Back
Prashant Kumar
Munger811213

मोहम्मद रुस्तम हत्याकांड का मुंगेर पुलिस ने किया खुलासा एसपी ने कहा रुस्तम ने खुद ही सर मेगोलीमारे की आत्महत्या।

PKPrashant KumarJun 23, 2025 05:27:44
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर : पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी मो. कमरुद्दीन का पुत्र मो रुस्तम की हत्याकांड का मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा कर दिया। एसपी ने बताया की रुस्तम छह महीने से डिप्रेशन का शिकार था,उसे एक युवती के साथ प्रेम -प्रसंग चल रहा था लेकिन परिजनों द्वारा राजी नहीं होने के कारण वह दबाब में चल रहा था जिसके कारण वह पूरी तरह डिप्रेशन का शिकार हो गया था इसके कारण वह नशे सहित अन्य चीजों का नशा करने लगा,और आत्महत्या करने को मजबूर हो गया। उन्होने कहा की जिस दिन रुस्तम ने आत्महत्या की थी उससे चार दिन पहले भी आत्महत्या करने की प्रयास किया था लेकिन वह नहीं कर पाया।

0
Report
Munger811213

कार की गैरेज में लगी भीषण आग।फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू

PKPrashant KumarJun 23, 2025 05:25:12
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:
मुंगेर:असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर के समीप बीती रात अमित मंडल के मल्टीब्रांड ऑटो कार गैरेज कार वर्क शॉप में शॉर्ट शर्किट से आग गई। आग इतना भयानक रूप ले ले ली थामने का नाम नहीं ले रहे थे। सूचना पर असरगंज और तारापुर से फायर ब्रिगेड की वाहन घटना स्थल पर पहुंच कर आग पे काबू पाया। बता दे कि कार की गैरेज में कई पेट्रोल गाड़ी ठीक कराने के अंदर थे,और गैस टंकी थी। इस घटना में कार गैरेज मालिक के लाखों रुपए के कार पार्ट्स जलकर राख हो गए।
0
Report
Munger811213

कुलसचिव के रूप में प्रो.घनश्याम राय ने संभाला पदभार ।

PKPrashant KumarJun 22, 2025 03:41:44
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर विश्वविद्यालय के 11वें कुलसचिव के रूप में शनिवार को प्रो. घनश्याम राय ने पदभार संभाल लिया। उन्होंने कर्नल विजय कुमार ठाकुर का स्थान ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि वे नालंदा खुला विश्वविद्यालय में प्रो. संजय कुमार के साथ प्रतिकुलपति के रूप में काम कर चुके हैं तथा मुंगेर विश्वविद्यालय से पहले दो अन्य विश्वविद्यालय में कुलसचिव के तौर पर काम कर चुके हैं। हमारा प्रयास होगा कि कुलपति के दिशा निर्देश का अनुसरण करते हुए विश्वविद्यालय को आगे ले जाएं। मुंगेर विश्वविद्यालय में 17 अंगीभूत कालेज है तथा योग्य शिक्षक भी हैं। विश्वविद्यालय को उनके कार्यकाल में अपना भवन मिले तथा सभी सुविधा उपलब्ध हो, ऐसा प्रयास करेंगे। वहीं दूसरी ओर उनके सम्मुख कई कठिनाइयां भी होगी। इसमें सबसे अहम शिक्षकों के बीच

0
Report
Munger811213

योग दिवस पर हरित योग के संदेश को डाक विभाग के द्वारा इतिहास के पन्ने में दर्ज किया गया।

PKPrashant KumarJun 22, 2025 03:38:13
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:
मुंगेर : शनिवार को 11 वें अंतरराष्ट्रीय दिवस पर पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के डाक महाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में मुंगेर डाक प्रमंडल की ओर से बबुआ घाट पर योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डाक महाध्यक्ष ने जीवन में योग के महत्व एवं पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हुए डाक विभाग की ओर से हरित योग पर विशेष आवरण का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर हरित योग के संदेश को डाक विभाग के द्वारा इतिहास के पन्ने में दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि हरित योग अभियान पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। यह न केवल योग और प्रकृति के महत्व को उजागर करता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने भूमिका निभाएगी।
0
Report
Advertisement
Munger811213

सदर प्रखंड कार्यालय में योग दिवस के मोके पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजना।

