
नर्मदापुरम के ग्राम रंढाल में दो पक्षों में हुआ विवाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ किया मामला दर्ज
विवेकानंद घाट पर नर्मदा नदी डूबे दूसरे युवक का शव घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर पर्यटन घाट से किया बरामद
MP News: नर्मदापुरम में मूंग खरीदी को लेकर किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली
शनिवार दोपहर करीब 1 बजे नर्मदापुरम के डबल फाटक से भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली। यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी और इसे "मूंग खरीदी आंदोलन" नाम दिया गया। किसानों का कहना है कि ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल पककर तैयार है लेकिन सरकार ने अब तक समर्थन मूल्य पर खरीदी की प्रक्रिया शुरू नहीं की है, जिससे किसान बेहद चिंतित हैं। रैली में जिले भर के किसान ट्रैक्टर लेकर शामिल हुए और अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाई।
MP News: नर्मदापुरम जिला अस्पताल की ब्लड लैब के बाहर जांच के लिए लगी भीड़, वीडियो वायरल
नर्मदापुरम में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लड लैब के सामने मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई है और लोग घंटों से जांच के इंतजार में खड़े हैं। गंभीर बात यह है कि गर्भवती महिलाओं के लिए न तो पानी की व्यवस्था है, न ही पंखा या कूलर। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर लोगों में नाराज़गी है लेकिन अब तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
MP News: नर्मदापुरम में ट्रैक्टर रैली के कारण भोपाल तिराहे पर लगा लंबा जाम, वीडियो वायरल
नर्मदापुरम में शनिवार दोपहर करीब 2 बजे भोपाल तिराहे पर ट्रैक्टर रैली के दौरान भारी जाम लग गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।भारतीय किसान संघ द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के पंजीयन न होने के विरोध में यह ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी। रैली के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और गाड़ियाँ धीरे-धीरे रेंगती नजर आईं। स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
MP News: नर्मदापुरम में नशे में धुत कार चालक ने विकलांग युवक को मारी टक्कर
नर्मदापुरम के सदर बाजार इलाके का एक वीडियो शनिवार शाम करीब 6:30 बजे से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नशे में धुत कार चालक ने एक विकलांग युवक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना के दौरान गुस्साए एक युवक ने कार चालक की थप्पड़ मारकर पिटाई कर दी। वीडियो में यह दृश्य साफ नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार चालक शराब के नशे में था। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
MP News: सेठानी घाट पर तैराकी प्रशिक्षण शिविर का समापन, उत्कृष्ट बच्चों को सांसद ने किया सम्मानित
शनिवार शाम 7 बजे सेठानी घाट पर आयोजित ग्रीष्मकालीन निशुल्क तैराकी एवं ट्रायथलन प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। सांसद ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा, लगन और अनुशासन सराहनीय है। यदि सही मार्गदर्शन और अवसर मिले तो हमारे युवा बड़ी ऊंचाइयों को छू सकते हैं।
MP News - राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे नर्मदापुरम कृषि उपज मंडी परिसर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक के पश्चात संघ के सदस्य कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार देव शंकर धुर्वे को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी के लिए एमपी किसान ऐप से पंजीयन कराने की मांग की गई। इसके अलावा इटारसी मंडी प्रांगण में किसानों के लिए शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा डू-डू गांव में स्वीकृत 132 केवीए वितरण केंद्र के लिए भूमि आवंटन की मांग की गई। संघ ने अन्य समस्याओं को लेकर भी अपनी बातें रखीं। इस दौरान संघ के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
MP News - प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल दौरा: महिला सशक्तीकरण पर खास ध्यान
