Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rewari123401

रेवाड़ी में 20 लाख लेकर नौकर फरार, बिजनेसमैन ने बैग में डालकर दिल्ली में दोस्त के पास भेजा था

Jul 23, 2024 11:23:18
Rewari, Haryana

रेवाड़ी शहर में एक फैक्ट्री मालिक के 20 लाख रुपए उसका नौकर ही लेकर भाग गया। उसे बैग में रकम डालकर दिल्ली में दोस्त के पास भेजा था लेकिन कुछ देर बाद ही उसके फोन स्विच ऑफ हो गया। बस स्टैंड चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर सेक्टर-4 निवासी ने लक्ष्मी ट्रेडिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग के नाम से शहर के राजीव नगर में फैक्ट्री लगाई हुई है। कंपनी में कॉपर और बर्तन का काम होता है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
LSLaxmi Sharma
Dec 03, 2025 13:02:43
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा\nजिला विधिक सेवा प्राधिकरण का जांच अभियान\nस्कूल बाल वाहिनियों का किया निरीक्षण\nनिरीक्षण में मिली कई खामियां\nपरिवहन और यातायात پولیس भी रही साथ\nखामियों को लेकर बाल वाहिनियों के काटे चालान\वाहनों में सीसीटीवी,फर्स्ट एड बॉक्स,जीपीएस, पैनिक बटन,अग्निशमन यंत्र सहित मिली अन्य कमियां\nवही अधिकांश बाल वाहिनी मिली सफेद रंग की जबकि होनी चाहिए पीले रंग की\nस्कूल का नाम,पता ओर फोन नंबर भी जरूरी\nवाहन चालकों और स्कूल प्रबंधकों को दिए सख्त निर्देश\nभविष्य में नहीं मिले किसी प्रकार की कमी\nराजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर दौसा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के सहयोग से स्कूल बाल वाहिनियों का जांच अभियान चलाया गया जहां जांच में बाल वाहिनियों में कई खामियां मिली जिसको लेकर एडीजे संतोष अग्रवाल ने नाराजगी जाहिर की उन्होंने कहा तमाम निर्देशों के बावजूद भी स्कूल संचालक और बाल वाहिनी संचालक लापरवाही बरत रहे हैं बच्चों से संबंधित सुरक्षा मानकों पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती संतोष अग्रवाल ने बताया स्कूल बाल वाहिनियों में ना तो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं ना ही फर्स्ट एड बॉक्स मिले साथ ही जीपीएस , पैनिक बटन और अग्निशमन यंत्र भी वाहनों से गायब है ऐसे में फिलहाल वाहनों के चालान काटे गए साथ ही स्कूल संचालकों और वाहन चालकों को भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं हो इसको लेकर सख्त निर्देश दिए वही अधिकतर बाल वाहिनी सफेद रंग की मिली जबकि पीले रंग की होनी चाहिए और ना ही बाल वाहिनियों पर स्कूल का नाम , पता और फोन नंबर भी नहीं मिले संतोष अग्रवाल ने कहा बाल वाहिनियों को लेकर उच्चतम न्यायालय के दिए गए निर्देशों का सुनिश्चित पालन हो ।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 03, 2025 13:02:09
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में अवैध कफ सिरप सिंडीकेट मामले में प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी एंट्री हो गई है। ड्रग्स माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए, ED की टीम ने आज सिंडीकेट के सरगना शुभम जायसवाल के ठिकानों पर धावा बोला। मामलों की मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच करने के लिए ED ने कमान संभाल ली है। ED की टीम ने शुभम जायसवाल के वाराणसी स्थित दो मकानों पर नोटिस चस्पा किया है। ये मकान प्रह्लाद घाट और सिगरा इलाके में स्थित हैं। मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि शुभम जायसवाल के दोनों घर के गेट भीतर से बंद थे और कोई भी अंदर मौजूद नहीं दिखा। यह कार्रवाई दिखाती है कि कफ सिरप सिंडीकेट से जुड़े लोगों पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है और अब ED की जांच से इस रैकेट से जुड़े बड़े नामों के खुलासे की उम्मीद है।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Dec 03, 2025 13:01:53
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर: बुलंदशहर में ऑनलाइन गेमिंग और हवाला के कारोबार का भंडाफोड़। सिकंदराबाद पुलिस ने काले धन को सफेद करने वाले गिरोह के 6 सदस्य किये गिरफ्तार। भोले-भाले लोगों को पैसे का लालच देकर उनके खाते इस्तेमाल करता था गिरोह। खाते से हवाला के पैसे के आदान-प्रदान तक खाताधारक को बंधक बनाकर रखता था गिरोह। पुलिस ने हरियाणा, खुर्जा और सिकंदराबाद के गांव महेपा जागीर निवासी समेत 6 लोग गिरफ्तार किये। मुख्यारोपी और गिरोह के सरगना की पलिस सरगर्मी से कर रही है तलाश। आरोपियों के कब्जे से 1 कार, 1 चैक बुक, विभिन्न कंपनियों के 9 मोबाइल फ़ोन्स बरामद। एक बड़े हवाला गिरोह से जुड़े हैं आरोपियों के तार, वैधानिक कार्रवाई में जुटी सिकंदराबाद पुलिस।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 03, 2025 13:00:40
