
MP News: बालाघाट से शुरू हुई 'जन स्वाभिमान यात्रा'
बालाघाट में आदिवासियों, वनवासियों और ग्राम सभाओं के अधिकारों की बहाली व संविधान सम्मत शासन व्यवस्था की मांग को लेकर 9 जून से 24 जून तक "जन स्वाभिमान यात्रा" निकाली गई है। यह यात्रा धरती आबा बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस से शुरू होकर रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस तक चलेगी। सोमवार को स्थानीय धर्मशाला में बैठक कर इस यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई और बालाघाट से यात्रा की शुरुआत हुई। पदाधिकारियों ने बताया कि इस यात्रा का मकसद न सिर्फ आम जनता में स्वाभिमान की भावना जगाना है, बल्कि मंडला, डिण्डौरी और बालाघाट जिलों के वन ग्रामों की समस्याओं को चिन्हित कर एक जन मंच बनाना भी है, जो इन मुद्दों पर लगातार काम करेगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|