इटारसी के कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के कारण तवा डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह 8 बजे तवा डैम के 5 गेट खोले गए थे जिन्हें अब बढ़ाकर 9 कर दिया गया है। इन 9 गेटों से प्रति सेकंड 72 हजार 747 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है जो आगे चलकर नर्मदा नदी में पहुंचेगा।

लगातार बारिश से इटारसी में स्थित तवा डैम के 9 गेट खोले गए
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सुल्तानपुर में आज 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत हो गई है ।आम जन अपनी समस्याओं के निस्तारण करने के लिए जनपद सुल्तानपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में आ रहे हैं। फरियादों की भीड़ भी बढ़ गई है। जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकांत शुक्ला ने कहा है कि मामलों का अधिक मामलों का निस्तारण करते हुए त्वरित न्याय दिलाने का कार्य करें।
झांसी में पुलिया नंबर 9 पर स्थित प्रसिद्ध काली जी के मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपये चोरी कर लिए। सुबह 5:30 बजे जब मंदिर के सेवक रोज़ की तरह ताला खोलकर साफ-सफाई कर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि दान पेटी का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे पैसे गायब हैं। उन्होंने तुरंत काली वाड़ा सामाजिक संस्थान समिति के पदाधिकारियों को सूचना दी। करीब 6:30 बजे सभी पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिया नंबर 9 के चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को लिखित शिकायत दी। चौकी प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि चोरों का जल्द ही पता लगाया जाएगा।
उत्कल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निमंत्रण पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पीसीसी अध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व में ब्रह्मपुर में तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा उन बहादुर भारतीय सैनिकों के सम्मान में आयोजित की गई जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ वीरता दिखाई। ब्रह्मपुर से कांग्रेस सांसद रश्मिरंजन पटनायक के बुलावे पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हुए। तिरंगा यात्रा स्थानीय कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर गांधी नगर की गांधी प्रतिमा तक पहुंची। वहां सैनिकों ने थल, जल और वायु सेना को सलामी दी। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा थामे “जय हिंद” और “जय जवान” के नारे लगाए। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत भी बजाए गए जिससे माहौल देश प्रेम से भर गया।
मिर्जापुर के चिल्ह थाने में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। एडीएम वित्त शिव प्रताप शुक्ला ने सभी फरियादियों की बात ध्यान से सुनी और समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। एडीएम ने छह राजस्व संबंधी मामलों में से तीन का मौके पर निपटारा कर दिया। बाकी समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई। इस मौके पर लेखपाल वंदना शुक्ला और दिव्यांशु समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शुतराना अड्डा के पास गुरुवार सुबह एक तेज़ रफ्तार स्विफ्ट कार का बैलेंस बिगड़ गया। कार डिवाइडर पार कर एक घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई। सौभाग्य से कार में बैठे चार युवक सुरक्षित रहे और घर में भी कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। जानकारी के अनुसार, कार में पटियाला के पास चठा गोबिंदपुरा गांव के चार युवक - मनप्रीत सिंह (22), संदीप सिंह (23), सुरिंदर सिंह (24) और बिक्रमजीत सिंह (24) सवार थे। वे किसी निजी काम से लौट रहे थे। शुतराना फ्लाईओवर पार करते ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर और सर्विस रोड पार कर एक घर में जा घुसी।
रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवगढ़ थाने की पुलिस ने 1 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त अमर सिंह निवासी पिंडोली थाना शिवगढ़ रायबरेली है।
रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र के मर्दानपुर गांव में दिव्यांग युवक महेश की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने वांछित आरोपी गोवर्धन प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने में खीरों पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
हाथरस के अलीगढ़ रोड स्थित मंडी समिति में प्रेस वार्ता के दौरान एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष उपवेश कौशिक और पूर्व जिला अध्यक्ष सौरव सिंघल ने मीडिया से बातचीत की। पूर्व जिला अध्यक्ष सौरव सिंघल ने बताया कि उन्हें हाथरस के एक भूमाफिया से जान का खतरा है। उन्होंने बताया कि वे अलीगढ़ रोड स्थित इंडस्ट्री एरिया में बने अटलांटिस ग्रीन के पास एक फंक्शन में गए थे, जहां एक भूमाफिया ने उन्हें गालियां दीं और कांच की बोतल तोड़कर धमकी दी कि वह उन्हें जान से मार देगा।
मऊ जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खत्रीपार नहर के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान रेवाली नहरपुर निवासी 45 वर्षीय राजहंस सिंह पुत्र स्व. सुदर्शन सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजहंस सिंह सुबह निजी कार्य से बलिया जा रहे थे। इसी दौरान खत्रीपार नहर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।