Back
Ramakant Mansoriya
Sehore466331

नाबालिक बालक-बालिका को भैरुंदा पुलिस ने तलाश कर परिजनों को किया सुपुर्द

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 28, 2025 10:57:17
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
भैरुंदा । थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेडा निवासी फरियादी ने थाना भैरुंदा आकर सूचना दी बताया कि मेरा नाबालिक लडका रामराज परते उम्र 16 साल निवासी बोरखेडा को मैने डांट दिया था। जिससे वह मरने की धमकी देकर घर छोडकर कहीं चला गया है। वही दूसरी शिकायत में फरियादी द्वारा अपनी नाबालिक बालिका उम्र 17 साल की पापा के डांटने के बाद मरने का कहकर घर से कही चली जाने की बात बताई गई थी। दोनों मामले को गम्भीरता से भैरुंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
0
Report
Sehore466331

दो युवकों को बेरहमी से पीटा, गोबर खिलाया, लड़कियों के कपड़े पहनाए, वीडियो वायरल

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 24, 2025 07:55:44
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
सीहोर जिले के ग्राम बुगली वाली से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो युवकों के साथ भीड़ ने अमानवीय बर्ताव किया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि ग्रामीणों ने न सिर्फ यह कृत्य किया, बल्कि वीडियो बनाकर खुद वायरल किया मानो उन्हें किसी कानून का डर ही नहीं। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो ग्रामीण इस घटना में शामिल हैं। उनमें से अधिकतर बेलदार समाज से संबंधित बताए जा रहे हैं।
0
Report
Sehore466331

अवैध मादक पदार्थ गांजा पुलिस ने किया जब्त, सूचना के बाद पुलिस ने दी दबिश

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 21, 2025 15:38:25
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
भैरुंदा। भैरुंदा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। सूचना के आधार पर मुर्गे की दुकान पर अवैध मादक पदार्थ गांजा को बेचा जा रहा है। थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी द्वारा एक टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचनें वाले अकरम पिता बाबू उम्र 35 साल निवासी निम्नागांव को घेराबन्दी कर पकडा। जिसके कब्जे से कुल 350 ग्राम गांजा कीमती करीबन 6000 रुपये जप्त किया गया।
0
Report
Sehore466331

कीटनाशक विक्रेताओं एवं प्रशासन मे ठनी, प्रशासन की कार्रवाई का दुकानदारों ने जताया विरोध

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 21, 2025 08:13:28
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
भैरुंदा । राजस्व एवं कृषि अमले के द्वारा भैरुंदा में कीटनाशक एवं उर्वरक विक्रेताओं के यहां की गई कार्यवाही का विरोध उभर कर सामने आया। प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में जिले के कीटनाशक दवा विक्रेताओ ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। इस दौरान भैरुंदा के रामाधीश पैलेस में बैठकों का दौर चलता रहा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह राजपूत के द्वारा भी प्रशासन की इस कार्यवाही का विरोध जताया और से द्वेषतापूर्ण कार्यवाही बताया।
1
Report
Advertisement
Sehore466331

व्यापारी से बीज खरीदकर खेतों में बोया, अंकुरित नहीं होने पर एक दर्जन से अधिक किसानों ने की शिकायत

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 21, 2025 06:21:43
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
भैरुंदा । नगर क्षेत्र के ग्राम पांचोर के लगभग एक दर्जन से अधिक किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपा। उनकी शिकायत थी कि उन्होंने जिस दुकान से सोयाबीन का बीज खरीद कर अपने खेतों में बोवनी की। वह बीज दो दिन बीतने के बाद भी अंकुरित नहीं हुआ है। किसानों ने इसे अमानक बीज बताते हुए संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनकी राशि वापस दिलाये जाने की मांग की। एसडीएम ने किसानो की समस्याओं को सुना और कृषि विभाग के एसएडीओ को तत्काल जांच किए जाने के निर्देश दिए।
1
Report
Sehore466331