PKPrashant KumarJun 22, 2025 03:37:39
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर सदर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें सदर बीडीओ आरके राघव और सीओ प्रीति कुमारी के द्वारा प्रखंड कार्यालय में आए लोगों के बीच मतदाता जागरूकता को लेकर बैठक किया गया। इस मौके पर प्रखंड कार्यालय में मेरा वोट मेरा अधिकार के तहत सेल्फी प्वाइंट बनाया गया , जिसमें बीडीओ,सीओ सहित प्रखंड कार्यालय के सारे कर्मीयों ने सेल्फी लेकर मतदान करने की शपथ ली। इस मौके पर बीडीओ ने बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत एवं राज्य निर्चाचन आयोग के द्वारा एक थीम जारी किया गया है जिसका नाम दिया गया है मेरा देश मेरा बोट और मेरा मौलीक अधिकार। उन्होंने कहा की प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को मतदाता को जागरुक कर

0
Report
Munger811213

मुंगेर में अंतर्राष्टीय योग दिवस का आयोजन ने हजारो लोगो ने घर की छत से लेकर आश्रम तक किया योगाभ्यास। स्वास्थ और सकारात्मक सोच का दिया सन्देश।

PKPrashant KumarJun 22, 2025 03:34:46
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर योग नगरी मुंगेर में 11 वां अंतराष्टीय योग दिवस उल्लास के साथ मनाया गया बिहार योग विधयालय के पादुका दर्शन आश्रम में आयोजित योग शिविर में बड़ी संख्या में नगर के लोगो ने भाग लेकर योग को अपनी दिनचर्या शामिल करने का संकल्प लिया। स्वामी शिवध्यानम सरस्वती ने कहा की जीवन में सतसम्बन्धो का विकास करने पर जोड़ दिया। उन्होंने कहा बुद्धि भावना और कर्म में समाजस्यपूर्ण संबध हो या प्राकृतिक और धरती माँ के साथ सम्मान और देखभाल का संबध हो। 11 वे अंतराष्टीय योग दिवस पर बिहार योग विधालय की वार्षिक साधना ने योग साधको को अपने शरीर मन भावनाओ ,समाजिक एवं प्राकृतिक वातावरण अपने भीतर की सकरात्मकता से संबध जोड़ने के लिए प्रेरित करता है ,एक संतुलित मन उस सकरात्मकता को सदभावना पूर्ण संबधो एवं व्य्वहारो द्वारा अ

0
Report
Munger811213

लोगो का जान जोखिम में डालकर नाविको द्वारा गंगा में नैया को पार करा है पार ,जिला प्रशासन बेखबर।

PKPrashant KumarJun 20, 2025 15:22:51
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:
मुंगेर : जिले में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है ऐसे में गंगा में नाविक द्वारा लोगो के साथ जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. वही सीताकुंड गंगा घाट से एक विडिओ सामने आया है , जंहा बड़ी नाव में नाविक द्वारा लोगो के साथ जान के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे है। बड़ी नाव में जंहा ट्राली के साथ दो ट्रैक्टर लदे थे उसके ऊपर भूसा की बड़ी -बड़ी बोरी लदा हुआ था इसके बाद तीन दर्जन से अधिक लोग उस नाव पर सवार थे जिसमे काफी संख्या में महिला और बच्चे शामिल थे। वही गंगा में तेज हवा के कारण गंगा की लहरों को देख ऐसा लग रहा था कहीं नाव गंगा में डूब ना जाए। जिस तरह नाविक द्वारा नाव पर ओवरलोड समान के साथ लोगो को ढोने का कार्य कर रही है इससे बड़ी घटना को आंशका हो सकती है। लेकिन जिला प्रसाशन इन चीजों से बेखबर नजर
0
Report
Munger811213

मुंगेर में आम तोड़ने पर बुजुर्ग को पीट- पीटकर मार डाला।

PKPrashant KumarJun 20, 2025 08:58:27
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

जिले के असरगंज थाना क्षेत्र स्थित सती स्थान गांव में गुरुवार की देर रात आम तोड़ रहे बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी गई इलाज के दौरान प्राथमिक से स्वास्थ्य केंद्र में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा है। दरअसल, सती स्थान गांव निवासी धनंजय सिंह के आम के बगीचा को रमेश सिंह ने लिया है। गुरुवार की रात सजुआ गांव निवासी स्व. सुखन यादव के पुत्र माधुरी यादव (58) चार सहयोगी के साथ आम तोड़ने के लिए बगीचा गया। इस बीच पेड़ो की देखभाल कर रहे रमेश सिंह ने चोर-चोर कर हल्ला करना शुरू दिया। इसके बाद माधुरी यादव को छोड़कर कर चारों सहयोगी भाग निकले। चोर का हल्ला सुन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे रमेश सिंह सहित अन्य ने माधुरी यादव को पकड़ कर पिटाई कर दी गई।

0
Report
Munger811213

BIHAR - बरियारपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

PKPrashant KumarJun 16, 2025 13:30:12
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर में  बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने बरियारपुर थाना क्षेत्र स्थित महादेवा हटिया के समीप रविवार देर रात एक युवक की गोली मार दी। गंभीर अवस्था में परिवार वाले पास के निजी नर्सिंग होम ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। गोली का शिकार हुआ युवक नेपाली मंडल का पुत्र आशीष मंडल (26) है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेजा। घटना की वजह का पता नहीं लग सका है। गोली का शिकार हुआ युवक जेल में बंद मुखिया पति दुलो महतो का चचेरा भाई है। मुखिया पति दो वर्ष पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड मामले में जेल में है। परिजनों का कहना है कि छह की संख्या में दो बाइक पर सवार अपराधियों ने घर के पास आशीष को सीने में दो गोली मारी है।

0
Report
Munger811213

BIHAR - सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत, जानें क्या हुआ!

PKPrashant KumarJun 16, 2025 13:25:08
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर में  सड़क दुर्घटना से एक 45 वार्षिक महिला की मौके मौत हो गई मृतक महिला शामपुर थाना क्षेत्र के शामपुर गांव निवासी बच्चन देव मंडल की पत्नी सुनीता देवी है। वहीं घटना के बाद सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस सदर अस्प+ताल पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है और मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक महिला के परिजनों ने बताया की महिला अपने पुत्र रोशन और बहु सुनीता के साथ बाइक से मुंगेर सदर अस्तपताल आ रही थी तभी पूरबसराय थाना क्षेत्र के डीजे कॉलेज के समीप अचानक महिला बाइक गिर गई , सर में गंभीर चोट लगने से महिला की मोके पर मौत हो गई। आनन फानन में बेटे और बहु ने घायल अवस्था में महिला को सदर अस्तपताल पहुंचाया जंहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

0
Report
Munger811213

एक दिवसीय जागरूकता सह संवेदना ग्राह्यता कार्यक्रम का आयोजन।

PKPrashant KumarJun 15, 2025 15:29:54
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:
मुंगेर : किशोर न्याय परिषद मुंगेर एवं सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा एक दिवसीय जागरूकता सह संवेदना ग्राह्यता कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान दंडाधिकारी किशोर के प्रज्ञा मानस, सहायक निदेशक अमिनेष कुमार चंद्रा अपर पुलिस अधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी पंकज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम मे सभी थाना अध्यक्ष एवं बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी ने भाग लिया। मुख्य अतिथियों द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण), अधिनियम, 2015 यथा संशोधित 2021 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की जानकारी दी गई।
0
Report
Munger811213

जमालपुर स्टेशन पर एक वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल

PKPrashant KumarJun 15, 2025 15:26:33
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:
मुंगेर: दरअसल मामला है कि रविवार सुबह करीब सात बजे एक मानसिक रूप बीमार महिला ने स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया। महिला को जब ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन महिला ने पटरी पर बिछे पत्थर को फेंकने लगी।स्टेशन पर भीड़ देख कर पुलिस कर्मी सजग थे कि किसी यात्री को पत्थर लग ना जाए। वही महिला ने प्लेटफॉर्म नम्बर एक स्टेशन पर उतरकर पटरी पर उत्पात मचाया। वही महिला ने 20 मिनट तक उत्पात मचाया। पटरी उत्पात मचा रही महिला को देख लोगों की भीड़ जुट गई। वही रेल पुलिस ने किसी तरह महिला को समझा बुझाकर पकड़ पर रेल थाना ले गई। गनीमत यही रही पत्थर फेंक रही महिला से किसी यात्री को चोटे नहीं लगी।
0
Report
Munger811213

