
56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के जवानों ने 174 किलो गांजा के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
56वीं वाहिनी बीओपी डुबाटोला के जवानों ने 22 जून को भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 172 के नजदीक डुमरिया में बड़ी कार्रवाई करते हुए 174 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह और क्यू आर टी टीम कमांडर सहायक उप निरीक्षक एस. आईबोमचा सिंह के संयुक्त नेतृत्व में की गई। बीओपी कमांडर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्कर गांजा की बड़ी खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों ने सीमा पर यह कार्रवाई की।
फुलकाहा में सीमावर्ती महिलाओं को 56वीं बटालियन द्वारा दी गई सिलाई प्रशिक्षण का हुआ समापन
56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा द्वारा मॉडल विलेज बनाने हेतु प्राथमिक विद्यालय कोशिकापुर, फुलकाहा में 20 सीमावर्ती महिलाओं के लिए 15 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का समापन किया गया था। आपको बता दें कि यह कोर्स उषा बुटीक फारबिसगंज संस्थान द्वारा चलाया गया था ताकि महिलाएं गांव में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। साथ ही समापन समारोह में द्वितीय कमांड अधिकारी कस्तूरी लाल ने महिलाओं को संबोधित किया और सशस्त्र सीमा बल की भूमिका पर प्रकाश भी डाला।
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में यहां वहां भटकती है महिला मरीज
बथनाहा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदहाल है। प्रत्येक दिन दर्जनों मरीज का इलाज किया जाता है। लेकिन प्रेग्नेंट महिला मरीजों का इलाज नहीं होतो है। प्रसव कराने को लेकर महिला यहां-वहां भटक कर फारबिसगंज एवं नेपाल के निजी अस्पतालों का सहारा लेती है।
कोशिकापुर के प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का हुआ
56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय कोशिकापुर, फुलकाहा में 20 सीमावर्ती महिलाओं के लिए 15 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का आरंभ कराया गया। यह कोर्स 56 वीं वाहिनी बथनाहा द्वारा मॉडल विलेज बनाने हेतु चिन्हित कोशिकापुर गांव में उषा बुटीक फारबिसगंज द्वारा चलाया जाएगा, जिससे महिलाएं अपने गांव में रहकर कोर्स कर सकें।
फुलकाहा के नवाबगंज में नल जल योजना लाइन फटने से हुआ विवाद
बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना के तहत फुलकाहा थाना क्षेत्र के नवाबगंज में सप्लाई लाइन फटने से पानी सड़क पर बहने लगा। जिसके चलते दो परिवारों में विवाद हो गया। साथ ही स्थानीय लोगों ने विवाद शांत कराया और निर्माण कंपनी के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं लोगों ने नल जल योजना को बेकार बताया और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप भी लगाया।
नरपतगंज प्रखंड में चिकित्सा पदाधिकारी ने किया भवन का निरीक्षण
नरपतगंज प्रखंड के नवाबगंज स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 2009-10 में करोड़ों की लागत से छह बेड का भवन निर्माण शुरू किया गया था। लेकिन 2011 में संविदाकार ने काम छोड़ दिया। इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद चिकित्सा पदाधिकारियों ने अर्धनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जांच के बाद वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी और अनुमति मिलने पर नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू होगा। वहीं अब देखना है कि प्रशासन जांच के बाद कब तक ठोस कदम उठाता है।
नरपतगंज अंचल में जनता दरबार में हुए जमीनी विवाद पर सुनवाई
