नर्मदापुरम में स्वच्छता ही सेवा अभियान, CMO और अध्यक्ष ने की सफाई
नर्मदापुरम नगरपालिका कार्यालय में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत शनिवार को CMO हेमेश्वरी पटले और नगरपालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई की। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर नगर पालिका के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
हरदा में बच्ची से हुए दुष्कर्म के चलते सेन समाज ने आरोपी को सजा देने की मांग की
नर्मदापुरम में सेन समाज ने हरदा जिले के छीपाबड़ में 5 वर्षीय बच्ची से हुए दुष्कर्म के विरोध में बाइक रैली निकाली। समाज के लोगों ने एएसपी को ज्ञापन सौंपकर पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने आरोपी को फांसी देने की मांग भी रखी। साथ ही चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो सर्वसमाज धरना और चक्काजाम करेगा।
जासलपुर में 30 वर्षीय युवक सौरभ चौहान लापता, ग्रामीणों ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन
जासलपुर निवासी 30 वर्षीय युवक सौरभ चौहान 12 सितंबर 2024 से लापता है, जिसके बाद ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर एसडीओपी पराग सैनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने युवक की खोज की मांग की। युवक का मोबाइल तब से बंद है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT टीम गठित की है और सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है।
नर्मदापुरम में वार्ड 33 के रहवासियों ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ज्ञापन सौंपा
नर्मदापुरम के वार्ड क्रमांक 33 के रहवासियों ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि वार्ड में लगातार अवैध शराब बेची जा रही है, जिससे स्थानीय महिलाओं और बच्चों को परेशानी हो रही है। ज्ञापन के दौरान रहवासियों ने "अवैध शराब बिक्री बंद करो" के नारे भी लगाए, ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।
शैल में सरपंच और पत्रकार के साथ मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
ग्राम शैल में गुरुवार-शुक्रवार की रात शराब के नशे में दो युवकों ने सरपंच निलेश गोर और पत्रकार प्रवीण गौर के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। जानकारी के अनुसार, अभिनाश और सदाशिव बरखने मोहल्ले में गाली-गलौज कर रहे थे। जब सरपंच ने समझाने की कोशिश की, तो विवाद बढ़ गया और युवकों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115, और 351 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
नर्मदापुरम जिला पंचायत CEO ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यालय परिसर में की सफाई
गुरुवार को नर्मदापुरम के जिला पंचायत CEO सोजान सिंह रावत ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला पंचायत कार्यालय के परिसर में सफाई कार्य किया। उन्होंने स्वयं भी झाड़ू लगाकर सफाई की और बारिश में उग आई खरपतवार को हटाया। इस पहल के माध्यम से उन्होंने स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया।
नर्मदापुरम में प्रशासन की रोक के बावजूद गणेश विसर्जन, वीडियो हुआ वायरल
नर्मदापुरम में नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रशासन की रोक के बावजूद नर्मदा नदी में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करते दिखाई दे रहे हैं। जबकि प्रशासन ने नर्मदा नदी में गणेश विसर्जन पर रोक लगा रखी है, उपाध्यक्ष का यह कदम सवाल उठा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
रायपुर के एक 30 वर्षीय युवक की कुएं में गिरने से गई जान
रायपुर गांव में 30 वर्षीय जितेंद्र अहिरवार की कुएं में गिरने से जान चली गई। जितेंद्र हरिजन मोहल्ले के सार्वजनिक कुएं में मोटर डालने उतरा था। रस्सी के झूले से फिसलकर वह कुएं में गिर गया। कुएं में जहरीली गैस होने की आशंका के कारण होमगार्ड की टीम को बुलाया गया। चार घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद युवक का शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया है। जान जाने के सटीक कारण की पुष्टि पीएम रिपोर्ट से होगी।
लगातार बारिश से इटारसी में स्थित तवा डैम के 9 गेट खोले गए
इटारसी के कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के कारण तवा डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह 8 बजे तवा डैम के 5 गेट खोले गए थे जिन्हें अब बढ़ाकर 9 कर दिया गया है। इन 9 गेटों से प्रति सेकंड 72 हजार 747 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है जो आगे चलकर नर्मदा नदी में पहुंचेगा।
पचमढ़ी में शुरू हुआ नागद्वारी मेला, 16 किलोमीटर पैदल यात्रा
1 अगस्त से पचमढ़ी में नागद्वारी मेला शुरू हो गया है, जो 10 दिनों तक चलेगा। इस मेले में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से श्रद्धालु नाग देवता के दर्शन करने पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं को नाग देवता के दर्शन के लिए 16 किलोमीटर की दुर्गम पहाड़ी यात्रा करनी पड़ती है, जिसे देश की मिनी अमरनाथ यात्रा भी कहा जाता है। मेले की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में 750 जवान और ढाई सौ से अधिक शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया है।
नर्मदापुरम में भारतीय किसान संघ ने किसानों को तीन प्रमुख समस्याओं को लेकर किया चक्काजाम
भारतीय किसान संघ ने किसानों की शासन प्रशासन से प्रमुख तीन मांगो को लेकर बुधवार को सिवनी मालवा में तहसील कार्यालय के सामने हरदा नर्मदापुरम मुख्य मार्ग पर चक्काजाम पर जमकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। संघ के सदस्यों ने किसानों की मूंग खरीदी, स्लॉट बुकिंग, किसानों की मूंग खरीदने के बाद उनकी राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जाने सहित अन्य मांगो को लेकर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया।
किसानों ने शोभापुर स्टेट हाईवे पर चक्काजाम किया, जानिए क्यों!
पिपरिया में समर्थन मूल्य समय पर मूंग तुलाई नहीं होने से नाराज किसानों ने बीते दिन शोभापुर स्टेट हाईवे पर धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया। इस समय सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग लई। चक्काजाम के समय वाहन चालकों परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं पिपरिया थाना प्रभारी ने किसानों के समझाइश देते हुए जल्द ही केंद्र पर मूंग तुलाई शुरू कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किय। लगभग आधा घंटे तक किसानों ने शोभापुर स्टेट हाईवे पर चक्काजाम किया।
नर्मदापुरम: ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर किया शव को नदी पार
नर्मदापुरम के सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम नंदरवाड़ा में सिस्टम के लापरवाही की एक तस्वीर सामने आई है। बता दें कि ग्राम नंदरवाड़ा में अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को शव को मुक्तिधाम तक ले जाने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह ग्रामीण मृतक के शव को हाथ में रखकर जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन से नदी पर रपटा बनवाने की मांग की गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
नर्मदापुरम में तेज रफ्तार ट्रक ने चार गोवंश को रौंदा
नर्मदापुरम जिले के माखननगर के कोठरिया रोड पर एक घटना हुई। तेज रफ्तार ट्रक ने चार गोवंश को रौंद दिया, जिससे सभी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, दो महीने पहले भी इसी तरह की एक घटना हुई थी, जिसमें कुछ मवेशियों की जान गई थी। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।
नर्मदापुरम जिले में शिक्षक संजू बारंगे ने ढोल बजाकर बच्चों को स्कूल लाने की पहल की
नर्मदापुरम जिले की सिवनीमालवा के लही गांव के प्राइमरी स्कूल में लगातार बच्चों की अनुपस्थिति की समस्या को हल करने के लिए शिक्षक संजू बारंगे ने अनूठा तरीका अपनाया। उन्होंने गांव में ढोल बजाकर बच्चों के घर-घर जाकर उन्हें स्कूल लाने का प्रयास किया। अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के घर के सामने ढोल बजाकर उन्हें स्कूल लाते हुए संजू की इस पहल ने गांव के लोगों को खुश कर दिया और वे उन्हें प्रोत्साहित करने लगे। शिक्षक संजू बारंगे की इस पहल की हर जगह सराहना हो रही है।
नागद्वारी मेले की तैयारी का निरीक्षण, संभागायुक्त और कलेक्टर ने की समीक्षा
मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में 1 अगस्त से नागद्वारी मेला शुरू होने जा रहा है। मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए नर्मदापुरम संभागायुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी और कलेक्टर सोनिया मीणा ने शुक्रवार को पैदल ट्रैक कर निरीक्षण किया। उन्होंने मेला स्थल के सभी प्वाइंट्स का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सभी पॉइंट्स पर चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
पचमढ़ी और काजरी के बीच सिद्ध बाबा के पास हुआ हादसा
पचमढ़ी और काजरी के बीच सिद्ध बाबा के पास पीएचई विभाग के कर्मचारियों को लेकर जा रही जिप्सी करीब 30 फीट गहरी खाई में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में जिप्सी में सवार पीएचई विभाग के दो कर्मचारी और ड्राइवर दुर्घटना में घायल हो गए। नागद्वारी मेले में पेयजल व्यवस्था संबंधी काम के लिए जा रहे थे। कर्मचारी उसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। दुर्घटना का पता चलते ही पिपरिया पचमढ़ी में हड़कंप मच गया। मोके पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को पचमढ़ी अस्पताल में भर्ती कराया।
राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने केंद्रीय बजट पर दी प्रतिक्रिया
नर्मदापुरम में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत 2024-25 के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बजट को महंगाई दर कम करने वाला बताया और सरकार की 9 सूत्रीय योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह बजट कृषि उत्पादकता, रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, आर्थिक व समावेशी विकास और सामाजिक न्याय पर केंद्रित है। साथ ही इसे विकसित भारत और विकसित मध्यप्रदेश की भावना से जोड़ा और बजट के लिए शुभकामनाएं दी।
