मुंगेर : पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी मो. कमरुद्दीन का पुत्र मो रुस्तम की हत्याकांड का मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा कर दिया। एसपी ने बताया की रुस्तम छह महीने से डिप्रेशन का शिकार था,उसे एक युवती के साथ प्रेम -प्रसंग चल रहा था लेकिन परिजनों द्वारा राजी नहीं होने के कारण वह दबाब में चल रहा था जिसके कारण वह पूरी तरह डिप्रेशन का शिकार हो गया था इसके कारण वह नशे सहित अन्य चीजों का नशा करने लगा,और आत्महत्या करने को मजबूर हो गया। उन्होने कहा की जिस दिन रुस्तम ने आत्महत्या की थी उससे चार दिन पहले भी आत्महत्या करने की प्रयास किया था लेकिन वह नहीं कर पाया।