Back
Prashant Kumar
Munger811213blurImage

सियार ने 2 बहनों को किया घायल, स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती

Prashant KumarPrashant KumarOct 09, 2024 09:34:58
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर के असरगंज प्रखंड के सजुआ गांव में एक सियार ने 13 वर्षीय और 15 वर्षीय नाबालिग बच्चियों पर हमला कर दिया। दोनों बहनें घास काटने गई थीं जब सियार ने उन पर झपट्टा मारा। शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने दौड़कर सियार को भगाकर उनकी जान बचाई। परिजनों ने दोनों बहनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया गया और उनकी हालत अब ठीक है।

0
Report
Munger811213blurImage

बिहार के तालाब में जहर मिलाने से हजारों मछलियों की गई जान

Prashant KumarPrashant KumarOct 07, 2024 12:22:50
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

खड़गपुर के बागेश्वरी गांव में एक मछली पालक के तालाब में अज्ञात लोगों ने जहर मिला दिया, जिससे सभी मछलियों की जान चली गई। पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने पिछले साल 3500 मछली बीज डाले थे, जो अब एक किलो से अधिक वजन की हो गई थीं। मामले की शिकायत शामपुर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच में जुटी है।

0
Report
Munger811213blurImage

मुंगेर में यूवक द्वारा नवरात्र में सीने पर कलश रख 9 दिन की जाएगी आराधना

Prashant KumarPrashant KumarOct 07, 2024 12:15:43
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर जिले के कमराय गांव स्थित दुर्गा मंदिर में एक 31 वर्षीय विश्वजीत कुमार सिंह नवरात्र के सभी 9 दिन चौबीस घंटे अपने सीने पर कलश रखकर मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं। बांका के शंभूगंज निवासी विश्वजीत ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की। उनकी बहन की शादी कमराय गांव में हुई है।

0
Report
Munger811213blurImage

मुंगेर में मत्स्य संपदा योजना के लिए निबंधन कराएं लाभार्थी

Prashant KumarPrashant KumarOct 07, 2024 12:07:34
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मुंगेर में निबंधन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है। यह योजना मत्स्य कृषकों, विक्रेताओं और लघु उद्यमियों के लिए है। जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष रस्तोगी ने बताया कि इच्छुक लाभार्थी राष्ट्रीय मत्स्य डिजीटल प्लेटफार्म (एनएफडीपी) पर निबंधन कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य मत्स्य पालन के क्षेत्र में समृद्धि लाना है।

0
Report
Munger811213blurImage

मुंगेर में डीएम और एसपी ने शादीपुर बड़ी दुर्गा महरानी मंदिर की तैयारियों का लिया जायजा

Prashant KumarPrashant KumarOct 07, 2024 11:53:53
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने शादीपुर बड़ी दुर्गा महरानी मंदिर का दौरा कर दुर्गा पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर के अंदर और बाहर की व्यवस्था, सीसीटीवी की स्थिति और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अष्टमी से दशमी तक भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी एसडीओ और एसडीपीओ को सौंप दी गई है। इस बार जन सहयोग के माध्यम से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।

0
Report
Munger811213blurImage

बिहार में पुलों का गिरना जारी, मुंगेर में 100 साल पुरानी पुलिया धंसी

Prashant KumarPrashant KumarOct 07, 2024 10:33:49
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

बिहार में पुल और पुलिया के गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मुंगेर से सामने आया है, जहां हवेली खड़गपुर और तारापुर को जोड़ने वाली महकोला के समीप महाने नदी पर बना 100 वर्ष पुराना पुलिया का एक हिस्सा पानी के दबाव के कारण धंस गया है। इससे आवागमन में भी परेशानी उत्पन्न हो गई है। वाहनों की समस्या को देखते हुए पथ निर्माण विभाग ने पैंड बैग और ब्रिग बैग डालकर मरम्मत की है लेकिन पुलिया की जर्जर स्थिति किसी बड़ी घटना का संकेत दे रही है।

0
Report
Munger811213blurImage

दुर्गा पूजा पर महिलाओं ने किया रंगारंग डांडिया नृत्य

Prashant KumarPrashant KumarOct 06, 2024 02:57:34
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

दुर्गा पूजा के तीसरे दिन नगर भवन स्थित श्री रामलीला मैदान दुर्गा स्थान में एक भव्य डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। मारवाड़ी समाज की महिलाओं और बच्चों ने विभिन्न गीतों पर जमकर नृत्य किया और डांडिया खेला। महिलाओं ने बताया कि वे हर साल नवरात्रा में अलग-अलग कपड़े पहनकर नृत्य करती हैं और नवरात्रा के 9 दिनों तक इस परंपरा को निभाती हैं, जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल होते हैं।

