Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patiala140601

Banur (ਕੁਲਦੀਪ ਸਿੰਘ) - ਭਾਜਪਾ ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਆਗੂ ਰਜੀਵ ਕੁਮਾਰ ਰਿੰਕੂ ਵੱਲੋਂ ਦੁਸ਼ਹਿਰੇ ਦੇ ਤਿਉਹਾਰ ਦੀਆਂ ਵਧਾਈਆਂ

Kuldeep SinghKuldeep Singh
Oct 02, 2025 09:08:29
Jansla, Punjab
ਬਦੀ ਉੱਤੇ ਨੇਕੀ ਦੀ ਜਿੱਤ ਦਾ ਪ੍ਰਤੀਕ ਦੁਸਹਿਰੇ ਦਾ ਤਿਹਾਰ ਅੱਜ ਦੇਸ਼ ਭਰ ਵਿੱਚ ਸ਼ਰਧਾ ਅਤੇ ਉਤਸ਼ਾਹ ਨਾਲ ਮਨਾਇਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਭਾਰਤੀ ਜਨਤਾ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਆਗੂ ਰਜੀਵ ਕੁਮਾਰ ਰਿੰਕੂ ਨੇ ਦੁਸ਼ਹਿਰੇ ਦੇ ਤਿਉਹਾਰ ਦੀਆਂ ਦੇਸ਼ ਵਾਸੀਆਂ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਵਧਾਈ ਦਿੰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਆਓ ਇਸ ਮੌਕੇ ਤੇ ਆਪਾਂ ਆਪਣੇ ਅੰਦਰ ਦੀਆਂ ਰਾਵਣ ਰੂਪੀ ਬੁਰਾਈਆਂ ਨੂੰ ਤਿਆਗਦੇ ਹੋਏ ਦੇਸ਼ ਦੀ ਏਕਤਾ ਤੇ ਅਖੰਡਤਾ ਦੇ ਵਿੱਚ ਯੋਗਦਾਨ ਪਾਈਏ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Oct 02, 2025 11:04:33
Jaipur, Rajasthan:एंकर- गांधी जयंती पर इस बार राजधानी जयपुर ने स्वच्छ भारत दिवस को केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि नवाचार और तकनीक से जोड़कर यादगार बना दिया। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत रही नवाचारों की झलक कहीं रिड्यूस रीसाइकिल रीयूज का स्टॉल था तो कहीं हाईटेक मैनहोल क्लीनिंग मशीन का लाइव डेमो। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने इन स्टॉल्स का अवलोकन किया....साथ में सेग्रिगेशन एक्शन प्लान लॉन्च किया और डिजिटल माध्यम से एक साथ सात पिंक टॉयलेट जनता को समर्पित किए। वीओ-1-स्वच्छ भारत दिवस पर राजधानी में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर सच्चे मायनों में स्वच्छोत्सव का गवाह बना। मंच पर नारे नहीं, बल्कि आदतें बदलने का आह्वान गूंजा। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने साफ शब्दों में कहा सार्वजनिक जगह थूकना, सीढ़ियों पर पीक छोड़ना या केले का छिलका सड़क पर फेंकना…ये केवल गंदगी नहीं, बल्कि जिम्मेदारी से मुंह मोड़ना है। स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि वह राज्य के सभी जिलों में गए हैं। यह जानकर बहुत सुखद लगा कि गांव गांव, ढाणी ढाणी में शौचालय बने हैं। उन्होंने शहर और गांव में कचरा निस्तारण के लिए भी सभी को मिलकर प्रभावी व्यवस्था किए जाने का आह्वान किया। राज्यपाल ने न सिर्फ स्वच्छता की शपथ दिलाई, बल्कि सेग्रीगेशन एक्शन प्लान पुस्तिका और हैरिटेज स्वच्छता समाचार पुस्तक का विमोचन भी किया....डिजिटल माध्यम से एक साथ सात पिंक टॉयलेट जनता को समर्पित किए। वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले निकायों को भी सम्मानित किया गया...