Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Madhubani847211

मधुबनी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

Sept 15, 2024 12:41:44
Madhubani, Bihar

मधुबनी में तेजस्वी यादव ने संवाद यात्रा के दौरान झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बैठक की खुफिया निगरानी करवाई जा रही है, जिसमें सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के अधिकारी मौजूद थे। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता पर ध्यान देना चाहिए, न कि खुफियागिरी पर। बैठक में सांसद फैयाज अहमद, विधायक समीर महासेठ, और राजकुमार यादव भी शामिल थे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Dec 13, 2025 14:02:22
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 13, 2025 14:02:05
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग-सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम- अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 13 दिसम्बर 2025 एंकर-सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आमजन को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहुनगर में जिला कलक्टर कानाराम के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में जिला कलक्टर काना राम ने कहा कि यातायात नियमों की पालना केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का संकल्प है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत 25 दिसम्बर तक बाल वाहिनियों एवं उनके चालकों की नेत्र जांच, ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों से अपील की वे अपने अभिभावकों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की पालना के लिए प्रेरित करें। दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। इस दौरान जिला कलक्टर काना राम ने “नो हेलमेट नो एंट्री, नो सीट बेल्ट नो एंट्री” संदेश वाले यातायात जागरूकता पोस्टर का विमोचन करते हुए सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का स्वयं पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। साथ ही, सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थितजनों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलवाई गई। इस दौरान पूर्व उपसभापति राजेश गोयल ने नशे में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग तथा तेज गति से बचने की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षित यातायात ही जीवन की सुरक्षा का आधार है। उन्होंने जिले में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि एवं आपदा मंत्री डॉ. किरोड़ि लाल मीणा के प्रयासों से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 277 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य प्रगतिरत हैं तथा रणथम्भौर रोड के लिए प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार स्तर पर 11 हजार करोड़ रूपये के बड़े प्रस्तावों पर प्रयास किए जा रहे हैं। आगामी समय में जिले में अमरूद, आंवला आदि की प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कर औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित प्रश्नोत्तरी, निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशंसा पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल जैमिनी ने बताया कि अभियान के तहत जिलेभर में नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा विद्यार्थियों की आंखों की जांच की गई। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरि सिंह मीना, जिला परिवहन अधिकारी हनुमान मीणा, एडीपीसी समसा दिनेश गुप्ता, यातायात प्रभारी राकेश शर्मा, जनप्रतिनिधि, एंव अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे。 बाईट-1-हनुमान मीणा ,जिला परिवहन अधिकारी सवाई माधोपुर बाईट-2-राकेश शर्मा ,सीआई ,यातायात पुलिस सवाई माधोपुर
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 14:02:00
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 13, 2025 14:01:35
