चौसा नगर पंचायत में मजदूर दिवस की रात धूमधाम से मनाया गया।जहां नगर पंचायत के चेयर मैन प्रतिनिधि डॉ मनोज यादव द्वारा सफाई कर्मियों को फूल, माला, अंग वस्त्र देकर और आरती उतार सम्मानित किया गया।कार्यक्रम चौसा नगर पंचायत स्थित आदर्श उच्च विद्यालय के मैदान में मजदूर दिवस पर दुगोला गायन कार्यक्रम के दौरान किया गया। जहां मुख्य अथिति के रूप में मौजूद मजदूरों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बिहार के जाने माने कलाकार कमलबास कुंवर और सुदर्शन यादव के द्वारा रातभर अपने गायन का प्रस्तुतिकरण किया गया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नर्मदापुरम बुधवार को संभाग आयुक्त एवं पचमढ़ी क्लब के अध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल तिवारी की अध्यक्षता में पचमढ़ी क्लब की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सीसीएफ श्री अशोक कुमार, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, ब्रिगेडियर तामोजित विश्वास, कर्नल जितेंद्र सिंह चिब, एसडीएम पिपरिया श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव, उप संचालक एसटीआर, लेफ्टिनेंट कर्नल ए.के. डगुरे, लेफ्टिनेंट कर्नल नीरजा ओझा,
थाना जफराबाद पुलिस टीम द्वारा लूट करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, 02 मोबाईल, 02 तमंचा व 02 कारतुस व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद- क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना जफराबाद पुलिस टीम द्वारा प्र0नि0 जफराबाद के नेतृत्व में उ0नि0 संजय कुमार मय पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-159/25 व मु0अ0स0-161/25 धारा-309(4)/137(2)/61(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट वांछित अभियुक्तगण 1.अनिल सरोज पुत्र सोभनाथ सरोज निवासी इमामशाहपुर थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर, 2. यश सरोज पुत्र विनोद सरोज निवासी इमामशाहपु
तपेश्वरनाथ धाम गौरीगंज मुख्यालय से करीब चलीस किमी दूर पश्चिमी छोर पर बहादुरपुर ब्लाक की ग्राम सभा पीढ़ी स्थित तपेश्वरनाथ धाम भक्तों के आस्था का केंद्र बना हुआ है। दूर दूर से श्रद्धालु यहां दर्शन-पूजन व जलाभिषेक के लिए आते हैं। मान्यता है कि यहां जलाभिषेक करने से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। तपेश्वरनाथ धाम पर सावन माह के साथ ही प्रत्येक सोमवार को मेला लगता है। आस-पास के भक्तों के साथ ही दूर-दराज से लोग यहां आते हैं और जलाभिषेक कर मनौती मांगते हैं। -विशेषता शिव मंदिर पर आज तक छत नहीं पड़ी। कहा जाता है कि दीवगंत बाबा ब्रम्हदेव महाराज के द्वारा 1949 में कहा गया कि यह शिव लिंग तपास्यारत शिव जी की मूर्ति है। इनके ऊपर छत डालने का प्रयास नहीं किया जाएगा। तभी से शिव मंदिर का नाम तपेश्वर नाथ
देवास शहर के विभिन्न वार्डों में लोकार्पण और भूमि पूजन पूजन कार्यक्रम संपन्न हुए इस दौरान देवास विधायक गायत्री राजे पवार भाजपा जिला अध्यक्ष राय सिंह सेंधव सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे बता दे कि शहर में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं जिनका लोकार्पण और भूमि पूजन
विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा किया गया विधायक गायत्री राजे पवार ने बताया कि वार्डों में विकास की कड़ी में संजीवनी क्लीनिक खोले गए हैं इन संजीवनी क्लीनिक से आमजन को इलाज में सुविधा मिलेगी यह क्लीनिक इमरजेंसी सेवा में काम करेंगे
बालोद
यदि हम कहें कि किसी स्कूल में जुड़वा बच्चों का समूह अध्ययन कर रहा है तो यह अतिशयोक्ति लगेगी लेकिन बालू जिले के एक विद्यालय में चार जुड़वा बच्चों का जोड़ा है जो अलग-अलग कक्षाओं में अध्ययन कर रहा है और इस गांव का नाम है बोहारडीह और अब यह गांव आसपास के क्षेत्र में चर्चा में बना हुआ है दरअसल कभी कोई फिल्म आती है जहां मुश्किल से एक जुड़वा जोड़े का जिक्र होता है लेकिन यहां 4 जुड़वा बच्चों का जोड़ा है जो सब को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, बच्चों ने बताया कि बच्चे पढ़ाई लिखाई में अव्वल हैं, और दोनों बच्चों में चेहरे के अलावा समानता कम ही दिखाई देती है एक शांत है तो दूसरा चंचल।
