Back
Ramakant Mansoriyaनाबालिक बालक-बालिका को भैरुंदा पुलिस ने तलाश कर परिजनों को किया सुपुर्द
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
भैरुंदा । थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेडा निवासी फरियादी ने थाना भैरुंदा आकर सूचना दी बताया कि मेरा नाबालिक लडका रामराज परते उम्र 16 साल निवासी बोरखेडा को मैने डांट दिया था। जिससे वह मरने की धमकी देकर घर छोडकर कहीं चला गया है।
वही दूसरी शिकायत में फरियादी द्वारा अपनी नाबालिक बालिका उम्र 17 साल की पापा के डांटने के बाद मरने का कहकर घर से कही चली जाने की बात बताई गई थी। दोनों मामले को गम्भीरता से भैरुंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
0
Report
दो युवकों को बेरहमी से पीटा, गोबर खिलाया, लड़कियों के कपड़े पहनाए, वीडियो वायरल
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
सीहोर जिले के ग्राम बुगली वाली से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो युवकों के साथ भीड़ ने अमानवीय बर्ताव किया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि ग्रामीणों ने न सिर्फ यह कृत्य किया, बल्कि वीडियो बनाकर खुद वायरल किया मानो उन्हें किसी कानून का डर ही नहीं।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जो ग्रामीण इस घटना में शामिल हैं। उनमें से अधिकतर बेलदार समाज से संबंधित बताए जा रहे हैं।
0
Report
अवैध मादक पदार्थ गांजा पुलिस ने किया जब्त, सूचना के बाद पुलिस ने दी दबिश
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
भैरुंदा। भैरुंदा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। सूचना के आधार पर मुर्गे की दुकान पर अवैध मादक पदार्थ गांजा को बेचा जा रहा है। थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी द्वारा एक टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचनें वाले अकरम पिता बाबू उम्र 35 साल निवासी निम्नागांव को घेराबन्दी कर पकडा। जिसके कब्जे से कुल 350 ग्राम गांजा कीमती करीबन 6000 रुपये जप्त किया गया।
0
Report
कीटनाशक विक्रेताओं एवं प्रशासन मे ठनी, प्रशासन की कार्रवाई का दुकानदारों ने जताया विरोध
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
भैरुंदा । राजस्व एवं कृषि अमले के द्वारा भैरुंदा में कीटनाशक एवं उर्वरक विक्रेताओं के यहां की गई कार्यवाही का विरोध उभर कर सामने आया। प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में जिले के कीटनाशक दवा विक्रेताओ ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। इस दौरान भैरुंदा के रामाधीश पैलेस में बैठकों का दौर चलता रहा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह राजपूत के द्वारा भी प्रशासन की इस कार्यवाही का विरोध जताया और से द्वेषतापूर्ण कार्यवाही बताया।
1
Report
Advertisement
व्यापारी से बीज खरीदकर खेतों में बोया, अंकुरित नहीं होने पर एक दर्जन से अधिक किसानों ने की शिकायत
Nasrullaganj, Madhya Pradesh:
भैरुंदा । नगर क्षेत्र के ग्राम पांचोर के लगभग एक दर्जन से अधिक किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपा। उनकी शिकायत थी कि उन्होंने जिस दुकान से सोयाबीन का बीज खरीद कर अपने खेतों में बोवनी की। वह बीज दो दिन बीतने के बाद भी अंकुरित नहीं हुआ है। किसानों ने इसे अमानक बीज बताते हुए संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनकी राशि वापस दिलाये जाने की मांग की। एसडीएम ने किसानो की समस्याओं को सुना और कृषि विभाग के एसएडीओ को तत्काल जांच किए जाने के निर्देश दिए।
1
Report