वन विकास निगम लाड़कुई में अतिक्रमण का क्रम निरंतर जारी है। जबकि वन विकास निगम द्वारा दिखावे के लिए कार्रवाई भी की जा रही है, यह ग्रामीणों की राय है। लाड़कुई के वन क्षेत्र में वन माफिया द्वारा मूल्यवान सागौन के पेड़ों की कटाई कर अतिक्रमण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में वन परिक्षेत्र सामान्य द्वारा सिंहपुर बीट के कक्ष क्रमांक 26 को वन विकास निगम को हस्तांतरित किया गया था। इसके पश्चात्, अतिक्रमण की गतिविधियाँ लगातार जारी रहीं, और वर्तमान में सैकड़ों एकड़ भूमि पर ग्रामीणों द्वारा कब्जा कर खेती की जा रही है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
date/-19.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor)-*मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की बड़ी उपलब्धि लग्जरी कार से भरी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद दो तस्कर गिरफ्तार ।*
v/o- जिलाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया के निर्देश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध श्री रजनीश को गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश कि ओर से महिंद्रा *xuv 5oo* कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब भोजपुर मे जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बक्सर पटना फोर लेन पर दौलतपुर ओवर ब्रिज के पास, (थाना-आरा मुफ्फसिल, जिला-भोजपुर) में एक उजाले की रंग के महिंद्रा xuv 5oo कार की जाँच करने पर कार के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। कार पर निबंधन संख्या-BR22P-3811 अंकित पाया गया। कार के चालक शेखर कुमार -न्यू शीतल टोला आरा, थाना- आर नवादा, जिला-भोजपुर, बिहार, के साथ एक और व्यक्ति अभिषेक कुमार राय ,राजापुर, थाना- सिमरी, जिला-बक्सर, बिहार, को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया है। जप्त उक्त वाहन से *Royal Stage Whisky 750 ml का पीस, Royal Stage Whisky 375 m का पीस, 8 PM Special Whisky 180 ml का 480 पीस, 8 PM Special Whisky 375 ml का 48 पीस एवं Kingfisher extr strong Bear 500 ml का 240 पीस, जो की 1104 पीस मे कुल 386.400* लीटर होता है। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 05 लाख के करीब आँका गया। जप्त शराब को उत्तर प्रदेश से भोजपुर में लाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक श्री राजकुमार राजा, एवं सहायक अवर निरीक्षक श्री रवि कुमार,के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे।
भोजपुर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बाइट/-रजनीश(सहायक आयुक्त उत्पाद विभाग भोजपुर)
बाइट/-शराब तस्कर
खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां कल अमझोर थाना क्षेत्र के जागोडीह में एक व्यक्ति की मारपीट में हुई हत्या के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया। बता दे की एक सरकारी जमीन पर कटहल का पौधा लगाने को लेकर अपने ही गोतिया के लोगों के साथ विवाद होने पर मारपीट हो गई थी। इस मारपीट में वीरेंद्र सिंह नामक कपड़ा दुकानदार की मौत हो गई थी। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि आरोपी अर्जुन सिंह तथा आलोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह दोनों पिता-पुत्र हैं। सरकारी जमीन पर पौधा लगाने को लेकर यह लोग आपस मे भीर गए थे। जिसमें गंभीर चोट लग जाने के कारण वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई थी।
बाइट -- रौशन कुमार (एसपी) रोहतास।
assembly-Sawai Madhopur
informat-Rashid
mobile-9413816529
district-Sawai Madhopur
एंकर -मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर पिछले 24 घंटे में 4 इंच बारिश दर्ज की गई लगातार बारिश के चलते उपखंड क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया बारिश के चलते जहां बनास नदी में उफान के कारण ओलवाड़ा बनास नदी की रपट पर करीब 2 फीट पानी की चादर चलने से ओलवाड़ा सवाई माधोपुर मार्ग बंद हो गया। वही उपखंड मुख्यालय के समीप निगोह नदी की पुलिया पर पानी आने से मलारना स्टेशन जाने वाले हल्के वाहनों को बंद कर दिया गया हालांकि दुपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं। इसी तरह मोरेल नदी में भी लगातार उफान चल रहा है जिसके चलते मायापुर डूंगरी, टापरी गुजरान और भाई-भाई की ढाणी का उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया। उधर उपखंड के करेल गांव में पानी निकासी का मार्ग बंद होने से बरसाती पानी मकानों में घुस गया जिसके चलते मकानों में करीब 2 फीट से अधिक पानी भरा होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मकानों में पानी भरने से लोगों का घरेलू सामान खराब हो गया ग्रामीणों ने प्रशासन से करेल गांव में मकानों में भर पानी के निकासी की मांग की।
Slug : 1907ZRJ_PRTP_ATIKRAMAN_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : धमोतर दरवाजे के बाहर नगर परिषद की कार्रवाई, अवैध गुमटियां हटाईं, रास्ता हुआ सुचारू
एंकर/इंट्रो : नगर परिषद प्रतापगढ़ ने सुबह शहर के धमोतर दरवाजे के बाहर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की। आयुक्त महोदय के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में सड़क किनारे अवैध रूप से रखी गई मटकियां और गुमटियों को हटाया गया। स्वास्थ्य निरीक्षक विशाल चनाल के नेतृत्व में परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही को अंजाम दिया। टीम ने पाया कि गुमटियों व मटकियों के कारण रास्ता संकरा हो गया था, जिससे आए दिन वाहन जाम में फंसे रहते थे और आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कार्रवाई के दौरान जब्त की गई गुमटियों को नगर परिषद कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है। परिषद की इस सख्ती के बाद आम रास्ता साफ और सुचारू रूप से चलने लायक हो गया, जिससे स्थानीय निवासियों को राहत महसूस हुई। नगर परिषद की ओर से स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में भी शहर में अतिक्रमण के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। परिषद ने आमजन से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण करने से बचें और नगर को व्यवस्थित रखने में सहयोग करें।
सलग - मौत / 19 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VST
एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के डोमनाबांध गांव में धान रोपाई के दौरान वज्रपात होने से मां-बेटी की मौत हो गयी है...मृतक 45 वर्षीय माँ सोनोती मुर्मू ओर 19 वर्षीय उसकी बेटी सिलबिना सोरेन की मौत हुई है...घटना के बाद गांव में मातम छा गया है...दोनों मां-बेटी अन्य दिनों की तरह आज भी गांव से बाहर अपने खेत में धान रोपाई का काम कर रही थी...इसी दौरान बिजली की गड़गड़ाहट के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी...बारिश के साथ बिजली कड़कते हुए सोनोती मुर्मू के ऊपर वज्रपात हो गया और उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई... जबकि बेटी सिलबिना सोरेन भी वज्रपात की चपेट में आ गई...जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया...घटना के बाद अन्य खेतों में काम कर रहे किसानों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को उठाने की कोशिश 'तबतक सोनोती मुर्मू की मौत हो गयी थी, जबकि सिलबिना सोरेन की सास चल रही थी...आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना परिजनों को दिया...परिजनो ने दोनों को उठाकर घर लाया गया...गंभीर रूप से जख्मी सिलबिना सोरेन को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया परंतु काफी देर तक एंबुलेंस गांव नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने ज़ख्मी के पूरे शरीर को गोबर से ढक दिया...ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के टोटके से जख्मी का जिंदा रहने का उम्मीद ज्यादा रहता है...एम्बुलेंस गांव पहुंचते ही उसकी ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया...जहां चिकित्सक ने ईलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया...
ररांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मजदूर की हुई दर्दनाक मौत,
निर्माणाधीन भवन से गिरने से एक मजदूर की हुई मौत,मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी
मृतक की पहचान बोकारो के रहने वाले राजेश महतो के रूप में हुई है
बोकारो चंदनक्यारी का रहने वाला है मृतक...
रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में हादसा,
निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरा मजदूर,
मजदूर के शरीर में घुसा रॉड, मजदूर की हुई मौत..
रांची एक्सप्रेस रोड में बन रहे शॉपिंग कॉम्पेक्स के बिल्डिंग से
पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश ,
पार्वती बांध का जलस्तर पहुंचा 223.00मीटर पर ,
बांध के 8 गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रही
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा क्षेत्र स्थित आँगई पार्वती बांध के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी हुई हैं। बांध के कैचमेंट एरिया में हुई भारी बारिश के बाद बांध लबालब हो गया हैं। शनिवार सुबह पार्वती बांध में शेरनी और पार्वती नदी से लगातार पानी की आवक को बढ़ता देख सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पार्वती बांध के 8 गेटों को दो - दो फ़ीट खोल दिया हैं । जिसमें से करीब 8803 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। सिंचाई विभाग के जेईएन सुशील गुर्जर ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते हुए आँगई गांव स्थित पार्वती बांध में पानी की आवक हो रही थी। जिसके चलते आज सुबह बांध की भराव क्षमता 223.00 मीटर पर पहुंच गया। बांध में लगातार पानी बढ़ने की सूचना पर उच्चाधिकारियों के निर्णय पर बांध के 8 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही हैं । सतर्कता की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बांध पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एवं बांध पर निगरानी के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
जालौर जिले भर में मानसून सक्रिय
जिला मुख्यालय सहित जिले के कई इलाकों में कल रात से कहीं हल्की तो कहीं मध्यम रुक रुक कर बारिश का दौर जारी,जालोर भीनमाल,जसवंतपुरा सहित जिले में कल रात से हो रही बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग ने जिले में 24 घंटे में बारिश को लेकर येलो अलर्ट किया गया था जारी,लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों में फसलों के खराब होने की चिंता
श्री काशी विश्वनाथ धाम में गूंजा- बंद करें पॉलिथीन काशी को बनाएं सुंदर और क्लीन "
" नीदरलैंड से पधारे विदेशी पर्यटक भी बने स्वच्छता अभियान का हिस्सा "
कांवड़ यात्रा के दौरान, लाखों लोग एक साथ यात्रा करते हैं, और ऐसे में स्वच्छता का महत्व और भी बढ़ जाता है इस संदेश के साथ शनिवार को नमामि गंगे ने श्री काशीविश्वनाथ धाम में स्वच्छता की अलख जगाई । कांवड़ियों एवं नीदरलैंड (हॉलैंड) से पधारे विदेशी पर्यटकों के साथ स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आवाह्न किया कि स्वच्छता बनाए रखने से न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है । जीवनदायिनी नदियों और शहरों में गंदगी बढ़ाकर पर्यावरण को हानि पहुंचा रहे सिंगल यूज
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने झारखंड में प्रतिनियुक्त अर्द्ध सैनिक बलों के विरुद्ध झारखंड सरकार के यहां बकाया 13299 करोड़ रुपये की राशि को माफ करने का आग्रह किया है।मुख्यमंत्री के इस पत्र के बाद राज्य में सियासत तेज हो गई है।
ग्राफिक्स....
#मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
#झारखंड सरकार के यहां बकाया 13299 करोड़ रुपये की राशि को माफ करने का किया आग्रह
#झारखंड में प्रतिनियुक्त अर्द्ध सैनिक बलों के विरुद्ध है बकाया
#मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि झारखंड सरकार नक्सल विरोधी अभियान में पूरी तत्परता से काम कर रही है
#अब तक राज्य में 400 लोग शहीद हो चुके हैं
#नक्सलियों के सफाये के लिए केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी है और सहकारी संघवाद के सिद्धांत के तहत इस राशि को माफ किया जाना चाहिए... सीएम
मुख्यमंत्री की इस चिट्ठी के बाद सियासत गर्म है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर केंद्र से झारखंड सरकार के यहां बकाया 13299 करोड़ रुपये की राशि को माफ करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि झारखंड सरकार नक्सल विरोधी अभियान में पूरी तत्परता से काम कर रही है और अब तक राज्य में 400 लोग शहीद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के सफाये के लिए केंद्र सरकार की भी जिम्मेदारी है और सहकारी संघवाद के सिद्धांत के तहत इस राशि को माफ किया जाना चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी राशि की अदायगी करने से झारखंड पर वित्तीय बोझ काफी बढ़ जाएगा और इससे जन कल्याणकारी योजनाएं प्रभावित होंगी।उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास और जन कल्याणकारी योजना के सफल संचालन की जिम्मेवारी केंद्र सरकार की भी बनती है।मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह झारखंड के विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं को गति देने में सहयोग करे और इस राशि को माफ करे। उन्होंने कहा कि इससे झारखंड की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा और राज्य सरकार को जन कल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित करने में मदद मिलेगी।