0
Report
Munger811213blurImage

मुंगेर में ई-रिक्शा चालक से लूटपाट करने वाला लुटेरा गिरफ्तार, दूसरा फरार

Prashant KumarPrashant KumarOct 05, 2024 10:36:07
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर में पुलिस ने एक ई-रिक्शा चालक से लूटपाट करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसपी सैयद इमरान मसूद के अनुसार, गुरुवार को इंजीनियरिंग कॉलेज के पास दो सवारी बनकर आए लुटेरों ने चालक को हथियार और चाकू के बल पर लूट लिया। गिरफ्तार किए गए लुटेरे की पहचान मो. औरंगजेब उर्फ मोटका के रूप में हुई है, जबकि लूटी हुई मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस एक अन्य फरार लुटेरे की तलाश में छापेमारी कर रही है।

0
Report
Munger811213blurImage

मुंगेर में ITI में 4 करोड़ की लागत से बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

Prashant KumarPrashant KumarOct 05, 2024 02:51:27
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर के सदर प्रखंड स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में सात निश्चय-2 योजना के तहत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण शुरू हो गया है। भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने शुक्रवार को निरीक्षण किया और बताया कि 4 करोड़ की लागत से बनने वाला यह भवन 9 महीने में तैयार होगा। इसमें वर्कशॉप और टेक लैब बनाई जाएगी। आईटीआई प्रिंसिपल आलोक कुमार ने कहा कि संस्थान का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और टाटा टेक्नोलॉजीज के सहयोग से सेंटर विकसित किया जाएगा। इससे युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा।

0
Report
Munger811201blurImage

मुंगेर में राजद नेता पर हुई गोलीबारी, हालत स्थिर

Prashant KumarPrashant KumarOct 03, 2024 14:36:55
Munger, Bihar:

मुंगेर में गुरुवार सुबह एक राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव पर बाइक सवार दो आरोपियों ने गोलीबारी की। पीड़ित हवाई अड्डे पर टहल रहे थे जब उन पर हमला किया गया। एक गोली उनके बाएं सीने में लगी। उन्हें तुरंत एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। हमलावर मौके से फरार हो गए। साफिया सराय, कासिम बाजार और कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Munger811213blurImage

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में डूबने से दो युवको की गई जान

Prashant KumarPrashant KumarOct 03, 2024 05:04:16
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र में गहरे पानी में चले जाने के कारण दो युवको की डूबकर जान चले गई। दोनों थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक मवेशी चराने के लिए भलार बहियार गया हुआ था। इसी दौरान तीन पुलिया के पास पैर फिसल जाने से गहरे पानी मे गिर गया। पास खड़े युवको ने जब शोर मचाना शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने युवक को पानी से बाहर निकाला। इलाज के लिए स्थानीय क्लीनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

0
Report
Munger811213blurImage

सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी, इलाज के लिए लाया गया मुंगेर सदर अस्तपताल

Prashant KumarPrashant KumarOct 03, 2024 04:48:44
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

नौवागढ़ी मज्सिद मोड़ में पाटम मुख्य पथ के बीच गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार से चलाकर बाइक से जा रहे एक बाइक सवार युबक ने मध्य विद्यालय गढ़ी के पास लोहा के पोल में टक्का मार दिया, जिसके कारण बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 को सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायल युबक को एम्बुलेश से मुंगेर सदर अस्तपताल में भरती करया। घायल युवक के सर में गंभीर चोट होने के कारण गंभीर स्थिति बनी हुई है। घटना की जानकरी मिलने ही परिजन सदर अस्तपताल पहुंचे है।

0
Report
Munger811213blurImage

गंगा घाटों पर अंतिम दिन तर्पण करने को लेकर लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुटी

Prashant KumarPrashant KumarOct 03, 2024 04:34:04
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

गंगा घाटों पर तर्पण के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं। जिला मुख्यालय के बबुआ और सोझी घाट पर लोग अपने पूर्वजों का पूजन कर रहे हैं। पंडितों द्वारा विधि विधान के साथ तर्पण कराया जा रहा है। श्रद्धालु तर्पण के बाद घाट किनारे बाल मंडल संस्कार कर भिखारियों को दान भी दे रहे हैं। यह सिलसिला सुबह से ही जारी है और दोपहर तक चलता रहेगा। पंडितों के अनुसार, पितृ पक्ष की शुरुआत 17 सितंबर को हुई थी।

0
Report
Munger811213blurImage

गंगा का जलस्तर मुंगेर में बढ़ता जा रहा, कष्टहरणी घाट पर ताला

Prashant KumarPrashant KumarOct 02, 2024 13:27:54
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर जिले में गंगा के जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। बुधवार शाम चार बजे जलस्तर 38.69 मीटर मापा गया, और केंद्रीय जल आयोग के अनुसार यह प्रति तीन घंटे में एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। बढ़ते जलस्तर और गुरुवार से शुरू होने वाले नवरात्रा पूजा को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन ने सभी गंगा घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की है। विशेष रूप से कष्टहरणी गंगा घाट पर प्रशासन ने ताला लगा दिया है। प्रशासन ने बताया कि जैसे ही बाढ़ का पानी खत्म होगा, घाट का ताला खोल दिया जाएगा।

0
Report
Munger811213blurImage

गुरुवार से नवरात्रा की शुरुआत, गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़

Prashant KumarPrashant KumarOct 02, 2024 13:26:09
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर में कलश स्थापना के साथ नवरात्रा की शुरुआत हो रही है। नवरात्रा से एक दिन पहले, बुधवार को शहर के सोझी और बबुआ गंगा घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ गंगा स्नान करने पहुंचे। स्नान के बाद, लोग गंगा जल और मिट्टी घर ले जा रहे हैं, जिसे वे नवरात्रा में कलश स्थापना में इस्तेमाल करेंगे। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बबुआ और सोझी गंगा घाटों पर गोताखोर और दंडाधिकारी तैनात किए हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि नवरात्रा के लिए वे गंगा जल भरने आए हैं।

0
Report
Munger811213blurImage

बिहार में बाढ़ के कारण चंडिका माता मंदिर में नवरात्रि पूजा पर रोक

Prashant KumarPrashant KumarOct 02, 2024 13:13:17
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

नवरात्रि के दौरान भक्त शक्तिपीठ चंडिका माता के गर्भगृह में जलार्पण नहीं कर पाएंगे। बाढ़ के पानी के कारण गर्भगृह में लगभग 3-4 फीट पानी भर गया है। मंदिर प्रशासन ने मुख्य द्वार पर पूजा की व्यवस्था की है और नवनिर्मित भवन में केवल दर्शन की अनुमति दी है। मंदिर के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को साफ-सफाई की गई थी, लेकिन रात में बाढ़ आ गई। हजारों भक्तों के आने की उम्मीद है, लेकिन इस बार पूजा पर प्रतिबंध रहेगा।

0
Report
Munger811213blurImage

रेल पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

Prashant KumarPrashant KumarOct 02, 2024 04:59:23
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर के जमालपुर रेल पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें एक रेलकर्मी और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आनंद (रेल इंजन कारखाना का टेक्नीशियन) और शहनाज उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की दो बाइकों और कई बाइक पार्ट्स को बरामद किया, जिनमें बरौनी से चोरी की गई बाइक पार्ट्स भी शामिल हैं। रेल डीएसपी मनीष आनंद ने बताया कि यह गिरोह हाल के दिनों में बाइक चोरी की घटनाओं का मास्टरमाइंड था।

0
Report
Munger811213blurImage

मुंगेर में अवैध तीन मिनी गन फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Prashant KumarPrashant KumarOct 02, 2024 04:55:31
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर पुलिस ने मिर्जापुर बरदह दियारा क्षेत्र में चल रही तीन अवैध मिनी गन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया। एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान दो अपराधियों - मो. इम्तेयाज और मो. हसनैन उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 3 बेस मशीन, 6 अर्धनिर्मित पिस्टल और 5 लोहे के बैरल बरामद किए। जांच जारी है।

0
Report
Munger811213blurImage

मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस ने बबुआ गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

Prashant KumarPrashant KumarOct 01, 2024 16:27:15
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने बबुआ गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें घाट की साफ-सफाई की गई। इस दौरान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. भावेश चंद्र पांडेय और कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने भी सहयोग किया। कर्नल ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता के प्रति संकल्पित होना सेवा का अहसास कराता है। इसके अलावा, बी.आर.एम की एन.एस.एस स्वयंसेविकाओं ने मध्य विद्यालय पूरबसराय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूली बच्चों को स्वच्छता के महत्व को समझाने का प्रयास किया।

0
Report
Munger811213blurImage

मुंगेर में पान समाज ने एक दिवसीय धरना देकर केंद्र सरकार से की एक सूत्री मांग

Prashant KumarPrashant KumarOct 01, 2024 16:25:45
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर जिले में पान महादलित कोर्डिनेशन कमेटी ने एक सूत्री मांग के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया। धरने का नेतृत्व पंकज तांती ने किया, जिसमें तांती समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पंकज तांती ने बताया कि संविधान में 1950 से पान जाति अनुसूचित जाति में शामिल है। उन्होंने वर्ष 2015 में बिहार सरकार द्वारा पान जाति को दिए गए दर्जे का उल्लेख किया, जिसे लोगों ने न्यायालय में चुनौती दी। उच्च न्यायालय में मामला फंसा हुआ है, और पान समाज केंद्र सरकार से मांग को पूरा करने की गुहार लगा रहा है।

0
Report
Munger811213blurImage

मुंगेर में 55 वर्षीय महिला के हत्या मामले में 2 नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Prashant KumarPrashant KumarOct 01, 2024 07:06:35
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

बासुदेवपुर अंतर्गत 26 सितंबर की रात उमेश नगर में मोबाइल विवाद में पीट-पीटकर एक 55 वर्षीय महिला के हत्या मामले में 2 नामजद आरोपी पंकज व विशाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए सदर SDPO राजेश कुमार ने इस मामले में मृतिका के पति द्वारा दिए बयान के आधार पर 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जहां पुलिस ने 2 नामजद अभियुक्त को खगड़िया जिला से गिरफ्तार किया। एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

0
Report
Munger811213blurImage

बिहार की जीविका दीदियों ने CM नीतीश कुमार के खिलाफ किया तालाबंदी!

Prashant KumarPrashant KumarOct 01, 2024 06:01:49
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर के तारापुर व संग्रामपुर प्रखंडों में उत्कर्ष एवं सर्वश्रेष्ठ जीविका महिला संकुल संघ के तहत कार्यरत महिलाओं ने आज CF में तालाबंदी की। जीविका दीदियों में रजनी कुमारी, पिंकी कुमारी, सुलेखा, प्रेमलता, रीता सहित अन्य सदस्यों ने संघ के आह्वान पर प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 सूत्री मांगों के समर्थन में कहा कि जब तक उनकी मांगें जैसे वेतन वृद्धि और पहचान पत्र जारी नहीं होंगी, वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहते हुए कोई कार्य नहीं करेंगे। जीविका दीदियां बिहार के CM नीतीश कुमार से नाराज हैं।

0
Report
Munger811213blurImage

लखीसराय में फरार अभियुक्त नौशाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Prashant KumarPrashant KumarOct 01, 2024 05:51:15
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

वासुदेवपुर थाना क्षेत्र में 22 जुलाई को एक काण्ड दर्ज कराया गया। इस कांड में फरार चल रहा एक अभियुक्त नौशाद नौसिया उर्फ़ फाइटर को पुलिस ने लखीसराय जिला से गिरफ्तार कर लिया। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने सोमवार को बताया की कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी नन्द किशोर आहूजा के पुत्र भवेश कुमार को 22 जुलाई को वासुदेवपुर थाना क्षेत्र ललमटिया कब्रिस्तान के पास किसी ने गोली मार कर घायल कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते नामजद दो अभियुक्त मो सन्नी उर्फ़ रिजवान और सहजाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा

0
Report
Munger811201blurImage

मुंगेर में बरसात से बनी अद्भुत जलप्रपात की स्थिति, सैलानियों का लगा जमावड़ा

Prashant KumarPrashant KumarOct 01, 2024 04:11:09
Munger, Bihar:

मुंगेर में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश के बाद जमालपुर प्रखंड क्षेत्र के काली पहाड़ी में जलप्रपात जैसी स्थिति बन गई है। पहाड़ से गिरते पानी के कारण बने झरने को देखने के लिए लोग बिहार के विभिन्न जिलों से पहुंच रहे हैं। यह स्थान अब सेल्फी प्वाइंट बन गया है जहां लोग इस अद्भुत नजारे को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। जानकारी मिलने पर और भी लोग जंगल के रास्ते से यहां पहुंचकर इस मनोरम दृश्य का आनंद ले रहे हैं।

0
Report
Munger811213blurImage

होमगार्ड के बेटे का मिला शव, परिजनों ने किया सड़क जाम

Prashant KumarPrashant KumarSept 30, 2024 05:32:39
Tola Raunakabad Pahar, Bihar:

मुंगेर में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरु दियारा शिवनगर निवासी का शव हसनगंज स्थित प्राइवेट आईटीआई कॉलेज के पास मिला है। वही सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी, परिजन मौके पर पहुंच कर शव की पहचान कर ली। जिसके बाद परिजन व ग्रामीणों ने मिलकर मुंगेर हेरुदियार मुख्य मार्ग शिबवनगर के पास जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद कासिम बाजार थाना की पुलिस एवं डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है और परिजनों को समझा कर सड़क जाम को हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

0
Report
Munger811201blurImage

मुंगेर में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने नीतीश कुमार और जिला प्रशासन का पुतला फूंका

Prashant KumarPrashant KumarSept 30, 2024 04:17:27
Munger, Bihar:

मुंगेर जिले की सड़कों की दुर्दशा, विद्युत की नियमित आपूर्ति और सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जिला प्रशासन का पुतला फूंका। दहन के पूर्व, नेताओं ने आजाद चौक स्थित राजद कार्यालय से जुलूस निकाला और मुख्यालय के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए राजीव गांधी चौक पहुंचे जहां उन्होंने पुतले को आग के हवाले किया।

0
Report