Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001

नागौर में गांधी जयंती पर कई कार्यक्रम, कांग्रेस-भाजपा ने मिलकर जताई श्रद्धा

DIDamodar Inaniya
Oct 02, 2025 09:04:11
Nagaur, Rajasthan
नागौर गांधी चौक पर सर्वधर्म प्रार्थना, कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि, भाजपा कार्यालय में लगाई सफाई अभियान महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। शहर के मुख्य गांधी चौक पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। प्रार्थना सभा में रामधन गाकर महात्मा गांधी को याद किया गया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी, विधायक रेवंतराम डांगा, जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक मृदुल कक्कावा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया, प्रशासक संघ अध्यक्ष जगदीश बीड़ियासर और भाजपा प्रदेश संयोजिका सरोज प्रजापत ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा ने खादी भंडार से खरीददारी की और यूपीआई के जरिए पेमेंट किया। इसके बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा को सूत की माला पहनाई। किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी ने सबसे ज्यादा संघर्ष के दौर में अहिंसा के मार्ग को चुना, आज के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने महात्मा गांधी विदेश में भी भारतीय संस्कृति को अपनाते हुए आगे बढ़ते रहे और उनकी इसी प्रतिभा का विदेशी भी लोहा मानते थे का संस्मरण सुनाते हुए बताया। जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, एडीएम चंपालाल जीनगर, जिला परिषद सीईओ रविंद्र कुमार ने महात्मा गांधी के स्टैच्यू पर फूलमाला पहनाई। नागौर जिला कांग्रेस कार्यालय में भी गांधी जयंती व शास्त्री जयंती मनाई गई। कांग्रेस जिला महासचिव दिलफराज खान ने बताया कि नागौर शहर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उनके बताए सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली। साथ ही वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने का संकल्प लिया। जिला भाजपा कार्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा ने झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत की। किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया, भाजपा जिला महामंत्री पदम सारस्वत व मीडिया प्रभारी महावीर सांधू मौजूद रहे。
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJAN KUMAR
Oct 02, 2025 11:07:14
Katihar, Bihar:कटिहार ब्रेकिंग -- कटिहार के कुरसेला में नाव हादसा, दो लापता, तीन की जान बची सभी पांचों आदमी नाव से गंगा पार कर दियारा इलाके में खेसारी की बुआई करने गए थे हादसा तब हुआ जब पांच लोग दियारा क्षेत्र से पत्थर टोला गांव लौट रहे थे कोसी के संगम स्थल के समीप एक नाव पलटने से दो लोग लापता तीन लोगों की जान किसी तरह बचाई जा सकी घटना का कारण बताया जा रहा है कि लौटते वक्त जैसे ही नाव गंगा-कोसी संगम स्थल के समीप तेज हवा के कारण नाव का पतवार अचानक असंतुलित होकर पलट गया प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुटी कटिहार जिला के कुरसेला प्रखंड क्षेत्र में विजयादशमी के दिन एक दुखद खबर सामने आया है। गंगा और कोसी के संगम स्थल के समीप एक नाव पलटने से दो लोग लापता हो गए, जबकि तीन लोगों की जान किसी तरह बचाई जा सकी या बच गई है । यह हादसा तब हुआ जब पांच लोग दियारा क्षेत्र से पत्थर टोला गांव लौट रहे थे। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुटी है。 मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को विजयादशमी के अवसर पर कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया गांव निवासी वकील परिहार, इंदल मंडल, सुदामा चौधरी, संत लाल सहनी और फुलेश्वर कुमार नाव से गंगा पार कर दियारा इलाके में गए थे। बताया जाता है कि वे वहां खेसारी की बुआई करने गए थे। इसमें कुछ मछुआरा भी थे। घटना का कारण बताया जा रहा है कि लौटते वक्त जैसे ही नाव गंगा-कोसी संगम स्थल के समीप तेज हवा के कारण नाव का पतवार अचानक असंतुलित होकर पलट गया。 हादसे के दौरान वकील परिहार ने बांस के सहारे किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं मछुआरों की मदद से इंदल मंडल और सुदामा चौधरी को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं संत लाल सहनी और फुलेश्वर कुमार गंगा और कोसी नदी के तेज बहाव में बह गए। दोनों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। कुरसेला थाना पुलिस, राजस्व कर्मी गोताखोरों को घटनास्थल पर बुलाया गया। नदी में लगातार खोज अभियान चलाया जा रहा, लेकिन लापता दोनों व्यक्तियों का पता नहीं चल सका。 घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है । पीड़ित परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं‌। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गंगा-कोसी संगम स्थल पर नदी का बहाव बेहद तेज रहता है, ऐसे में छोटी नाव पर सवारी करना जोखिम भरा साबित हुआ।फिलहाल प्रशासन ने लापता लोगों की तलाश तेज कर दी है。
