Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raigad402201

चंद्रकांत कळंबे ने सुनील तटकरे पर गब्बर जैसा हमला, गरीबी के नाम पर पैसे देकर बदले हालात

PPPRAFULLA PAWAR
Nov 08, 2025 13:49:07
Chendhare, Alibag, Maharashtra
शिवसेनेचे चंद्रकांत कळंबे यांची सुनील तटकरे यांच्यावर बोचरी टीका. नाव न घेता तटकरे यांचा गब्बर असा उल्लेख. गरिबी ओळखून पैसे देऊन लाचार केले. श्रीवर्धन तालुक्यातील रानवली येथील पक्ष प्रवेश सोहळ्यात नाव न घेता सुनील तटकरे यांचा उल्लेख गब्बर असा केला. श्रीवर्धन मधील लोकांची गरिबी ओळखून पैसे देऊन त्यांना लाचार केल्याचा आरोप कळंबे यांनी केला. पैसेामुळे गरजू सामान्य कार्यकर्ते बाद झाले.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJAN KUMAR
Nov 08, 2025 15:31:54
Katihar, Bihar:कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा डॉक्टर शकील अहमद खान के प्रचार प्रसार में कटिहार के कंदवा में उतरी भाजपा एवं चुनाव आयोग के अधिकारी ज्ञानेश कुमार पर जमकर हमला बोली प्रियंका गांधी वाड्रा के भाषण सुनने एवं उनको देखने लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा वोट चोरी का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया महागठबंधन की सरकार बनेगी तो पेंशन की राशि बढ़ाकर 1500 करने की बात कही प्रत्येक माह मां बहिन योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपया दिया जाएगा प्रत्येक परिवारों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाएगा शनिवार को कदवा विधानसभा क्षेत्र के चौकी मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर शकील अहमद खान के प्रचार प्रसार में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंची । कदवा की जनताओं से हाथ छाप पर वोट देने की अपील करते हुए भाजपा एवं चुनाव आयोग के अधिकारी ज्ञानेश कुमार पर जमकर हमला बोली। प्रियंका गांधी वाड्रा के भाषण सुनने एवं उनको देखने लोगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रियंका गांधी के चौकी मैदान पहुंचते ही जनताओं ने गर्म जोशी के साथ कांग्रेस पार्टी जिंदावाद, प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगा कर भरपूर स्वागत किया। प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में वोट चोरी का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया और वोट चोरी का जिम्मेवार मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त विवेक जोशी व एस०एस० संधू को जिम्मेदार ठहराते कहा कि बिहार की जनता बड़े परिवर्तन के लिए उत्साहित है। बदलो सरकार, बदलो बिहार का मन जनता बना चुकी है। प्रियंका गांधी ने कहा देश में कुछ लोग वोट चोरी कर रहे हैं, और उन्हें तीन लोगों का साथ मिल रहा है ज्ञानेश कुमार, विवेक जोशी और एस.एस. संधू ये तीनों चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी हैं, लेकिन अपने संवैधानिक दायित्वों का पालन नहीं कर रहे। इन्होंने बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए हैं। क्या इन्हें अपने पद की आड़ में छिपने दिया जाना चाहिए । उन्होंने आगे कहा, क्या यह सही है कि ये लोग रिटायरमेंट के बाद चैन से जीवन बिताएं । जिन्होंने संविधान और देश के साथ विश्वासघात किया है । क्या जनता उन्हें भूल जाए आपको इन तीनों के नाम प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के साथ याद रखने चाहिए। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 06 नवंबर को पूरी हो चुकी है । जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा । आप एक-एक वोट हाथ छाप करें और बिहार में महागठबंध की सरकार स्थापित करें। महागठबंधन की सरकार बनेगी तो पेंशन की राशि बढ़ाकर 1500 करने की बात कही और प्रत्येक माह मां बहिन योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपया दिया जाएगा और प्रत्येक परिवारों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाएगा。 --- प्रियंका गांधी वाड्रा के भाषण का अंश -- -- विजुअल -- रिपोर्ट -- रंजन कुमार, कटिहार
