Back
केशव प्रसाद मौर्य बोले NDA की लहर मजबूत, तेज प्रताप-तेजस्वी को महागठबंधन में मायूसी
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 11:56:49
Patna, Bihar
कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री के कनपटी पर कट्टा रखकर CM फेस घोषित करवाया नीतीश इस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कट्टा वालों को कट्टा वाला नहीं कहा जाएगा भ्रष्टाचार करने वाले को भ्रष्टाचार करने वाला नहीं कहा जाएगा जंगल राज वाले को जंगल राज वाला नहीं कहा जाएगा और अगर कांग्रेस के औकात इतनी ही है और कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन मे पवित्रता थी तो पहले ही तेजस्वी यादव को जब राहुल गांधी यात्रा कर रहे थे उसी समय मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर देते लेकिन वह स्वयं नहीं आए उनके वहां प्रियंका गांधी नहीं आई और मल्लिकार्जुन खड़गे जी भी नहीं आए भेज दिया अशोक गहलोत को जो उनके विरुद्ध नेता है जो कहा गया वह बिल्कुल गलत नहीं है धमकी देकर के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया गया. यह लोग घर के रहे ना घाट के रहे एक तरफ एनडीए की आंधी चल रही है. न तेजस्वी यादव चल रहे हैं ना राहुल गांधी चल रहे हैं.
तेज प्रताप यादव एनडीए नेताओं के साथ दिखाई दे रहे हैं क्या NDA में तेज प्रताप प्राप्त जाएंगे इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी इसकी कोई चर्च नहीं है. हमारी एक तरफ इंडिया की जीत हो रही है 2025 में 2010 जो पुराने जा रहे हैं इस प्रकार से जनता का समर्थन मिला है. ऐसी लहर मेरी भी राजनीतिक जीवन में लंबा समय हो गया है बिहार में सब कुछ एक तरफ है. कहीं पर भी लाल जी का परिवार का कोई असर नहीं है
कांग्रेस आरोप लगा रही है जिस होटल में गृह मंत्री रहते हैं वहां के सीसीटीवी कैमरे पर कागज से चिपका दिया जाता है इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस प्रकार के आरोप लगाना जैसे मतदान 6 तारीख को हो रहा है फर्जी आरोप लगा दिए बिजली काट दिए बाद में किसी से पता किया गया तो कोई ऐसा बात सामने नहीं. ऐसे आरोपों के परवाह किए बगैर हम लोग जनता के बीच में है कोई जनसभाएं प्रधानमंत्री जी गृह मंत्री की रक्षा मंत्री जी और राज्यों के मुख्यमंत्री गानों की हम सब गानों की बहुत बड़ी-बड़ी सभाएं हो रही है और कई लोग पहुंच रहे हैं उनके उत्साह और उमंग को उनके चेहरे पर जो विश्वास झलक रहा था उनको देखकर के हम कर सकते हैं कि महागठबंधन का सुपर साफ हो चुका है और एनडीए बहुत अंतर से जीत रही है.
राजद ने VVPAT फेंकी गई पर्चियां का वीडियो शेयर किया कहा है इसपर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर चुनाव में कहीं एक दो बूथ पर ऐसी घटनाएं होती है जो उसे बूथ पर जो दलों के कार्यकर्ता एजेंट होते हैं वह शिकायत करते हैं उसका समाधान होता है यह कोई बड़ी बात नहीं है. राहुल गांधी को पागलपन का दौरा पड़ा हुआ है. वह चुनाव छोड़कर के जा करके जहां 1 साल पहले चुनाव संपन्न हुई वहां वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. वह देश के युवा मतदाताओं को भड़काना चाहते हैं लेकिन देश समझदार है.
तेज प्रताप यादव कॉल रवि किशन के साथ नजर आए इस पर केशव मौर्य ने कहा कि एयरपोर्ट है साथ में कोई साथ आएगा कोई साथ जाएगा इसका मतलब यह नहीं है की विचारधारा बदल जाएगी. इंडिया बहुत बड़े अंतर से जीत रहा है और इस चीज से महागठबंधन मैं मायूसी है. मुंगेरीलाल का हसीन सपने देख रहे थे. बिहार बदлся गया बिहार जंगल राज के तरफ नहीं जाएगा.
तेज प्रताप यादव कह रहे हैं कि जो विकास की बात करेगा उसके साथ ही हम जाएंगे इस पर मौर্যা ने कहा कि जो पूरे विकास के साथ है विकास NDA कह रहा है NDA के साथ पूरा बिहार है और जो बिहार के विकास के साथ रहेगा वह NDA के साथ रहेगा. 200 से ज्यादा सिटे जीत रहे हैं और तेजस्वी यादव चुनाव हार रहे हैं.
बाइट : केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPRAFULLA PAWAR
FollowNov 08, 2025 13:49:070
Report
NMNITESH MAHAJAN
FollowNov 08, 2025 13:48:420
Report
JMJAVED MULANI
FollowNov 08, 2025 13:48:210
Report
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowNov 08, 2025 13:48:060
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowNov 08, 2025 13:47:470
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowNov 08, 2025 13:47:310
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowNov 08, 2025 13:47:070
Report
NTNagendra Tripathi
FollowNov 08, 2025 13:46:450
Report
ADArvind Dubey
FollowNov 08, 2025 13:46:250
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowNov 08, 2025 13:46:130
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowNov 08, 2025 13:45:210
Report
0
Report
0
Report
0
Report