समारोह की शुरुआत राज्यपाल द्वारा स्वच्छता से जुड़े अत्याधुनिक संयंत्रों और आईटी उपकरणों की प्रदर्शनी देखने से हुई। इसके बाद मंच ने गांधीजी और शास्त्रीजी के जीवन से जुड़ी कहानियों के जरिए ईमानदारी, नैतिकता और जिम्मेदारी की सीख दी। साथ ही बप्पा रावल को याद करते हुए कहा इतिहास से हमें सबक लेना होगा और विकसित भारत के लिए फिर से दुनिया को रास्ता दिखाना होगा। बाइट-हरिभाऊ बागडे, राज्यपाल वीओ-2-नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सफाई मित्रों को अनदेखे नायक बताते हुए कहा यह हमारा नैतिक दायित्व है कि हम उन्हें सम्मान, सुविधा और संबल दें। स्वच्छता आज हमारे यहां सेवा नहीं, उत्सव बन चुकी है। यह आयोजन साफ कर गया कि राजस्थान की शहरी तस्वीर अब केवल सफाईकर्मी और झाड़ू तक सीमित नहीं है, बल्कि हाईटेक मशीनों, पिंक टॉयलेट्स और जनशक्ति के संगम से राज्य स्वच्छता के नए मापदंड तय कर रहा है। स्वायत्त शासन सचिव रवि जैन ने स्वच्छता सर्वेक्षण व नगरीय विकास की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया....कार्यक्रम में मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर और कुसुम यादव भी मौजूद रहे......कार्यक्रम का सबसे असरदार पल तब आया, जब पूरा सभागार एक स्वर में खड़ा हुआ और स्वच्छता की शपथ ली। इस स्वच्छोत्सव ने साफ कर दिया कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं रही, बल्कि अब यह संस्कार और जिम्मेदारी की साझी विरासत बन रही है। बाइट-झाबर सिंह खर्रा, यूडीएच मंत्री बाइट-रवि जैन, सचिव,स्वायत्त शासन विभाग बहरहाल, जयपुर में हुआ स्वच्छोत्सव यह संदेश छोड़ गया कि स्वच्छता अब केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का संस्कार है.......राज्यपाल का साफ संदेश आदतें बदलें, तभी शहर बदलेगा......मंत्री झाबर सिंह खर्रा का आह्वान सफाई मित्रों को सम्मान दें, तभी अभियान सफल होगा.....और जब पूरा सभागार एक साथ खड़ा होकर स्वच्छता की शपथ ले रहा था, तब यह साफ हो गया कि गांधी जी का सपना अब सिर्फ नारा नहीं, बल्कि बदलती हकीकत बन रहा है......दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 02, 2025 11:04:15
Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दशहरे पर 2 अक्टूबर को राजधानी में रिमझिम बरसात होने की संभावना जताई गई थी. और अनुमान बिल्कुल सही साबित हुआ. आज सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में मौसम का मिज़ाज बदल गया और हल्की से मध्यम बरसात का दौर शुरू हो गया. उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइनों, मलका गंज, तिमारपुर, वज़ीराबाद, संगम विहार और जंगतपुरा समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली. बादलों की गर्जना और ठंडी हवाओं के साथ हुई इस बरसात ने उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है. दिनभर पसीने और चिपचिपी गर्मी से परेशान राजधानी के लोग जैसे ही बूंदाबांदी में भीगने लगे, उनके चेहरे खिल उठे. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों तक दिल्ली-एनसीआर में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री नीचे पहुंच गया है. बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों पर जलभराव की समस्या भी देखने को मिली. खासकर निचले इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई. हालांकि लोगों का कहना है कि थोड़ी असुविधा के बावजूद इस बारिश ने उन्हें उमस भरी गर्मी से राहत दी है और मौसम को खुशनुमा बना दिया है.
