Back
Ramakant Mansoriya
Sehore466331blurImage

मरदानपुर पेयजल योजना में खराबी से परेशान ग्रामीणों की समस्या सुनने पहुंचे अधिकारी

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 14, 2024 07:20:18
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

भैरुंदा में मरदानपुर पेयजल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जा रही है लेकिन डीपी खराब होने के कारण गांव में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई हो रही है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस शिकायत पर जल निगम के अधिकारी सीहोर जिले के भैरुंदा तहसील के पास स्थित गांव लाड़कुई पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनी।

0
Report
Sehore466331blurImage

भैरुंदा में गोपालपुर पुलिस द्वारा लोहा चुराने वाले गिरोह का किया पर्दाफास

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 14, 2024 07:15:16
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

भैरुंदा में गोपालपुर पुलिस ने लोहा चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया है। फरियादी शांतनू सिंह ने शिकायत की थी कि पांडागांव और महागांव डेम से 32 लोहे के गेट चोरी हो गए थे। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही दो अन्य चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

0
Report
Sehore466331blurImage

मार्शल आर्ट्स एकेडमी में कलर बेल्ट परीक्षा हुई सम्पन्न

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 13, 2024 12:37:15
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

सीहोर के भैरुंदा नगर स्थित मार्शल आर्ट्स एकेडमी में कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन हुआ था। इस मौके पर लक्ष्य किड्स गार्डन प्ले स्कूल के डायरेक्टर श्रेयस पंवार ने बच्चों को कलर बेल्ट व प्रमाणपत्र प्रदान किए। येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले बच्चों में विनायक विश्वकर्मा, भूवन हदाओ, अक्षत श्रोत्रिया, वहीं आयुष पंवार ने ऑरेंज बेल्ट, धीरज वर्मा ने ग्रीन बेल्ट व सौरभ जाट ने पर्पल बेल्ट हासिल किया। स्वतंत्र विश्वकर्मा व कोच पंकज वर्मा ने बच्चों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

2
Report
Sehore466001blurImage

सीहोर में श्रीदेवनारायण जन्मोत्सव पर विशाल चल समारोह का आयोजन

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 13, 2024 02:22:46
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले के श्यामपुर तहसील के अहमदपुर में वीर गुर्जर समाज द्वारा भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव पर विशाल चल समारोह आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन में गुर्जर समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। समारोह में भगवान देवनारायण के रथ के साथ धर्म ध्वजा लेकर घुड़सवारों ने चलाया, फूलों की वर्षा की गई, और भजन कीर्तन की मंडली ने भजन प्रस्तुत किए। कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए और डी.जे की धुन पर युवाओं की टोली ने नृत्य किया, जो दर्शकों का मुख्य आकर्षण रहा।

0
Report
Sehore466331blurImage

MP में पिता की अंतिम इच्छा पूरी, बेटे ने कॉलेज को दान कीं UPSC की किताबें

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 13, 2024 02:14:51
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

भैरुंदा के सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय लाड़कुई में एक बेटे ने अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए किताबें दान कीं। झाली गांव के पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य अनारसिंह की 2 सितंबर को आकस्मिक जान जाने चली गई थी। उन्होंने जान जाने पर भोज के बजाय कॉलेज को किताबें दान करने की इच्छा जताई थी। इसी के अनुरूप, उनके पुत्र सुनील बाकरिया ने UPSC और अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकों का संग्रह महाविद्यालय की प्राचार्य और ग्रंथपाल को भेंट किया।

0
Report
Sehore466001blurImage

सीहोर जिले में भारी बारिश से चरनाल-कुरावर मार्ग बंद, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 12, 2024 06:07:12
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। चरनाल में छोटी पुलिया होने की वजह से चरनाल-कुरावर मार्ग बंद हो गया जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की परेशानी के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

0
Report
Sehore466001blurImage

सीहोर वार्ड 30 उपचुनाव में 68.52% मतदान, महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 12, 2024 06:01:01
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर के वार्ड क्रमांक 30, रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड के पार्षद पद के उपचुनाव में कुल 68.52 प्रतिशत मतदान हुआ। 1811 मतदाताओं में से 943 पुरुष और 868 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान तीन केंद्रों पर हुआ, जिनमें शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर मेवातीपुरा पर 60.53%, नवीन शासकीय माध्यमिक शाला सिपाहीपुरा कक्ष क्रमांक 01 पर 68.13% और कक्ष क्रमांक 02 पर सबसे अधिक 78.89% मतदान दर्ज किया गया।

0
Report
Sehore466001blurImage

सीहोर में साधना सीटी स्कैन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 11, 2024 03:12:15
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले को एक बड़ी सौगात मिली है। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज साधना सीटी स्कैन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया। इस नए सेंटर के खुलने से मरीजों को अब सीटी स्कैन के लिए भोपाल की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। पंडित मिश्रा ने इसे सीहोर के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

0
Report
Sehore466331blurImage

भैरुंदा में SDM की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 11, 2024 03:10:13
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले के भैरुंदा थाना परिसर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, अनन्त चौदस और अन्य त्योहारों को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता भैरुंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने की। इस अवसर पर थाना प्रभारी घनश्याम दांगी, नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर, गणमान्य नागरिक और पत्रकार भी मौजूद थे। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

