Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaya824206

56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के जवानों ने 174 किलो गांजा के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

Jun 23, 2024 13:05:04
Dumariya, Bihar

56वीं वाहिनी बीओपी डुबाटोला के जवानों ने 22 जून को भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 172 के नजदीक डुमरिया में बड़ी कार्रवाई करते हुए 174 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह और क्यू आर टी टीम कमांडर सहायक उप निरीक्षक एस. आईबोमचा सिंह के संयुक्त नेतृत्व में की गई। बीओपी कमांडर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्कर गांजा की बड़ी खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों ने सीमा पर यह कार्रवाई की।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSantosh Kumar
Nov 25, 2025 01:45:22
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Nov 25, 2025 01:30:27
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल बाराबंकी में लोनी कटरा थाना क्षेत्र के लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मृतक की पहचान रमेश रावत पुत्र मुनेश्वर, निवासी सरैयाडीह, दहिला के रूप में हुई है। उनके साथ बाइक पर सवार राहुल वर्मा पुत्र दिनेश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मजदूरी करके दहिला डेरी के सामने स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। राहुल वर्मा को घटनास्थल से एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुँचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक हादसे में शामिल ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक रमेश रावत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
87
comment0
Report
AAAkshay Anand
Nov 25, 2025 01:15:32
113
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 25, 2025 01:01:37
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेकिंग: भाजप आमदार मंगेश चव्हाण ने ऑन एकनाथ खडसे पर तंज कसा. खडसे का पुराण अब कहाँ बंद करें, उन्होंने विधानपरिषद पदरात पाड लिया और अब कहते हैं चुनाव लड़ने के लिए हमारे पास माणसे नहीं हैं. राज्य का नेता मुख्यमंत्रीपद का दावेदार कह रहा है कि हमारे पास माणसे नहीं, ऐसी उनकी स्थिती है. खडसे पर बोलने की जरूरत नहीं; हमारी चुनाव लड़ाई है, उन्हें घर बैठकर बड़बड़ करते रहना चाहिए. वे भाजपा नहीं चलाते, उनकी अपनी ही चलने की हालत है. आमदार मंगेश चव्हाण ने एकनाथ खडसे पर खोटी टिप्पणी की है. ऑन उन्मेष पाटिल: पत्नी के टिकट के कारण उन्होंने पार्टी के विरुद्ध काम किया... तुम्हें जो काम करो वह रासलीला, और हम करें तो कैरेक्टर ढीला. उनके घराणेशाही है, घर से ही चुनाव लड़ते हैं. दुसरे पर चार उंगलियाँ दिखाते, पर हमारी तरफ एक उंगली है—ये मत भूलना. शिवसेना-उद्धव ठाकरे पक्ष के एक-दो नगरसेवक यदि चाळीसगाव में जीतते हैं, मैं समझूंगा कि उन्मेष पाटिल मजबूत आदमी हैं. इस अंदाज में भाजप के आमदार मंगेश चव्हाण ने शिवसेना ठाकरे गट के माजी खासदार उन्मेष पाटिल को सीधा चुनौती दी है. शिवसेना शिंदे गट के आमदार किशोर पाटील ने कहा कि उन्हें अपने काम करना चाहिए... उम्मीदवार चुनने से बचना चाहिए... लेकिन उनके उम्मीदवारों का डिपॉज़िट बचाना चाहिए. इस शब्दों में मंगेश चव्हाण ने अपनी महायुति के मित्र पक्ष शिवसेना शिंदे गट के आमदार किशोर पाटील को भी सीधे चुनौती दी.
163
comment0
Report
Advertisement
Back to top