एसडीएम एवं कृषि विभाग की आधा दर्जन खाद बीज विक्रेताओं पर कार्यवाही

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 20, 2025 08:01:52
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
भैरुंदा । एसडीएम एवं कृषि विभाग की सयुंक्त कार्यवाही से खाद बीज दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जहाँ पर खाद बीज के व्यापार करने वाले आनंद एग्रो, पंवार कृषि सेवा केंद्र एवं रावल ट्रेडर्स सहित कई दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए दस्तावेज खंगाले आलम ये रहा कि कार्यवाही की जानकारी बाजार मे फेलते ही आधे से ज्यादा दुकानदार ताला डाल भाग खड़े हुए। लेकिन एसडीएम ने कहा की आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
0
Report
Sehore466331

रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, आरोपी निलंबित

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 19, 2025 09:43:48
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
सीहोर वन विभाग के बाबू की रिश्वतखोरी उजागर — ऑडियो वायरल होते ही DFO की सख्त कार्रवाई सीहोर वन विभाग में तैनात स्थापना शाखा के बाबू प्रहलाद महेश्वरी का रिश्वत मांगते हुए ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। महिला कर्मचारी से ट्रांसफर के बाद रिलीव ऑर्डर के बदले रिश्वत मांगने की बातचीत सामने आते ही हड़कंप मच गया। DFO एम.एस. डाबर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कराई। जांच में दोषी पाए जाने पर बाबू को किया गया निलंबित।
1
Report
Sehore466331

भैरूंदा पुलिस थाना द्वारा कृषि उपज मण्डी भैरूंदा मे गल्ला चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 17, 2025 16:24:15
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
भैरुंदा । नगर भैरूंदा में कृषि गल्ला मण्डी से 13 जून,2025 अनाज चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरियादी प्रभु सिंह पंवार तथा फरियादी अंकित खण्डेलवाल, फरियादी अक्षय अग्रवाल एवं महेश खण्डेलवाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज गयी थी। सूचना के बाद नीलकण्ठ रोड भैरूंदा आरोपीगणो को हिरासत मे लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए घटना मे प्रयुक्त एक मोटर सायकिल व 18 कट्टी चना(11 क्विंटल) व 14 कट्टी मूंग(7 क्विंटल) अनाज एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त किए।
0
Report
Sehore466331

भैरुंदा : छात्राओं ने किया पुलिस थाने का भ्रमण, पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 16, 2025 04:11:45
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
भैरुंदा । नगर के वीणांंचल गर्ल्स फ़ॉर स्कूल की छात्राओं ने भैरुंदा पुलिस थाना का निरीक्षण किया। वही छात्राओं ने पुलिस के कामकाज के तौर तरीके के बारे में जाना। वही थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने छात्राओं को थाने में दर्ज होने वाली एफआईआर, महिला हेल्पडेस्क और साइबर क्राइम, पॉक्सो एक्ट, गुड डच बेट टच, यातायात नियम एवं नशा से दूर रहने सम्बन्धी जानकारी दी गई।
0
Report
Sehore466331

एशियाई चैंपियनशिप में भैरुंदा तहसील की बेटी दीपिका को मिला ब्रोंज मेडल

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 15, 2025 06:37:27
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
भैरुंदा । भैरूंदा तहसील के मंडी गांव की 15 साल की दीपिका ऐसी ही एक बेटी है जिसने अपने जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है। दीपिका डीमर ने थाईलैंड में चल रही एशियाई वाटर स्पोर्ट चैंपियनशिप में 13 जून 2025 को आयोजित केनोइंग सी-2 महिला 200 मीटर में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया है। इसमें सबसे खास बात यह है कि दीपिका वाटर स्पोर्ट में प्रवेश करने के एक साल के भीतर ही 04 नेशनल मेडल प्राप्त कर चुकी है।
1
Report
Sehore466331

मूंग खरीदी नही होने से नाराज किसान, केंद्रीय कृषि मंत्री के लोकसभा क्षेत्र में आंदोलन की तैयारी में

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 13, 2025 08:29:26
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
भैरुंदा। मूंग की खरीदी नहीं होने से नाराज किसानों ने सरकार से आरपार की लड़ाई के लिए रणनीति तैयार करते हुए। भेरूंदा में 16 जून को किसान स्वराज संगठन के बैनर तले, विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर, एसडीएम को ज्ञापन सौपा जाएगा, जिसकी जानकारी देते हुए किसान स्वराज संगठन के गजेंद्र सिंह जाट ने बताया कि अगर उसके बाद भी सरकार ने मूंग खरीदी के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया तो पूरे प्रदेश का किसान भोपाल जाम करेगा। जिसकी तमाम जिम्मेदारी सरकार की रहेगी सभी किसान पूरे भोपाल को घेरेंगे और वही अनिश्चितकालीन धरना देगे
1
Report
Sehore466331