Bihar News- अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

PKPrashant KumarJun 13, 2025 12:24:30
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ असरगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर ने असरगंज थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि असरगंज थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि चाफा के पास कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ आपराधिक गतिविधियों की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल और दो जीवित कारतूस बरामद किए हैं। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी प्रशांत कुमार और नीलेश कुमार भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के निवासी हैं।

0
Report
Munger811213

Bihar News- 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन

PKPrashant KumarJun 13, 2025 12:11:38
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, मुंगेर इकाई द्वारा रायसर मोहल्ले के काली स्थान प्रांगण में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन योग प्रशिक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा और प्रभारी क्षेत्रीय प्रभारी सुदर्शन किशोर झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया गया और योग के फायदे समझाए गए। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मुंगेर इकाई सुर्दशन किशोर झा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा, जिसका थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' है।

0
Report
Munger811213

सियार ने 2 बहनों को किया घायल, स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती

PKPrashant KumarOct 09, 2024 09:34:58
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर के असरगंज प्रखंड के सजुआ गांव में एक सियार ने 13 वर्षीय और 15 वर्षीय नाबालिग बच्चियों पर हमला कर दिया। दोनों बहनें घास काटने गई थीं जब सियार ने उन पर झपट्टा मारा। शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने दौड़कर सियार को भगाकर उनकी जान बचाई। परिजनों ने दोनों बहनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया गया और उनकी हालत अब ठीक है।

0
Report
Munger811213

बिहार के तालाब में जहर मिलाने से हजारों मछलियों की गई जान

PKPrashant KumarOct 07, 2024 12:22:50
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

खड़गपुर के बागेश्वरी गांव में एक मछली पालक के तालाब में अज्ञात लोगों ने जहर मिला दिया, जिससे सभी मछलियों की जान चली गई। पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने पिछले साल 3500 मछली बीज डाले थे, जो अब एक किलो से अधिक वजन की हो गई थीं। मामले की शिकायत शामपुर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच में जुटी है।

0
Report
Munger811213

मुंगेर में यूवक द्वारा नवरात्र में सीने पर कलश रख 9 दिन की जाएगी आराधना

PKPrashant KumarOct 07, 2024 12:15:43
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर जिले के कमराय गांव स्थित दुर्गा मंदिर में एक 31 वर्षीय विश्वजीत कुमार सिंह नवरात्र के सभी 9 दिन चौबीस घंटे अपने सीने पर कलश रखकर मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं। बांका के शंभूगंज निवासी विश्वजीत ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की। उनकी बहन की शादी कमराय गांव में हुई है।

0
Report
Munger811213

मुंगेर में मत्स्य संपदा योजना के लिए निबंधन कराएं लाभार्थी

PKPrashant KumarOct 07, 2024 12:07:34
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मुंगेर में निबंधन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। यह योजना मत्स्य कृषकों, विक्रेताओं और लघु उद्यमियों के लिए है। जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष रस्तोगी ने बताया कि इच्छुक लाभार्थी राष्ट्रीय मत्स्य डिजीटल प्लेटफार्म (एनएफडीपी) पर निबंधन कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य मत्स्य पालन के क्षेत्र में समृद्धि लाना है।

0
Report
Munger811213

मुंगेर में डीएम और एसपी ने शादीपुर बड़ी दुर्गा महरानी मंदिर की तैयारियों का लिया जायजा

PKPrashant KumarOct 07, 2024 11:53:53
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने शादीपुर बड़ी दुर्गा महरानी मंदिर का दौरा कर दुर्गा पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर के अंदर और बाहर की व्यवस्था, सीसीटीवी की स्थिति और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अष्टमी से दशमी तक भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी एसडीओ और एसडीपीओ को सौंप दी गई है। इस बार जन सहयोग के माध्यम से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।

0
Report
Munger811213

बिहार में पुलों का गिरना जारी, मुंगेर में 100 साल पुरानी पुलिया धंसी

PKPrashant KumarOct 07, 2024 10:33:49
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

बिहार में पुल और पुलिया के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुंगेर से सामने आया है, जहां हवेली खड़गपुर और तारापुर को जोड़ने वाली महकोला के समीप महाने नदी पर बना 100 वर्ष पुराना पुलिया का एक हिस्सा पानी के दबाव के कारण धंस गया है। इससे आवागमन में भी परेशानी उत्पन्न हो गई है। वाहनों की समस्या को देखते हुए पथ निर्माण विभाग ने पैंड बैग और ब्रिग बैग डालकर मरम्मत की है लेकिन पुलिया की जर्जर स्थिति किसी बड़ी घटना का संकेत दे रही है।

