
MP News - राजगढ़ में पीएम कार्यक्रम के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था पर चर्चा
Rajgarh - ब्यावरा में 100 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई, प्रशासन ने शुरू की जांच
ब्यावरा शहर के राजगढ़ रोड पर अजनार नदी के किनारे अवैध रूप से 100 से अधिक हरे भरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। वहीं नगरपालिका के द्वारा शुक्रवार शाम 4 बजे करीब काटे गए पेड़ जब्त करने की कार्रवाई की है। शिकायत कर्ता महेश कुश्वाह ने बताया कि उसकी जमीन पर भी करीब 30 से अधिक पेड़ों की बिना परमिशन के कटाई की गई। जिसके बाद तहसीलदार को शिकायत की गई थी। इस पर जांच शुरू की है।
Rajgarh - ब्यावरा देहात पुलिस ने निकाला चोरों का जुलूस, गांव वालों से माफी मंगवाई
ब्यावरा देहात थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम करीब 4 बजे पीपलहेला और खुजरिया गांव में पानी की 23 मोटर चोरी करने वाले आरोपियों का जुलूस निकाला। पुलिस ने यह कदम ग्रामीणों में चेतना फैलाने और अपराध के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए उठाया। जुलूस के दौरान आरोपियों को “चोरी करना पाप है” जैसे नारे लगवाए गए और उन्हें ग्रामीणों से सार्वजनिक रूप से माफी भी मंगवाई गई। इस अनोखे कदम से गांव के लोगों में पुलिस की कार्रवाई की सराहना देखने को मिली। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई से अपराधियों में भय और आमजन में जागरूकता बढ़ेगी।
Rajgarh: ब्यावरा में लव जिहाद के खिलाफ हिंदू समाज का बड़ा प्रदर्शन
ब्यावरा में लव जिहाद के विरोध में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे सकल हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने नायब तहसीलदार विनय रजक को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगें रखीं।
Rajgarh: खोयरी रोड पर दो बाइकों की टक्कर, दो युवक घायल
राजगढ़ के खोयरी रोड पर शुक्रवार शाम करीब 4 बजे दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में रावतपुरा निवासी मुकेश तंवर और प्रेमपुरा निवासी मोहन तंवर घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए राजगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Rajgarh: राजगढ़ शहर में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल, लोगों ने किया सहयोग
राजगढ़ शहर में आपदा प्रबंधन को लेकर शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे ब्लैकआउट की मॉक ड्रिल की गई। सायरन बजने के बाद लोगों ने अपने घरों और गाड़ियों की लाइट बंद कर इस अभ्यास में सहयोग किया। इस दौरान प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
Rajgarh: ब्यावरा में युवक संदिग्ध हालत में मिला, अस्पताल में हुई मौत
ब्यावरा शहर के अंजनीलाल मंदिर के पास शुक्रवार शाम करीब 5 बजे एक युवक संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान परसुलिया निवासी बद्री, पिता विष्णु प्रसाद के रूप में हुई है। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक कुछ गाड़ी फाइनेंस वालों पर उसे बुलाकर ले जाने और कोल्ड ड्रिंक पिलाने की बात कर रहा है।
Rajgarh: ब्यावरा बाईपास पर कबाड़ में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू
ब्यावरा के राजगढ़ बाईपास पर शुक्रवार रात करीब 8 बजे कबाड़ के कचरे में अचानक भीषण आग लग गई। लोगों ने आग बुझाने के लिए पहले नालियों और ट्यूबवेल का सहारा लिया लेकिन आग नहीं बुझी। इसके बाद दमकल को बुलाया गया। दो फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
Rajgarh: जिला पंचायत अध्यक्ष ने मंत्रियों के बयान की निंदा की, इस्तीफे की मांग
राजगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया ने शुक्रवार शाम करीब 5 बजे दो मंत्रियों - विजय शाह और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सेना को लेकर दिए गए बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को अपने बयान पर देश और सेना से माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
Rajgarh: प्याज से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला
राजगढ़-खिलचीपुर रोड पर बीती रात करीब 3 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। जालपा माता मंदिर के पास राजस्थान से बिहार जा रहा एक प्याज से भरा ट्रक, एक कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया। ट्रक रेलिंग तोड़कर सड़क से नीचे पलट गया। हादसे में ट्रक में भरा प्याज सड़क पर बिखर गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
Rajgarh - स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने का किया ऐलान
राजगढ़ जिले में 8 सुत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मंगलवार को दोपहर 1 बजे करीब उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और मिशन डायरेक्टर डॉ सलोनी सिडाना की मौजूदगी मे भोपाल में आयोजित हुई. बैठक के बाद मिलने आश्वसान पर हड़ताल खत्म कर सामूहिक ज्वाइंनिंग देकर काम पर लौट गए है।
Rajgarh -जिला पंचायत की बैठक में सड़क और पानी पर उठे सवाल!