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 08, 2025 15:31:19
Hajipur, Bihar:बड़ी खबर वैशाली से आ रही है जहाँ प्रतिबंधित गौ और भैंस के मांस का कारोबार करने वालो के खिलाफ लोगो का आक्रोश भड़क गया और आक्रोशित लोगों ने मांस का कारोबार करने के आरोप में नट जाती के आधा दर्जन लोगों का घर फूंक दिया।घटना की सूचना मिलते ही कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना लालगंज थाना क्षेत्र स्थित रिखर पंचायत के चकमुबारक गांव की है।वहीं दमकल के साथ पहुंचे लालगंज और भगवानपुर थाना की पुलिस ने आग को बुझा दिया है।बताया जा रहा है कि चकमुबारक गांव में कुछ मुश्लिम नट जाती के परिवार रहते है जो चोरी छिपे गौ और भैंस के मांस का कारोबार करते है।इसी दौरान आज एक बाइक से एक व्यक्ति प्रतिबंधित मांस लादकर जा रहा था जिसे गांव के कुछ youths ने देख लिया और गांव के युवक बाइक का पीछा करने लगे लेकिन कुछ दूर जा कर बाइक सवार व्यक्ति बाइक छोड़कर फरार हो गया।मौके पर पहुंचे युवको ने जब बाइक पर लदे बोरी की तलाशी ली तो बोरी के अंदर से थैले में प्रतिबंधित मांस रखा हुआ था।जिसकी सूचना युवको ने गांव के लोगो के साथ साथ पुलिस को दी और आरोपी के बाइक में आग लगा दी।गौ मांस के व्यापार की खबर मिलते ही लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई और आक्रोशित लोगों ने नट जाती के लोगो के घर मे आग लगा दी।जिसमे लगभग आधा दर्जन झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया।आग लगने के बाद घर के लोगो किसी तरह बाहर निकले और अपनी जान बचाई वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो को शांत कराया।दूसरी तरफ आक्रोशित लोगों का आरोप है कि पहले भी पुलिस को इस कारोबार की सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।इस सम्बंध में लालगंज एसडीपीओ ने बताया कि दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है और बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में कैम्प कर रही है।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Nov 08, 2025 15:30:55
Noida, Uttar Pradesh:बिहार में पहले चरण में हुई वोटिंग को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बिहार के लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने जिस तरह से बढ़कर मतदान किया है इससे साफ दिखता है कि जनता को विकास पर भरोसा है और बिहार में एक बार फिर NDA की सरकार बनेगी। राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोप पर स्मृति ईरानी ने इसे निराधार बताया। उन्होंने कहा कि जिन्हें यह तक समझ नहीं आया कि बिहार का चुनाव किन मुद्दों पर लड़ा जा रहा है, वे ऐसे बयान देकर खुद को ही कमजोर साबित कर रहे हैं। इसी दौरान RJD और कांग्रेस के बीच चल रही फ्रेंडली फाइट पर तंज करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, जिन्हें अपना घर संभालना नहीं आता, वे दूसरों पर क्या टिप्पणी करेंगे? महिला सुरक्षा और women empowerment को लेकर उन्होंने अपना रोडमैप भी सामने रखा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य, दोनों स्तरों पर महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा में मजबूत भूमिका देने के लिए योजनाएँ लागू की जा रही हैं और इन्हें आगे और सशक्त बनाया जाएगा। स्मृति ईरानी ने बिहार की कई राजनीतिक परिस्थितियों पर भी खुलकर अपनी बात रखी।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 08, 2025 15:30:31