0
Report
Munger811213

दुर्गा पूजा पर महिलाओं ने किया रंगारंग डांडिया नृत्य

PKPrashant KumarOct 06, 2024 02:57:34
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

दुर्गा पूजा के तीसरे दिन नगर भवन स्थित श्री रामलीला मैदान दुर्गा स्थान में एक भव्य डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। मारवाड़ी समाज की महिलाओं और बच्चों ने विभिन्न गीतों पर जमकर नृत्य किया और डांडिया खेला। महिलाओं ने बताया कि वे हर साल नवरात्रा में अलग-अलग कपड़े पहनकर नृत्य करती हैं और नवरात्रा के 9 दिनों तक इस परंपरा को निभाती हैं, जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल होते हैं।

0
Report
Munger811213

मुंगेर में ई-रिक्शा चालक से लूटपाट करने वाला लुटेरा गिरफ्तार, दूसरा फरार

PKPrashant KumarOct 05, 2024 10:36:07
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर में पुलिस ने एक ई-रिक्शा चालक से लूटपाट करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसपी सैयद इमरान मसूद के अनुसार, गुरुवार को इंजीनियरिंग कॉलेज के पास दो सवारी बनकर आए लुटेरों ने चालक को हथियार और चाकू के बल पर लूट लिया। गिरफ्तार किए गए लुटेरे की पहचान मो. औरंगजेब उर्फ मोटका के रूप में हुई है, जबकि लूटी हुई मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस एक अन्य फरार लुटेरे की तलाश में छापेमारी कर रही है।

0
Report
Munger811213

मुंगेर में ITI में 4 करोड़ की लागत से बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

PKPrashant KumarOct 05, 2024 02:51:27
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर के सदर प्रखंड स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में सात निश्चय-2 योजना के तहत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण शुरू हो गया है। भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने शुक्रवार को निरीक्षण किया और बताया कि 4 करोड़ की लागत से बनने वाला यह भवन 9 महीने में तैयार होगा। इसमें वर्कशॉप और टेक लैब बनाई जाएगी। आईटीआई प्रिंसिपल आलोक कुमार ने कहा कि संस्थान का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और टाटा टेक्नोलॉजीज के सहयोग से सेंटर विकसित किया जाएगा। इससे युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा।

0
Report
Munger811201

मुंगेर में राजद नेता पर हुई गोलीबारी, हालत स्थिर

PKPrashant KumarOct 03, 2024 14:36:55
Munger, Bihar:

मुंगेर में गुरुवार सुबह एक राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव पर बाइक सवार दो आरोपियों ने गोलीबारी की। पीड़ित हवाई अड्डे पर टहल रहे थे जब उन पर हमला किया गया। एक गोली उनके बाएं सीने में लगी। उन्हें तुरंत एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हमलावर मौके से फरार हो गए। साफिया सराय, कासिम बाजार और कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Munger811213

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में डूबने से दो युवको की गई जान

PKPrashant KumarOct 03, 2024 05:04:16
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र में गहरे पानी में चले जाने के कारण दो युवको की डूबकर जान चले गई। दोनों थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक मवेशी चराने के लिए भलार बहियार गया हुआ था। इसी दौरान तीन पुलिया के पास पैर फिसल जाने से गहरे पानी मे गिर गया। पास खड़े युवको ने जब शोर मचाना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने युवक को पानी से बाहर निकाला। इलाज के लिए स्थानीय क्लीनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

0
Report
Munger811213

सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी, इलाज के लिए लाया गया मुंगेर सदर अस्तपताल

PKPrashant KumarOct 03, 2024 04:48:44
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

नौवागढ़ी मज्सिद मोड़ में पाटम मुख्य पथ के बीच गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार से चलाकर बाइक से जा रहे एक बाइक सवार युबक ने मध्य विद्यालय गढ़ी के पास लोहा के पोल में टक्का मार दिया, जिसके कारण बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 को सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायल युबक को एम्बुलेश से मुंगेर सदर अस्तपताल में भरती करया। घायल युवक के सर में गंभीर चोट होने के कारण गंभीर स्थिति बनी हुई है। घटना की जानकरी मिलने ही परिजन सदर अस्तपताल पहुंचे है।

0
Report