Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285001

जालौन के एट थाना के सलाघाट पर नहाने गए व्यक्ति की डूब कर हुई मौत,

Oct 02, 2025 09:03:53
Orai, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग् जालौन यूपी जालौन के एट थाना के सलाघाट पर नहाने गए व्यक्ति की डूब कर हुई मौत दो दिन वाद मिला शव हो रहा है पोस्टमार्टम, जालौन के उरई में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने किया म्रत घोषित,
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 02, 2025 11:09:46
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। विजयादशमी का पर्व परंपरागत और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। पुलिस लाइन में एसएसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में पूर्ण विधि-विधान से शस्त्र पूजा की गई। इस दौरान मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ समस्त शस्त्रों का पूजन किया गया। एसएसपी ने जवानों को कर्तव्यनिष्ठा, सजगता और समर्पण का संदेश देते हुए विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। पुलिस लाइन, बिलासपुर में दशहरे के मौके पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शस्त्र पूजन का भव्य आयोजन किया गया। एसएसपी रजनेश सिंह ने विधिवत पूजा-अर्चना कर विजयादशमी मनाई। इस दौरान समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा और पूरे धार्मिक वातावरण में मंत्रोच्चारण व दीप प्रज्वलन के साथ शस्त्रों का पूजन किया गया। जवानों को यह संदेश दिया गया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा और समर्पण से करें। शस्त्र पूजन न केवल एक धार्मिक परंपरा है, बल्कि यह सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस बल के समर्पण और अनुशासन का प्रतीक भी है। मीडिया से बात करते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि दशहरा का पर्व केवल रावण वध का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि शस्त्रों की पूजा प्रतीकात्मक रूप से की जाती है, ताकि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके और समाज में शांति बनी रहे। उन्होंने खासतौर पर युवाओं को बुराइयों से दूर रहने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश दिया। एसएसपी का कहना था कि यह पर्व हमें यह सिखाता है कि सजगता और अनुशासन से ही समाज में बुराइयों पर विजय संभव है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 02, 2025 11:09:34
Damoh, Madhya Pradesh:जालियों से ढांक दिए गए बापू.. एंकर/ आज न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है और लोग बापू के योगदाना को याद कर रहे है, देश आजादी के इस परवाने को शिद्दत के साथ नमन कर रहा है लेकिन एमपी के दमोह में आज ही के दिन बापू को जालियों से ढांक दिया गया है, जिस बेतरतीब तरीके से गांधी को जालियों के अंदर किया गया वो देखकर सभी अचंभित है। दरअसल सालों से दमोह के हृदय स्थल घंटाघर पर राष्ट्रपिता की प्रतिमा स्थापित है। ब्रिटिश काल में बनाए गए घंटाघर के अंदर आजादी के बाद गांधी प्रतिमा को विराजमान कराया गया। हर मौके पर लोग इस स्थल पर आकर गांधी को माल्यार्पण करने के साथ अपने श्रद्धा सुमन भी अर्पित करते है लेकिन आज सुबह जब गांधी जयंती के दिन शहर के लोग यहां पहुंचे तो देखा कि घंटाघर पर स्थापित गांधी प्रतिमा को जालियों से ढांक दिया गया है, जिस तरह से ठीक प्रतिमा की सामने जाली लगाई गई उससे बापू की मूर्ति भी ठीक से दिखाई नहीं दे रही और देखकर गांधीवादी लोग खासे चिंतित है। दरअसल ये सब गांधी प्रतिमा की सुरक्षा को लेकर किया जाना बताया जा रहा है। नगर पालिका की देखरेख के जिम्मे वाले घंटाघर की हालत दयनीय होती जा रही है और ब्रिटिश कालीन ये इमारत जर्जर हो चुकी है, इतना ही नहीं प्रशासन का दावा है कि बीच शहर में होने के बाद भी गांधी प्रतिमा की सुरक्षा को खतरा है लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से ये रेलिंग और जालियां यहां लगाई गई है। नगर पालिका के सीएमओ राजेंद्र सिंह के अनुसार कलेक्टर के निर्देश पर ये काम हुआ है और जल्दी ही घंटाघर के जीर्णोद्धार का काम भी शुरू होगा। बहरहाल प्रतिमा की सुरक्षा जरूरी है और इसकी जवाबदारी भी प्रशासन और पुलिस की है लेकिन बीच शहर यदि जालियां लगाकर प्रतिमा की सुरक्षा की जाए तो कहीं न कहीं इसमें प्रशासन जरूर कटघरे ने खड़ा होता है, सवाल यही हे कि क्या शहर में हृदय स्थल भी सुरक्षित नहीं है? क्या इस तरह से जालियां लगाने से स्थल की खूबसूरती खत्म नहीं होगी? और क्या ये माना जाए कि प्रशासन इस प्रतिमा की सुरक्षा करने में अक्षम है?
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 02, 2025 11:09:19
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जीसीएफ एस्टेट में दिखाई दिया तेंदुए वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल जबलपुर के जीसीएफ स्टेट में इन दोनों तेंदुए का वितरण चल रहा है जिसको लेकर के क्षेत्र में दहशत का माहौल भी बना हुआ है जिसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से तेंदुआ चौकी के ऊपर बैठा हुआ है जो अचानक गाड़ी की आहट सुनकर वहां से निकल जाता है ज्ञात हो कि विगत दिनों जीसीएफ स्थित पाठ बाबा मंदिर में मंदिर के पुजारी को तेंदुए दिखाई दिए थे जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए मंदिर में बैनर पोस्टर भी चश्पाकिए गए थे जिसके बाद एक बार फिर यहां तेंदुए का विचरण देखा गया है,
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 02, 2025 11:09:10
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार 4 अक्टूबर को जगदलपुर के दौरे पर रहेंगे, देश भर से माओवाद खत्म करने की डेडलाइन 31 मार्च 2026 से ठीक 6 महीने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा बेहद अहम माना जा रहा है, जगदलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, अमित शाह शुक्रवार को ही रायपुर पहुंच जायेंगे, अगले दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं अन्य मंत्रियों के साथ अमित शाह शनिवार को जगदलपुर पहुंचेंगे, यहां केंद्रीय गृह मंत्री सबसे पहले जगदलपुर के मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचेंगे इसके बाद सिरहासार भवन में आयोजित विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा की मुरिया दरबार रस्म में शामिल होकर मांझी चालाकियों की समस्याएं सुनेंगे इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ऐतिहासिक लाल बाग मैदान पहुंचेगे जहाँ स्वदेशी मेले के साथ ही मंचीय कार्यक्रम में भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Oct 02, 2025 11:08:36
Goreya Pipar, Chhattisgarh:व Vijayadashami के पावन अवसर पर पूरे प्रदेश में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं अंबिकापुर के पुलिस लाईन में आईजी और पुलिस अधीक्षक ने पारंपरिक रूप से शस्त्र पूजा कर समाज में सुरक्षा और न्याय की भावना को और मजबूत करने का संकल्प लिया है। आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में आईजी और एसपी ने विधिवत शस्त्रों की पूजा की है। इस दौरान अधिकारियों और जवानों की मौजूदगी में परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ पूजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में आईजी और पुलिस अधीक्षक ने प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं, और सभी से सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की है। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने शांति, सेवा और सुरक्षा के तीन मूल मंत्रों को दोहराया और एक बेहतर समाज के निर्माण का संदेश दिया।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Oct 02, 2025 11:08:01
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी पथ संचलन 2 अक्टूबर को नगर में अत्यंत अनुशासन और उत्साह के साथ निकाला गया। यह कार्यक्रम संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ, जिसने नगरवासियों के हृदयों में नई ऊर्जा और गर्व का संचार किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय हायर सेकंडरी ग्राउंड पर परम पवित्र भगवा ध्वज को प्रणाम, शारीरिक प्रदर्शन और शस्त्र पूजन से हुआ। इस अवसर पर प्रकट कार्यक्रम भी हुआ जिसमें शारीरिक कसरत और योगाभ्यास किया , कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ की वरिष्ठ कार्यकर्ता और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि में जिला प्रमुख श्रीमती मनोरमा सोनी ने की, समारोह के मुख्य वक्ता मध्य क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयोजक धीरसिंह पवैया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मुख्य वक्ता पवैया ने संघ की 100 वर्षों की यात्रा बताते हुए कहा की डाक्टर हेडगेवार जो कि उस समय कॉंग्रेस के कार्यकर्ता थे किंतु उन्होंने चिंतन किया कि केसे हिन्दू समाज को एक किया जाए तब उन्होंने सन 1925 में हिन्दू समाज को एकजुट करने के लिए इसकी स्थापना की थी। हेडगेवार जी ज्यादा समय तक नहीं रहे, फ़िर गुरुजी को सरसंघचालक बने और फिर उन्होंने इस कार्य को आगे बढ़ाया , अपने ही देश में संघ पर कई बार प्रतिबंध भी लगे किन्तु समाज के सहयोग से प्रतिबन्ध भी हटे और संघ फिर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ा और बढ़ रहा है। संघ के आज 100 वर्ष पूर्ण हो गए हैं,संघ की यात्रा निरंतर बढ़ती गई। समाज के हर क्षेत्र में संघ कार्य कर रहा है,ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहां संघ काम नहीं कर रहा है। संघ ने दो बार विश्व मंगल यात्रा, पूजनीय गुरूदेव की जन्म शताब्दी 2006-07 में पूरे देश में निकली एवं 2000 राष्ट्र जागरण अभियान के तहत हम गांव गांव पहुंचे। संघ ने ऐसे अभियानों के माध्यम से एक माहौल खड़ा कर दिया। शताब्दी वर्ष में संघ ने कुछ काम दिए हैं। पंच परिवर्तन के नाम से पांच काम करना है,पहला समरसता का काम करना है, दूसरा कुटुंब बिखर न जाएं, कुटुंब को बांधने का काम करना है। पर्यावरण भारत ही नहीं, विश्व के लिए चुनौती बना हुआ है, इसलिए तीसरा काम पर्यावरण पर काम किया जाना है। चौथा स्वदेशी को लेकर पूरे देश में काम चल रहा है। सरकार भी स्वदेशी उत्पाद के उपयोग पर जोर दे रही है। पांचवां नागरिक कर्तव्य है, नागरिकों को क्या काम करना चाहिए।‌ संघ को 100 वर्ष पूर्ण होने पर अब पहला कार्यक्रम पथ संचलन। प.path संचलन पूरे देश में निकलने वाला है। इसके बाद घर घर संपर्क अभियान होगा, इसमें एक भी हिन्दू का घर नहीं छूटेगा। मंडल एवं बस्ती सम्मेलन होंगे। इन कार्यक्रमों में हर हिन्दू भाग लें। जहां संघ की शाखाएं नहीं पहुंची है, वहां शाखाएं खोलने का काम किया जाएगा। और और इन सभी कामों में समाज को भी आगे जाकर संघ के स्वयंसेवकों को सहयोग करना पड़ेगा तभी भारतवर्ष परम है वह को प्राप्त करेगा । मंच पर शाजापुर जिला सहकार्यवाह विशाल जाटव तथा नगरकार्यवाह प्रवीण पाटीदार उपस्थित थे । मञ्च के दोनों ओर स्वयंसेवक परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं गणमान्य अतिथियों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था की गई थी। इससे बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग गर्व और उत्साह के साथ बैठकर इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बने। इसके उपरांत सुव्यवस्थित पंक्तियों में स्वयंसेवकों का अनुशासित पथ संचलन प्रारंभ हुआ, जो हायर सेकंडरी ग्राउंड से निकलकर बस स्टैंड, नई सड़क चौक, किला रोड, धानमंडी, बलबीर हनुमान मंदिर, सोमवारिया बाजार, मगरीया, टेंशन चौराहा, बस स्टैंड अंदर से होता हुआ पुनः हायर सेकंडरी ग्राउंड पर पहुँचा, जहाँ संचलन का समापन हुआ। नगरवासियों ने पूरे मार्ग में पथ संचलन का आत्मीय स्वागत किया। आम नागरिकों से लेकर गणमान्य व्यक्तियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया। इससे सम्पूर्ण नगर राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा। इस संचलन का मुख्य आकर्षण घोष दल रहे। पूरे संचलन में कुल 50 वाहिनी सम्मिलित रहीं, जिनमें से 10 घोष दल थे। घोष की ताल और स्वर पर स्वयंसेवक राष्ट्रप्रथम के भाव के साथ कदमताल करते आगे बढ़ते रहे। पथ संचलन में 10 वर्ष के बाल स्वयंसेवकों से लेकर वयोवृद्ध कार्यकर्ताओं तक ने एक साथ भाग लिया, जिससे यह अनुशासन, शक्ति और संगठन का भव्य दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। संघ के शताब्दी वर्ष के चलते यह पथ संचलन विशेष महत्व रखता है। नगर के इतिहास में यह अब तक का सबसे भव्य और ऐतिहासिक संचलन माना जा रहा है। 4380 स्वयंसेवक इस अनुशासनबद्ध पथ संचलन में सम्मिलित हुए। पथ संचलन के दौरान समूचे नगर में राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का अद्भुत दृश्य दिखाई दिया। इस ऐतिहासिक आयोजन ने नगरवासियों के हृदयों में संघ के शताब्दी वर्ष की अमिट छाप छोड़ दी।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Oct 02, 2025 11:07:41
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 02, 2025 11:07:14
Katihar, Bihar:कटिहार ब्रेकिंग -- कटिहार के कुरसेला में नाव हादसा, दो लापता, तीन की जान बची सभी पांचों आदमी नाव से गंगा पार कर दियारा इलाके में खेसारी की बुआई करने गए थे हादसा तब हुआ जब पांच लोग दियारा क्षेत्र से पत्थर टोला गांव लौट रहे थे कोसी के संगम स्थल के समीप एक नाव पलटने से दो लोग लापता तीन लोगों की जान किसी तरह बचाई जा सकी घटना का कारण बताया जा रहा है कि लौटते वक्त जैसे ही नाव गंगा-कोसी संगम स्थल के समीप तेज हवा के कारण नाव का पतवार अचानक असंतुलित होकर पलट गया प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुटी कटिहार जिला के कुरसेला प्रखंड क्षेत्र में विजयादशमी के दिन एक दुखद खबर सामने आया है। गंगा और कोसी के संगम स्थल के समीप एक नाव पलटने से दो लोग लापता हो गए, जबकि तीन लोगों की जान किसी तरह बचाई जा सकी या बच गई है । यह हादसा तब हुआ जब पांच लोग दियारा क्षेत्र से पत्थर टोला गांव लौट रहे थे। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुटी है。 मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को विजयादशमी के अवसर पर कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया गांव निवासी वकील परिहार, इंदल मंडल, सुदामा चौधरी, संत लाल सहनी और फुलेश्वर कुमार नाव से गंगा पार कर दियारा इलाके में गए थे। बताया जाता है कि वे वहां खेसारी की बुआई करने गए थे। इसमें कुछ मछुआरा भी थे। घटना का कारण बताया जा रहा है कि लौटते वक्त जैसे ही नाव गंगा-कोसी संगम स्थल के समीप तेज हवा के कारण नाव का पतवार अचानक असंतुलित होकर पलट गया。 हादसे के दौरान वकील परिहार ने बांस के सहारे किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं मछुआरों की मदद से इंदल मंडल और सुदामा चौधरी को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं संत लाल सहनी और फुलेश्वर कुमार गंगा और कोसी नदी के तेज बहाव में बह गए। दोनों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। कुरसेला थाना पुलिस, राजस्व कर्मी गोताखोरों को घटनास्थल पर बुलाया गया। नदी में लगातार खोज अभियान चलाया जा रहा, लेकिन लापता दोनों व्यक्तियों का पता नहीं चल सका。 घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है । पीड़ित परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं‌। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गंगा-कोसी संगम स्थल पर नदी का बहाव बेहद तेज रहता है, ऐसे में छोटी नाव पर सवारी करना जोखिम भरा साबित हुआ।फिलहाल प्रशासन ने लापता लोगों की तलाश तेज कर दी है。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top