Amla - स्टेशन परिसर में एनआरएमयू के सदस्यों एवं रनिंग स्टॉफ ने 30 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
एनआरएमयू फ़ेडरेशन के बैनर तले रनिंग स्टॉफ ने 30 सूत्रीय मांगो को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में रनिंग स्टॉफ में भाग लेकर अपनी विभिन्न मांगो के समर्थन में नारे बाजी कर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में वाय आर धोटे, राजेश कोसे ने बताया की प्रदर्शन कारियो ने मल्टी डीसीप्लीनरीकमेटी की सिफारिशो का कड़ा विरोध कर रही है कहा कि इन सिफारिशो से रनिंग स्टॉफ के हितो को नुकसान पहुंचेगा. उन्होंने मांग की रेलवे बोर्ड उनकी मांगों पर विचार करें और उन्हें पूरा करें, रंनिंग स्टॉफ ने डियूटी सीमा निर्धारित करने पीआर सुनिश्चित करने, मुख्यालय वापसी सुनिश्चित करने, नाइट ऑफ देने, कॉल का समय निर्धारित करने,सीवीवीआरएस हटाने,एफएसडी लगाने, समय भत्ता निर्धारित करने, रिक्त पद भरने,माइलेज भत्ता बढ़ाने की मांग की है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|