text
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि अर्धसैनिकों के बकाए का डिमांड केंद्र की तरफ से आ रहा है,पैसे मांगे जा रहे हैं।और ये पैसे वो हैं जो सीआरपीएफ के मूवमेंट में खर्च होते हैं।jmm प्रवक्ता ने कहा कि क्या नक्सलवाद और उग्रवाद के खात्मे की जिम्मेदारी सिर्फ राज्यों की नहीं होती है इसमें केंद्र की जवाबदेही है।वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र के पास हमारा 1 लाख 36 हजार करोड़ का बकाया है उसपर सकारात्मक पहल नहीं हो रही लेकिन 13 हजार करोड़ के बकाए को लेकर डिमांड चिट्ठी भेजना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि अभी झारखंड कई संकट से जूझ रहा है और यह पैसे राज्य में आर्थिक संकट को बढ़ावा देगा इसीलिए केंद्र सरकार से आग्रह है इस बकाया राशि को माफ किया जाना चाहिए।
बाइट....मनोज पांडेय,jmm,प्रवक्ता
मुख्यमंत्री की इस चिट्ठी के बाद सूबे में राजनीति शुरू हो गई।भारतीय जनता पार्टी ने पहले तो कहां की केंद्र सरकार हमेशा झारखंड को खास महत्व देती है इसीलिए अगर कोई मामला है तो सरकार के साथ बातचीत के बाद हल निकल सकता है लेकिन फिर उन्होंने वह मुद्दा छेड़ दिया जो कांग्रेस को नागवार गुजरी। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने यह कह दिया कि मुख्यमंत्री को एक लाख 36 हजार करोड़ का रट भी छोड़ना चाहिए।
बाइट...प्रतुल शहदेव,बीजेपी
कांग्रेस ने कहा कि एक तरफ हमारा बकाया केंद्र सरकार नहीं दे रही है और आर्थिक संकट के बावजूद राज्य सरकार अपने संसाधनों से विकास योजनाओं को आगे बढ़ा रही है। नक्सल उन्मूलन की दिशा में राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है। अगर केंद्र सरकार का सहयोग रहा है तो यह अच्छी पहल है लेकिन हमें यह लगता है कि केंद्र की सरकार को यह राशि माफ कर देनी चाहिए। क्योंकि ऐसा नहीं होने से वित्तीय बोझ बढ़ेगा।
बाइट...राकेश सिन्हा,कांग्रेस
धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
एंकर ,विजुअल,बाइट
साइबर अपराधी धार्मिक स्थलों में धर्मशाला या होटल बुकिंग के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. फिर चाहे वह अयोध्या हो या उज्जैन. धर्मशालाओं नाम पर ठगों ने कई लोगों से पैसे ऐंठे हैं. थाना पुलिस के द्वारा एक ऐसे साइबर ठग गिरफ्तार किया है. जो धार्मिक और दार्शनिक एवं पर्यटन स्थल पर रूम उपलब्ध करवाने नाम पर लाखों रुपए कि कर चुका है ठगी. थानाधिकारी बने सिंह मीणा ने बताया कि अरबाज खान पुत्र खुर्शीद खान निवासी बारौली थाना गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया है. आरोपी के द्वारा रूम बुक करने नाम पर ऑनलाइन ठगी करता था. फर्जी साइट बनाकर उस पर रूम के साथ जिम, आरो प्लांट आदि का फोटो अटैच कर महंगे दामों पर रूम उपलब्ध करवाता था.
आरोपी ने पुलिस पूछताछ से बताया कि वह दार्शनिक स्थल और पर्यटन स्थल के साथ बड़ी सिटीयों की लोकेशन पर रूम उपलब्ध करवाने के विज्ञापन डालता था और रूम बुक करने पर छूट भी डालता था. पुलिस के द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक एंड्राइड मोबाइल जप्तकिया है.
ऐसे करते ठगी __ पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सैलानी होटल का कमरा बुक कराने के लिए गूगल पर नंबर सर्च करते है. गूगल पर मिले नंबर हमे कॉल करते 20 कमरे बुक करने के लिए कहते. हम होटल का कर्मचारी बन कर सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन डालने के लिए कहते. पीड़ित अलग-अलग ट्रांजेक्शन में लाखों रुपए विभिन्न यूपीआई आईडी पर डाल देते हैं.
होटलकर्मी बनकर ट्रांसफर कराता था पैसे__
पुलिस ने बताया कि लोगों को विश्वास दिलाने के लिए अरबाज UPI QR कोड से पेमेंट लेता था. जिससे लगता था कि सब कुछ सही है. पैसे मिलने के बाद वह उनसे संपर्क तोड़ देता था. लोगों को न तो बुकिंग मिलती थी और न ही पैसे वापस मिलते थे. पुलिस के मुताबिक लोगों को लुभाने के लिए छूट दे था. जब कोई बुकिंग करने की कोशिश करता, वह होटल का कर्मचारी बनकर उनसे पैसे ट्रांसफर करवा लेता था.
