Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaisalmer345001

पोकरण में विजयदशमी पर शस्त्र पूजन व पथ प्रेरणा यात्रा का भव्य आयोजन

SDShankar Dan
Oct 02, 2025 09:03:58
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-पोकरण सांकड़ा गांव में विजयदशमी पर शस्त्र पूजन व पथ प्रेरणा यात्रा का भव्य आयोजन सैकड़ों ग्रामीणों की सहभागिता, केसरिया साफों और परंपरागत वेशभूषा ने सभी का मन को किया मोहित पोकरण, जैसलमेर विजयदशमी के पावन पर्व पर पोकरण क्षेत्र के सांकड़ा गांव में शस्त्र पूजन एवं पथ प्रेरणा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। धर्म, संस्कृति और परंपराओं को समर्पित इस आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गांव के देवी मंदिर में हवन और पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके बाद परंपरागत विधि-विधान से शस्त्रों का पूजन किया गया। पथ प्रेरणा यात्रा में पुरुष, महिलाएं और युवा पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। केसरिया साफों, ढाल-तलवार और पारंपरिक परिधान में सजे लोगों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का संदेश दिया। कार्यक्रम में ख्याला मठ के संत मोतीनाथ महाराज, पूर्व विधायक जितेन्द्रसिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष दलपतसिंह हिंगड़ा, शैतानसिंह राठौड़ समेत अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी विशेष रूप से देखने को मिली, जिन्होंने पूरे जोश और श्रद्धा से आयोजन में सहभागिता निभाई। पथ प्रेरणा यात्रा ने गांव की प्रमुख गलियों से होते हुए एकता, शौर्य और संस्कृति का संदेश प्रसारित किया। आयोजकों ने इसे हर वर्ष इसी तरह मनाने का संकल्प लिया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MJManoj Jain
Oct 02, 2025 11:08:01
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी पथ संचलन 2 अक्टूबर को नगर में अत्यंत अनुशासन और उत्साह के साथ निकाला गया। यह कार्यक्रम संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ, जिसने नगरवासियों के हृदयों में नई ऊर्जा और गर्व का संचार किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय हायर सेकंडरी ग्राउंड पर परम पवित्र भगवा ध्वज को प्रणाम, शारीरिक प्रदर्शन और शस्त्र पूजन से हुआ। इस अवसर पर प्रकट कार्यक्रम भी हुआ जिसमें शारीरिक कसरत और योगाभ्यास किया , कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ की वरिष्ठ कार्यकर्ता और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि में जिला प्रमुख श्रीमती मनोरमा सोनी ने की, समारोह के मुख्य वक्ता मध्य क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयोजक धीरसिंह पवैया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मुख्य वक्ता पवैया ने संघ की 100 वर्षों की यात्रा बताते हुए कहा की डाक्टर हेडगेवार जो कि उस समय कॉंग्रेस के कार्यकर्ता थे किंतु उन्होंने चिंतन किया कि केसे हिन्दू समाज को एक किया जाए तब उन्होंने सन 1925 में हिन्दू समाज को एकजुट करने के लिए इसकी स्थापना की थी। हेडगेवार जी ज्यादा समय तक नहीं रहे, फ़िर गुरुजी को सरसंघचालक बने और फिर उन्होंने इस कार्य को आगे बढ़ाया , अपने ही देश में संघ पर कई बार प्रतिबंध भी लगे किन्तु समाज के सहयोग से प्रतिबन्ध भी हटे और संघ फिर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ा और बढ़ रहा है। संघ के आज 100 वर्ष पूर्ण हो गए हैं,संघ की यात्रा निरंतर बढ़ती गई। समाज के हर क्षेत्र में संघ कार्य कर रहा