0
Report
Sehore466331blurImage

भैरुंदा में अंग्रेजी ज्ञान न रखने वाले शिक्षक के खिलाफ छात्रों ने की कार्रवाई की मांग

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 11, 2024 03:08:58
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले के शासकीय हाई स्कूल बोरखेड़ी में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक की अंग्रेजी के ज्ञान की कमी को लेकर छात्रों और पालकों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने बीईओ को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक को हटाने की मांग की है। छात्रों और पालकों का कहना है कि शिक्षक को अंग्रेजी का पर्याप्त ज्ञान नहीं है, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। शिक्षा विभाग की नियुक्तियों के बावजूद, यह मामला शिक्षा के स्तर को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

0
Report
Sehore466001blurImage

प्रधामनंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 14 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 10, 2024 13:43:46
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 14 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी नागरिकों से अपने घर, मकान, दुकान, कार्यालयो और संस्थानों में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है।

0
Report
Mandsaur458389blurImage

सीहोर के भेरूंदा में भारी बारिश, सड़कों पर जलभराव से गाड़ियां बहीं

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 10, 2024 10:19:44
Sihor, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले के भेरूंदा में मंगलवार को कुछ ही घंटों में 71 एमएम भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और गाड़ियां बहने लगीं। इस स्थिति के कारण कोलार डैम के गेट नंबर 4 और 5 को 50-50 सेंटीमीटर तक खोला गया। पिछले वर्ष इसी समय में 762.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी जबकि जिले में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है।

0
Report
Sehore466001blurImage

रेहटी में सियार ने किया छह लोगों पर हमला, दहशत में ग्रामीण

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 10, 2024 08:53:31
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले के रेहटी क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन लोगों पर एक सियार ने हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है। रेहटी क्षेत्र के गेहूंखेडा एवं सगुनिया ग्राम में अलग-अलग स्थान पर कुल 6 लोगों को सियार ने अपना शिकार बनाया। इन सभी घायलों को रेहटी के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। कुछ गंभीर घायलों को नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया। वन विभाग के SDO ने कहां जैसे ही ग्रामीणों को सियार दिखे, वैसे ही वन विभाग को इसकी सूचना दे।

0
Report
Sehore466331blurImage

सीहोर में डेंगू के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 10, 2024 04:30:14
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

भैरुंदा ब्लॉक, सीहोर में स्वास्थ्य विभाग डेंगू से लड़ने में जुटा है। मलेरिया इंस्पेक्टर सुनील भल्लावी के अनुसार, एलाइजा टेस्ट में 53-54 मरीज पाए गए। लार्वा मिलने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। विभाग लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दे रहा है। डेंगू का इलाज सामान्यतः 4-5 दिनों में संभव है। प्रशासन जागरूकता फैलाने और रोकथाम के उपाय करने में लगा है।

0
Report
Sehore466001blurImage

सीहोर के दिगंबर वाटरफॉल में डूबे डॉक्टर का 12 घंटे बाद मिला शव

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 09, 2024 09:08:59
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले के दिगंबर वाटरफॉल पर नहाते समय 28 वर्षीय डॉक्टर डूब गए थे। उनके शव को 12 घंटे की खोज के बाद एसडीआरएफ और शाहगंज पुलिस ने बरामद किया। भोपाल निवासी डॉक्टर अपने साथियों के साथ झरने पर आए थे। यह घटना वॉटरफॉल पर हुए पूर्व के कई हादसों की श्रृंखला में एक और घटना है।

0
Report
Sehore466001blurImage

सीहोर जिले के बुधनी तहसील के दिगंबर वॉटरफॉल में हुआ हादसा, एक डॉक्टर वॉटरफॉल में डूबा

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 09, 2024 04:08:35
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले के बुधनी तहसील के दिगंबर वॉटरफॉल में नहाते समय पीपुल्स अस्पताल भोपाल के डॉक्टर अश्वनी कृष्णन अय्यर कुंड में डूब गए। अपने डॉक्टर साथियों के साथ वॉटरफॉल पर आए अय्यर गहरे पानी में चले गए, जिससे यह हादसा हुआ। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया है, लेकिन पानी की गहराई और बहाव के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं।

0
Report
Sehore466001blurImage

सीहोर में पत्नी की वापसी की मांग को लेकर किया हाईवोल्टेज ड्रामा

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 08, 2024 16:05:25
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले के श्यामपुर में मंगलदास नामक युवक ने ओवरब्रिज पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। युवक ने धमकी दी कि वह कूद जाएगा यदि उसकी पत्नी को वापस नहीं लाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के गले में रस्सी बंधी हुई है और वह जोर-जोर से चीख रहा है। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहगीर तुरंत पुलिस को सूचित किया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

0
Report
Sehore466331blurImage

भैरुंदामें में मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, परिवार बाल-बाल बचा

