मरदानपुर पेयजल योजना में खराबी से परेशान ग्रामीणों की समस्या सुनने पहुंचे अधिकारी
भैरुंदा में मरदानपुर पेयजल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जा रही है लेकिन डीपी खराब होने के कारण गांव में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई हो रही है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस शिकायत पर जल निगम के अधिकारी सीहोर जिले के भैरुंदा तहसील के पास स्थित गांव लाड़कुई पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनी।
भैरुंदा में गोपालपुर पुलिस द्वारा लोहा चुराने वाले गिरोह का किया पर्दाफास
भैरुंदा में गोपालपुर पुलिस ने लोहा चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया है। फरियादी शांतनू सिंह ने शिकायत की थी कि पांडागांव और महागांव डेम से 32 लोहे के गेट चोरी हो गए थे। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही दो अन्य चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
मार्शल आर्ट्स एकेडमी में कलर बेल्ट परीक्षा हुई सम्पन्न
सीहोर के भैरुंदा नगर स्थित मार्शल आर्ट्स एकेडमी में कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन हुआ था। इस मौके पर लक्ष्य किड्स गार्डन प्ले स्कूल के डायरेक्टर श्रेयस पंवार ने बच्चों को कलर बेल्ट व प्रमाणपत्र प्रदान किए। येलो बेल्ट प्राप्त करने वाले बच्चों में विनायक विश्वकर्मा, भूवन हदाओ, अक्षत श्रोत्रिया, वहीं आयुष पंवार ने ऑरेंज बेल्ट, धीरज वर्मा ने ग्रीन बेल्ट व सौरभ जाट ने पर्पल बेल्ट हासिल किया। स्वतंत्र विश्वकर्मा व कोच पंकज वर्मा ने बच्चों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सीहोर में श्रीदेवनारायण जन्मोत्सव पर विशाल चल समारोह का आयोजन
सीहोर जिले के श्यामपुर तहसील के अहमदपुर में वीर गुर्जर समाज द्वारा भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव पर विशाल चल समारोह आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन में गुर्जर समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। समारोह में भगवान देवनारायण के रथ के साथ धर्म ध्वजा लेकर घुड़सवारों ने चलाया, फूलों की वर्षा की गई, और भजन कीर्तन की मंडली ने भजन प्रस्तुत किए। कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए और डी.जे की धुन पर युवाओं की टोली ने नृत्य किया, जो दर्शकों का मुख्य आकर्षण रहा।
MP में पिता की अंतिम इच्छा पूरी, बेटे ने कॉलेज को दान कीं UPSC की किताबें
भैरुंदा के सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय लाड़कुई में एक बेटे ने अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए किताबें दान कीं। झाली गांव के पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य अनारसिंह की 2 सितंबर को आकस्मिक जान जाने चली गई थी। उन्होंने जान जाने पर भोज के बजाय कॉलेज को किताबें दान करने की इच्छा जताई थी। इसी के अनुरूप, उनके पुत्र सुनील बाकरिया ने UPSC और अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकों का संग्रह महाविद्यालय की प्राचार्य और ग्रंथपाल को भेंट किया।
सीहोर जिले में भारी बारिश से चरनाल-कुरावर मार्ग बंद, ग्रामीणों को हो रही परेशानी
सीहोर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। चरनाल में छोटी पुलिया होने की वजह से चरनाल-कुरावर मार्ग बंद हो गया जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की परेशानी के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सीहोर वार्ड 30 उपचुनाव में 68.52% मतदान, महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी
सीहोर के वार्ड क्रमांक 30, रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड के पार्षद पद के उपचुनाव में कुल 68.52 प्रतिशत मतदान हुआ। 1811 मतदाताओं में से 943 पुरुष और 868 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान तीन केंद्रों पर हुआ, जिनमें शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर मेवातीपुरा पर 60.53%, नवीन शासकीय माध्यमिक शाला सिपाहीपुरा कक्ष क्रमांक 01 पर 68.13% और कक्ष क्रमांक 02 पर सबसे अधिक 78.89% मतदान दर्ज किया गया।
सीहोर में साधना सीटी स्कैन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ
सीहोर जिले को एक बड़ी सौगात मिली है। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज साधना सीटी स्कैन एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया। इस नए सेंटर के खुलने से मरीजों को अब सीटी स्कैन के लिए भोपाल की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। पंडित मिश्रा ने इसे सीहोर के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
भैरुंदा में SDM की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