सेठानी घाट पर श्रावण माह के पहले सोमवार में शिवार्चन समिति ने किया रुद्राभिषेक का आयोजन
नर्मदापुरम की शिवार्चन समिति द्वारा नर्मदा के सेठानी घाट पर श्रावण माह के प्रथम दिन रूद्राभिषेक किया गया। मान्यता के अनुसार श्रावण के माह में नर्मदा किनारे शिव आराधना एवं भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक किया जाना पुण्यदायी होता है। नर्मदापुरम मे नर्मदा किनारे सोमवार सुबह से सभी शिवालयों मे भगवान शिव के अभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही।
नर्मदापुरम युवा मंडल ने मनाया राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस
नर्मदापुर युवा मंडल ने सोमवार को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अंगीकरण दिवस मनाया। इस अवसर पर नर्मदा घाट पर मंडल के सदस्यों ने तिरंगा लहराया और भारत माता के जयकारे लगाए। कार्यक्रम के संयोजक मनीष परदेशी ने बताया कि 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा ने तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में मान्यता दी थी इसलिए मंडल इस दिन को उत्सव के रूप में मनाता है।
पवारखेड़ा स्थित कन्या छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं के नही मिलन सेे नाराज छात्राओं ने का प्रदर्शन
नर्मदापुरम जिले के पवारखेड़ा स्थित कन्या छात्रावास में बिजली और पानी की समस्या से छात्राएं परेशान हो गईं। दो दिनों से बिजली और पानी नहीं होने के कारण छात्राएं नेशनल हाइवे 69 पर प्रदर्शन करने पहुंच गईं। स्कूल प्राचार्य की समझाइश के बाद वे वापस छात्रावास लौट आईं। छात्राओं का कहना है कि उचित साफ-सफाई भी नहीं हो रही है जिससे उन्हें बड़ी कठिनाई हो रही है।
नर्मदापुरम में बारिश के चलते मकान गिरा
रविवार को नर्मदापुरम जिले में तेज बारिश के कारण माखननगर तहसील के ग्राम झालसर में एक मकान गिर गया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए, जबकि 12-13 माह की एक बच्ची की दबने से मौके पर ही जाना चली गई। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
नर्मदापुरम जिले में भारी बारिश के चलते हुए जल भराव
नर्मदापुरम जिले में भारी बारिश के कारण जल भराव और बाढ़ की स्थिति बन गई है। पर्यटक स्थल पचमढ़ी में भूस्खलन हुआ, जिससे धूपगढ़ मार्ग प्रभावित हुआ है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन मार्ग से मलबा हटाने का काम कर रहा है। डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले ने बताया कि धूपगढ़ मार्ग पर्यटकों और आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। पचमढ़ी में भूस्खलन की चेतावनी देने वाले बैनर लगाए गए हैं ताकि पर्यटक वहां न जाएं।
नर्मदापुरम में बिजली सब स्टेशन के दफ्तर में अजगर के बच्चों का झुंड, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू
नर्मदापुरम के SPM स्थित बिजली सब स्टेशन के दफ्तर में अचानक अजगर के बच्चों का झुंड दिखाई देने से हड़कंप मच गया। दफ्तर में रेंगते हुए अजगर के बच्चों की सूचना सर्पमित्र को दी गई। सर्पमित्र रवि टंडन ने मौके पर पहुंचकर लगभग एक दर्जन अजगर के बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। 9 बच्चे दफ्तर के अंदर और 3 बाहर घूम रहे थे। सभी बच्चों को वाघदेव के जंगल में पुनर्वास के लिए छोड़ा गया।
नर्मदापुरम में निजी स्कूल संचालकों की हड़ताल पर शिक्षा मंत्री की कड़ी निंदा
नर्मदापुरम जिले सहित प्रदेश के अन्य कई जिलों में निजी स्कूल संचालक फीस रेग्युलेटिंग एक्ट के खिलाफ सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने जा रहे हैं, जिसमें सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे। इस पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि स्कूल संचालक देश की व्यवस्था के सबसे जिम्मेदार व्यक्ति होते हैं और हड़ताल पर जाने का गैर जिम्मेदार निर्णय उचित नहीं है। इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे।