जुन्नारदेव में आयोजित गोंडवाना सभा में जिला अध्यक्ष देवरावेन भलावी ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के जनपद सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी जनपद सदस्यों ने मोहन यादव की अध्यक्षता में पैसे लेकर समर्थन दिया। इस बयान से राजनीतिक माहौल में हलचल मच गई है, जिससे सियासी गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।

गोंडवाना सभा में बड़ा बयान,कांग्रेस के जनपद सदस्यों पर लगाए गए पैसे लेकर समर्थन देने के आरोप
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा केंद्र के सांसद कीर्ति आजाद झा ने अपने दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात दी है. उन्होंने आज ईस्ट जोन के पुलिस आयुक्त कार्यालय मे एक प्रेस वार्ता किया, जहां उन्होंने बताया कि दुर्गापुर के लोगों ने मुझे भरपूर आशीर्वाद देकर मुझे सांसद बनाया और उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी हमारी भी है और इसी को देखते हुए हमने अपने सांसद निधि कोष से 30 लाख रुपए का सीसीटीवी कैमरे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को दिया जायेगा. जिससे की 251 सीसीटीवी कैमरे दुर्गापुर में अलग-अलग जगह पर लगाए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने पुलिस की विधि व्यवस्था की भी प्रसन्नता की।
खनुवा नदी की सफाई के दौरान बड़ा हादसा होने से टला, नाव पर सवार होकर कई BJP कार्यकर्ता नदी की साफ- सफाई कर रहे थे. नाव में पानी भरने और ओवरलोड होने के चलते नाव पलट गई. आधा दर्जन से अधिक BJP कार्यकर्ता बाल - बाल बचे. सभी को आनन-फानन में बाहर निकाला गया. नदी के सफाई के दौरान कोई भी बचाव उपकरण नहीं था. साफ- सफाई का कार्य कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के अगुवाई में चल रहा था. यह मामला बघौचघाट थाना क्षेत्र के खनुवा नदी का है।
जुन्नारदेव विधानसभा केअंतर्गत दमुआ ब्लैक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सांसद नकुलनाथ ने मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के द्वारा भारतीय सेना के प्रति दिए गए विवादास्पद बयान की घोर निंदा करते हुए सभी ब्लॉकों को निर्देश दिए हैं कि सभी ब्लॉक मुख्यालय पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला दहन कर उनका विरोध करेंगे ।
बलिया में लगभग तीन माह से धरने पर बैठे ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन ( आगसा) ने आज एडीएम वित्त / राजस्व का टीडी कॉलेज चौराहे पर पुतला फूंका और एडीएम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. उसी दौरान सीटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से सीधे भीड़ गए। वहीं प्रदर्शनकारियों को सिटी मजिस्ट्रेट ने सीधे धमकी देते हुए एफआईआर करने की बात कही, वहीं मीडिया ने जब सवाल किया तो सिटी मजिस्ट्रेट भागने लगे।
घोर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में आज तिरंगा यात्रा बड़ी शान के साथ जिला मुख्यालय में स्कूली बच्चों , नौजवानों , पुलिस के जवानों , आईटीबीपी फोर्स के जवानों के साथ जनप्रतिनिधियों ने निकाली । भारत माता , भारतीय सेना के जयकारों से नक्सल प्रभावित जिला गूंज उठा और अनेकता में एकता का परिचय इस तिरंगा यात्रा में नजर आया । देश से आतंकवाद और नक्सलवाद की समाप्ति के लिए भारतीय सेना और राज्य की पुलिस बल लगी है और बहुत जल्द देश में अमन शांति कायम होगी ।
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि पूरा देश और देश की सेना नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक है,मोहन यादव सरकार का मंत्री विजय शाह सेना की बहादुर कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन करार देते हैं, सेना के स्वाभिमान की रक्षा हेतु जिला कांग्रेस कार्यालय के समक्ष ( मुख्य मार्ग ) में भारतीय सेना का अपमान करने वाले उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं मंत्री विजय शाह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
परसपुर क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या को लेकर परसपुर विकास मंच के अरुण कुमार सिंह के अगुवाई में उपभोक्ताओं ने उपखंड अधिकारी रंजीत सिंह से मुलाकात की और विद्युत समस्या, बदहाल विद्युत व्यवस्था से निजात दिलाने की मांग की। अरुण सिंह ने कहा कि शनिवार को क्षेत्रीय जनों के साथ उपखंड अधिकारी रंजीत सिंह से मुलाकात की गई और अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई।