
MP News: बालाघाट में इकेवायसी की धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने जताई नाराज़गी, दिए तेजी लाने के निर्देश
बालाघाट में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभागृह में हुई बैठक में कलेक्टर मृणाल मीना ने जिले में इकेवायसी (ई-केवाईसी) की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि बैहर, बिरसा और कटंगी क्षेत्रों में इकेवायसी की स्थिति बेहद कमजोर है, जबकि बालाघाट में भी बीते 4 दिनों में केवल 3% ही प्रगति हुई है। कलेक्टर ने संबंधित सीएमओ को जल्द से जल्द कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग जिले से बाहर चले गए हैं, उनकी रिपोर्ट तैयार कर इकेवायसी पूरी कराई जाए। कलेक्टर ने ज़ोर दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए सभी नागरिकों की इकेवायसी अनिवार्य है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|