
Sultanpur - नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोतवाली नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. आरोपी की पहचान कूरेभार थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी जय प्रकाश तिवारी पुत्र अंबिका प्रसाद तिवारी के रूप में हुई है।
Sultanpur - नगरपालिका ठेकेदार के गुर्गो ने टोकन न देने पर ई-रिक्शा चालक-सवारी को डंडों से पीटा
Sultanpur- गैंगस्टर समेत चार की आपत्ति खारिज
Sultanpur - अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई : 1200 किलो लहन नष्ट,113 ली.शराब बरामद
सुल्तानपुर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी आयुक्त के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक डॉ.संजय कुमार उपाध्याय और संजय कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। टीम ने गोसाईगंज थाना क्षेत्र के छपरा,हवा पठानीपुर,फतेहपुर संगत और कोतवाली नगर के अंगनाकोल तथा बासोढी में दबिश देकर 1200 किलोग्राम लहन नष्ट किया। साथ ही 113 लीटर अवैध कच्ची शराब भी जब्त की गई। इस संबंध में कुल 8 मामले दर्ज किए गए हैं।
सुल्तानपुर में 12वीं के छात्र पर धारदार हथियार से हमला
सुल्तानपुर के कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के दुबेपुर गांव में 12वीं के छात्र अभिषेक वर्मा पर 4-5 लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में छात्र को परिजनों द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बाबत ASP अखंड प्रताप सिंह ने मिडिया से बात कर पुरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
सुल्तानपुर सांसद ने वक्फ बिल पर उठाया जिले का पिछड़ापन
लोकसभा में वक्फ बिल पर गुरुवार को चर्चा चल रही थी, जिसमें सुल्तानपुर से सपा सांसद राम भुआल निषाद ने चर्चा में शामिल होते हुए जिले की मूलभूत सुविधाओं का मुद्दा उठाया. जहां सांसद ने सुल्तानपुर से पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा, वहीं उन्होंने जिले को पिछड़ा जिला बता डाला, अपने सम्बोधन में उन्होंने बेरोजगारी, सड़के व बिजली की समस्याओ को लेकर भी अपने क्षेत्र की बात रखी।
सौजन्य- संसद टीवी
Sultanpur - नगर कोतवाली के पीछे खुला नया शराब का ठेका
सुल्तानपुर में अटेवा ने मनाया काला दिवस, पीएम को भेजा ज्ञापन
सुल्तानपुर में अटेवा जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरा के नेतृत्व में मंगलवार को काला दिवस मनाया गया, इस दौरान विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था OPS को समाप्त कर नई पेंशन व्यवस्था NPS और एकीकृत पेंशन व्यवस्था UPS लागू की गई है। इससे उत्तर प्रदेश के 15 लाख सहित देश के करीब एक करोड़ शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी प्रभावित हैं। अर्द्धसैनिक बलों को भी पुरानी पेंशन व्यवस्था से वंचित कर दिया गया है।
Sultanpur: फर्जी दरोगा बनकर वसूली, SP ने दिए सख्त आदेश
सुल्तानपुर में काजिम हुसैन नाम का दबंग दरोगा की टोपी लगाकर टैक्सी चालकों से जबरन गुंडा टैक्स वसूल रहा था। यह वसूली ट्रैफिक पुलिस और कोतवाली नगर पुलिस के संरक्षण में हो रही थी। एक मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ, लेकिन पुलिस कार्रवाई से बचती रही। इस पर SP कुंवर अनुपम सिंह ने सख्त रुख अपनाया और नगर कोतवाल को आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई और गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मामला कोतवाली नगर के अमहट और आसपास के क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है।
Gonda - शातिर अपराधी अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार,कोर्ट में किया गया पेश
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई में कूरेभार थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गोंडा के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. SO शारदेंदु दुबे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामबाबू निषाद के रूप में हुई है. वह गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मल्लहन पुरवा दुल्लापुर का रहने वाला है. 40 वर्षीय इस अपराधी के पास से पुलिस ने 9 mm की पिस्टल, 300 रुपये नकद और अपाचे बाइक बरामद की है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।