वीओ - विद्यालय की प्रधान पार्टी का साधना नेम ने बताया कि हम इन सभी बच्चों को स्कूल का गौरव समझते हैं क्योंकि इन बच्चों से हमारे इस विद्यालय की एक अनोखी पहचान होने लगी है और इन बच्चों के साथ समय व्यतीत करके हमें अच्छा लगता है हमने इससे पहले भी अन्य विद्यालयों में पटाया है लेकिन इस तरह की इस तरह का जो मामला है वह पहली दफा आया है और सभी यादव परिवार के ही बच्चे हैं एक तो कुदरत का कोई करिश्मा है या फिर कोई अच्छा इत्तेफाक और इसमें हमें जुड़ने का मौका मिला है। वहीं शिक्षक डोमेंद्र साहू ने बताया कि बहुत अच्छा लगता है इन बच्चों को देखकर और उनके चेहरे तो से है साथ ही एक समय एक साथ जन्म लेने के कारण इनके राशि के नाम भी लगभग एक ही जैसे हैं इसलिए कभी-कभी ऐसी स्थितियां पैदा होती है कि हम पहचान नहीं पाते हैं।
जानिए बच्चों के नाम
दो जुड़वा जोड़ा आंगनवाड़ी में है, जिनका नाम नूतेश और नूतांश हैं, वहीं एक अन्य जोड़े का नाम वेदिका और वेदांशी हैं, वहीं कक्षा एक में पढ़ने वाले बच्चे का नाम डेनिशा और डेलिशा है, वहीं दो बच्चे बड़े हो चुके हैं जो कि नीला नीलिमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं, यह गांव इस तरह एक अजूबे से भरा हुआ है और लोगों की नजरें इन्हें देखकर हटती नहीं है।
गांव के सरपंच ने कही ये बात
ग्राम पंचायत बोहारडीह के सरपंच राजेंद्र कुमार साहू ने बताया कि मैं इस गांव में लंबे समय से रह रहा हूं और सरपंच बनने के कुछ महीनो बाद ही मुझे इस जोड़ों के बारे में पता चला है और काफी अच्छा लगा कि हमारे गांव में इस तरह के गौरव भी रहते हैं और सभी हंसी खुशी रहते हैं किसी को कोई समस्या नहीं है और उन्हें सभी योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है शासकीय स्कूल में खुशी खुशी अध्ययन कर रहे हैं और गांव का नाम रोशन कर रहे हैं।
बालोद से संवाददाता दानवीर साहू की रिपोर्ट
बाइट - साधना नेताम, प्रधानपाठक
बाइट - डोमेंद्र कुमार साहू, शिक्षक
बाइट - राजेंद्र साहू, सरपंच
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ---
बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र के लावागढ़ा मांझी टांड़ निवासी प्रकाश टुडू की 20 वर्षीय पत्नी सरस्वती मुर्मू की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सरस्वती मुर्मू का विवाह पिछले वर्ष मई माह में हुआ था। मृतिका का मायका महुआ टांड़ थाना क्षेत्र के दाराह बेड़ा गांव में है। घटना सोमवार देर रात की है। ससुर ईशर मांझी ने बताया कि मंगलवार सुबह जब सरस्वती मुर्मू बाहर नहीं आई तो उसे उठाने के लिए घर के अंदर गए तो देखा कि सरस्वती मुर्मू ने कपड़े के रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार मृतिका रात को पति से मोबाइल में बात कर रही थी। उसके बाद ही इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि लड़की के मायके को सूचना मिलने के बाद वे लोगों आए और देखकर चले गए। मृतिका 8 महीने की गर्भवती बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पेटरवार पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पेटरवार पुलिस बताया कि शव को बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है। परिजनों और गांव के लोगों में घटना को लेकर शोक का माहौल है। मृतिका की मौत के कारणों को लेकर परिवार में गहरी चिंता और कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है।
बाइट -- पीड़ित पिता।
1.पन्ना में बारिश ने फिर खोली जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पोल।
2.सर्जिकल वार्ड में पानी भरने से मरीज परेशान, संक्रमण का खतरा।
3-- सिविल सर्जन ने ठेकेदारों को बताया दोषी
एंकर :- पन्ना में दोपहर से हो रही लगातार बारिश ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। जिला चिकित्सालय के वार्डों में बारिश का पानी भर गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल के बिस्तरों के पास पानी भरने से मरीजों को जगह बदलनी पड़ी, तो वहीं परिजन जरूरी सामान को भीगने से बचाते नजर आए। इस अव्यवस्था को लेकर परिजनों ने नाराजगी जाहिर की है। एक मरीज के परिजन ने बताया बहुत परेशानी हो रही है। बारिश का पानी वार्ड के अंदर घुस आया है।
बाइट :-पूजा सोनी (मरीज के परिजन)
बीओ :-वहीं मामले पर सिविल सर्जन ने कहा कि नया जिला चिकित्सालय भवन निर्माणाधीन है। निर्माण कार्य के चलते अस्पताल परिसर में पानी की निकासी बाधित हुई है। फिलहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