सीहोर जिले के भैरुंदा थाना परिसर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, अनन्त चौदस और अन्य त्योहारों को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता भैरुंदा एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी ने की। इस अवसर पर थाना प्रभारी घनश्याम दांगी, नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर, गणमान्य नागरिक और पत्रकार भी मौजूद थे। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
भैरुंदा में अंग्रेजी ज्ञान न रखने वाले शिक्षक के खिलाफ छात्रों ने की कार्रवाई की मांग
सीहोर जिले के शासकीय हाई स्कूल बोरखेड़ी में अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षक की अंग्रेजी के ज्ञान की कमी को लेकर छात्रों और पालकों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने बीईओ को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक को हटाने की मांग की है। छात्रों और पालकों का कहना है कि शिक्षक को अंग्रेजी का पर्याप्त ज्ञान नहीं है, जिससे विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। शिक्षा विभाग की नियुक्तियों के बावजूद, यह मामला शिक्षा के स्तर को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
प्रधामनंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 14 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा
सीहोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 14 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी नागरिकों से अपने घर, मकान, दुकान, कार्यालयो और संस्थानों में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है।
सीहोर के भेरूंदा में भारी बारिश, सड़कों पर जलभराव से गाड़ियां बहीं
सीहोर जिले के भेरूंदा में मंगलवार को कुछ ही घंटों में 71 एमएम भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और गाड़ियां बहने लगीं। इस स्थिति के कारण कोलार डैम के गेट नंबर 4 और 5 को 50-50 सेंटीमीटर तक खोला गया। पिछले वर्ष इसी समय में 762.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी जबकि जिले में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है।
रेहटी में सियार ने किया छह लोगों पर हमला, दहशत में ग्रामीण
सीहोर जिले के रेहटी क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन लोगों पर एक सियार ने हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है। रेहटी क्षेत्र के गेहूंखेडा एवं सगुनिया ग्राम में अलग-अलग स्थान पर कुल 6 लोगों को सियार ने अपना शिकार बनाया। इन सभी घायलों को रेहटी के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। कुछ गंभीर घायलों को नर्मदापुरम रेफर कर दिया गया। वन विभाग के SDO ने कहां जैसे ही ग्रामीणों को सियार दिखे, वैसे ही वन विभाग को इसकी सूचना दे।
सीहोर में डेंगू के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
भैरुंदा ब्लॉक, सीहोर में स्वास्थ्य विभाग डेंगू से लड़ने में जुटा है। मलेरिया इंस्पेक्टर सुनील भल्लावी के अनुसार, एलाइजा टेस्ट में 53-54 मरीज पाए गए। लार्वा मिलने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। विभाग लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दे रहा है। डेंगू का इलाज सामान्यतः 4-5 दिनों में संभव है। प्रशासन जागरूकता फैलाने और रोकथाम के उपाय करने में लगा है।
सीहोर के दिगंबर वाटरफॉल में डूबे डॉक्टर का 12 घंटे बाद मिला शव
सीहोर जिले के दिगंबर वाटरफॉल पर नहाते समय 28 वर्षीय डॉक्टर डूब गए थे। उनके शव को 12 घंटे की खोज के बाद एसडीआरएफ और शाहगंज पुलिस ने बरामद किया। भोपाल निवासी डॉक्टर अपने साथियों के साथ झरने पर आए थे। यह घटना वॉटरफॉल पर हुए पूर्व के कई हादसों की श्रृंखला में एक और घटना है।
सीहोर जिले के बुधनी तहसील के दिगंबर वॉटरफॉल में हुआ हादसा, एक डॉक्टर वॉटरफॉल में डूबा
सीहोर जिले के बुधनी तहसील के दिगंबर वॉटरफॉल में नहाते समय पीपुल्स अस्पताल भोपाल के डॉक्टर अश्वनी कृष्णन अय्यर कुंड में डूब गए। अपने डॉक्टर साथियों के साथ वॉटरफॉल पर आए अय्यर गहरे पानी में चले गए, जिससे यह हादसा हुआ। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया है, लेकिन पानी की गहराई और बहाव के कारण बचाव कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं।
सीहोर में पत्नी की वापसी की मांग को लेकर किया हाईवोल्टेज ड्रामा
सीहोर जिले के श्यामपुर में मंगलदास नामक युवक ने ओवरब्रिज पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। युवक ने धमकी दी कि वह कूद जाएगा यदि उसकी पत्नी को वापस नहीं लाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के गले में रस्सी बंधी हुई है और वह जोर-जोर से चीख रहा है। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहगीर तुरंत पुलिस को सूचित किया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