Jaipur, Rajasthan:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जयपुर जिले में मतदाता सूची सुधार का कार्य तेजी से जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर मतदाताओं से परिगणना प्रपत्र भरवा रहे हैं। पिछले पाँच दिनों में जिलेभर में 15,45,448 परिगणना प्रपत्रों का वितरण पूरा किया गया है। डॉ. सोनी लगातार अभियान की प्रगति पर निगरानी रख रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे बीएलओ को सही जानकारी उपलब्ध कराकर सक्रिय भागीदारी निभाएं ताकि मतदाता सूची का अद्यतन कार्य सटीक और पारदर्शी हो सके। उप जिलाधिकारी मेघराज मीणा ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ की टीम फील्ड में सक्रिय है और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी भी नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चाकसू में 1,10,948, आमेर में 1,37,533, बस्सी में 1,01,652, शाहपुरा में 1,359, चौमूं में 1,07,121, दूदू में 1,02,689, फुलेरा में 1,02,889 और जमवारामगढ़ में 89,964 परिगणना प्रपत्र वितरित किए गए हैं। इसी तरह झोटवाड़ा में 1,38,563, आदर्श नगर में 68,915, विद्याधर नगर में 88,740, किशनपोल में 47,297, बगरू में 86,495, हवामहल में 59,162, सांगानेर में 82,437 और सिविल लाइन क्षेत्र में 52,944 प्रपत्रों का वितरण पूरा हुआ है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं की जानकारी पूर्व विशेष पुनरीक्षण सूची से मेल खा जाएगी, उन्हें किसी अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में पूरा सहयोग दें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में सहभागी बनें।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 08, 2025 15:20:25
Jaipur, Rajasthan:ICFAI यूनिवर्सिटी जयपुर का आज पांचवा दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। समारोह में डीआरडीओ के पूर्व चेयरमैन और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के पूर्व सचिव डॉ. जी. सतीश रेड्डी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ के साथ हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया समारोह के दौरान विद्यार्थियों को UG, PG और Ph.D डिग्रियां दी गई। साथ ही मेडल्स देकर उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित किया गया कुल 1174 छात्रों को डिग्रियां दी गईं। समारोह में चेयरमेन प्रो. आर.पी. कौशिक और कुलपति प्रो. एच.पी. सिंह सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने छात्रों को मेहनत, ईमानदारी और नवाचार के साथ देश के विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ。
4
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 08, 2025 15:19:57
Noida, Uttar Pradesh:कुकीज़ फैक्ट्री में मिला कई क्विंटल एक्सपायरी कच्चा माल। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्रवाई। फूड कमिश्नर डॉ टी शुभमंगला के निर्देश पर CMHO सेकंड डॉ मनीष मित्तल और उनकी टीम ने की कार्रवाई। फागी रोड स्थित हरसूलिया में रतन इंडस्ट्रियल एरिया में स्वीबिक फूड प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण। मौके पर एक्सपायरी खाद्य पदार्थ में डार्क चाकलेट, चीज ,क्रीम, बटर, केक इंम्प्रूवर, कार्डैमम फ्लेवर, हनी, हेज़लनट स्प्रेड, वनीला फ्लेवर पाउडर। केरामल फ्लेवर सिरप, काजू, बेकिंग सोडा, ब्रेड इम्प्रूवर पाउडर, चीली फ्लैक्स, अजवाइन, प्रोटीन पाउडर, मल्टीग्रेन आटा, बादाम, इलायची, फूड कलर, कुकीज एसोर्टेड मुखवाग मिला। लगभग 650-700 किलो मात्रा को करवाया गया नष्ट
4
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Nov 08, 2025 15:18:10