भैरुंदा: रोड में गड्ढे, आई दरारें - विभाग का कहना जल्द दुरुस्त कराया जाएगा

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 11, 2025 10:57:28
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
भैरूंदा । सरकार द्वारा आम जनता के हितो को ध्यान मे रखते हुए लाखों करोड़ों रूपये उनके विकाश कार्यो के लिए खर्च करती है लेकिन उनके ही जिम्मेदार विभाग आम जनता के हितो को कम और ठेकेदार के हितो का ध्यान रखते हुए, लीपापोती कर बिल निकालने पर ज्यादा भरोसा रखते है जिसका खमियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। मामला लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत भैरुन्दा ब्लाक के ग्राम इटावा कलां का है, जहाँ पर बीते वर्ष ही इटावा कला से ढोबा को जोड़ने के लिए 04 किलोमीटर सड़क निर्माण किया गया था। आज वही सड़क अभी से उखड़ने लगी है।
1
Report
Sehore466331

MP News: तेंदूपत्ता मजदूरों ने फड़ मुंशी की मनमानी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 08, 2025 15:37:17
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

रफीकगंज (लोदड़ी) फड़ के तेंदूपत्ता तोड़ने वाले आदिवासी मजदूरों ने श्यामपुर रेंज, लाइकुई समिति के अंतर्गत काम कर रहे फड़ मुंशी हरिओम यादव की मनमानी के खिलाफ जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन सीहोर के प्रबंध संचालक को ज्ञापन सौंपा। मजदूरों ने आरोप लगाया कि हर साल की तरह इस साल भी हरिओम यादव द्वारा 100 गिड्डी पर 5 गिड्डी पचौत्रा के नाम पर काट ली गई है। साथ ही पिछले तीन वर्षों से उन्हें मजदूरी कार्ड भी नहीं दिए जा रहे हैं। मजदूरों ने ज्ञापन में बताया कि हरिओम यादव कई वर्षों से इसी फड़ पर फड़ मुंशी के रूप में कार्यरत हैं और लगातार इस तरह की कटौती व अनियमितता कर रहे हैं। मजदूरों ने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

0
Report
Sehore466331

MP News- मोहन यादव का दावा, किसानों को 600 से 2600 रुपए गेहूं का मूल्य

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 07, 2025 11:00:55
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

सीहोर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, शनिवार को सीहोर पहुँचे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं सीहोर की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सहित सीहोर जिले के सभी विधायक भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के शासन में किसानों का गेहूं 600 रुपए क्विंटल बिकता था, जबकि आज गेहूं का मूल्य 2600 रुपए है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मोदी जी ने दुनियाभर में भारत का मान और सम्मान बढ़ाया है, देश के दुश्मनों को घर में घुसकर मारा है और उन्हें ठिकाने लगाया है। उन्होंने देश की सेवा के लिए पूरी ताकत और पहुंच दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीहोर के विकास कार्यों के लिए नगर पालिका परिषद को 50 करोड़ रुपए की घोषणा की और सीहोर के श्यामपुर में एक कॉलेज की स्थापना की घोषणा की।

0
Report
Sehore466001

MP News- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ₹113 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 07, 2025 09:03:59
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर । मुख्यमंत्री मोहन यादव सीहोर पहुंचे। उन्होंने नगर पालिका परिषद एवं ग्रामीण क्षेत्र के करीब ₹113 करोड़ रुपए से अधिक विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं सीहोर की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर सहित सीहोर जिले के सभी विधायक मौजूद हैं।

0
Report
Sehore466331

MP News: भैरुंदा के निजी स्कूलों की मनमानी पर किसान स्वराज संगठन ने सौंपा ज्ञापन

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 06, 2025 16:14:03
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

