ब्यावरा शहर में परशुराम भगवान की जयंती के मौके पर मंगलवार शाम 6 बजे करीब ब्रह्माण समाज के द्वारा बाइक रैली निकाली गई,जो शहर के परशुराम मंदिर से प्रारंभ होकर, इंदौर नाका, एसडीएम निवास, जूना ब्यावरा, जगात चौक, अंहिसा द्वार, पीपल चौराहा होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से वापस परशुराम मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

Rajgarh - ब्यावरा में परशुराम जयंती पर भव्य बाइक रैली का आयोजन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रामकोट सीतापुर विद्युत उप केंद्र के संविदा कर्मियों की छटनी को लेकर संविदा कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। विद्युत उपकेंद्र रामकोट के संविदाकर्मियों के द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम को ज्ञापन सौंपा गया। संविदाकर्मियों का कहना कि हम लोग विद्युत उप केन्द्र रामकोट पावर हॉउस पर आउट सोर्सिंग के माध्यम से संविदा कर्मी श्रमिक पिछले कई वर्षो से कार्य करते चले आ रहे है। विभाग के द्वारा हम लोगो को विश्व सूत्रों से पता चला है कि हम सब संविदा कर्मियों की छटनी की जा रही है
बालाघाट, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में भृत्य के पद पर पदस्थ दीवान दास भारद्वाज का विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी ए के उपाध्याय की मुख्य आतिथ्य में, पूर्व डीईओ आरके लटारे के विशेष आतिथ्य, बीईओ टीके गौतम, पूर्व प्राचार्य एलसी मानवटकर, खुरसोड़ी प्राचार्य आरएस परिहार, निलजी प्राचार्य डीपी अग्रवाल एवं प्र प्राचार्य शरद ज्योतिषी की अध्यक्षता में एवं व्याख्याता कोमल सिल्लहारे की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि दीवान ने अपनी शासकीय सेवा का प्रारंभ 14 अक्टूबर 1977 को शास उत्कृष्ट विद्या बालाघाट से किया था।
बालाघाट, संविदा नीति 2023 को यथावत रखने और एनएचएम एमडी के मानव संसाधन नीति 2025 को वापस लिए जाने की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी की हड़ताल खत्म हो गई। दरअसल, संगठन के प्रदेश प्रतिनिधिमंडल की उपमुख्यमंत्री से चर्चा में मांगो के निराकरण को लेकर मिले मौखिक आश्वासन के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो ने अपनी हड़ताल को वापस ले लिया हैं। वहीं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल को खत्म कर वापस लौट गए। जिससे ग्रामीण क्षेत्रो की स्वास्थ्य सेवाएं, बहाल हो गई है।
करहल मे धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव सुबह हवन पूजन के बाद शाम को निकाली गयी शोभा यात्रा. शोभा यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि राहुल चतुर्वेदी,ई. हरिकिशोर तिवारी, किशन दुबे, आलोक मिश्रा, अनूप मिश्रा नें संयुक्त रूप से भगवान परशुराम के स्वरुप की आरती उतार कर किया. शोभा यात्रा वागवृंदावन मंदिर से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी कार्यक्रम संयोजक अमर मिश्रा नें कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों का स्वागत किया।
बालाघाट जिले के ग्राम दुगलई निवासी चार बच्चियों के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर जिले में आक्रोश का माहौल है। इस गंभीर घटना के बाद महिला कांग्रेस द्वारा जिला अधिवक्ता संघ, जिला सत्र न्यायालय बालाघाट को निवेदन पत्र सौंपा गया है। निवेदन में महिला कांग्रेस ने अपील की है कि इस अमानवीय अपराध की संवेदनशीलता और समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए अधिवक्ता संघ यह सुनिश्चित करे कि आरोपियों को किसी प्रकार की कानूनी सलाह या सुविधा न दी जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि इस निर्णय से समाज में एक सशक्त संदेश जाएगा कि अधिवक्ता केवल कानून के जानकार ही नहीं, बल्कि सत्य और न्याय के रक्षक भी हैं।
बालाघाट, मानवता और संवेदना की मिसाल पेश करते हुए धर्मेंद्र सोनवाने ने अपने बच्चों का जन्मदिन इस बार नशा मुक्ति केंद्र बालाघाट स्थित वृद्धा आश्रम में मनाया। उन्होंने इस आयोजन के माध्यम से समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि जन्मदिन जैसे खास मौकों पर बड़ी-बड़ी पार्टियों और खर्चों की बजाय, उन लोगों के साथ खुशियाँ बाँटी जाएँ जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "माँ-बाप अपने बच्चों को बड़े प्यार और त्याग से पालते हैं, लेकिन वृद्धावस्था में कई बार वही बच्चे उन्हें वृद्धा आश्रम में छोड़ देते हैं। इससे दुखद जीवन और कुछ नहीं हो सकता। धर्मेंद्र सोनवाने ने उपस्थित लोगों से अपील की कि ऐसे मौकों पर जरूरतमंदों और बेसहारा बुजुर्गों के साथ समय बिताकर उन्हें भी जीवन की खुशियों का अहसास कराएं।
हट्टा थाना क्षेत्र में आदिवासी 3 नाबालिग और एक बालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते 23 अप्रैल की रात विवाह आर्शीवाद समारोह से घर लौट रही आदिवासी बालिकाओं के साथ 7 युवाओं ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि इस पूरे प्रकरण में जल्द से जल्द तीन माह के भीतर ही डे-टू-डे सुनवाई का आवेदन लगाकर प्रकरण को न्याय तक पहुंचाए जाए। पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने बताया कि हमारी सुरक्षा और अभिरक्षा में संपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।
सोने के दाम 1 लाख से ज्यादा हो चुके हैं ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन बाजारों में ग्राहकों की भीड़ तो देखने को मिल रही है. लेकिन यूपी सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष महेश चंद्र जैन बताते हैं कि बढ़ी हुई इन कीमतों में व्यापारियों को सोना लेने के लिए ज्यादा निवेश करना पड़ता है, वहीं दूसरी तरफ ग्राहक सीमित अमाउंट की खरीदारी करता है तो बाजार में इसका फर्क देखने को मिलता है, बावजूद इसके बाजारों में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ है और उम्मीद की जा सकती है कि इस बार भी अक्षय तृतीया पर अच्छी बिक्री होगी ।
गुना मैथिल ओझा समाज मित्रमंडल सेवा समिति के सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत धार्मिक उल्लास और परंपरागत वैदिक विधानों के साथ हुई । कार्यक्रम का आगाज विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना और आरती के साथ हुआ ।जिसमें समाज के सैकड़ों बंधु शामिल हुए। सम्मेलन में इस वर्ष कुल 33 जोड़े विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। जोड़े जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे हैं। आयोजन स्थल पर सुबह से ही सामाजिकजनों, रिश्तेदारों और बारातियों की चहल-पहल बनी रही। विवाह स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया है। प्रात:काल पूजा-अर्चना के बाद दोपहर में गंगाजली पूजन, कलश यात्रा और वेदी पूजन जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इसके बाद समाजिक चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया ।