Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur177001

जहरीले सांप के काटने से दो मासूम भाई-बहनों की मौत

SKSandeep Kumar
Oct 02, 2025 07:03:18
Hamirpur, Himachal Pradesh
यूपी के हमीरपुर जिले में सोते समय दो मासूम भाई बहनों को जहरीले सांप ने डस लिया। बच्चों की हालत बिगड़ती देख परिजन उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। इसके बाद दोनों बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बच्चों के पिता रामराज प्रजापति के अनुसार वह मेहनत मजदूरी करते हैं और कच्चे मकान में परिवार के साथ रहते हैं। उन्हें सरकारी आवास मिलने की बार‑बार गुहार लगानी पड़ी, पर उन्हें लाभ नहीं मिला, जिससे गरीबी में रहने के कारण परिस्थितियां बिगड़ीं और बच्चों की जान चली गई।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Oct 02, 2025 09:04:11
Nagaur, Rajasthan:नागौर गांधी चौक पर सर्वधर्म प्रार्थना, कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि, भाजपा कार्यालय में लगाई सफाई अभियान महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। शहर के मुख्य गांधी चौक पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। प्रार्थना सभा में रामधन गाकर महात्मा गांधी को याद किया गया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, विधायक रेवंतराम डांगा, जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक मृदुल कक्कावा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया, प्रशासक संघ अध्यक्ष जगदीश बीड़ियासर और भाजपा प्रदेश संयोजिका सरोज प्रजापत ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा ने खादी भंडार से खरीददारी की और यूपीआई के जरिए पेमेंट किया। इसके बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा को सूत की माला पहनाई। किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी ने सबसे ज्यादा संघर्ष के दौर में अहिंसा के मार्ग को चुना, आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने महात्मा गांधी विदेश में भी भारतीय संस्कृति को अपनाते हुए आगे बढ़ते रहे और उनकी इसी प्रतिभा का विदेशी भी लोहा मानते थे का संस्मरण सुनाते हुए बताया। जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, एडीएम चंपालाल जीनगर, जिला परिषद सीईओ रविंद्र कुमार ने महात्मा गांधी के स्टैच्यू पर फूलमाला पहनाई। नागौर जिला कांग्रेस कार्यालय में भी गांधी जयंती व शास्त्री जयंती मनाई गई। कांग्रेस जिला महासचिव दिलफराज खान ने बताया कि नागौर शहर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उनके बताए सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली। साथ ही वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने का संकल्प लिया। जिला भाजपा कार्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा ने झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत की। किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया, भाजपा जिला महामंत्री पदम सारस्वत व मीडिया प्रभारी महावीर सांधू मौजूद रहे。
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 02, 2025 09:03:58
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-पोकरण सांकड़ा गांव में विजयदशमी पर शस्त्र पूजन व पथ प्रेरणा यात्रा का भव्य आयोजन सैकड़ों ग्रामीणों की सहभागिता, केसरिया साफों और परंपरागत वेशभूषा ने सभी का मन को किया मोहित पोकरण, जैसलमेर विजयदशमी के पावन पर्व पर पोकरण क्षेत्र के सांकड़ा गांव में शस्त्र पूजन एवं पथ प्रेरणा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। धर्म, संस्कृति और परंपराओं को समर्पित इस आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गांव के देवी मंदिर में हवन और पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद परंपरागत विधि-विधान से शस्त्रों का पूजन किया गया। पथ प्रेरणा यात्रा में पुरुष, महिलाएं और युवा पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। केसरिया साफों, ढाल-तलवार और पारंपरिक परिधान में सजे लोगों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का संदेश दिया। कार्यक्रम में ख्याला मठ के संत मोतीनाथ महाराज, पूर्व विधायक जितेन्द्रसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष दलपतसिंह हिंगड़ा, शैतानसिंह राठौड़ समेत अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से देखने को मिली, जिन्होंने पूरे जोश और श्रद्धा से आयोजन में सहभागिता निभाई। पथ प्रेरणा यात्रा ने गांव की प्रमुख गलियों से होते हुए एकता, शौर्य और संस्कृति का संदेश प्रसारित किया। आयोजकों ने इसे हर वर्ष इसी तरह मनाने का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 02, 2025 09:03:43
Kota, Rajasthan:विजयदशमी पर पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता के नेतृत्व में हुआ शस्त्र पूजन, भारत माता की जय के लगे जयकारे पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन किया। पूजन के दौरान भारत माता की जय के नारों से माहौल गूंज उठा。 शस्त्र पूजन की रस्म अजीत सिंह मेहता के पिताजी ने निभाई, जिन्होंने शस्त्रों को तिलक कर लच्छा बांधा और पूजा अर्पित की。 पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता ने इस अवसर पर कहा कि, हमारी संस्कृति के अनुसार हर वर्ष शस्त्रों का पूजन होता है। यह परंपरा हमारे पूर्वजों से चली आ रही है और हम इसे पूरी श्रद्धा से निभा रहे हैं。 उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन भी किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष संघ के शताब्दी वर्ष के रूप में आयोजन हो रहे हैं。
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 02, 2025 09:03:12
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: धर्म नगरी उज्जैन में इस वर्ष का दशहरा महोत्सव एक विशेष संदेश के साथ मनाया जा रहा है। दशहरे मैदान पर तैयार किए गए 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले को आतंकवाद के प्रतीक के रूप में दर्शाया गया है। पुतले के हाथ में AK-47 राइफल है, जिसके माध्यम से आयोजक देश और दुनिया से आतंकवाद के समूल नाश का संदेश दे रहे हैं। दशहरा महोत्सव समिति के मनीष शर्मा ने बताया कि रावण दहन का यह अनूठा कार्यक्रम आज, विजयादशमी के पावन पर्व पर, दशहरा मैदान प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि रावण दहन के दौरान भव्य और आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी। इस आयोजन में देवास के रशीद खान और ग्वालियर के सीताराम सहित अन्य कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। रावण के इस विशेष पुतले का निर्माण उज्जैन के कलाकार रामलखन कहार ने किया है। रावण को दशहरा मैदान पर खड़ा करने की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग उसे देखने और उसके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंच रहे हैं। यह प्रतीकात्मक पुतला न केवल बुराई पर अच्छाई की पारंपरिक जीत का जश्न मनाएगा, बल्कि वर्तमान वैश्विक चुनौती, आतंकवाद, के खिलाफ भी एक मजबूत संकल्प व्यक्त करेगा。
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 02, 2025 09:02:49
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग दशहरे पर दुर्ग पुलिस लाइन परिसर में परंपरागत शस्त्र पूजा का भव्य आयोजन हुआ यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी पूरे विधि-विधान और धार्मिक आस्था के साथ संपन्न हुआ जिसमें दुर्गा के पुलिस कप्तान एसपी विजय अग्रवाल ने अपने सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना हवन कर दशहरे की परंपरा का निर्वहन किया. विजय अग्रवाल ने बताया कि विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है उन्होंने जोर दिया कि पुलिस विभाग इस परंपरा को हर वर्ष निभाता है, जो उनके लिए गर्व का विषय है पूजा और हवन के बाद, पुलिस अधिकारियों और जवानों ने हवाई फायरिंग की यह परंपरा केवल धार्मिक आस्था तक ही सीमित नहीं है बल्कि इस दिन शस्त्रों की टेस्टिंग भी की जाती है धार्मिक मान्यता है कि अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को शस्त्र पूजन करने से युद्ध में अजेय होने का वरदान मिलता है अस्विन माह के दशमी तिथि पर शस्त्र पूजन करने से युद्ध में अजेय होने का वरदान मिलता है अस्विन माह के दशमी तिथि पर शस्त्र पूजन करने से युद्ध में अजेय होने का वरदान मिलता है अस्विन माह के दशमी तिथि पर शस्त्र पूजन करने से युद्ध में अजेय होने का वरदान मिलता है अस्विन माह के दशमी तिथि पर शस्त्र पूजन करने से युद्ध में अजेय होने का वरदान मिलता है अस्विन माह के दशमी तिथि पर शस्त्र पूजन करने से युद्ध में अजेय होने का वरदान मिलता है. अस्विन माह के दशमी तिथि पर शस्त्र पूजन करने से युद्ध में अजेय होने का वरदान मिलता है अस्विन माह के दशमी तिथि पर शस्त्र पूजन करने से युद्ध में अजेय होने का वरदान मिलता है अस्विन माह के दशमी तिथि पर शस्त्र पूजन करने से युद्ध में अजेय होने का वरदान मिलता है. अस्विन माह के दशमी तिथि पर शस्त्र पूजन करने से युद्ध में अजेय होने का वरदान मिलता है.
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Oct 02, 2025 09:02:32
Srinagar, :3 Cops Killed, Dozens Injured as Strike Continues in PoJK for Second Day The ongoing protests in Pakistan-occupied Jammu and Kashmir (PoJK) entered their second consecutive day, witnessing escalating violence and unrest. According to reports, three policemen were killed and dozens injured in clashes between security forces and demonstrators in Muzaffarabad and adjoining areas. Markets, transport, and educational institutions remained shut across all districts, as the region observed a complete strike. Protesters continued their demonstrations against inflation, electricity shortages, and lack of basic amenities, defying heavy deployment of security forces. BJP’s Jammu and Kashmir spokesperson Altaf Thakur strongly condemned the killings of civilians and police personnel in PoJK. He said that the situation reflects the “complete failure of Pakistan’s governance in the occupied territory,” adding that “the voice of the people cannot be silenced by bullets or internet blackouts.” Meanwhile, authorities in Pakistan have further tightened restrictions, extending the internet and mobile shutdown across the region. However, protests show no signs of fading as Gen Z-led youth groups intensify their resistance. Jagmohan Singh Raina, a prominent Kashmiri sikh leader, also welcomed the courage of PoJK’s people, calling their resistance a “positive sign of awakening.” He said that the oppressed population was “finally standing up for their rights,” which, according to him, “exposes the real face of Pakistan’s suppression in the region.” SBSP party president Vivek Bali also expressed solidarity with the people of PoJK and appealed to Prime Minister Narendra Modi to “raise the issue on international platforms and expose Pakistan’s atrocities.” Bali said that the voices of PoJK residents “must be amplified globally so that justice is not denied to them any longer.”
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 02, 2025 09:02:14
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा बांसवाड़ा शहर के पुराना बस स्टेण्ड पर आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पूंजीलाल ग़ायरी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान किया गया, जिला अध्यक्ष और उनकी टीम ने पुराना बस स्टेण्ड पर सफाई की और लोगों को सफाई का संदेश दिया। वही इसके बाद सभी ने गांधी मूर्ति पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. अध्यक्ष पूंजीलाल ग़ायरी ने कहा की मैं और हमारी टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर स्वच्छ बनाने में जुटे हुए हैं, और यह अभियान हमने हमारे घर में साफ सफाई कर के शुरू किया है,
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 02, 2025 09:01:52
Durg, Chhattisgarh:एंकर-भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले 15 दिन के सेवा पखवाड़ा का समापन हुआ जिसमें दुर्ग के लोकसभा सांसद विजय बघेल शामिल हुए तो वहीं 15 दिनों तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत की गई सेवा को रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प भी लिया गया तो वही सबसे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में शास्त्री जी की प्रतिमा की सफाई कार्यालय अर्पण आबादी प्रचलन किया गया तो वहीं अस्पताल परिसर में ही कार्यकरने वाले सफाई कर्मचारियों के पर धुल कर उन्हें तिलक लगाया फूलों की माला पहनाई और उनका का सम्मान कर उन्हें स्वच्छता के प्रति उनके योगदान के लिए धन्यवाद भी दिया गया इसके अलावा भिलाई के ही कैंप टू में महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल को भी साफ सफाई की गई राष्ट्रपिता को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Oct 02, 2025 09:01:40
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर अंबिकापुर शहर के एक पेट्रोल पंप में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना ने लोगो के होश उड़ा दिए है। पेट्रोल पंप में युवती कर्मचारी को एक युवक ने चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दअरसल अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोपड़ापारा स्थित श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप में उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब रोजाना की तरह भारती टोप्पो पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरने का कार्य कर रही थी। इसी दौरान एक युवक पेट्रोल में आता है और अचानक युवती पर एक दर्जन से अधिक बार चाकू से हमला कर मौके से फरार होने की कोशिश करता है। तब आसपास के लोगो द्वारा उसे पकड़ने का प्रयास किया जाता है। लेकिन उन्हें भी घायल कर फरार होने की कोशिश करता हैं। स्थानीय लोगों के साहस से आरोपी युवक पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं। आरोपी की पहचान जोगेंद्र पैकरा के नाम से हुई है। इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। वही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर इस घटना की जांच कर रहे हैं। इधर आरोपी को गांधीनगर पुलिस थाने में लाकर पूछताछ कर रही हैं। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top