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 02, 2025 11:05:49
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर विजय दशमी के पावन पर्व पर सीमा सुरक्षा बल की तोपखाना 1055 वीं रेजिमेंट ने किया अस्त্র शस्त्र पूजन। ऑपरेशन सिंदूर में भी इन्हीं शस्त्रों ने दुश्मन की हर गतिविधि को नाकाम कर घुटनों पर लाकर दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद किया। दुश्मन को नेस्तानाबूद करने के लिए सिर्फ आदेश का इंतज़ार जैसलमेर आज दशहरा पर्व भारत वर्ष में धूमधाम से मनाया जा रहा है इस दिन भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के अनुसार रावण रूपी अहंकार का अंत हुआ था ये दिन भारतीय सेना के लिए भी खास है क्युकी इसी दिन जवान अस्त्र शस्त्र की पूजा अर्चना करते है इस हेतु तीनों सेनाओं, पैरामिलेट्री फोर्स के बटालियन परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर अस्त्र शस्त्रों की पूजा अर्चना की जाती है । ऐसा ही कार्यक्रम आज जैसलमेर की सम रोड़ स्थित सीमा सुरक्षा बल की 1055 वीं तोपखाना रेजिमेंट के परिसर में आयोजित हुआ। आज विजय दशमी के दिन आर्टलरी में अस्त्र शस्त्रों की भव्य पूजा की गई । ऑपरेशन सिंदूर में भी इन्हीं शस्त्रों ने दुश्मन की हर गतिविधि को नाकाम कर दुश्मन को घुटनों पर लाकर दुश्मन के ठिकानों को बर्बाद किया। इन्हीं जवानों का मोरल हाई है, दुश्मन को नेस्तानाबूद करने के लिए यह सीमा के पहरे सिर्फ आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीएसएफ की तोपखाना का उदय भारत पाक युद्ध 1971 के समय हुआ था क्युकी यह वहीं बल है जो दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर कर देता है और इसकी सबसे बड़ी ताकत तोपखाना के पास मौजूद विभिन्न प्रकार की गने तोपें है। आज शस्त्र पूजन के दौरान रेजिमेंट के अधिकारियों एवं जवानों ने आर्टलरी रेजिमेंट कमांडेंट शक्ति सिंह की उपस्थिति में तोपो के साथ अन्य अस्त्र शस्त्र की पण्डित द्वारा विधिवत पूजन किया गया। इस दौरान तोपों को तिलक लगाकर माला पहनाकर पूजा की गई। 1055 वीं बीएसएफ तोफखाना रेजिमेंट कमांडेंट शक्ति सिंह ने बताया कि आज विजय दशमी के दिन शस्त्र पूजन की परंपरा रही है क्युकी शस्त्र विजय का प्रतीक चिन्ह माना गया है। आज के दिन अस्त्र शस्त्र पूजन से मां दुर्गा प्रसन्न होकर शक्ति प्रदान करती है ऐसा हमारा अटूट विश्वास है । आज हमारी रेजिमेंट 1055 वी तोपखाना में विधिवत शस्त्र पूजन किया गया । हम अपने हथियारों को अपना भगवान मानते हैं इतिहास गवाह है कि युद्ध हथियारों के बल पर लड़े जाते है । यह कहना सच होगा कि हम जिन्दा भगवान की पूजा करते है। डिप्टी कमांडेंट पंकज ने बताया कि विजय दशमी का पर्व हमारे लिए महत्वपूर्ण है हमारे हथियारों की हम पूजा करते हैं हमारे भगवान हमारे हथियार ही है
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 02, 2025 11:04:33
Jaipur, Rajasthan:एंकर- गांधी जयंती पर इस बार राजधानी जयपुर ने स्वच्छ भारत दिवस को केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि नवाचार और तकनीक से जोड़कर यादगार बना दिया। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत रही नवाचारों की झलक कहीं रिड्यूस रीसाइकिल रीयूज का स्टॉल था तो कहीं हाईटेक मैनहोल क्लीनिंग मशीन का लाइव डेमो। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने इन स्टॉल्स का अवलोकन किया....साथ में सेग्रिगेशन एक्शन प्लान लॉन्च किया और डिजिटल माध्यम से एक साथ सात पिंक टॉयलेट जनता को समर्पित किए। वीओ-1-स्वच्छ भारत दिवस पर राजधानी में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर सच्चे मायनों में स्वच्छोत्सव का गवाह बना। मंच पर नारे नहीं, बल्कि आदतें बदलने का आह्वान गूंजा। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने साफ शब्दों में कहा सार्वजनिक जगह थूकना, सीढ़ियों पर पीक छोड़ना या केले का छिलका सड़क पर फेंकना…ये केवल गंदगी नहीं, बल्कि जिम्मेदारी से मुंह मोड़ना है। स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि वह राज्य के सभी जिलों में गए हैं। यह जानकर बहुत सुखद लगा कि गांव गांव, ढाणी ढाणी में शौचालय बने हैं। उन्होंने शहर और गांव में कचरा निस्तारण के लिए भी सभी को मिलकर प्रभावी व्यवस्था किए जाने का आह्वान किया। राज्यपाल ने न सिर्फ स्वच्छता की शपथ दिलाई, बल्कि सेग्रीगेशन एक्शन प्लान पुस्तिका और हैरिटेज स्वच्छता समाचार पुस्तक का विमोचन भी किया....