Sultanpur: 15 वर्षीय लापता छात्रा 5 घंटे में मिली, खुद ही लौटी वापस
सुल्तानपुर में एक 15 वर्षीय छात्रा के लापता होने के बाद पुलिस ने महज 5 घंटे में उसे ढूंढ निकाला। छात्रा अपने भाई के साथ डॉक्टर के पास इलाज कराने आई थी। भाई दवा लेने गया और जब लौटा तो लड़की वहां नहीं थी। पुलिस जांच में पता चला कि छात्रा अपहरण नहीं हुई थी बल्कि वह अपनी मर्जी से एक जान-पहचान के लड़के के साथ चली गई थी। पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह कुछ बनने के लिए घर से भागी थी लेकिन बाद में खुद ही वापस आ गई। यह घटना कोतवाली नगर के दाल मंडी क्षेत्र की है।
सुल्तानपुर -दो पक्ष में मारपीट:युवती की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा
सुल्तानपुर के गोसाईंगंज थाना अंतर्गत मूंगर गांव में दो पक्ष में विवाद हुआ। जिसमें एक पक्ष ने एक लड़की को इस कद्र पीटा की उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। वही मृतक लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि थाने पर पुलिस ने हमें, हमारी लड़की और पत्नी की पिटाई की। राजकीय मेडिकल कॉलेज में बेटी को सही इलाज नहीं दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।मृतका की पहचान अंशिका वर्मा पुत्री हृदय राम वर्मा के रूप में हुई है।
Sulanpur: सुल्तानपुर PCT को मिलेगा नया DIG, राजेश कुमार सक्सेना की नियुक्ति
सुल्तानपुर के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, अमहट को दो दिन बाद नया नेतृत्व मिलने जा रहा है। राज्य सरकार ने राजेश कुमार सक्सेना को पीटीसी सुल्तानपुर के नए डीआईजी के रूप में नियुक्त किया है। वर्तमान में वे पी.ए.सी. रायबरेली में सेनानायक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति से पुलिस बल की दक्षता और प्रशिक्षण प्रणाली में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।
Sulatanpur: देहात कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक संग आरोपी को किया गिरफ्तार
SP कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में वांछित और वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। उप निरीक्षक कृष्णा प्रसाद वर्मा ने चेकिंग के दौरान कोतवाली देहात क्षेत्र के हनुमानगंज के रामपुर गांव निवासी सुनील कोरी उर्फ पुजारी (पुत्र रामकरन) को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ स्थानीय थाने में कार्रवाई कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सुल्तानपुर में धूमधाम से हुआ होलिका दहन: कुर्ता-पैजामा सदरी पहन SP ने विधि-विधान से की पूजा
Sultanpur - लंभुआ स्टेशन से 70 हजार की शराब के साथ 3 गिरफ्तार
सुलतानपुर जीआरपी ने लम्भुआ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के वाराणसी छोर से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से 70 हजार रुपये की शराब बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों में बिहार के पटना जिले के दो युवक वैभव राज और रौशन कुमार शामिल हैं। तीसरा आरोपी सुलतानपुर के जयसिंहपुर का रहने वाला अमन तिवारी है। पुलिस को इनके पास से 344 टेट्रा पैक और 40 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
Sultanpur - 14 मार्च को होली पर जिले की शराब की दुकानें रहेंगी बन्द
जिले में होली के पर्व पर लोकशान्ति बनाये रखने के दृष्टिगत संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 की धारा-59 अर्न्तगत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए DM कुमार हर्ष ने 14 मार्च 2025 शाम 5 बजे तक जिले की समस्त देशी व विदेशी शराब एवं बीयर के फुटकर अनुज्ञापन, मॉडलशॉप, भांग के फुटकर बार अनुज्ञापन तथा समस्त प्रकार के थोक अनुज्ञापन बन्द रखे जायेंगे।
Sultanpur: शादी समारोह में DJ पर डांस को लेकर विवाद, युवक पर हमला
सुल्तानपुर के नारायणपुर चौकी क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान DJ स्टेज पर डांस को लेकर विवाद हो गया। पीड़ित के भाई अम्बे प्रसाद यादव ने बताया कि वे एक रिश्तेदार के निमंत्रण पर गए थे, जहां सौरभ तिवारी, संजीव तिवारी, सिद्धार्थ, गौरव पाठक और कृष्णकांत पाठक ने पहले खाने को लेकर विवाद किया। इसके बाद डांस कार्यक्रम में अजीत को स्टेज पर चढ़ने नहीं दिया और फिर कुर्सी से उसके सिर पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया।