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 08, 2024 14:29:40
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले के भैरुंदा नगर के सुदामापुरी में तेज गर्जना के साथ हुई बारिश के दौरान एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरी। इस घटना में परिवार बाल-बाल बच गया और कोई हताहत नहीं हुआ। बिजली गिरने से मकान की छत पर रखी टंकी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और छत में छेद हो गया। घटना के समय मकान के ऊपरी हिस्से में कोई मौजूद नहीं था। आस-पास के निवासी इस अचानक हुई घटना से सहम गए।

0
Report
Sehore466001blurImage

सीहोर में पुलिया निर्माण के डायवर्सन रोड ने बढ़ाई परेशानियां

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 08, 2024 14:19:16
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले के दोराहा में पुलिया निर्माण के दौरान बनाए गए डायवर्सन रोड में बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे वाहन चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अस्थायी डायवर्सन रोड की खराब स्थिति के कारण बड़े वाहन, जैसे यात्री बसें, यहां नहीं आ पा रही हैं, जिससे लोग और छात्राएं 2 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं। छात्राओं का कहना है कि खराब रोड के कारण विद्यालय पहुंचने में देरी हो रही है और कई कक्षाएं छूट रही हैं। प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग की जा रही है।

0
Report
Sehore466001blurImage

सीहोर के चिंतामन सिद्ध गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी मेला शुरू

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 08, 2024 02:12:59
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर के चिंतामन सिद्ध गणेश मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी का मेला आज से शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी जरूरी व्यवस्थाएं की हैं। पुलिस ने पार्किंग और यातायात प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। वहीं, नगर पालिका ने पेयजल, सफाई और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा है।

0
Report
Sehore466331blurImage

भैरुंदा में गणेश प्रतिमा की दुकानों को किया गया एक स्थान पर शिफ्ट

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 08, 2024 02:07:22
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

भैरुंदा नगर के इंदौर-भोपाल मुख्य मार्ग पर लगने वाली गणेश प्रतिमा की दुकानों को स्थानीय प्रशासन ने एक स्थान पर अस्थायी रूप से शिफ्ट कर दिया है। अब सभी दुकानदार अपनी गणेश प्रतिमा भैरुंदा के हाई स्कूल प्रांगण में बेचेंगे। पहले ये दुकानें मुख्य मार्ग पर लगती थीं जिससे यातायात बाधित होता था। इस समस्या को हल करने के लिए एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने पुलिस और नगर परिषद प्रशासन के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया। गणेश प्रतिमा विक्रेताओं ने प्रशासन के इस फैसले की सराहना की है।

0
Report
Sehore466001blurImage

सीहोर जिला बार एसोसिएशन ने आयोजित किया साइबर सिक्योरिटी एंड सेफ्टी सेमिनार

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 06, 2024 06:25:24
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर जिला न्यायालय में जिला बार एसोसिएशन सीहोर के सदस्यों को और आमजन को साइबर क्राइम और वर्चुअल क्राइम जैसे गंभीर अपराधों से सुरक्षित रखने जैसे विषय पर साइबर सिक्योरिटी एंड सेफ्टी सेमिनार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस RAPTC डॉक्टर वरुण कपूर ने संबोधित किया। उन्होंने विस्तार से साइबर क्राइम से बचने के टिप्स बताया और साइबर क्राइम से कैसे बचना चाहिए इसके बारे में बताया गया।
0
Report
Sehore466001blurImage

सीहोर में कांग्रेस और किसानों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 04, 2024 17:13:37
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले के अहमदपुर में उप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवी सिंह तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस और किसानों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान श्यामपुर तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों में किसानों की मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे और इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

1
Report
Sehore466001blurImage

MP में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 31 वर्षीय व्यक्ति की गई जान

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 04, 2024 04:27:16
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले के दोराहा थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर सिचाई कॉलोनी में एक 31 वर्षीय व्यक्ति की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से जान चली गई। जानकारी के अनुसार, मृतक सईद उर्फ लल्लू अपने मकान की छत पर काम कर रहा था जब करंट लगने से उसकी मौके पर ही जान चली गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

1
Report
Sehore466001blurImage

सीहोर जिला अस्पताल में जनऔषधी केंद्र की शुरुआत के लिए कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 03, 2024 12:21:52
Sehore, Madhya Pradesh:

सीहोर जिला अस्पताल में जनऔषधी केंद्र की शुरुआत की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और सिविल सर्जन प्रवीर गुप्ता को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माणाधीन अस्पताल भवन की गुणवत्ता भी जांची और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस भवन का निर्माण पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 20 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है।

1
Report
Sehore466331blurImage

MP में पति को जेल से छुड़ाने के नाम पर महिला से हुआ दुष्कर्म

Ramakant MansoriyaRamakant MansoriyaSep 03, 2024 11:41:06
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:

सीहोर जिले के बुधनी थाना क्षेत्र में एक युवक ने महिला को उसके पति को जेल से रिहा कराने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोपी  जो पीड़िता के पति का दोस्त है, ने भरोसा दिलाया कि वह उसे रिहा करा देगा। पीड़िता के विश्वास में आने पर आरोपी ने दुष्कर्म किया। आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अब इस मामले में भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

0
Report