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के क्लब अल्फ़ा मैनेजमेंट के खिलाफ मुकदमा भरत टांक, दीपक नाम के व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज हुआ है अशोक नगर थाने में मुकदमा दर्ज 10 दिसंबर की रात का बताया जा रहा है पूरा मामला महिला शिकायतकर्ता के आरोप क्लब मैनेजर दीपक, भरत टांक और बाउंसर ने महिला के साथ की अश्लील हरकत पति के विरोध करने पर क्लब स्टाफ और बाउंसर ने की मारपीट, पति के आयीं है गंभीर चोट फिलहाल एसएमएस हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है घायल नावेद का ईलाज अशोक नगर थाना पुलिस कर रही है मामलों की जांच राजधानी जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके में स्थित एक नाइट क्लब में युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है मामले के अनुसार घटना 10 दिसंबर की देर रात की बताई जा रही है जहां नाइट क्लब में गई झोटवाड़ा निवासी इरम शेख ने क्लब मलिक और बाउंसरों के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाते हुए अशोकनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है एफआईआर में महिला द्वारा लगाए आरोपों के मुताबिक 10 दिसंबर की रात अशोकनगर इलाके में स्थित नाईट क्लब, क्लब अल्फा में अपने पति के साथ गई थी। क्लब में जाने के बाद रेस्टोरेंट में खाने की टेबल पर एक वेटर क्लब के मालिक भरत टांक का मोबाइल नंबर लिखा हुआ कागज लेकर आया और उसने कहा की क्लब के ओनर भरत टांक उनसे प्राइवेट रूम में मिलना चाहते हैं। युवती ने इस बात से इनकार कर दिया और कुछ देर बाद वॉशरूम की तरफ गई तो वहां क्लब ओनर भारत टांक क्लब का मैनेजर दीपक और कुछ बाउंसरो ने उसे घेर लिया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे। युवती के शोर मचाने पर उसका पति नावेद उस्मानी बचाने आया और विरोध किया तो क्लब ओनर भरत टांक,क्लब मैनेजर दीपक और बाउंसर ने मिलकर सरियों से मारपीट करना शुरू कर दिया और पीट पीट कर युवक का पैर तोड़ दिया। इसके बाद बाउंसर ने उनकी कार में तोड़फोड़ की। इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई और घायल युवक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक के पैर में दो जगह फैक्चर होना सामने आया है। घायल युवक के विजुअल मामला दर्ज होने के बाद अशोक नगर थाना एसीपी बलराम चौधरी ने बताया की 10 दिसंबर की देर रात की घटना है। मामला अशोकनगर थाने में दर्ज हुआ है। घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज लिए जा रहे हैं और सभी आरोपियों की कॉल डिटेल लोकेशन निकली जा रही है। फिलहाल पीड़ित पक्ष के बयान अभी हुए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 13, 2025 14:01:12
0
comment0
Report
VKVipan Kumar
Dec 13, 2025 14:00:28
Dharamshala, Himachal Pradesh:भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल धर्मशाला में, तिलक वर्मा बोले— हाई स्कोर मैच की उम्मीद धर्मशाला के खूबसूरत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल रविवार को टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं और सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। पहले दो मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा किया है। मैच से ठीक पहले आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि अंडर-19 क्रिकेट के दौरान वह पहले भी धर्मशाला आ चुके हैं, लेकिन इसके बाद अब पहली बार यहां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने का मौका मिल रहा है। मुकाबले को लेकर तिलक वर्मा ने उम्मीद जताई कि यह एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है। मैदान पर ओस को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय टीम हर तरह की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तैयारी करती है। बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूछे गए सवाल पर तिलक वर्मा ने कहा कि यह पूरी तरह मैच की स्थिति पर निर्भर करता है। हर खिलाड़ी मैदान पर उतरकर टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करता है। उन्होंने यह भी कहा कि हर मैदान की परिस्थितियां अलग होती हैं। पिछले मैच में भले ही भारतीय टीम की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर रही हो, लेकिन टीम हर हालात में खेलने की क्षमता रखती है और धर्मशाला में भी भारतीय टीम अपना बेहतरीन खेल दिखाएगी। बाइट: तिलक वर्मा भारतीय क्रिकेटर
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 13:58:49
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 13:53:46
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 13:52:54
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 13, 2025 13:48:40