बाइट- डॉ आलोक गुप्ता (सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय पन्ना)
ATTN :- BIHAR DESK/ 09.07.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG:0907_ZBJ_GOP_UDGHATAN_R
ANCHOR:- भोरे विधायक सह शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जिले के भोरे विधानसभा के ख़िरीडीह पंचायत में स्टेडियम का उद्घाटन किया आज बुधवार को 2 सौ मीटर ट्रैक रहित स्टेडियम का उद्घाटन कर खिलाड़ियों को चाभी सौप दी गई
विजयीपुर प्रखंड के ख़िरीडीह में 2 करोड़ रुपये की लागत से खेल मैदान स्टेडियम का निर्माण कराया गया है जिसमे 2 सौ मीटर का ट्रैक भी बनाया गया है स्टेडियम के निर्माण से ग्रामीणों में खुशी है
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि ख़िरीडीह में जो स्टेडियम का निर्माण हुआ है इसका उद्देश्य है कि खेल में बढ़ावा देना ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण हुआ है आप देख सकते हैं फुटबॉल मैदान भी है साथ ही दौड़ने के लिए 2 सौ मीटर का ट्रैक का भी निर्माण हुआ है इससे युवा बर्गो में खासा उत्साह है अच्छा प्रदर्शन कर यहाँ के खिलाड़ी भी आगे बढ़ेंगे भोरे व कटेया प्रखंड में भी स्टेडियम बनरहा है साथ ही हर पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण हो रहा है
बाइट-सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री,बिहार सरकार
एंकर-
झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर आज अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की और से राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम में कथित भ्रष्टाचार और कटौतियों के विरोध में शहीद स्मारक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ रोष जताया और मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष उम्मेद महला ने बताया कि आरजीएचएस में चिकित्सा संस्थानों और अधिकारियों की मिलीभगत से बजट का दुरुपयोग हो रहा है। सरकार योजना में कटौती कर रही है, जिससे कर्मचारियों की दवा और जांच सुविधाएं प्रभावित हैं। योजना को चिकित्सा विभाग को सौंपने और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति से भी असंतोष है।जिला संयोजक योगेश जाखड़ ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें न मानी गईं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन होगा।
बाइट 1 उम्मेद महला ,जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
स्लग-वाहन की चपेट में आने से हिरण घायल-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 09 जुलाई 2025
एंकर-रणथंभौर के जंगल से भटककर आज एक हिरण का बच्चा ( चीतल ) सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के भैरू दरवाजा के नजदीक मुख्य सड़क पर आ गया । इस दौरान हिरण का बच्चा मुख्य सड़क से तेज गति से गुजर रहे एक वाहन की चपेट में आ गया और घायल हो गया । स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण को रेस्क्यू कर पशु चिकित्सालय पहुँचाया । जहाँ उसका उपचार किया गया । जानकारी के मुताबिक एक हिरण का बच्चा रणथंभौर के जंगल से निकलकर भैरू दरवाजे के नजदीक पैट्रोल पम्प के पास मुख्य सड़क पर आ गया था ,जिसे एक वाहन ने टक्कर मार दी ,वाहन की टक्कर से हिरण का बच्चा घायल हो गया ।हिरण के बच्चे के घायल होने के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसे सड़क के किनारे ले जाकर उसकी सुरक्षा की। इसी के साथ ही घटना की जानकारी वन विभाग को दी। जानकारी मिलने के बाद रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। और हिरण के बच्चे को रेस्क्यू कर रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां हिरण के बच्चे का उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार फिलहाल हिरण के बच्चे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जालोर में अखिल भारतीय सरकारी कर्मचारी महासंघ और राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर सैकड़ों कर्मचारियों ने जोरदार धरना और प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष किशनलाल सारण अध्यक्षता में धरना सभा हुई जिसमें , राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारीयो ने संबोधित किया।