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 03, 2025 12:53:16
Patna, Bihar:लोकेशन पटना बिहार बीजेपी कार्यालय के अटल सभागार में बीजेपी विधान मंडल दल की बैठक आयोजित इस दौरान विधायकों के पहुंचने का सिलसिला जारी. विधानमंडल दल की बैठक को लेकर के बातों को लेकर के मंत्री नीतिन नवीन ने कहा कि जब सत्र चलता है तो विधायक दल की बैठक होती है. नए विधायकों के साथ आज पहली बैठक है तो पार्टी अपने सभी लोगों के साथ चर्चा करेंगे और sexo शुरुआती सत्र है इस सत्र के बाद हम लोग तेजी से आगे कैसे काम किया जाए उस पर विचार करेंगे बाइट : नितिन नवीन मंत्री बिहार सरकार वही विधायक मैथिली ठाकुर ने कहा कि मुझे पता नहीं है किसलिए बैठक बुलाई गई है जाऊंगी तब पता चलेगा बाइट : मैथिली ठाकुर विधायक बीजेपी वही भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने कहा कि डेकोरम है विधान तक दल की बैठक होती है जब-जब विधानसभा सत्र चलता है विकास के कार्यों की चर्चा होती है विधानसभा में रहना है इसकी चर्चा होती है बिहार हमारा आगे बढ़े इसको लेकर के भी चर्चा होती है. बाइट : नीरज सिंह बबलू विधायक बीजेपी बिहार सरकार के मंत्री लखेंद्र पासवान ने कहा कि एक अपनी प्रक्रिया है जब भी सदन चलती है विधानमंडल का बैठक होता है आज विधान मंडल का बैठक है उसमें माननीय विधायक माननीय पार्षद पहुंचेंगे निश्चित रूप से जो प्रचंड बहुमत से NDA की जीत हुई है उसे पर चर्चाएं होंगे. वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आज नेता प्रतिपक्ष के नाम का घोषणा हो रहा था और नेता प्रतिपक्ष शर्म के मारे विधान सभा में नहीं थे. उनको लाज लग रहा था . जिसको बिहार की जनता ने राजद और कांग्रेस पर बिहार के लोगों ने नकार दिया हो वें लोग केवल ड्रामा करेंगे बाइट : लखिन्द्र पासवान मंत्री बिहार सरकार
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 03, 2025 12:52:52
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा जेवीवीएनएल के निर्देशन में उपखंड राजाखेड़ा में सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने तीन टीम बनाकर विषेश सतर्कता अभियान चलाया जिसमें टीम A.में स्वयं सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता मयंक मिश्रा ने शहर में विद्युत चोरी रोकने के लिए विशेष सतर्कता अभियान चलाया जिसमें बड़े पैमाने पर विद्युत चोरी कर रहे लोगों को पकड़ कर 41 वीसीआर मौके पर भरी गई जिसमें करीब 14 लाख का भारी जुर्माना लगाया गया। और मौके से करीब 80 अवैध केबलों को काट कर जप्त किया गया। टीम B में कनिष्ठ अभियंता विशाल जायसवाल और वरिष्ठ टेक्निशियन अवधेश शर्मा के साथ अन्य कर्मचारियों के साथ फील्ड विशेष सतर्कता अभियान के लिए भेजा जिसने विद्युत चोरी पकड़ कर मौके पर ही 6 वीसीआर भर कर करीब 2.5 लाख का जुर्माना लगाया और मौके से करीब 40 अवैध केबलों को जप्त किया गया।टीम C में कनिष्ठ अभियंता मरैना रणवीर सिंह मूंड और वरिष्ठ टेक्निशियन भूदेव शर्मा और अन्य तकनीकी कर्मचारियों के साथ मरैना क्षेत्र में विद्युत चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया जिसमें करीब विद्युत चोरी पकड़ कर मौके पर ही 11 वीसीआर भर कर करीब 4.5 लाख का जुर्माना लगाया गया और मौके से करीब 90 अवैध केबलों को जप्त किया गया सहायक अभियंता तिवारी ने मौके पर मौजूद लोगों से अपील की वे विद्युत चोरी न करें समय से विद्युत बिल जमा कराएं।राज्य सरकार द्वारा जारी रियायती योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में सोलर स्थापित करवा कर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। और विभाग द्वारा हर माह 150 यूनिट्स मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं।
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 12:52:51
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 03, 2025 12:52:35