भैरुंदामें में मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, परिवार बाल-बाल बचा
सीहोर जिले के भैरुंदा नगर के सुदामापुरी में तेज गर्जना के साथ हुई बारिश के दौरान एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरी। इस घटना में परिवार बाल-बाल बच गया और कोई हताहत नहीं हुआ। बिजली गिरने से मकान की छत पर रखी टंकी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और छत में छेद हो गया। घटना के समय मकान के ऊपरी हिस्से में कोई मौजूद नहीं था। आस-पास के निवासी इस अचानक हुई घटना से सहम गए।
सीहोर में पुलिया निर्माण के डायवर्सन रोड ने बढ़ाई परेशानियां
सीहोर जिले के दोराहा में पुलिया निर्माण के दौरान बनाए गए डायवर्सन रोड में बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे वाहन चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अस्थायी डायवर्सन रोड की खराब स्थिति के कारण बड़े वाहन, जैसे यात्री बसें, यहां नहीं आ पा रही हैं, जिससे लोग और छात्राएं 2 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं। छात्राओं का कहना है कि खराब रोड के कारण विद्यालय पहुंचने में देरी हो रही है और कई कक्षाएं छूट रही हैं। प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग की जा रही है।
सीहोर के चिंतामन सिद्ध गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी मेला शुरू
सीहोर के चिंतामन सिद्ध गणेश मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी का मेला आज से शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी जरूरी व्यवस्थाएं की हैं। पुलिस ने पार्किंग और यातायात प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। वहीं, नगर पालिका ने पेयजल, सफाई और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा है।
भैरुंदा में गणेश प्रतिमा की दुकानों को किया गया एक स्थान पर शिफ्ट
भैरुंदा नगर के इंदौर-भोपाल मुख्य मार्ग पर लगने वाली गणेश प्रतिमा की दुकानों को स्थानीय प्रशासन ने एक स्थान पर अस्थायी रूप से शिफ्ट कर दिया है। अब सभी दुकानदार अपनी गणेश प्रतिमा भैरुंदा के हाई स्कूल प्रांगण में बेचेंगे। पहले ये दुकानें मुख्य मार्ग पर लगती थीं जिससे यातायात बाधित होता था। इस समस्या को हल करने के लिए एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने पुलिस और नगर परिषद प्रशासन के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया। गणेश प्रतिमा विक्रेताओं ने प्रशासन के इस फैसले की सराहना की है।
सीहोर जिला बार एसोसिएशन ने आयोजित किया साइबर सिक्योरिटी एंड सेफ्टी सेमिनार
सीहोर में कांग्रेस और किसानों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन
सीहोर जिले के अहमदपुर में उप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवी सिंह तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस और किसानों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान श्यामपुर तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों में किसानों की मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे और इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।
MP में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 31 वर्षीय व्यक्ति की गई जान
सीहोर जिले के दोराहा थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर सिचाई कॉलोनी में एक 31 वर्षीय व्यक्ति की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से जान चली गई। जानकारी के अनुसार, मृतक सईद उर्फ लल्लू अपने मकान की छत पर काम कर रहा था जब करंट लगने से उसकी मौके पर ही जान चली गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
सीहोर जिला अस्पताल में जनऔषधी केंद्र की शुरुआत के लिए कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सीहोर जिला अस्पताल में जनऔषधी केंद्र की शुरुआत की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और सिविल सर्जन प्रवीर गुप्ता को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माणाधीन अस्पताल भवन की गुणवत्ता भी जांची और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस भवन का निर्माण पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 20 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है।
MP में पति को जेल से छुड़ाने के नाम पर महिला से हुआ दुष्कर्म
सीहोर जिले के बुधनी थाना क्षेत्र में एक युवक ने महिला को उसके पति को जेल से रिहा कराने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोपी जो पीड़िता के पति का दोस्त है, ने भरोसा दिलाया कि वह उसे रिहा करा देगा। पीड़िता के विश्वास में आने पर आरोपी ने दुष्कर्म किया। आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अब इस मामले में भी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।