राजगढ़ जिले में बदला मौसम तेज हवा और आंधी तूफान की चलते गिरे पेड़
राजगढ़ जिले में मंगलवार को अचानक मौसम में बदलाव आ गया। जिसके कारण मंगलवार शाम 6 बजे करीब तेज हवा और आंधी चलने से राजगढ़ जिला अस्पताल सहित कई इलाकों में पेड़ गिर गए, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। इसके साथ ही तेज हवाओं के कारण कई घरों की टीन टप्पर भी उड़ गए।
Rajgarh - ब्यावरा में परशुराम जयंती पर भव्य बाइक रैली का आयोजन
ब्यावरा शहर में परशुराम भगवान की जयंती के मौके पर मंगलवार शाम 6 बजे करीब ब्रह्माण समाज के द्वारा बाइक रैली निकाली गई,जो शहर के परशुराम मंदिर से प्रारंभ होकर, इंदौर नाका, एसडीएम निवास, जूना ब्यावरा, जगात चौक, अंहिसा द्वार, पीपल चौराहा होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से वापस परशुराम मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
Rajgarh - ब्यावरा मंडी में लहसुन-प्याज नीलामी की मांग को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन
राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार की मौजूदगी में आयोजित हुई राजपूत समाज की बैठक
मध्यप्रदेश सरकार के मछुआ कल्याण एवं मत्सय विभाग राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार की मौजूदगी में राजगढ़ ब्यावरा मार्ग पर बाम्लाबे जोड़ पर स्थित सौंधिया राजपूत समाज धर्मशाला में अखिल भारतीय सौंधिया राजपूत समाज की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहें। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
राजगढ़ में 'हर घर तिरंगा' अभियान की तैयारियों को लेकर बीजेपी की बैठक
भारतीय जनता पार्टी राजगढ़ और कालीपीठ मंडल की बैठक रविवार को राजगढ़ विधायक कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देश में आयोजित किए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहें।
राजगढ़ कलेक्टर के पद पर गिरीश कुमार मिश्रा की नियुक्ति
राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का निजी सचिव बनाए जाने के बाद जिला पंचायत सीईओ महिप किशोर तेजस्वी ने राजगढ़ कलेक्टर का प्रभार संभाला। हाल ही में आईपीएस अधिकारियों के तबादला सूची में बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा को राजगढ़ का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने ब्यावरा परशुराम मंदिर पर किया पौधारोपण
बंजारी गांव में सांप के काटने से युवक की गई जान
ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में घर में सो रहे एक युवक को सांप ने काट लिया। जिससे उसकी जान चली गई। परिजनों ने बताया कि युवक जब घर में सो रहा था उसी समय सांप ने काट लिया और अस्पताल जाने से पहले ही उसकी जान चली गई।
राजगढ़ में सौर ऊर्जा संयंत्र में करंट लगने से श्रमिक की गई जान
राजगढ़ जिले के गणेशपुरा गांव में एक सौर ऊर्जा संयंत्र में काम करते समय करंट लगने से एक श्रमिक की जान चली गई गई। मृतक की पहचान टपरीया खेड़ी निवासी बलराम पुत्र भैरूलाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।
खुजनेर में महादेव सेवा समिति के द्वारा आयोजित की जा रही शिव महापुराण को लेकर निकाली कलश यात्रा
ब्यावरा में यातायात नियम तोड़ने पर 7 वाहन चालकों के काटे गए चालान
ब्यावरा सिटी थाना पुलिस ने थाने के सामने चालानी कार्रवाई की। हेलमेट न पहनने, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 7 वाहन चालकों के चालान काटे गए। कुल 2700 रुपए का समन शुल्क वसूला गया। एसआई हाबील लकड़ा ने इस कार्रवाई की जानकारी दी।
राजगढ़ में आजाद अध्यापक संघ ने DEO को दी 6 सूत्री मांगों की ज्ञापन
राजगढ़ में आजाद अध्यापक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रमुख मांगों में प्राथमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति, डीए एरियर का भुगतान और वार्षिक वेतन वृद्धि शामिल हैं। संघ ने इन मांगों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
राजगढ़ में बैजनाथ महादेव मंदिर में सजी छप्पन भोग की आकर्षक झांकी
राजगढ़ के खोयरी स्थित प्राचीन बैजनाथ महादेव मंदिर में सावन के अवसर पर छप्पन भोग की मनमोहक झांकी सजाई गई। मंदिर के पुजारी उमेश शर्मा ने बताया कि भक्तों के सहयोग से बाबा बैजनाथ को छप्पन भोग अर्पित किया गया। इस दौरान बाबा का विशेष श्रृंगार भी किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने झांकी के दर्शन किए।
राजगढ़ जिले में जेतपुरा निवासी की अस्पताल में गई जान
राजगढ़ जिले के जेतपुरा गांव निवासी बालू सिंह दांगी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अज्ञात कारणों से जान चली गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।