डिजिटल माध्यम से एक साथ सात पिंक टॉयलेट जनता को समर्पित किए। वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले निकायों को भी सम्मानित किया गया...समारोह की शुरुआत राज्यपाल द्वारा स्वच्छता से जुड़े अत्याधुनिक संयंत्रों और आईटी उपकरणों की प्रदर्शनी देखने से हुई। इसके बाद मंच ने गांधीजी और शास्त्रीजी के जीवन से जुड़ी कहानियों के जरिए ईमानदारी, नैतिकता और जिम्मेदारी की सीख दी। साथ ही बप्पा रावल को याद करते हुए कहा इतिहास से हमें सबक लेना होगा और विकसित भारत के लिए फिर से दुनिया को रास्ता दिखाना होगा। बाइट-हरिभाऊ बागडे, राज्यपाल वीओ-2-नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सफाई मित्रों को अनदेखे नायक बताते हुए कहा यह हमारा नैतिक दायित्व है कि हम उन्हें सम्मान, सुविधा और संबल दें। स्वच्छता आज हमारे यहां सेवा नहीं, उत्सव बन चुकी है। यह आयोजन साफ कर गया कि राजस्थान की शहरी तस्वीर अब केवल सफाईकर्मी और झाड़ू तक सीमित नहीं है, बल्कि हाईटेक मशीनों, पिंक टॉयलेट्स और जनशक्ति के संगम से राज्य स्वच्छता के नए मापदंड तय कर रहा है। स्वायत्त शासन सचिव रवि जैन ने स्वच्छता सर्वेक्षण व नगरीय विकास की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश किया....कार्यक्रम में मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर और कुसुम यादव भी मौजूद रहे......कार्यक्रम का सबसे असरदार पल तब आया, जब पूरा सभागार एक स्वर में खड़ा हुआ और स्वच्छता की शपथ ली। इस स्वच्छोत्सव ने साफ कर दिया कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं रही, बल्कि अब यह संस्कार और जिम्मेदारी की साझी विरासत बन रही है। बाइट-झाबर सिंह खर्रा, यूडीएच मंत्री बाइट-रवि जैन, सचिव,स्वायत्त शासन विभाग बहरहाल, जयपुर में हुआ स्वच्छोत्सव यह संदेश छोड़ गया कि स्वच्छता अब केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का संस्कार है.......राज्यपाल का साफ संदेश आदतें बदलें, तभी शहर बदलेगा......मंत्री झाबर सिंह खर्रा का आह्वान सफाई मित्रों को सम्मान दें, तभी अभियान सफल होगा.....और जब पूरा सभागार एक साथ खड़ा होकर स्वच्छता की शपथ ले रहा था, तब यह साफ हो गया कि गांधी जी का सपना अब सिर्फ नारा नहीं, बल्कि बदलती हकीकत बन रहा है......दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 02, 2025 11:04:15
Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दशहरे पर 2 अक्टूबर को राजधानी में रिमझिम बरसात होने की संभावना जताई गई थी. और अनुमान बिल्कुल सही साबित हुआ. आज सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में मौसम का मिज़ाज बदल गया और हल्की से मध्यम बरसात का दौर शुरू हो गया. उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइनों, मलका गंज, तिमारपुर, वज़ीराबाद, संगम विहार और जंगतपुरा समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली. बादलों की गर्जना और ठंडी हवाओं के साथ हुई इस बरसात ने उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है. दिनभर पसीने और चिपचिपी गर्मी से परेशान राजधानी के लोग जैसे ही बूंदाबांदी में भीगने लगे, उनके चेहरे खिल उठे. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों तक दिल्ली-एनसीआर में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री नीचे पहुंच गया है. बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों पर जलभराव की समस्या भी देखने को मिली. खासकर निचले इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई. हालांकि लोगों का कहना है कि थोड़ी असुविधा के बावजूद इस बारिश ने उन्हें उमस भरी गर्मी से राहत दी है और मौसम को खुशनुमा बना दिया है.
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Oct 02, 2025 11:03:55
Yamuna Nagar, Haryana:एंकर हरियाणा के यमुनानगर में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रमन त्यागी के कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करने पहुंचे अंबाला के सांसद वरुण मुलाना ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा वादी तरीके से विरोध जताकर पूरे विश्व को बताया कि अहिंसा से भी अपनी बात मनवा जा सकती है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले लिए, आज देश इन दोनों को नमन करता है। यमुनानगर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रमन त्यागी का भी आज जन्मदिन है। उन्हें भी सांसद वरुण मुलाना ने बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि आज भी रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता, इंसान ही इंसान के जीवन बचाने के लिए रक्त का दान करता है जो एक बड़ा दान है। वही रमन त्यागी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उन्हें याद किया।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top