Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Prashant Kumar
Munger811213

मोहम्मद रुस्तम हत्याकांड का मुंगेर पुलिस ने किया खुलासा एसपी ने कहा रुस्तम ने खुद ही सर मेगोलीमारे की आत्महत्या।

PKPrashant KumarJun 23, 2025 05:27:44
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर : पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी मो. कमरुद्दीन का पुत्र मो रुस्तम की हत्याकांड का मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा कर दिया। एसपी ने बताया की रुस्तम छह महीने से डिप्रेशन का शिकार था,उसे एक युवती के साथ प्रेम -प्रसंग चल रहा था लेकिन परिजनों द्वारा राजी नहीं होने के कारण वह दबाब में चल रहा था जिसके कारण वह पूरी तरह डिप्रेशन का शिकार हो गया था इसके कारण वह नशे सहित अन्य चीजों का नशा करने लगा,और आत्महत्या करने को मजबूर हो गया। उन्होने कहा की जिस दिन रुस्तम ने आत्महत्या की थी उससे चार दिन पहले भी आत्महत्या करने की प्रयास किया था लेकिन वह नहीं कर पाया।

0
comment0
Report
Munger811213

कार की गैरेज में लगी भीषण आग।फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू

PKPrashant KumarJun 23, 2025 05:25:12
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:
मुंगेर:असरगंज थाना क्षेत्र के रहमतपुर के समीप बीती रात अमित मंडल के मल्टीब्रांड ऑटो कार गैरेज कार वर्क शॉप में शॉर्ट शर्किट से आग गई। आग इतना भयानक रूप ले ले ली थामने का नाम नहीं ले रहे थे। सूचना पर असरगंज और तारापुर से फायर ब्रिगेड की वाहन घटना स्थल पर पहुंच कर आग पे काबू पाया। बता दे कि कार की गैरेज में कई पेट्रोल गाड़ी ठीक कराने के अंदर थे,और गैस टंकी थी। इस घटना में कार गैरेज मालिक के लाखों रुपए के कार पार्ट्स जलकर राख हो गए।
0
comment0
Report
Munger811213

कुलसचिव के रूप में प्रो.घनश्याम राय ने संभाला पदभार ।

PKPrashant KumarJun 22, 2025 03:41:44
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर विश्वविद्यालय के 11वें कुलसचिव के रूप में शनिवार को प्रो. घनश्याम राय ने पदभार संभाल लिया। उन्होंने कर्नल विजय कुमार ठाकुर का स्थान ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने कहा कि वे नालंदा खुला विश्वविद्यालय में प्रो. संजय कुमार के साथ प्रतिकुलपति के रूप में काम कर चुके हैं तथा मुंगेर विश्वविद्यालय से पहले दो अन्य विश्वविद्यालय में कुलसचिव के तौर पर काम कर चुके हैं। हमारा प्रयास होगा कि कुलपति के दिशा निर्देश का अनुसरण करते हुए विश्वविद्यालय को आगे ले जाएं। मुंगेर विश्वविद्यालय में 17 अंगीभूत कालेज है तथा योग्य शिक्षक भी हैं। विश्वविद्यालय को उनके कार्यकाल में अपना भवन मिले तथा सभी सुविधा उपलब्ध हो, ऐसा प्रयास करेंगे। वहीं दूसरी ओर उनके सम्मुख कई कठिनाइयां भी होगी। इसमें सबसे अहम शिक्षकों के बीच

0
comment0
Report
Munger811213

योग दिवस पर हरित योग के संदेश को डाक विभाग के द्वारा इतिहास के पन्ने में दर्ज किया गया।

PKPrashant KumarJun 22, 2025 03:38:13
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:
मुंगेर : शनिवार को 11 वें अंतरराष्ट्रीय दिवस पर पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के डाक महाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में मुंगेर डाक प्रमंडल की ओर से बबुआ घाट पर योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डाक महाध्यक्ष ने जीवन में योग के महत्व एवं पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हुए डाक विभाग की ओर से हरित योग पर विशेष आवरण का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर हरित योग के संदेश को डाक विभाग के द्वारा इतिहास के पन्ने में दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि हरित योग अभियान पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। यह न केवल योग और प्रकृति के महत्व को उजागर करता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने भूमिका निभाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Munger811213

सदर प्रखंड कार्यालय में योग दिवस के मोके पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजना।

PKPrashant KumarJun 22, 2025 03:37:39
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर सदर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें सदर बीडीओ आरके राघव और सीओ प्रीति कुमारी के द्वारा प्रखंड कार्यालय में आए लोगों के बीच मतदाता जागरूकता को लेकर बैठक किया गया। इस मौके पर प्रखंड कार्यालय में मेरा वोट मेरा अधिकार के तहत सेल्फी प्वाइंट बनाया गया , जिसमें बीडीओ,सीओ सहित प्रखंड कार्यालय के सारे कर्मीयों ने सेल्फी लेकर मतदान करने की शपथ ली। इस मौके पर बीडीओ ने बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत एवं राज्य निर्चाचन आयोग के द्वारा एक थीम जारी किया गया है जिसका नाम दिया गया है मेरा देश मेरा बोट और मेरा मौलीक अधिकार। उन्होंने कहा की प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को मतदाता को जागरुक कर

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top