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Oct 02, 2025 11:03:55
Yamuna Nagar, Haryana:एंकर हरियाणा के यमुनानगर में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रमन त्यागी के कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करने पहुंचे अंबाला के सांसद वरुण मुलाना ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा वादी तरीके से विरोध जताकर पूरे विश्व को बताया कि अहिंसा से भी अपनी बात मनवा जा सकती है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले लिए, आज देश इन दोनों को नमन करता है। यमुनानगर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रमन त्यागी का भी आज जन्मदिन है। उन्हें भी सांसद वरुण मुलाना ने बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि आज भी रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, इंसान ही इंसान के जीवन बचाने के लिए रक्त का दान करता है जो एक बड़ा दान है। वही रमन त्यागी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उन्हें याद किया।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 02, 2025 11:01:46
Obra, Uttar Pradesh:LUCKNOW : मुजाहिद्दीन आर्मी के गिरफ्तार पांचों सदस्य से पूछताछ में कई अहम खुलासे , लड़कियों को किताब के जरिए जिहाद के लिए ATS द्वारा गिरफ्तार पांचों कट्टरपंथी , ग्रुप की एक सदस्य ने जहां और जिस्मानी तौर पर मजबूत लड़कियों को जिहाद के लिए तैयार करने के लिए हिंदी में "इस्लाम की मुजाहिद बेटियों" के नाम से एक किताब लिखी , इस किताब को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर किया जा रहा था जिससे कि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंच सके और लड़कियां संगठन के मंसूबों को अंजाम देने में काम आ सके एटीएस को सफ़ील के मोबाइल फोन से यह किताब पीडीएफ फॉर्मेट में मिली है ,मौलाना अकमल राजा बरेली फैजाने राजा एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट चलाता है और जलसों में तकरीरें करता है , अकमल के मोबाइल फोन में एटीएस को तहफूज–ए–नामूस–ए रिसालत फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य खादिम तहरी के लाभ बैक इंडिया व खात्मा–ए –रसूल नाम से व्हाट्स आप ग्रुप मिला , इन ग्रुप के जरिए ही यह लोग जिहादी विचारधारा फैला रहे थे
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 02, 2025 11:00:27
Jaunpur, Uttar Pradesh:विजयादशमी के पावन पर्व पर जौनपुर राजमहल में एक बार फिर शाही परंपरा जीवंत हो उठी। राजा अवनींद्र दत्त दुबे अपने पुश्तैनी सिंहासन पर आसीन होकर शस्त्र पूजन किया। इस दौरान दरबारियों ने परंपरा के अनुरूप लगान अर्पित किया। यह दृश्य देख नगरवासियों को राजतंत्र के स्वर्णिम अतीत की झलक मिली। जौनपुर राज की स्थापना सन 1776 में हुई थी। पहले राजा शिवलाल दत्त दुबे थे। उस समय इस राज्य की सीमा मिर्जापुर से लेकर गोरखपुर तक फैली हुई थी। अंग्रेजी शासन काल में इसकी सीमाएं घटाकर केवल जौनपुर तक कर दी गईं। स्थापना काल से ही हर विजयादशमी पर शस्त्र पूजन और दरबारियों द्वारा लगान अर्पण की परंपरा निरंतर निभाई जाती आ रही है।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Oct 02, 2025 11:00:16
Bahraich, Uttar Pradesh:जंगली जानवर ने चार लोगों पर किया हमला. सीसीटीवी कैमरे में भागता जानवर हुआ कैद. खबर बहराइच से है,जहां कैसरगंज क्षेत्र के ग्राम गंडारा मे आज सुबह चार लोगों पर जंगली जानवर ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए और हमलावर घायल करने वाले जानवर को लाठी लेकर दौड़ाया तो जंगली जानवर भाग निकला। इस दौरान गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए वीडियो कैद हो गया। गंडारा गांव मे जंगली जानवर का हमला जिन चार लोगों पर हुआ है, उनमें तीन बच्चे व एक वयस्क शामिल हैं। जिन चार लोगों पर हमला किया है जंगली जानवर ने उनमें एक सात साल का बच्चा किशन, खातीजा उम्र डेढ़ साल के करीब, रुबीना, 15 साल, व अली शेर 38 साल के बताए जा रहे है। इस घटना के बाद से इलाके के लोग चौकन्ना हो गए है, मौके पर ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने पहुंच कर सभी घायलों का इलाज कराया है इस बारे ग्रामीणों ने बताया जंगली जनवर ने चार लोगों पर हमला किया है, इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है।
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Oct 02, 2025 10:57:50
Dehradun, Uttarakhand:सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप...जांच के लिए पहुंची प्रशासन की टीम। विकासनगर के लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत में नेशनल हाईवे के किनारे हुए पेड़ कटान का मामला लगातार गरमाता जा रहा है... कुछ ग्रामीणों का आरोप है की लोक निर्माण विभाग,सिंचाई विभाग और ग्राम पंचायत की भूमि को भूमафिया खुद बुर्द कर रहे हैं... शिकायत मिलने पर प्रशासन की टीम आज दूसरी बार मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की... तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची प्रशासन की टीम ने मौके पर पाया की ग्राम पंचायत की भूमि से पेड़ो का कटान नहीं हुआ है। लेकिन विवादित भूमि अन्य विभाग की हो सकती है। जिसे लेकर प्रशासनिक अमले ने अन्य विभागो के साथ पत्राचार किया है... सभी विभागों के साथ एक बार फिर मामले की सामूहिक जांच की जाएगी। वही इस मामले में तहसीलदार पर रिश्वत में बुलेट और आईफोन लेने के आरोप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे... जिसे लेकर शिकायतकर्ता व अन्य ग्रामीणों ने आरोपो को अब निराधार बताया है।
3
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Oct 02, 2025 10:57:35
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 02, 2025 10:57:01
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Oct 02, 2025 10:56:50
Roh, Nawada, Bihar:नवादा रेलवे महिलाओं ने सिंदूर होली खेली और इस 72 साल पुरानी परंपरा का बंगाली समाज ने निर्वहन बंगाली समाज की महिलाओं ने मां को समर्पित होने वाले सिंदूर को अपनी मांग में भरा और एक दूसरे के गालों में लगाया और एक दूसरे को आशीर्वाद दिया। विसर्जन से पहले पंडालों में सिंदूर खेला के दौरान पूरा माहौल सिंदूरमयी हो गया। मान्यता है कि ऐसा करने से पति की उम्र लंबी होती है। वहीं माता को मिठाई खिलाने के बाद नम आंखों से उनको दी गई। शहर में केवल रेलवे कॉलोनी में बंगाली रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना की जाती है. दूर-दूर से लोग बंगाली रीति रिवाज की पूजा देखने पहुंचते हैं. पूरे विधि विधान के साथ बंगाली ब्राह्मण के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। इस दौरान रेलवे कॉलोनी में जितनी भी महिलाएं रहती हैं। सभी यहां पहुंचती हैं और मां का आशीर्वाद लेती हैं। आज के दिन को खास माना जाता है इसलिए नवादा में एकमात्र रेलवे कॉलोनी में सिंदूर की होली खेली जाती है। सुहागिन महिलाएं इस दिन पान के पत्ते से मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित करती हैं। इसके बाद एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं और एक-दूसरे को सौभाग्यवती होने की शुभकामनाएं देती हैं। कहा जाता है कि मां दुर्गा मायके से विदा होकर जब ससुराल जाती हैं तो सिंदूर से उनकी मांग भरी जाती है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा 10 दिन के लिए अपने मायके आती हैं। इसलिए उनके पंडाल सजते हैं। इन नौ दिनों में मां दुर्गा की और आराधना की जाती है और दशमी पर सिंदूर की होली खेलकर मां दुर्गा को विदा कर जाता है.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 02, 2025 10:56:37
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के बीसीसीएल वासुदेवपुर कोलयरी में एकडा के ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन हंगामा किया। पिछले एक सप्ताह से एकडा में बिजली पानी की समस्या से ग्रामीण बेहाल है। बीसीसीएल प्रबंधन 20 घण्टे से अधिक बिजली काट दी रही जिससे लोगो परेशान है। बिजली नही रहने से पानी की समस्या भी हो गई है। ग्रामीण समस्या से परेशान होकर बासुदेवपुर कोलियरी मुख्य गेट के समक्ष पहुँचे। जोरदार हंगामा किया ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेवाजी। कोलयरी स्टॉफ रूम मे मौजूद अधिकारी कर्मियों को बाहर निकाल तालाबंदी कर दिया। सूचना पाकर सीआईएसएफ मौके पर पहुची। आक्रोशित ग्रामीणों को कोलयरी गेट से हटाने का प्रयास किया। उग्र ग्रामीणों ने सीआईएसएफ टीम को मौके से खदेड़ दिया। वही आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पानी बिजली की समस्या का समाधान या सकारात्मक वार्ता नही होती प्रदर्शन जारी रहेगा।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top