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर ज़िले के बादरबारू गाँव की बेटी दानिश अली ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र संघ चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने AISA (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन) की तरफ़ से चुनाव लड़ते हुए जॉइंट सेक्रेटरी का पद अपने नाम किया है। दानिश की यह जीत ना सिर्फ़ जेएनयू कैंपस में बल्कि उनके गृह ज़िले में भी गर्व का विषय बनी हुई है। दानिश अली की प्रारंभिक शिक्षा क्राइस्ट चर्च कॉन्वेंट स्कूल, गाडरवारा में हुई। इसके बाद उन्होंने न्यू एज पब्लिक स्कूल, गाडरवारा से अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री तेग़ बहादुर खालसा कॉलेज से बी.ए. ऑनर्स की डिग्री हासिल की। अपने सपने को साकार करते हुए उन्होंने जेएनयू में एडमीशन पाया और जेएनयू से पोस्ट ग्रेजुएशन किया और वर्तमान में वहीं से पीएचडी कर रही हैं। दानिश अली के दादा जी विकासखंड शिक्षा अधिकारी थे, और दानिश के बड़े पापा उद्यान विस्तार अधिकारी थे और वह पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक ग्राम बांदरबरू में रहते थे, दानिश अली के पिता चार भाई हैं पिता रिटायर्ड शिक्षक है और दानिश की माता नरसिंहपुर जिले के चीचली कन्या शाला में प्रिंसिपल के पद पर पदस्थ हैं,, दानिश अली के पैतृक घर बांदरबरू में उनके चाचा शाहिद अली, इरफान अली, और उनका पूरा परिवार रहता है, वर्तमान में दानिश अली के माता-पिता गाडरवारा में निवास करते हैं, बाइट - सैयद राशिद अली (दानिश के बड़े पापा ) बाइट - अहफ़ाज़ अली (दानिश के पापा ) बाइट - सैयद शादाब अली (दानिश के भाई )
1
comment0
Report
MGManoj Goswami
Nov 08, 2025 15:17:42
Datia, Madhya Pradesh:दतिया रेत से भरी ट्रॉली ने ली मासूम की जान दतिया के भांडेर के क्षेत्र के ग्राम बैरछ में रेत से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर ने नेहा पुत्री महेंद्र दूहरे उम्र 8 वर्ष को टक्कर मार दी। दुर्घटना में नेहा की मौत हो गई नेहा कक्षा चौथी की छात्रा है यह सरकारी स्कूल में सुबह तकरीबन 10:00 बजे पढ़ने जा रही थी। तभी हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने बच्ची की लाश को सड़क पर रख कर रेत माफियाओं पर कार्यवाही करने की मांग की है। करीब 4 घंटे तक लाश को गांव के रोड पर रख कर बच्ची के परिजनों और ग्रामीणों ने रेत माफियाओं पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर किया हंगामा किया। घटना स्थल पर पहुंचे भाण्डेर SDM सोनाली राजपूत एवं SDOP पूनम चंद यादव के द्वारा रेत माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद परिजन और ग्रामीण शांत हुए और बच्ची की लाश पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
3
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 08, 2025 15:17:20
Kota, Rajasthan:स्टेट बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ की बैठक में कोटा को लेकर हुए अहम फैसले, भामाशाह मंडी विस्तार को मिली मंजूरी, वन विभाग जमीन अधिग्रहण को लेकर 7साल से मामला अटका था, कुल 750बीघा में होगा विस्तार, विस्तार को लेकर 450बीघा भूमि की वन विभाग से मिली मंजूरी, विस्तार के बाद रेलमार्ग एवं 8लेन 4लेन NH से होगा सीधा संपर्क, वर्तमान में 8हजार करोड़ का व्यापार सालाना हो रहा, भविष्‍य में कारोबार में होगी कई गुना वृद्धि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से मिली मंजूरी, वन मंत्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली नेशनल वाल्ड लाइफ बोर्ड की मीटिंग में होना है प्रस्ताव पारित, हालांकि स्टेट की मंजूरी के बाद अब नहीं आएगी दिक्कत, साल 2015 से अटका मंडी विस्तार का प्लान, अब दिखेगा घरातल पर, 50हजार करोड़ तक सालाना टर्नओवर की संभावना-मंडी सचिव मनोज मीणा, सीजन के समय मे आवक ज्यादा होने से रोकनी पड़ती थी खरीद, विस्तार होने से माल वहन क्षमता में भी होगा विस्तार
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top