Bihar:समस्तीपुर जिले के रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा द्वारा रोसड़ा शहर के राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में छात्रों के बीच पुलिस सहायता की जानकारी दी गई। रोसड़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल, पीएसआई अनीश कुमार, महिला हेल्प डेस्क के एसआई मधुबाला कुमारी मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम में साइबर अपराध और छात्रों को सुरक्षा और पुलिस सहायता के बारे में जानकारी देने के लिए किया गया था। इस कार्यक्रम में, छात्रों को साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों, जैसे कि ऑनलाइन धोखाधड़ी, हैकिंग बारे में बताया गया। उन्हें यह भी सिखाया गया कि कैसे अपने व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखना है और ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए क्या कदम उठाने हैं। डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने छात्रों को अपने व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड प्रबंधन, दो-कारक प्रमाणीकरण और अन्य सुरक्षा उपायों के बारे में सिखाया गया। छात्रों को पुलिस सहायता के बारे में जानकारी दी गई, जिससे वे जरूरत पड़ने पर मदद ले सकें। छात्रों को ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए टिप्स दिए गए, जैसे कि अनजान लिंक पर क्लिक न करना, अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को प्राइवेट रखना, और ऑनलाइन व्यवहार में सावधानी बरतना। रोसड़ा थाना के पीएसआई अनीश कुमार ने छात्रों के बीच मोबाइल का उपयोग से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा पढ़ाई के लिए ही मोबाइल का उपयोग करें। इसके दुष्प्रभाव से बचने का उपाय बताया। वहीं अपर थानाध्यक्ष ने छात्रों को नशे के खिलाफ जानकारी देते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति को अंदर से खाली कर देता है। यह न केवल व्यक्ति को बल्कि उनके परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि वे अपने दोस्तों और परिवारों के सदस्यों को भी नशे के खतरे के बारे में बताएं
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 13:48:37
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन जालौन के माधौगढ़ में गांव के दबंगों ने पति को मारपीट गाली गलौज करने का आरोप लगाया SP से लगाई न्याय की गुहार!! उरई। शनिवार को माधौगढ़ कोतवाली के ग्राम भीमनगर निवासी रेखा देवी पत्नी रणवीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्र भेजकर शिकायत करते हुये बताया। घटना बीती 11 दिसंबर रात आठ बजे उसका पति मजदूरी करके घर लौट रहा था। जब वह घर की ओर आ रहा था तभी गांव के छह लोग मौके पर आ गऐ और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने ने मना किया तो उक्त लोग उसके साथ मारपीट करने लगे। जब उसने शोर मचाया तो गांव के लोगों को आता देख दबंग मौके से भाग गये। इसके बाद मौके पर पहुंची पीड़िता ने पति को रास्ते से उठाया और घर ले गई। इसके बाद गांव के ही चार व्यक्ति उसी रात एक राय होकर उसके घर पहुं
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Dec 13, 2025 13:48:18
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Dec 13, 2025 13:48:06
Bokaro Steel City, Jharkhand:होमवर्क नहीं करने पर 3 वर्षीय बच्ची की पिटाई, स्कूल प्राचार्य पर लगा गंभीर आरोप। मामल किड्स केयर एकेडमी पब्लिक स्कूल का। स्कूल के पिटाई से मासूम बच्ची के गाल सूजे, जांच शुरू। बोकारो में एक मासूम की पिटाई का मामला सामने आया है जहाँ किताब–कॉपी की दुनिया में अभी कदम रख रही 3 वर्षीय ऋषिका कुमारी के लिए होमवर्क ऐसा डर बन गया, जिसने उसकी मुस्कान छीन ली। सेक्टर-8 स्थित किड्स केयर एकेडमी में होमवर्क नहीं करने की ‘गलती’ पर मासूम को ऐसी सजा मिली कि उसके नन्हे गाल सूज गए और डर के मारे वह एक दिन तक खाना भी नहीं खा सकी। बच्ची के पिता ऋषितोष कुमार जब बेटी का सूजा हुआ चेहरा देख स्कूल पहुंचे, तो मामला प्रशासन तक जा पहुंचा। उन्होंने एसडीओ चास प्रांजल ढांडा को तस्वीरें भेजकर न्याय की गुहार लगाई। मामला गंभीर देख एसडीओ ने मजिस्ट्रेट राजबाला के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर दी, जो पीड़ित परिवार के घर पहुंची। जांच में सामने आया कि मासूम को जरूरत से ज्यादा पीटा गया था। मजिस्ट्रेट ने चोट के निशानों की पुष्टि की और बताया कि प्राचार्य ने अपनी गलती स्वीकार भी की है। प्रशासन ने फिलहाल सुधार का मौका देते हुए सख्त चेतावनी दी है। वहीं पिता का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि वे न्याय चाहते हैं, लेकिन प्राचार्य के राजनीतिक संबंधों के कारण भय का माहौल है। यह घटना न सिर्फ एक परिवार का दर्द है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है—क्या नन्हे बच्चों को पढ़ाने का तरीका डर और मार हो सकता है؟
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top