नरपतगंज अंचल के सभी थानों में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। बसमतिया एवं घूरना थानाध्यक्षों के नेतृत्व में हल्का के कर्मचारियों और मजिस्ट्रेटों ने जनता की समस्याओं को सुना साथ ही दस्तावेजों की जांच के बाद कई मामलों का जायेजा किया। बाकी बचे अन्य मामलों में प्रमाण के साथ अगले दरबार में आने को कहा गया। फुलकाहा थाने में SI रमेश कुमार के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट हल्का कर्मचारी रवि कुमार के मौजूदगी में एक मामले को समझौता कर निपटाया गया।
जोगबनी पुलिस ने टाटा सूमो से 140 किलो गांजा किया बरामद
भारत नेपाल सीमा से सटे जोगबनी थाना पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर टाटा सूमो वाहन मिला जिससे 140 किलो गाजा बरामद किया गया। इसकी जानकारी जोगबनी थाना में प्रेस वार्ता कर फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि जोगबनी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनामनी गोदाम के रास्ते गाजा की बड़ी खेप आने वाली है। जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुशवाहा चौक के समीप छापेमारी की। वहीं तस्कर व चालक पुलिस को देख मौके से फरार हो गया।
पंचायत समिति द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराने की मांग
भारत नेपाल सीमा से सटे पथराहा पंचायत के वार्ड-13 स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में दो माह पूर्व 15वीं वित्त आयोग योजना मद से पंचायत समिति के द्वारा चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया गया था। दरअसल दीवार में दरारे पड़ रहीं है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। स्थानीय ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि दो माह पूर्व चहारदीवारी निर्माण में पंचायत समिति सदस्य के द्वारा घटिया ईंट, लोकल नदी का बालू और घटिया सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा था, जिसका ग्राणीणों ने विरोध किया था।
बिहार शिक्षा विभाग के ACS ने किया नरपतगंज में विद्यालयों का निरीक्षण
बिहार शिक्षा विभाग के ACS केके पाठक के निर्देशानुसार नरपतगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद अमीरुल्लाह ने गुरुवार की सुबह 6 बजे से फुलकाहा तथा सीमा के क्षेत्र के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों तथा शिक्षकों की उपस्थिति का बारीकी से जांच किया तथा बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए शिक्षकों को कई निर्देश भी दिए। साखथ ही MDM योजना की जांच भी की गई।
जोगबनी थाना पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली पदार्थ किया बरामद
अररिया जिला अंतर्गत सीमा से सटे जोगबनी पुलिस को लागातार दो दिनों से बड़ी कामयाबी मिली है। 435 बोतल कोडीन युक्त कफ सीरप और एक मोटरसाइकल टिकुलिया बस्ती से बरामदगी हुई तो वहीं पटेल नगर वार्ड नंबर 7 में आज प्रतिबंधित नशीली दवाई 72, 516 पीस और 14 बोतल कोडीन युक्त कफ सीरप बरामद हुआ है। यह जानकारी SDPO मुकेश कुमार साहा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है।
कोशिकापुर के प्राथमिक विद्यालय से अज्ञात चोरों ने चोरी की 8 क्विंटल चावल
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में बीते 6 मई को चोरी का मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी प्रधानाध्यापक देते हुए कहा कि 6 मई के रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। 7मई को विद्यालय खोलने के लिए जैसे ही रूम का ताला खोले की देखते है खिड़की खुला हुआ था। वहीं रूम में रखें 8 क्विंटल चावल चोर के द्वारा चोरी कर ली गई । वहीं विभाग के द्वारा बच्चों को खेलने के लिए सामग्री दी गई थी, उसे भी उड़ा ले गए।
लोकसभा चुनाव को लेकर फुलकाहा थाना परिसर में नेपाल और भारतीय पुलिस के साथ हुई बैठक
लोकसभा चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फारबिसगंज मुकेश कुमार साहा के अध्यक्षता में साथ बैठक हुई। बैठक में पांच थाने के अध्यक्ष मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर विशेष चर्चा की गई। साथ ही दोनों देश के पुलिस अधिकारी के बीच नशीली पदार्थो जैसे शराब, ब्राउन एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों के तस्करी पर रोकथाम के लिये चर्चा करते हुए योजना बनाई गई।