Sri Ganganagar, Rajasthan:रायसिंहनगर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 5 दिसंबर को श्रीगंगानगर जिले के प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू आज रायसिहंनगर विधानसभा क्षेत्र की बैठक जिला अध्यक्ष सरदार शरणपाल सिंह मान की अध्यक्षता में जाट धर्मशाला रायसिंहनगर में आयोजित की गई। इस बैठक में उपस्थित पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल ,पूर्व विधायक बलबीर सिंह लूथरा ,जिला महामंत्री सुरेंद्र गोदारा नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन कौशल ,राजेंद्र लेघा ,कंचन नायक मंडल अध्यक्ष प्रदीप खिचड़ ,मनोज रुखाया, ललित कुमार ,राधेश्याम भाकर कमलदीप चावला ओमप्रकाश गुप्ता ओमप्रकाश पांडीया सहित पार्टी पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए वक्ताओं ने कार्यकर्ताओ से अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री सभा गाजर मंडी सादुलशहर में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
0
comment0
Report
VSVARUN SHARMA
Dec 03, 2025 12:52:18
Kapurthala, Punjab:NHM कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, सिविल सर्जन ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारिओ ने अपनी जायज़ मांगों को सरकार तक पहुंचाने और दो माह की बकाया सैलरी जारी करवाने के साथ साथ सोई हुई सरकार को नींद से जगाने के लिए आज फिर सिविल सर्जन ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया हैं। और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की है। बता दे कि पूरे पंजाब में सभी NHM कर्मचारियों की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है। इसी कड़ी के तहत आज हेल्थ डिपार्टमेंट कपूरथला के सभी कर्मचारियों ने सिविल सर्जन ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और पंजाब सरकार की निंदा की। सैलरी जारी न होने से मानसिक परेशानी झेल रहे कर्मचारियों ने यह भी दावा किया है कि अगर वह मिलकर झाड़ू वाली सरकार बना सकते हैं, तो इस तरह का कर्मचारी विरोधी व्यवहार देखकर वह झाड़ू वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का पक्का इरादा कर चुके हैं। कर्मचारियों ने सरकार को चुनौती दी है कि अगर उनकी जायज़ मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले चुनावों में NHM कर्मचारियों द्वारा सरकार को करारा जवाब दिया जाएगा। इस बीच यूनियन के प्रदेश जनरल सेक्रेटरी राम सिंह ने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों द्वारा विभाग की सभी तरह की ऑनलाइन रिपोर्टिंग, ऑफलाइन रिपोर्टिंग, डेली OPD और दूसरी विभागीय गतिविधियां पूरी तरह से बंद कर दी गईं। ANM यूनियन की जिला लीडर शरणजीत कौर ने कहा कि सरकार के इस व्यवहार के विरोध में आज वैक्सीनेशन प्रोग्राम का पूरी तरह से बायकॉट किया गया है। उन्होंने मांग की कि कर्मचारियों की सैलरी हर महीने की 5 तारीख तक जारी की जाए। ऐसा न होने पर विरोध और तेज़ करने की चेतावनी भी दी गई। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे करने वाली AAP की पंजाब सरकार जहां अपने वादों से भागती दिख रही है, वहीं कर्मचारियों की सैलरी जारी न करके और मुख्य मांगों को नज़रअंदाज़ करके हर फ्रंट पर फेल सरकार साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण प्रभावित हुई हेल्थ सेवाओं के लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है। गौरतलब है कि यूनियन के नेता 4 तारीख को मिशन डायरेक्टर नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब के हेड ऑफिस का घेराव करेंगे।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 03, 2025 12:51:25
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद नगर निगम क्षेत्र के दर्जनों सड़कें बदहाल स्थिति में हैं जिसकी मरम्मती और निर्माण कार्य को लेकर लगातार धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सवाल खड़े किए। कल भी अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए थे जिसके बाद नगर निगम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। निगम की पहल पर तीन प्रमुख सड़कों का शिलान्यास विधायक के द्वारा करवाया गया, जिसमें पांडरपाला, आरामोड, खडकाबाद में मरम्मती कार्य होंगे। विधायक ने जनता की जीत बतलाते हुए कहा कि धरना देना कुछ हद तक सफल साबित हुआ है। आगे भी जनता के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। नगर निगम क्षेत्र के 32 सड़कों का काम ACB जांच के कारण रुका हुआ है। जांच रिपोर्ट में देरी की वजह से निगम अपने क्षेत्र में काम नहीं कर पा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top