है,ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां संघ काम नहीं कर रहा है। संघ ने दो बार विश्व मंगल यात्रा, पूजनीय गुरूदेव की जन्म शताब्दी 2006-07 में पूरे देश में निकली एवं 2000 राष्ट्र जागरण अभियान के तहत हम गांव गांव पहुंचे। संघ ने ऐसे अभियानों के माध्यम से एक माहौल खड़ा कर दिया। शताब्दी वर्ष में संघ ने कुछ काम दिए हैं। पंच परिवर्तन के नाम से पांच काम करना है,पहला समरसता का काम करना है, दूसरा कुटुंब बिखर न जाएं, कुटुंब को बांधने का काम करना है। पर्यावरण भारत ही नहीं, विश्व के लिए चुनौती बना हुआ है, इसलिए तीसरा काम पर्यावरण पर काम किया जाना है। चौथा स्वदेशी को लेकर पूरे देश में काम चल रहा है। सरकार भी स्वदेशी उत्पाद के उपयोग पर जोर दे रही है। पांचवां नागरिक कर्तव्य है, नागरिकों को क्या काम करना चाहिए।‌ संघ को 100 वर्ष पूर्ण होने पर अब पहला कार्यक्रम पथ संचलन। प.path संचलन पूरे देश में निकलने वाला है। इसके बाद घर घर संपर्क अभियान होगा, इसमें एक भी हिन्दू का घर नहीं छूटेगा। मंडल एवं बस्ती सम्मेलन होंगे। इन कार्यक्रमों में हर हिन्दू भाग लें। जहां संघ की शाखाएं नहीं पहुंची है, वहां शाखाएं खोलने का काम किया जाएगा। और और इन सभी कामों में समाज को भी आगे जाकर संघ के स्वयंसेवकों को सहयोग करना पड़ेगा तभी भारतवर्ष परम है वह को प्राप्त करेगा । मंच पर शाजापुर जिला सहकार्यवाह विशाल जाटव तथा नगरकार्यवाह प्रवीण पाटीदार उपस्थित थे । मञ्च के दोनों ओर स्वयंसेवक परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं गणमान्य अतिथियों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था की गई थी। इससे बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग गर्व और उत्साह के साथ बैठकर इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने। इसके उपरांत सुव्यवस्थित पंक्तियों में स्वयंसेवकों का अनुशासित पथ संचलन प्रारंभ हुआ, जो हायर सेकंडरी ग्राउंड से निकलकर बस स्टैंड, नई सड़क चौक, किला रोड, धानमंडी, बलबीर हनुमान मंदिर, सोमवारिया बाजार, मगरीया, टेंशन चौराहा, बस स्टैंड अंदर से होता हुआ पुनः हायर सेकंडरी ग्राउंड पर पहुँचा, जहाँ संचलन का समापन हुआ। नगरवासियों ने पूरे मार्ग में पथ संचलन का आत्मीय स्वागत किया। आम नागरिकों से लेकर गणमान्य व्यक्तियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया। इससे सम्पूर्ण नगर राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा। इस संचलन का मुख्य आकर्षण घोष दल रहे। पूरे संचलन में कुल 50 वाहिनी सम्मिलित रहीं, जिनमें से 10 घोष दल थे। घोष की ताल और स्वर पर स्वयंसेवक राष्ट्रप्रथम के भाव के साथ कदमताल करते आगे बढ़ते रहे। पथ संचलन में 10 वर्ष के बाल स्वयंसेवकों से लेकर वयोवृद्ध कार्यकर्ताओं तक ने एक साथ भाग लिया, जिससे यह अनुशासन, शक्ति और संगठन का भव्य दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। संघ के शताब्दी वर्ष के चलते यह पथ संचलन विशेष महत्व रखता है। नगर के इतिहास में यह अब तक का सबसे भव्य और ऐतिहासिक संचलन माना जा रहा है। 4380 स्वयंसेवक इस अनुशासनबद्ध पथ संचलन में सम्मिलित हुए। पथ संचलन के दौरान समूचे नगर में राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का अद्भुत दृश्य दिखाई दिया। इस ऐतिहासिक आयोजन ने नगरवासियों के हृदयों में संघ के शताब्दी वर्ष की अमिट छाप छोड़ दी।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Oct 02, 2025 11:07:41
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 02, 2025 11:07:14
Katihar, Bihar:कटिहार ब्रेकिंग -- कटिहार के कुरसेला में नाव हादसा, दो लापता, तीन की जान बची सभी पांचों आदमी नाव से गंगा पार कर दियारा इलाके में खेसारी की बुआई करने गए थे हादसा तब हुआ जब पांच लोग दियारा क्षेत्र से पत्थर टोला गांव लौट रहे थे कोसी के संगम स्थल के समीप एक नाव पलटने से दो लोग लापता तीन लोगों की जान किसी तरह बचाई जा सकी घटना का कारण बताया जा रहा है कि लौटते वक्त जैसे ही नाव गंगा-कोसी संगम स्थल के समीप तेज हवा के कारण नाव का पतवार अचानक असंतुलित होकर पलट गया प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुटी कटिहार जिला के कुरसेला प्रखंड क्षेत्र में विजयादशमी के दिन एक दुखद खबर सामने आया है। गंगा और कोसी के संगम स्थल के समीप एक नाव पलटने से दो लोग लापता हो गए, जबकि तीन लोगों की जान किसी तरह बचाई जा सकी या बच गई है । यह हादसा तब हुआ जब पांच लोग दियारा क्षेत्र से पत्थर टोला गांव लौट रहे थे। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुटी है。 मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को विजयादशमी के अवसर पर कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया गांव निवासी वकील परिहार, इंदल मंडल, सुदामा चौधरी, संत लाल सहनी और फुलेश्वर कुमार नाव से गंगा पार कर दियारा इलाके में गए थे। बताया जाता है कि वे वहां खेसारी की बुआई करने गए थे। इसमें कुछ मछुआरा भी थे। घटना का कारण बताया जा रहा है कि लौटते वक्त जैसे ही नाव गंगा-कोसी संगम स्थल के समीप तेज हवा के कारण नाव का पतवार अचानक असंतुलित होकर पलट गया。 हादसे के दौरान वकील परिहार ने बांस के सहारे किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं मछुआरों की मदद से इंदल मंडल और सुदामा चौधरी को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं संत लाल सहनी और फुलेश्वर कुमार गंगा और कोसी नदी के तेज बहाव में बह गए। दोनों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। कुरसेला थाना पुलिस, राजस्व कर्मी गोताखोरों को घटनास्थल पर बुलाया गया। नदी में लगातार खोज अभियान चलाया जा रहा, लेकिन लापता दोनों व्यक्तियों का पता नहीं चल सका。 घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है । पीड़ित परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं‌। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गंगा-कोसी संगम स्थल पर नदी का बहाव बेहद तेज रहता है, ऐसे में छोटी नाव पर सवारी करना जोखिम भरा साबित हुआ।फिलहाल प्रशासन ने लापता लोगों की तलाश तेज कर दी है。
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 02, 2025 11:05:49
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर विजय दशमी के पावन पर्व पर सीमा सुरक्षा बल की तोपखाना 1055 वीं रेजिमेंट ने किया अस्त্র शस्त्र पूजन। ऑपरेशन सिंदूर में भी इन्हीं शस्त्रों ने दुश्मन की हर गतिविधि को नाकाम कर घुटनों पर लाकर दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद किया। दुश्मन को नेस्तानाबूद करने के लिए सिर्फ आदेश का इंतज़ार जैसलमेर आज दशहरा पर्व भारत वर्ष में धूमधाम से मनाया जा रहा है इस दिन भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के अनुसार रावण रूपी अहंकार का अंत हुआ था ये दिन भारतीय सेना के लिए भी खास है क्युकी इसी दिन जवान अस्त्र शस्त्र की पूजा अर्चना करते है इस हेतु तीनों सेनाओं, पैरामिलेट्री फोर्स के बटालियन परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर अस्त्र शस्त्रों की पूजा अर्चना की जाती है । ऐसा ही कार्यक्रम आज जैसलमेर की सम रोड़ स्थित सीमा सुरक्षा बल की 1055 वीं तोपखाना रेजिमेंट के परिसर में आयोजित हुआ। आज विजय दशमी के दिन आर्टलरी में अस्त्र शस्त्रों की भव्य पूजा की गई । ऑपरेशन सिंदूर में भी इन्हीं शस्त्रों ने दुश्मन की हर गतिविधि को नाकाम कर दुश्मन को घुटनों पर लाकर दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद किया। इन्हीं जवानों का मोरल हाई है, दुश्मन को नेस्तानाबूद करने के लिए यह सीमा के पहरे सिर्फ आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीएसएफ की तोपखाना का उदय भारत पाक युद्ध 1971 के समय हुआ था क्युकी यह वहीं बल है जो दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर देता है और इसकी सबसे बड़ी ताकत तोपखाना के पास मौजूद विभिन्न प्रकार की गने तोपें है। आज शस्त्र पूजन के दौरान रेजिमेंट के अधिकारियों एवं जवानों ने आर्टलरी रेजिमेंट कमांडेंट शक्ति सिंह की उपस्थिति में तोपो के साथ अन्य अस्त्र शस्त्र की पण्डित द्वारा विधिवत पूजन किया गया। इस दौरान तोपों को तिलक लगाकर माला पहनाकर पूजा की गई। 1055 वीं बीएसएफ तोफखाना रेजिमेंट कमांडेंट शक्ति सिंह ने बताया कि आज विजय दशमी के दिन शस्त्र पूजन की परंपरा रही है क्युकी शस्त्र विजय का प्रतीक चिन्ह माना गया है। आज के दिन अस्त्र शस्त्र पूजन से मां दुर्गा प्रसन्न होकर शक्ति प्रदान करती है ऐसा हमारा अटूट विश्वास है । आज हमारी रेजिमेंट 1055 वी तोपखाना में विधिवत शस्त्र पूजन किया गया । हम अपने हथियारों को अपना भगवान मानते हैं इतिहास गवाह है कि युद्ध हथियारों के बल पर लड़े जाते है । यह कहना सच होगा कि हम जिन्दा भगवान की पूजा करते है। डिप्टी कमांडेंट पंकज ने बताया कि विजय दशमी का पर्व हमारे लिए महत्वपूर्ण है हमारे हथियारों की हम पूजा करते हैं हमारे भगवान हमारे हथियार ही है
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 02, 2025 11:04:33
Jaipur, Rajasthan:एंकर- गांधी जयंती पर इस बार राजधानी जयपुर ने स्वच्छ भारत दिवस को केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि नवाचार और तकनीक से जोड़कर यादगार बना दिया। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत रही नवाचारों की झलक कहीं रिड्यूस रीसाइकिल रीयूज का स्टॉल था तो कहीं हाईटेक मैनहोल क्लीनिंग मशीन का लाइव डेमो। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने इन स्टॉल्स का अवलोकन किया....साथ में सेग्रिगेशन एक्शन प्लान लॉन्च किया और डिजिटल माध्यम से एक साथ सात पिंक टॉयलेट जनता को समर्पित किए। वीओ-1-स्वच्छ भारत दिवस पर राजधानी में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर सच्चे मायनों में स्वच्छोत्सव का गवाह बना। मंच पर नारे नहीं, बल्कि आदतें बदलने का आह्वान गूंजा। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने साफ शब्दों में कहा सार्वजनिक जगह थूकना, सीढ़ियों पर पीक छोड़ना या केले का छिलका सड़क पर फेंकना…ये केवल गंदगी नहीं, बल्कि जिम्मेदारी से मुंह मोड़ना है। स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि वह राज्य के सभी जिलों में गए हैं। यह जानकर बहुत सुखद लगा कि गांव गांव, ढाणी ढाणी में शौचालय बने हैं। उन्होंने शहर और गांव में कचरा निस्तारण के लिए भी सभी को मिलकर प्रभावी व्यवस्था किए जाने का आह्वान किया। राज्यपाल ने न सिर्फ स्वच्छता की शपथ दिलाई, बल्कि सेग्रीगेशन एक्शन प्लान पुस्तिका और हैरिटेज स्वच्छता समाचार पुस्तक का विमोचन भी किया....डिजिटल माध्यम से एक साथ सात पिंक टॉयलेट जनता को समर्पित किए। वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले निकायों को भी सम्मानित किया गया...