असामाजिक तत्त्वों ने मध्य विद्यालय नवाबगंज में लगे दो चापाकल तोड़ा
फुलकाहा थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय नवाबगंज में कुछ असामाजिक तत्वों ने विद्यालय परिसर में लगे दो चापाकल को शुक्रवार की देर रात तोड़ दिया। जिसके बारे में प्रधानाध्यपिका सुनीता माला ने बताया कि यह जानकारी तब मिली जब रोज की तरह सुबह आठ बजे विद्यालय खुला। उन्होंने समाचार संकलन के दौरान बताया कि ऐसी ही घटना पूर्व में भी शरारती तत्वों के द्वारा किया गया था। जिसका लिखित आवेदन फुलकाहा थाना पुलिस को दिए हुए है। फिर शुक्रवार की रात को चापाकल तोड़ देना बच्चों व शिक्षकों को आहत पहुंचाने वाली घटना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर आए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के अररिया में भाजपा के उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा करने आए थे। यहां उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर निशाना साधा और उनके शासन के तरीकों पर सवाल उठाया। इसके साथ ही उन्होंने बिहार की जनता के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए काम भी गिनवाए।
मानिकपुर के लालपुर में लगी भीषण आग सौ घर जलकर राख
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत गांव लालपुर वार्ड 4 में भीषण लग गई। जिसमें काफी घर जलकर राख हो गए और घर में रखें अनाज रूपए, गहने, जरूरी कागजात भी जल गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फुलकाहा थाना पुलिस एवं नरपतगंज अंचल पदाधिकारी को दी थी जिसकी सूचना मिलते ही उक्त पदाधिकारी ने 4–4 फायर ट्रक को स्थल पर भेज कर आग पर नियंत्रण पाया गया।
अमरोड़ी में आग लगने से एक दर्जन घर जलकर हुआ राख
फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार समय करीब 12:00 बजे मानिकपुर पंचायत के अमरोड़ी वार्ड संख्या-13 में अचानक आग लग जाने से एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया। इस घटना में घर रखे अनाज गेहूं, चावल, मक्का, रुपया,कपड़ा,आदि समान जलकर राख हो गया है । घटना की जानकारी फुलकाहा एसएसबी कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर हरबंस लाल को जैसे मिली कि दल बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद करने लगे।
भारत नेपाल की सीमा से सटे मध्य विद्यालय में 'मिशन दक्ष' शुरू किया गया
नेपाल सीमा से सटे हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 'विशेष शिक्षा' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत गर्मियों की छुट्टियों में भी कमजोर बच्चों को अध्यापकों के द्वारा शिक्षा प्रदान कर उन्हें पूर्ण रूप से शिक्षित बनाने का कार्य किया जा रहा है। इससे कुल 25 बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। विद्यालय के 6 शिक्षकों में से 5 शिक्षक मौके पर मौजूद थे जिनमे से 1 अवकाश पर थे।
अररिया में तेजस्वी यादव ने जनसभा को किया संबोधित
अररिया लोकसभा क्षेत्र के राजद उम्मीदवार शाहनवाज आलम के नामांकन में तेजस्वी यादव पहुंचे साथ ही एनडीए पर जमकर निशाना भी साधते हुए कहां कि एनडीए के नेता डरे हुए हैं इसीलिए कई दलों के नेता के साथ क्षेत्र घूम रहे है, जबकि मैं अकेले ही काफी है। उन्होंने कहा की अगर हमारी सरकार बनी तो पंद्रह अगस्त को एक करोड़ नौकरी देकर बेरोजगारी से आजादी दिलवाई जायेगी।
हनुमान नगर निवासी 26 बर्षीय महिला के साथ हुई मारपीट, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा पंचायत वार्ड 4 हनुमान नगर निवासी 26 बर्षीय कविता देवी के साथ सोमवार रात करीब 10 बजे मारपीट हुई जिसके बाद महिला को उसके घर से निकाल दिया। महिला ने अपने पांच बच्चों के साथ पूरी रात घर से बहार रह कर गुजारी। मंगलवार की सुबह फुलकाहा थाना पहुंचकर महिला ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने तीन लोगों को आरेपी बताया। महिला का कहना है कि उसका पति घर पर नहीं रहता जिसका लाभ उठाकर सोमवार की रात उसके साथ ये हादसा हुआ।
