Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Govind Soni
Rajgarh465674

करनवास थाना क्षेत्र के भाटखेड़ी के समीप पुल से टकराई कार चार लोगों की मौत

Govind SoniGovind SoniJun 19, 2025 06:07:02
Biaora, Madhya Pradesh:
करनवास थाना प्रभारी रमेश जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह 6:00 करीब अयोध्या से सूरत जा रही एक कार ड्राइवर को नींद की जबकि आने के चलते पुल से टकरा गई इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए ।वहीं एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई है।
0
comment0
Report
Rajgarh465674

ब्यावरा में बिजली समस्या को लेकर हाईकिया चक्काजाम, 15 कांग्रेसियों पर दर्ज किया मामला

PINEWZPINEWZJun 19, 2025 04:33:35
Biaora, Madhya Pradesh:
ब्यावरा में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर ब्यावरा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आगरा मुंबई हाईवे पर स्थित हॉस्पिटल रोड़ और जयपुर भोपाल मार्ग पर खुरी गांव में ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे बिजली विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने चक्का जाम कर रहे लोगों को समझाइए देकर जाम खुलवाया। वही देहात थाना पुलिस ने चक्का जाम करने पर ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र यादव सहित 15 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
0
comment0
Report
Rajgarh465674

MP News - राजगढ़ में पीएम कार्यक्रम के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था पर चर्चा

Govind SoniGovind SoniMay 31, 2025 03:53:33
Biaora, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिला पंचायत सीईओं महिप किशोर तेजस्वी के द्वारा शुक्रवार को ब्यावरा शहर के बीआरसी भवन में अधिकारियों की बैठक ली गई। इस दौरान उन्होनें 31 मई को भोपाल में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान राजगढ़ से जाने वाले लोगों के भोजन, पानी की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें मेडिकल किट भी रखने के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
Rajgarh465674

Rajgarh - ब्यावरा में 100 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई, प्रशासन ने शुरू की जांच

Govind SoniGovind SoniMay 31, 2025 03:51:55
Biaora, Madhya Pradesh:

ब्यावरा शहर के राजगढ़ रोड पर अजनार नदी के किनारे अवैध रूप से 100 से अधिक हरे भरे पेड़ों की कटाई का मामला सामने आया है। जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। वहीं नगरपालिका के द्वारा शुक्रवार शाम 4 बजे करीब काटे गए पेड़ जब्त करने की कार्रवाई की है। शिकायत कर्ता महेश कुश्वाह ने बताया कि उसकी जमीन पर भी करीब 30 से अधिक पेड़ों की बिना परमिशन के कटाई की गई। जिसके बाद तहसीलदार को शिकायत की गई थी। इस पर जांच शुरू की है।

0
comment0
Report
Advertisement
Rajgarh465674

Rajgarh - ब्यावरा देहात पुलिस ने निकाला चोरों का जुलूस, गांव वालों से माफी मंगवाई

Govind SoniGovind SoniMay 31, 2025 03:49:40
Biaora, Madhya Pradesh:

ब्यावरा देहात थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम करीब 4 बजे पीपलहेला और खुजरिया गांव में पानी की 23 मोटर चोरी करने वाले आरोपियों का जुलूस निकाला। पुलिस ने यह कदम ग्रामीणों में चेतना फैलाने और अपराध के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए उठाया। जुलूस के दौरान आरोपियों को “चोरी करना पाप है” जैसे नारे लगवाए गए और उन्हें ग्रामीणों से सार्वजनिक रूप से माफी भी मंगवाई गई। इस अनोखे कदम से गांव के लोगों में पुलिस की कार्रवाई की सराहना देखने को मिली। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई से अपराधियों में भय और आमजन में जागरूकता बढ़ेगी।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top