भैरुंदा में BJP ने किया चुनावी कार्यालय का शुभारंभ
सीहोर जिले के बुदनी में विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने भैरुंदा में अपने चुनावी कार्यालयों का शुभारंभ किया। इस मौके पर बुदनी उपचुनाव के प्रभारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह और बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत भार्गव ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इससे पहले, रामाधीश पैलेस में मंडल की वृहद बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान, बुदनी विधानसभा के वरिष्ठ नेता, और बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए।
बुधनी विधानसभा उप-निर्वाचन के लिए प्रशासन ने की तैयारियां पूरी
भैरुंदा में बुधनी विधानसभा में उप-निर्वाचन 13 नवंबर को होना है, जिसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से भैरुंदा तहसील क्षेत्र में 180 मतदान केंद्र शामिल हैं। भैरुंदा के एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने बताया कि इस उप-निर्वाचन के लिए करीब डेढ़ हजार से अधिक मतदानकर्मी कार्य में लगे होंगे। जिला स्तर पर पहली ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है जबकि दूसरी ट्रेनिंग बुधनी में आयोजित की जाएगी।
भैरुंदा पहुंचे कलेक्टर, बुधनी उप निर्वाचन को लेकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की
भैरुंदा के सीहोर जिले में आगामी 13 नवंबर को होने वाले बुधनी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर, सीहोर जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। कलेक्टर श्री सिंह दोपहर 2 बजे भैरुंदा पहुंचे और नगर के रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पर समय से पहुंचकर मतदान करें और एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।
बुधनी विधानसभा उपचुनाव: भाजपा ने रमाकांत भार्गव को बनाया प्रत्याशी
सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है। यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की मानी जाती थी, जो अब विधायक से सांसद बनने के बाद रिक्त हो गई है। मतदान 13 नवंबर 2024 को होगा, और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने इस उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी का नाम नहीं घोषित किया है।
भैरुंदा में जोरदार बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान की आशंका
सीहोर जिले के भैरुंदा में दोपहर में हुई अचानक जोरदार बारिश से भैरुंदा की सड़कों पर पानी भर गया। करीब 1 घंटे तक लगातार झमाझम बारिश हुई जिससे मौसम तो ठंडा हो गया, लेकिन किसानों के लिए यह बारिश चिंता का कारण बन गई। कई किसानों की सोयाबीन और मक्का की फसलें पककर तैयार हैं जबकि कुछ की फसलें अभी कटी नहीं हैं। इस बारिश से उन किसानों को भारी नुकसान का डर सता रहा है जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।
भैरूंदा में भव्य रात्रि जागरण का आयोजन
सीहोर जिले के भैरूंदा क्षेत्र के ग्राम लाडकुई में श्रीराम जानकी मंदिर दुर्गा उत्सव समिति द्वारा भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। मां भगवती की पूजा अर्चना के बाद, शाहगंज की भजन गायिका गुंजन और गुनगुन तिवारी ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। श्रद्धालु भजनों पर जमकर थिरके और रात भर कार्यक्रम का आनंद लिया। समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसमें ग्राम और क्षेत्र के अनेक ग्रामीणजन शामिल हुए।
वन विभाग की कार्रवाई, 72 नग सागौन की सिल्लियां जब्त
सीहोर जिले के वन विभाग ने 72 नग अवैध सागौन की सिल्लियां जब्त की हैं। यह कार्रवाई रामनगर-बोरखेड़ा मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर की गई, जहां दो अलग-अलग स्थानों से खेतों में रखी सिल्लियां बरामद हुईं। वन रेंजर प्रकाश उइके ने बताया कि जब्त की गई सागौन की सिल्लियों की कुल कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये है। वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सिंचाई मोटर चोर गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
सीहोर जिले की गोपालपुर पुलिस ने सिंचाई मोटर चुराने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से सीआरआई कंपनी की 7.5 एचपी की ओपन वेल मोटर और घटना में प्रयुक्त एक पेशन मोटर साइकिल जब्त की है। फरियादी बलराम जाट की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की थी, जिसके परिणामस्वरूप मनीष, राजेन्द्र, मनोज, और लोकेश को पकड़ा गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
गोपालपुर थाने के ASI मनोहर सिंह ठाकुर सेवानिवृत्त, बिदाई समारोह आयोजित
सीहोर जिले के गोपालपुर थाने के ASI मनोहर सिंह ठाकुर सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में बिदाई समारोह का आयोजन बजंरग मंदिर परिसर में किया गया। मनोहर सिंह ठाकुर ने गोपालपुर थाने में कई वर्षों तक सेवा की और अपनी उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रधान आरक्षक से ASI पद पर पदोन्नति प्राप्त की। उन्हें स्थानीय लोग "ठाकुर साहब" के नाम से जानते हैं, और उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हैं। ठाकुर ने थाने की जिम्मेदारियां निभाते हुए लोगों के लिए मददगार और गुंडे-बदमाशों के लिए दहशत का कारण बने।
भैरुंदा के स्वप्न सिटी कॉलोनी की चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
सीहोर जिले के भैरुंदा में सुर्खियों में रही स्वप्न सिटी कॉलोनी की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अंतरराज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी के पास से चोरी की नगदी बरामद की गई है। यह चोरी 6-7 अगस्त, 2024 की रात को हुई थी जब चोरों ने स्वप्न सिटी कॉलोनी से लाखों रुपए की नगदी और जेवरात चोरी कर लिए थे। उसी रात, चोरों ने भैरुंदा की स्तुति बिहार कॉलोनी के एक खाली मकान से करीब 60,000 रुपए नकद भी चुरा लिए थे।
फसलों के दाम बढ़ाने की मांग पर भैरुंदा में किसानों की महारैली
भैरुंदा के सीहोर में फसलों के दामों में वृद्धि की मांग को लेकर प्रदेश भर के किसान अब सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। सीहोर जिले के भैरुंदा में भी हजारों किसानों ने अपनी मांगों को लेकर महारैली निकाली। करीब 2 हजार ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और मक्का को एमएसपी पर खरीदने, गेहूं 2700, सोयाबीन 6000, और धान 3100 रुपये पर खरीदने की मांग की। इस किसान जनआक्रोश रैली का जगह-जगह स्वागत भी किया गया।
कांग्रेस की न्याय यात्रा में जेबकतरे सक्रिय, पूर्व मंत्री से 45,000 रुपए चोरी
सीहोर जिले के भैरुंदा नगर में कांग्रेस की विशाल न्याय यात्रा के दौरान जेबकतरे सक्रिय रहे। पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल की जेब से लगभग 45,000 रुपये चुराए गए, जबकि अन्य नेताओं से मिलाकर कुल 60,000 रुपये की चोरी हुई। घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री और अन्य नेताओं ने भैरुंदा थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को भी मामले की सूचना दी है।
जीतू पटवारी ने शिवराज के गढ़ में उठाई किसानों की आवाज, 20 साल के विकास पर उठाए सवाल
सीहोर जिले के भैरुंदा में प्रदेश कांग्रेस ने विशाल किसान न्याय ट्रैक्टर यात्रा आयोजित की, जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने दुर्गा मंदिर चौराहा पर अपने संबोधन में शिवराज सरकार के 20 साल के विकास पर सवाल उठाए। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने की मांग की और सोयाबीन, मक्का, और गेहूं की खरीद के लिए क्रमशः 6000, 3000 और 3000 रुपये की मांग की। पटवारी ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को कई मांगों के साथ ज्ञापन भी सौंपा।
भैरुंदा में सोयाबीन की खरीदी हुई शुरू, उपज विक्रय करने आए किसान का पुष्पमाला से किया स्वागत
सीहोर जिले के भैरुंदा के कृषि उपज मंडी में आज से सोयाबीन के खरीदी प्रारंभ हो गई है। किसान अपनी सोयाबीन की फसल लेकर विक्रय के लिए कृषि उपज मंडी पहुंचे। जहां मंडी प्रशासन द्वारा तिलक लगाकर एवं पुष्प माला से स्वागत किया। बता दें कि 19 सितंबर से कृषि उपज मंडी भैरूंदा में सोयाबीन का मुहूर्त हुआ। जिसमें कृषक शेरू यादव निवासी ग्राम इटावा खुर्द द्वारा उपज सोयाबीन मात्र 35 कुंतल लेकर मंडी पहुंचे जहां कृषक का मंडी सचिव विलियम जॉर्ज द्वारा तिलक लगाकर व फूल माला से स्वागत किया।
भैरुंदा में राहुल गांधी पर टिप्पणी से कांग्रेसियों में आक्रोश, पुतला फूंका
सीहोर जिले के भैरुंदा में युवा कांग्रेस ने प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय हवेली के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर चौराहे पर पुतला फूंका गया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी से पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हैं, और इस मुद्दे पर विरोध तेज हो गया है।
भैरुंदा में कुशवाह समाज ने धूमधाम से मनाया भगवान लव-कुश का जन्मोत्सव
सीहोर के भैरुंदा नगर में कुशवाह समाज द्वारा द्वितीय वर्ष भगवान लव-कुश का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। भव्य शोभायात्रा और विशाल चल समारोह सर्व मंगलम पैलेस गार्डन से शुरू होकर सोना पैलेस गार्डन तक पहुंचा, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर कलाकारों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। वरिष्ठ समाजसेवी और कुशवाह समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। चल समारोह का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
भैरुंदा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत सिविल अस्पताल में स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर "स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता" थीम के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। सीहोर जिले के भैरुंदा में इस पखवाड़े के अंतर्गत सिविल अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अस्पताल में व्यापक साफ-सफाई की गई। भैरुंदा SDM मदनसिंह रघुवंशी, तहसीलदार सौरभ शर्मा, CMO प्रफुल गठरे, नायब तहसीलदार संदीप गौर, मंडी निरीक्षक उमेद सिंह धुर्वे, BMO मनीष सारास्वत और नगर परिषद के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
भैरुन्दा में अज्ञात वाहन की टक्कर से 4 भैंसों की गई जान