डॉ अखिलेश कुमार DSP की नौकरी छोड़ बने निर्दलीय उम्मीदवार
अररिया लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में लोकसभा का चुनाव होना तय है। जिसे लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । डॉ अखिलेश कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने की घोषणा की है। डॉ अखिलेश कुमार नरपतगंज क्षेत्र के भंगही निवासी बिहार पुलिस की नौकरी छोड़कर वर्तमान में पटना साइंस कॉलेज में सहायक प्राध्यापक हैं। उन्होने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की राजनैतिक में व्याप्त भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ मेरी लड़ाई है। व्यवस्था में सुधार के लिए राजनीति क्षेत्र में हम आना चाहते हैं।
कुन कुन देवी प्लस टू उच्च विद्यालय में नामांकन ना होने के चलते हुआ प्रदर्शन
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुन कुन देवी प्लस टू उच्च विद्यालय की सीमा से सटे पंचायत मानिकपुर गांव, अचरा पंचायत के तोपनवाबगंज, लक्ष्मीपुर गांव के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने मुख्य द्वार पर ताला लगाकर घंटों प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश में अन्य पंचायत के छात्र-छात्राओं का नामांकन कुन-कुन देवी प्लस टू उच्च विद्यालय में नहीं होने को लेकर हुआ।
नवाबगंज में निर्माण कंपनी की लापरवाही से हुआ सड़क दुर्घटना
नवाबगंज पंचायत के वार्ड 9 पासवान टोला निवासी बिंदेश्वरी पासवान की 60 वर्षीय पत्नी का सड़क पर बिछाये रोड़े पर फिसल जाने से पैर टूट गया। यह घटना नरपतगंज प्रखंड के नवाबगंज पंचायत में हुई है। जहां प्रधानमंत्री सड़क से पासवान टोला के पास चैती दुर्गा मंदिर तक जाने वाली सड़क है। पीड़ित महिला ने बताया कि लगभग 2 साल पहले करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण हुआ था पर निर्माण कंपनी ने पुल बनाने के बजाय दोनों तरफ रोड़ा डाल दिया। जिससे लोगों को दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है।
Bihar News: धर्म स्थल में हुए तोड़-फोड़ को लेकर पुलिस कर रही लगातार निगरानी
फुलकाहा थाना क्षेत्र के भोड़हर गांव में धर्म स्थल को तोड़ने का मामले सामने आया है। जिसे लेकर आज तीसरे दिन स्थिति सामान्य बना हुआ है। वहीं इस घटना को लेकर एसडीओ पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने अपनी सूझबूझ से स्थानीय लोगों को शांत कराया। उक्त पदाधिकारियों के निर्देश में थानाध्य्क्ष अमित कुमार शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल के साथ लगातार निगरानी कर रहे हैं ।
Bihar News: फुलकाहा थाना पुलिस ने 35 किलो गांजा किया जब्त
फुलकाहा थाना पुलिस ने बथनाहा बीरपुर मार्ग अचरा के समीप घूरना मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान काले रंग की एक सुजूकी कार से 35 किलो गांजा एवं एक मोबाइल बरामद किया। वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर व चालक भागने में सफल रहे। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष अमित कुमार ने की है। वहीं जप्त सामग्री की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है।
Bihar News: लोकसभा चुनाव को लेकर चलाया गया वाहन जांच अभियान
फारबिसगंज थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिस को 22 लाख 66 हजार 730 रूपए और चांदी के जेवरात मिली है। वहीं एसडीपीओ ने बताया की वाहन जांच के दौरान सुभाष चौक पर सिमराही निवासी हाथ में थैले लेकर पैदल जा रहा था। जब थैले की तलाशी ली गई तो नकदी के साथ साथ डेढ़ किलो चांदी बरामद किया गया है। एडीपीओ ने बताया की गौतम स्वर्णकार से पूछताछ की जा रही है।