13 मई को भोपाल शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने वाला है। महिला सशक्तीकरण को लेकर होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज हो गईं हैं। इसके लिए नर्मदापुरम परिवहन विभाग को 250 बसों के अधिग्रहण का टारगेट मिला है। जिसके लिए शुक्रवार को करीब 6 बजे से आरटीओ विभाग के द्वारा एसएनजी ग्राउंड में बसों अधिग्रहण करने का काम किया जा रहा है।
MP News - CMO ने बाजार में सफाई अभियान का निरीक्षण किया, अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई
नर्मदापुरम: मोबाइल चोर को रस्सी से बांधकर ले जाने का वीडियो वायरल
नर्मदापुरम में करीब 11 बजे से एक युवक को रस्सी से बांधकर बंधक बनाकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक एक युवक को रस्सी से बांधकर मीनाक्षी चौक के पास से ले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पर 7 दिन पहले ग्वालटोली इलाके से दो एंड्राइड मोबाइल चोरी करने का आरोप है। पीड़ित युवकों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी और आरोपी की तलाश की जा रही थी। बीती रात पीड़ित युवकों ने मोबाइल फोन की लोकेशन के माध्यम से आरोपी को इटारसी रेलवे स्टेशन से पकड़ा। आरोपी के भागने के प्रयास को रोकने के लिए पीड़ित युवकों ने उसके हाथ रस्सी से बांध दिए और देहात थाने लेकर पहुंचे। हालांकि, घटना का क्षेत्र कोतवाली थाना होने के कारण पीड़ित युवकों ने मोबाइल चोर को कोतवाली थाने के लिए निकले।
Hoshangabad - कमिश्नर ने स्कूल बसों की फिटनेस जांच का दिया आदेश
Hoshangabad - नीतू यादव ने नर्मदापुरम में सड़क निर्माण का किया निरीक्षण
Hoshangabad - सीएमएचओ की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा
नर्मदापुरम अस्पताल में वार्ड बॉय और युवक के बीच विवाद, वीडियो हुआ वायरल
Hoshangabad - कोबरा सांप ने घर में मचाई हड़कंप
रविवार को करीब 11 बजे सर्प मित्र रवि टंडन से मिली जानकारी के मुताबिक मालाखेड़ी स्थित एक घर में सांप दिखाई देने की सूचना घर मालिक के द्वारा फोन करके दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने देखा कि घर में दरवाजे के पास एक 4 फीट लंबा कोबरा प्रजाति का सांप बैठा हुआ था, घर में सांप दिखाई देने से घर में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने तकरीबन 15 मिनट की कड़ी मशक्कत करने के बाद रेस्क्यू कर सांप को सुरक्षित पकड़ा और उसे पुनर्वास के लिए जंगल में छोड़ा ।
Hoshangabad - राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने यादव समाज के छात्रों को दी बधाई
परिचय सम्मेलन मे शामिल हुई राज्यसभा सांसद रविवार को करीब 1 बजे शगुन मैरिज गार्डन में यादव यदुवंशी समाज सेवा समिति द्वारा कर्मचारियों का सम्मान एवं प्रतिभावान छात्र सम्मान एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद माया नारोलिया शामिल हुई. कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद में प्रतिभा खान छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इतना बड़ा पद यादव समाज के मुख्यमंत्री के रूप में दिया है।
Hoshangabad - नर्मदापुरम में मीनाक्षी चौक नवनिर्मित मंदिर में देवी प्रतिमा की पुनर्स्थापना के संबंध में बैठक हुई
रविवार को करीब 6 बजे मीनाक्षी चौक नवनिर्मित मंदिर में देवी प्रतिमा की पुनर्स्थापना के संबंध में बैठक आयोजित की गई, बैठक में नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव सहित मंदिर निर्माण समिति के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से देवी प्रतिमा की स्थापना को लेकर चर्चा की गई। जिसमें 4 जून को पंडित आचार्य सोमेश परसाई के सानिध्य में देवी प्रतिमा की पुनर्स्थापना करने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक के दौरान नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने बताया कि वर्तमान में अभी मंदिर निर्माण समिति है। अब आगे मंदिर संचालन समिति गठित करना पड़ेगी।
Hoshangabad - गोकुलधाम में कॉलोनाइजर ने नाले पर अतिक्रमण किया, स्थानीय लोगों में हड़कंप
Narmadapuram - श्री राम जानकी मंदिर में पत्थर बाजी: नाबालिक पर मामला दर्ज
रेवागंज जुमेराती क्षेत्र स्थित श्री राम जानकी मंदिर में हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शनिवार को करीब 11 बजे कोतवाली थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अन्य संदिग्धों की पहचान की जा सके।
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र मंदिर परिसर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है। मंदिर समिति और स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर चिंता जताई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।
नर्मदापुरम में सैनिक हंसराज का भव्य स्वागत, स्टेशन पर ढोल की गूंज
शनिवार को करीब 4 बजे नर्मदापुरम निवासी भारतीय सेना के सैनिक हंसराज गौर के ग्रह ग्राम नर्मदापुरम पहुंचने पर स्टेशन पर उनका भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों के द्वारा स्वागत किया गया। जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर सेना के जवान का रेल्वे स्टेशन पर ढोल ढमाकों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
Narmadapuram - जिला अस्पताल की लापरवाही के खिलाफ समर्पण श्री संस्था का प्रदर्शन
जिला अस्पताल में लगातार हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं की लापरवाही को लेकर शनिवार शाम करीब 5 बजे श्री समर्पण श्री संस्था ने सीएमएचओ डॉ. दिनेश दहलवार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। संस्था के सदस्यों ने जिला अस्पताल के बाहर नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अस्पताल में इलाज, स्वच्छता और मरीजों की देखभाल जैसी मूलभूत सुविधाएं बदहाल हो चुकी हैं, लेकिन सीएमएचओ द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। संस्था ने विरोध स्वरूप सीएमएचओ को प्रतीकात्मक रूप से साड़ी और चूड़ी भेंट की और तंज कसते हुए कहा कि यदि वे स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं सुधार सकते तो पद छोड़कर घर बैठ जाएं। प्रदर्शन के दौरान संस्था ने जिला प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि अब तक किसी भी स्तर पर लापरवाही को लेकर संज्ञान नहीं लिया गया है। संस्था ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
Narmadapuram- 10 दिन से पानी की किल्लत, वार्डवासियों का हंगामा
नर्मदापुरम के वार्ड क्रमांक 14 में महिला जेल रोड पर विगत 10 दिनों से पेयजल सप्लाई की लाइन टूट गई है, जिसके कारण लोगों के घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जिससे वार्ड वासी परेशान है और पीने का पानी नहीं मिलने से वार्डवासी इस समस्या से जूझ रहे हैं. परेशान वार्ड वासियों ने बुधवार को करीब 12 बजे पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचकर यहां पीडी अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर पेयजल सप्लाई में आ रही अवरुद्धता में सुधार करने की मांग की है ।
Narmadapuram - पुलिस ने चोरी की वारदातों का किया खुलासा, चार शातिर चोर गिरफ्तार
नर्मदापुरम में हाल ही में हुई अलग-अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर आरोपियों को देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार शाम करीब 5 बजे पुलिस ने डबल फाटक सहित अन्य इलाकों में हुई चोरी की वारदातों के मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में राहुल, गोपी धुर्वे, गेंदालाल और गोविंद जाटव शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 1.5 लाख रुपये का मसरूका बरामद किया है। सभी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है।
Narmadapuram - विधायक विजयपाल सिंह ने जनता की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को दिए निर्देश
बुधवार को करीब 11 बजे नर्मदापुरम स्थित कार्यालय पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह संवाद कार्यक्रम आयोजित कर आमजनों की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्या के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर समस्या के निराकरण के लिए उन्हें निर्देशित किया इस मौके पर समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Narmadapuram - सीएम डॉक्टर यादव का नर्मदापुरम दौरा: पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल जुड़ाव
सीएम डॉक्टर मोहन यादव कल नर्मदापुरम के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम डॉक्टर यादव अमृत भारत योजना के तहत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर हुए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे। कार्यक्रम की तैयारी ओर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को करीब 11:00 बजे एसडीम वी एसडीओपी पराग सैनी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर परीक्षण किया इस दौरान एसडीएम व एसडीपीओ ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।