Sultanpur - डीजी ट्रेनिंग का दो दिवसीय दौरा, पुलिस लाइन और पीटीएस का किया निरीक्षण
सुल्तानपुर में डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं. उन्होंने सबसे पहले पुलिस लाइन का दौरा किया. डीजी वर्मा ने सभागार परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लिया. यहां एडीजी पीटीएस अजय आनंद, एसपी कुँवर अनुपम सिंह और पीटीएस एसपी बृजेश मिश्र,अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान एसपी पीटीएस मायाराम वर्मा, सीओ लल्लन यादव, आरआई समीउल्लाह, इंस्पेक्टर रशीद अहमद और एसआई राम प्रवेश शर्मा भी मौजूद रहे।
Sultanpur - व्यापारी की आत्महत्या में भू-माफिया कनेक्शन: सुसाइड नोट में 3 लोगों पर आरोप
सुल्तानपुर में व्यापारी नरेश माहेश्वरी ने 4 मार्च को दरियापुर स्थित रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी थी। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया है। इनमें प्रॉपर्टी डीलर श्रीकृष्ण सोनी उर्फ टिक्कू, मुंबई निवासी साढू गगनदीप सिंह और बंगलुरू के शरण प्रदीप देसाई का नाम है। मृतक की पत्नी चंचल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Sultanpur- SP के निर्देश पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस ने किया विशेष गश्त
जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 8 मार्च को जिले में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई।जिसमे क्षेत्राधिकारी लंभुआ अब्दुस सलाम और थाना प्रभारियों ने पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में विशेष गश्त की। पुलिस टीमों ने बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की।
Sultanpur: बच्चों के विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो लोग घायल
सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर में शुक्रवार रात बच्चों के बीच हुआ विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायल मोहम्मद शोएब के पिता वहीद अहमद ने आरोप लगाया कि कटका गांव के मोटे, दिलशाद, नावेद और दो अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों, धारदार हथियारों और बंदूक के बट से उनके बेटे पर हमला किया। गोसाईगंज थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिल चुकी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Sultanpur- UP STF की बड़ी कार्रवाई: 50 हजार का इनामी साहब मिश्रा गिरफ्तार,
Sultanpur - रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक के पास युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हुई. सूचना पर जीआरपी और कोतवाली नगर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम में भेजते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं शास्त्रीनगर चौकी इंचार्ज विनय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान कोतवाली नगर के दरियापुर निवासी नरेश माहेश्वरी के रूप में हुई. नरेश माहेश्वरी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सुल्तानपुर-अमेठी के बीच नई रेल लाइन प्रस्तावित, पांच जिलों को मिलेगा लाभ
सुल्तानपुर और अमेठी के बीच एक नई रेल लाइन का प्रस्ताव चर्चा में है, जो शाहगंज-ऊंचाहार रेल परियोजना के तहत जौनपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़ और रायबरेली के लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएगी। इस परियोजना के तहत 115 गांवों से गुजरने वाली रेल लाइन के लिए सर्वेक्षण और वित्तीय प्रबंध पूरा कर लिया गया है। इससे क्षेत्र के यातायात और विकास को बढ़ावा मिलेगा।
Sultanpur: ARTO ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर चलाया अभियान
ARTO प्रशासन नंदकुमार ने पुलिस यातायात विभाग के साथ मिलकर रविवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान बस स्टेशन, डाकघर चौराहा, बाघमंडी चौराहा, चौक घंटाघर और सब्जी मंडी रोड समेत कई प्रमुख स्थानों पर वाहनों और चालकों की जांच की गई। अभियान के तहत 70 ई-रिक्शा और 90 बाइकों का चालान किया गया।