अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए आउटसोर्स कर्मी, एमयू में काम ठप
मुंगेर में 21 माह से बकाया मानदेय पर्ची तथा लंबित राशि भुगतान की मांग को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय में आउटसोर्स माध्यम से कार्यरत 70 से अधिक कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठें। इसके साथ ही आउटसोर्सिंग कर्मियों ने प्रदर्शन कर बताया कि हम सभी कर्मी आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से 21 माह से लगातार विश्वविद्यालय में काम कर रहे हैं। सितंबर 2022 से फरवरी 2023 के बीच हम लोगों को केवल कुछ अग्रिम राशि का भुगतान किया गया। जिसके बाद से अब तक कोई राशि नहीं मिली। विद्यालय व एजेंसी के बीच हम पिस रहे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|