समारोह की शुरुआत राज्यपाल द्वारा स्वच्छता से जुड़े अत्याधुनिक संयंत्रों और आईटी उपकरणों की प्रदर्शनी देखने से हुई। इसके बाद मंच ने गांधीजी और शास्त्रीजी के जीवन से जुड़ी कहानियों के जरिए ईमानदारी, नैतिकता और जिम्मेदारी की सीख दी। साथ ही बप्पा रावल को याद करते हुए कहा इतिहास से हमें सबक लेना होगा और विकसित भारत के लिए फिर से दुनिया को रास्ता दिखाना होगा। बाइट-हरिभाऊ बागडे, राज्यपाल वीओ-2-नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सफाई मित्रों को अनदेखे नायक बताते हुए कहा यह हमारा नैतिक दायित्व है कि हम उन्हें सम्मान, सुविधा और संबल दें। स्वच्छता आज हमारे यहां सेवा नहीं, उत्सव बन चुकी है। यह आयोजन साफ कर गया कि राजस्थान की शहरी तस्वीर अब केवल सफाईकर्मी और झाड़ू तक सीमित नहीं है, बल्कि हाईटेक मशीनों, पिंक टॉयलेट्स और जनशक्ति के संगम से राज्य स्वच्छता के नए मापदंड तय कर रहा है। स्वायत्त शासन सचिव रवि जैन ने स्वच्छता सर्वेक्षण व नगरीय विकास की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया....कार्यक्रम में मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर और कुसुम यादव भी मौजूद रहे......कार्यक्रम का सबसे असरदार पल तब आया, जब पूरा सभागार एक स्वर में खड़ा हुआ और स्वच्छता की शपथ ली। इस स्वच्छोत्सव ने साफ कर दिया कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं रही, बल्कि अब यह संस्कार और जिम्मेदारी की साझी विरासत बन रही है। बाइट-झाबर सिंह खर्रा, यूडीएच मंत्री बाइट-रवि जैन, सचिव,स्वायत्त शासन विभाग बहरहाल, जयपुर में हुआ स्वच्छोत्सव यह संदेश छोड़ गया कि स्वच्छता अब केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का संस्कार है.......राज्यपाल का साफ संदेश आदतें बदलें, तभी शहर बदलेगा......मंत्री झाबर सिंह खर्रा का आह्वान सफाई मित्रों को सम्मान दें, तभी अभियान सफल होगा.....और जब पूरा सभागार एक साथ खड़ा होकर स्वच्छता की शपथ ले रहा था, तब यह साफ हो गया कि गांधी जी का सपना अब सिर्फ नारा नहीं, बल्कि बदलती हकीकत बन रहा है......दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 02, 2025 11:04:15
Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दशहरे पर 2 अक्टूबर को राजधानी में रिमझिम बरसात होने की संभावना जताई गई थी. और अनुमान बिल्कुल सही साबित हुआ. आज सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में मौसम का मिज़ाज बदल गया और हल्की से मध्यम बरसात का दौर शुरू हो गया. उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइनों, मलका गंज, तिमारपुर, वज़ीराबाद, संगम विहार और जंगतपुरा समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली. बादलों की गर्जना और ठंडी हवाओं के साथ हुई इस बरसात ने उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है. दिनभर पसीने और चिपचिपी गर्मी से परेशान राजधानी के लोग जैसे ही बूंदाबांदी में भीगने लगे, उनके चेहरे खिल उठे. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों तक दिल्ली-एनसीआर में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री नीचे पहुंच गया है. बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों पर जलभराव की समस्या भी देखने को मिली. खासकर निचले इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई. हालांकि लोगों का कहना है कि थोड़ी असुविधा के बावजूद इस बारिश ने उन्हें उमस भरी गर्मी से राहत दी है और मौसम को खुशनुमा बना दिया है.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top