
करनवास थाना क्षेत्र के भाटखेड़ी के समीप पुल से टकराई कार चार लोगों की मौत
ब्यावरा में बिजली समस्या को लेकर हाईकिया चक्काजाम, 15 कांग्रेसियों पर दर्ज किया मामला
MP News - राजगढ़ में पीएम कार्यक्रम के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था पर चर्चा
Rajgarh - ब्यावरा में 100 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई, प्रशासन ने शुरू की जांच
ब्यावरा शहर के राजगढ़ रोड पर अजनार नदी के किनारे अवैध रूप से 100 से अधिक हरे भरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। वहीं नगरपालिका के द्वारा शुक्रवार शाम 4 बजे करीब काटे गए पेड़ जब्त करने की कार्रवाई की है। शिकायत कर्ता महेश कुश्वाह ने बताया कि उसकी जमीन पर भी करीब 30 से अधिक पेड़ों की बिना परमिशन के कटाई की गई। जिसके बाद तहसीलदार को शिकायत की गई थी। इस पर जांच शुरू की है।
Rajgarh - ब्यावरा देहात पुलिस ने निकाला चोरों का जुलूस, गांव वालों से माफी मंगवाई
ब्यावरा देहात थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम करीब 4 बजे पीपलहेला और खुजरिया गांव में पानी की 23 मोटर चोरी करने वाले आरोपियों का जुलूस निकाला। पुलिस ने यह कदम ग्रामीणों में चेतना फैलाने और अपराध के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए उठाया। जुलूस के दौरान आरोपियों को “चोरी करना पाप है” जैसे नारे लगवाए गए और उन्हें ग्रामीणों से सार्वजनिक रूप से माफी भी मंगवाई गई। इस अनोखे कदम से गांव के लोगों में पुलिस की कार्रवाई की सराहना देखने को मिली। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई से अपराधियों में भय और आमजन में जागरूकता बढ़ेगी।