भैरुंदा नगर के निजी स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी की जगह निजी प्रकाशकों की किताबें पढ़ाने पर अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। किसान स्वराज संगठन ने इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए भैरुंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी को सीहोर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सभी निजी विद्यालय मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड से संचालित होने के बावजूद वे निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें छात्रों को दिलवा रहे हैं, जिससे शिक्षा में मनमानी और पारदर्शिता की कमी देखी जा रही है। संगठन ने प्रशासन से इस मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है।

0
Report
Sehore466331

UP News: भैरुंदा में विश्व पर्यावरण दिवस पर यूफोरिया कंपनी ने चलाया पौधारोपण अभियान, 1000 पौधे लगाए

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 06, 2025 15:24:28
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

भैरुंदा में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों को पर्यावरण और प्रकृति के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स कंसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत करीब 1000 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की गई ताकि पर्यावरण हरा-भरा बना रहे और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं से बचा जा सके। इस मौके पर मुख्य अतिथि भैरुंदा SDM मदनसिंह रघुवंशी, भोपाल माइनिंग कॉर्पोरेशन के अधिकारी अर्जुन श्रीवास्तव और भैरुंदा SDOP दीपक कपूर भी उपस्थित रहे।

0
Report
Sehore466331

MP News: लाड़कुई स्वास्थ्य केंद्र में विवाद, ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 05, 2025 16:36:49
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

लाड़कुई गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मेडिकल ऑफिसर ने सीहोर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायत दी है कि वहां पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर अस्पताल स्टाफ और उनसे अभद्र व्यवहार करती है। कई बार मौखिक शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से मेडिकल ऑफिसर ने ओपीडी बंद करने की चेतावनी दी थी। इसी कारण गुरुवार को कुछ समय के लिए ओपीडी बंद रही, जिससे मरीजों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ा।

1
Report
Sehore466331

MP News: भैरुंदा में किसान स्वराज संगठन की बैठक, 16 जून को ट्रैक्टर रैली का ऐलान

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 05, 2025 15:56:51
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

भैरुंदा की कृषि उपज मंडी में किसान स्वराज संगठन की मासिक बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 जून को भैरुंदा नगर में किसान जन आक्रोश ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम SDM मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि यदि सरकार ने मूंग खरीदी के आदेश जल्द नहीं दिए, तो भोपाल में बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

0
Report
Sehore466331

MP News - भेरूंदा में ग्रामीणों ने गांव से शराब की दुकान को हटाने की मांग की

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 03, 2025 04:31:23
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

भेरूंदा, ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री गांव गांव हो रही है, जिससे ग्रामीण परेशान है, गांव में शराब बिकने के कारण युवा नशे के आदि हो रहे हैं, वहीं देखा जाए तो सरकार ने नर्मदा के किनारो पर शराब बिक्री पूर्णत प्रतिबंध कर दी थी, परंतु उसके बाद भी आज शराब की बिक्री गांव-गांव देखी जा रही है, कहीं ना कहीं शासन प्रशासन की खुली छूट है, जिसके चलते शराब गांव गांव बेची जा रही है। भैरुंदा तहसील के ग्राम हमीदगंज के ग्रामीणों ने गांव में हो रही अवैध शराब की दुकान संचालित को लेकर ज्ञापन सौपा और गांव से शराब की दुकान को हटाने की मांग की।

0
Report
Sehore466331

MP News - भैरुंदा में अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान की धूम

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 03, 2025 04:06:26
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

भैरुंदा, नगर में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता अभियान कचरा पृथकीकरण संकल्प जन अभियान 1 जून से 25 जून 2025 तक चलाया जाएगा। वही नगर परिषद भैरुंदा द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर के आदेशानुसार व मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रफुल्ल गठरे के निर्देश से स्वच्छता कर्मी की टीम गठित कर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा एवं नगर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी संदर्भ सफाईकर्मियों को सफाई दरोगा अशरफ खान के द्वारा सफाईकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

1
Report
Sehore466331

MP News: भैरुंदा में नर्मदा नदी में दो युवक डूबे, एक को किशोरी ने बचाया, दूसरे की गई जान

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaJun 02, 2025 18:20:07
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

भैरुंदा थाना क्षेत्र के नीलकंठ घाट पर नहाते समय नर्मदा नदी में दो युवक डूब गए। हादसे के दौरान 16 वर्षीय नेहा केवट ने बहादुरी दिखाते हुए नाव से पहुंचकर एक युवक की जान बचा ली। दूसरा युवक, 20 वर्षीय सोभाल धनगर, गहरे पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब दो घंटे की कोशिशों के बाद सोभाल का शव बरामद कर लिया गया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। नेहा केवट की साहसिकता की स्थानीय लोगों और पुलिस अधिकारियों ने खूब तारीफ की है। लोगों का कहना है कि नेहा की सूझबूझ और हिम्मत से एक बड़ा हादसा टल गया।

2
Report
Sehore466331

MP News - देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर पीएम मोदी का ऐतिहासिक संबोधन

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaMay 31, 2025 05:59:53
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

देशभर में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है। भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वी जयंती पर महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर को समर्पित एक स्मारक डाक टिकट और 300 रुपए का विशेष स्मृति सिक्का जारी करेंगे। जिसमें लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की छवि अंकित होगी। सीहोर कलेक्टर बाला गुरु के निर्देश पर नगर भैरुंदा में घर-घर पीले चावल के निमंत्रण दिए गए। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर ने सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर भोपाल महासम्मेलन के लिए रवाना किया।

1
Report
Sehore466331

Sheopur- वन विकास निगम की कार्रवाई पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaMay 27, 2025 12:46:08
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

 वन विकास निगम लाड़कुई में अतिक्रमण का क्रम निरंतर जारी है। जबकि वन विकास निगम द्वारा दिखावे के लिए कार्रवाई भी की जा रही है, यह ग्रामीणों की राय है। लाड़कुई के वन क्षेत्र में वन माफिया द्वारा मूल्यवान सागौन के पेड़ों की कटाई कर अतिक्रमण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में वन परिक्षेत्र सामान्य द्वारा सिंहपुर बीट के कक्ष क्रमांक 26 को वन विकास निगम को हस्तांतरित किया गया था। इसके पश्चात्, अतिक्रमण की गतिविधियाँ लगातार जारी रहीं, और वर्तमान में सैकड़ों एकड़ भूमि पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर खेती की जा रही है।

0
Report
Sehore466331

Sehore - भैरुंदा में चोरों ने परिवार को कमरे में बंद कर 8 लाख की चोरी की

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaMay 23, 2025 07:13:24
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

भैरुंदा क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे मुख्य मार्ग पर बने घरों को भी बेखौफ निशाना बना रहे हैं। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात भैरुंदा क्षेत्र के गांव छिदगांव मौजी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जहाँ अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंध लगाई। उन्होंने न सिर्फ घर में सो रहे परिवार को कमरे में बंद कर दिया। बल्कि इत्मीनान से करीब डेढ़ घंटे तक चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 8 लाख रुपये से अधिक की नगदी और एक कार लेकर फरार हो गए। पीडि़त परिवार के मुखिया कमलेश शर्मा ने बताया कि वे रोज़ की तरह रात 10 बजे अपनी किराना दुकान बंद कर, परिवार के साथ कमरे में सो गए थे। सुबह करीब 4 बजे जब बच्चे पानी पीने के लिए उठे, तो पाया कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है।

0
Report
Sehore466331

Sehore - पुलिस की परीक्षा में प्रतिभा ने किया गांव का नाम रोशन

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaMay 22, 2025 10:04:09
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

भैरुंदा तहसील के छोटे से गांव चांदाग्रहण की बेटी प्रतिभा ने दिल्ली पुलिस की परीक्षा उत्तीर्ण की. बुधवार क़ो दिल्ली पुलिस ट्रैनिंग कर गांव लौटी, तभी ग्रामीणों ने प्रतिभा का भव्य स्वागत किया। वही भैरुंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने निज निवास पहुंचकर बधाई प्रेषित की। थाना प्रभारी ने कहा की प्रतिभा ने परिवार के साथ-साथ गांव व शहर का नाम रोशन किया है, बेटियां देश की सेवा करने के लिये आगे आ रही है. ये बड़े गर्व की बात है. इस दौरान ग्रामवासी व समाज जन भी मौजूद थे।

1
Report