भैरुन्दा तहसील के ग्राम सनकोटा-नादान घाट पर अज्ञात वाहन ने 8 भैंसों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 भैंसों की जान चली गई और बाकी घायल हो गईं। घटना सुबह करीब 8 बजे की है। गुस्साए आदिवासियों ने चक्काजाम कर दिया है और आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी व मृत भैंसों के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पुलिस और राजस्व प्रशासन मौके पर पहुंचकर समझाइश देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आदिवासी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।
मरदानपुर पेयजल योजना में खराबी से परेशान ग्रामीणों की समस्या सुनने पहुंचे अधिकारी
भैरुंदा में मरदानपुर पेयजल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जा रही है लेकिन डीपी खराब होने के कारण गांव में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई हो रही है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस शिकायत पर जल निगम के अधिकारी सीहोर जिले के भैरुंदा तहसील के पास स्थित गांव लाड़कुई पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनी।
भैरुंदा में गोपालपुर पुलिस द्वारा लोहा चुराने वाले गिरोह का किया पर्दाफास
भैरुंदा में गोपालपुर पुलिस ने लोहा चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया है। फरियादी शांतनू सिंह ने शिकायत की थी कि पांडागांव और महागांव डेम से 32 लोहे के गेट चोरी हो गए थे। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही दो अन्य चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
मार्शल आर्ट्स एकेडमी में कलर बेल्ट परीक्षा हुई सम्पन्न
सीहोर के भैरुंदा नगर स्थित मार्शल आर्ट्स एकेडमी में कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन हुआ था। इस मौके पर लक्ष्य किड्स गार्डन प्ले स्कूल के डायरेक्टर श्रेयस पंवार ने बच्चों को कलर बेल्ट व प्रमाणपत्र प्रदान किए। येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले बच्चों में विनायक विश्वकर्मा, भूवन हदाओ, अक्षत श्रोत्रिया, वहीं आयुष पंवार ने ऑरेंज बेल्ट, धीरज वर्मा ने ग्रीन बेल्ट व सौरभ जाट ने पर्पल बेल्ट हासिल किया। स्वतंत्र विश्वकर्मा व कोच पंकज वर्मा ने बच्चों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सीहोर में श्रीदेवनारायण जन्मोत्सव पर विशाल चल समारोह का आयोजन
सीहोर जिले के श्यामपुर तहसील के अहमदपुर में वीर गुर्जर समाज द्वारा भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव पर विशाल चल समारोह आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन में गुर्जर समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। समारोह में भगवान देवनारायण के रथ के साथ धर्म ध्वजा लेकर घुड़सवारों ने चलाया, फूलों की वर्षा की गई, और भजन कीर्तन की मंडली ने भजन प्रस्तुत किए। कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए और डी.जे की धुन पर युवाओं की टोली ने नृत्य किया, जो दर्शकों का मुख्य आकर्षण रहा।
MP में पिता की अंतिम इच्छा पूरी, बेटे ने कॉलेज को दान कीं UPSC की किताबें
भैरुंदा के सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय लाड़कुई में एक बेटे ने अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए किताबें दान कीं। झाली गांव के पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य अनारसिंह की 2 सितंबर को आकस्मिक जान जाने चली गई थी। उन्होंने जान जाने पर भोज के बजाय कॉलेज को किताबें दान करने की इच्छा जताई थी। इसी के अनुरूप, उनके पुत्र सुनील बाकरिया ने UPSC और अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकों का संग्रह महाविद्यालय की प्राचार्य और ग्रंथपाल को भेंट किया।
सीहोर जिले में भारी बारिश से चरनाल-कुरावर मार्ग बंद, ग्रामीणों को हो रही परेशानी
सीहोर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। चरनाल में छोटी पुलिया होने की वजह से चरनाल-कुरावर मार्ग बंद हो गया जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की परेशानी के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सीहोर वार्ड 30 उपचुनाव में 68.52% मतदान, महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी
सीहोर के वार्ड क्रमांक 30, रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड के पार्षद पद के उपचुनाव में कुल 68.52 प्रतिशत मतदान हुआ। 1811 मतदाताओं में से 943 पुरुष और 868 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान तीन केंद्रों पर हुआ, जिनमें शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर मेवातीपुरा पर 60.53%, नवीन शासकीय माध्यमिक शाला सिपाहीपुरा कक्ष क्रमांक 01 पर 68.13% और कक्ष क्रमांक 02 पर सबसे अधिक 78.89% मतदान दर्ज किया गया।
सीहोर में साधना सीटी स्कैन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ
सीहोर जिले को एक बड़ी सौगात मिली है। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज साधना सीटी स्कैन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया। इस नए सेंटर के खुलने से मरीजों को अब सीटी स्कैन के लिए भोपाल की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। पंडित मिश्रा ने इसे सीहोर के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।