बाइट_हिरूलाल ASI गोविंदगढ़ थाना
ASSEMBLY -JAYAL
LOCATION - JAYAL
DISTRICT - NAGAUR
INFORMER - RAMESH JAJARA
REPORTER - DAMODAR INANIYA
राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने जायल कस्बे में आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया ।
राज्य सरकार की बजट घोषणा में जायल ब्लॉक में पहला आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र हुआ स्थापित।
महिला बाल विकास विभाग द्वारा जायल में 7 केन्द्र और बनेगे आदर्श आंगनवाड़ी
जायल. महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ मंजु बाघमार ने जायल विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया इस दौरान राज्यमंत्री ने जायल के सुवादिया बास स्थित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का भी लोकार्पण भी किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि आगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं को बढाने के क्रम में केंद्रों को आदर्श आगनबाड़ी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस दौरान सीडीपीओ डॉ. हर्षा वर्मा ने आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के विशेषताओ की जानकारी दी गई।
उदयपुर
उदयपुर के गोगुंदा से खबर,
गेहूं से भरा ट्रेलर अनियंत्रित ही हाइवे पर पलटा,
उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे स्थित नया गुड़ा के पास की घटना,
ट्रेलर चालक और परिचालक ने ने कूद कर बचाई जान,
ट्रेलर में भरा गेहूं हाइवे पर बिखरा,
उदयपुर से गोगुंदा आने वाला हाईवे मार्ग हुआ बाधित,
सूचना पर गोगुंदा पुलिस और हाईवे टीम मौके पर पहुंची,
पुलिस ने यातायात करवाया एक तरफा,
ट्रेलर गेहूं लेकर कोटा से गुजरात के गांधीधाम जा रहा था
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
जान बची लाखो पाएं,कुछ समय पहले ही उठे थे कि पत्थर भरी ट्रॉली पलट गई,अन्यथा हो जाता बड़ा हादसा
पत्थर की टुकड़ी से भरी टेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी,बाइक क्षतिग्रस्त
एंकर_ डिडवाना जिले के नावां में चारभुजा नाथ मन्दिर के पास ढलान में एक पत्थर की टुकड़ी से भरी ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक दुकान के बाहर लगी पट्टी को तोडते हुए दुकान के सामने पलट गई। जान बची लाखो पाए ,ये कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब घटना स्थल पर स्थित दुकान पर काफी लोगो बैठे थे और बारिश के कारण वे वहां से उठ कर चले गए व दुकानदार व उसके परिजन भी दुकान के अंदर बैठ गए जब उस रास्ते से एक पत्थर की टुकड़ी से भरी टेक्टर ट्रॉली स्पीड में अनियंत्रित होकर दुकान के बाहर लगी पट्टी को तोड़ते हुए दुकान के गेट के सामने पलट गई। रोजाना घटना के स्थान पर काफी लोग बैठ कर अपना समय व्यतीत करते है। स्थानीय लोगो का कहना है कि पहले सड़क टूटी हुई थी जिसके कारण वाहन धीरे चलते थे लेकिन अब सड़क का नवनिर्माण हो गया जिससे वाहन चालक तेज गति से वाहन दौड़ाते हुए लाते है उसी का परिणाम है ये टेक्टर चालक भी तेज गति से टेक्टर को दौड़ाता हुआ ला रहा था जिसका संतुलन बिगड़ने से टेक्टर पलट,ट्रॉली के पलटने से दुकानदार की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई व दुकान के आगे के हिस्से में नुकसान हो गया । गनीमत रही एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। सुचना पर नावां पुलिस के हेडकॉस्टेबल शंकर लाल मौके पर पहुचे ओर जानकारी ली। लोगो का कहना है कि इस जगह स्पीड ब्रेकर लगाने की अति आवश्यकता है और इस सम्बंध में स्थानीय प्रसाशन को अवगत भी कराया है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है। नमक भरे टेक्टर,डम्पर भी इस मार्ग से स्पीड में दौड़ाते हुए निकाले जाते है।
खबर:--टीवी+हाईपर,
जिला:--कोटपूतली-बहरोड़,
लोकेशन: नीमराना,
रिपोर्टर:-अमित यादव,
इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह,
मोबाइल:-8824783266
ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454..
लोकेशन:--नीमराना.....
इंट्रो:--कांकर(कोटपूतली-बहरोड).....गांव कांकर से शिव डाक कावड़ के लिए शिव भक्त हुए रवाना 18वीं डाक कावड़ लाने के लिए इस गांव में पांच डाक कावड़ चढ़ाई जाएगी।
नीमराना उपखंड के गांव कांकर से हरिद्वार डाक कावड़ लाने के लिए कावड़िया हुए प्रस्थान इस गांव में हर मोहल्ले से एक डाक कावड़ आती है पूरे गांव में पांच डाक कावड़ 23 तारीख को महाशिवरात्रि के पर्व पर चढ़ाई जाएगी। अब तक 150 डाक कावड़िए कावड़ लेने गये है। डाक कावड़ के बैनर पर सबसे बड़ी अहम भूमिका देखी गई ऑपरेशन सिंदूर को सबसे ज्यादा योगदान दिया गया।