सभा में केंद्र व राज्य सरकार की कर्मचारी और मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए आठवां वेतन आयोग लागू करने, चार श्रम संहिताओं को निरस्त करने, PFRDA कानून रद्द करने, OPS बहाल करने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने और एनईपी 2020 को वापस लेने जैसी प्रमुख मांगें उठाई गईं।
धरना स्थल से कलेक्ट्रेट तक एक किमी लंबी रैली निकाली गई, जिसमें नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। रैली के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, शिक्षक, पैरा टीचर, चिकित्सा, पंचायत और महिला कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने संघर्ष तेज करने का संकल्प दोहराया।
byte__01 कर्मचारी संघ पदाधिकारी
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8502005949
@sunil_jangid29
@jaipur_police
बगरू (जयपुर)
नेवटा गांव में मिला युवक का शव,
युवक की हत्या कर डाला गया सुनसान इलाके में शव,
सोशल मीडिया की मदद से हुई मृतक युवक की पहचान,
मृतक युवक तोफ़ान बैरवा था बीड़ रामचंद्रपुरा, रेनवाल मांझी का निवासी,
परिजनों ने सेज थाने में करवाया हत्या का मामला दर्ज,
FSL टीम ने घटना स्थल से जुटाए साक्ष्य,
पुलिस मृतक का मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम,
शव परिजनों को सौंपा,
पुलिस जुटी हत्या की गुत्थी सुलझाने में,
सेज थानाधिकारी उदयसिंह शेखावत कर रहे है मामले की जांच।
एंकर... सेज थाना इलाके के नेवटा गांव में चलावरिया की ढाणी के पास एक कॉलोनी में आज सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला, ग्रामीणों की सूचना पर सेज थानाधिकारी उदयसिंह शेखावत मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए, मृतक के परिजनों की तलाश के लिए फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिससे दोपहर बाद मृतक के परिजन सेज थाना पहुंचे, तो मृतक की पहचान तोफ़ान बैरवा निवासी बीड़ रामचंद्रपुरा, रेनवाल मांझी के रूप में हुई, मृतक युवक टैंट हाउस में मजदूरी का काम करता था। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए है, मृतक के परिजनों की ओर से सेज थाने में अज्ञात लोगों द्वारा युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया, पुलिस ने शव को बगरू उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल ओर एसीपी बगरू हेमेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली, उच्चाधिकारियों ने पुलिस टीमों को जल्द मामले का खुलासा करने के लिए दिशा निर्देश दिए, परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया, मृतक के शरीर पर धारदार हथियार की चोट के कई निशान मिले जिससे पुलिस प्रथमदृष्ट्या इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है, पुलिस अब युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है, थानाधिकारी उदयसिंह शेखावत ने बताया कि युवक की कही ओर हत्या कर यहां डाला गया है, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।
बाइट - उदयसिंह शेखावत, थानाधिकारी, सेज।
OPEN PTC- प्राइवेट हॉस्पिटल किस तरह इलाज के नाम पर लाखों रुपए वसूल रहे हैं...इसकी एक बानगी पीलीभीत में देखने को मिली है...जहां पैसे कमाने के चक्कर में डॉक्टर 3 दिन तक मुर्दे का इलाज करते रहे
CLOSE PTC- आरोपों की जांच के लिए CMO ने डॉक्टरों के एक पैनल का गठन किया है....जो इस पूरे मामले की जांच करेगी और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
हरसा बगौहां का शिवराज नाला पार करते समय बहने लगा बाइक सवार ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर बचाया , तेज बारिश के चलते एंबुलेंस भी फंसी
बरसात में मुसीबत बने बिना पुलिया के नाले पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में आने के कारण नहीं हो पा रहा निर्माण
एंकर -- पन्ना टाईगर रिज़र्व अंतर्गत आने वाले हरसा बगौहां नाला पार करते समय आज एक बाइक सवार अचानक पानी के तेज बहाव में बहने लगा जिसे मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा जान जोखिम में डालकर बचाया गया है। इस दौरान सैकड़ों लोगों के साथ 108 एंबुलेंस भी फंसी रही, बताया गया है कि विगत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण हरसा बगौहां मार्ग के सभी 11 नाले उफान पर हैं। 8 छोटे नाले तो लोग किसी तरह पार कर लेते हैं लेकिन शिवराज नाला, बलैया नाला और कुंडा नाला पार करना मुश्किल होता है। पन्ना टाइगर रिजर्व के हस्तक्षेप के कारण आजादी के 78 सालों बाद भी हरसा बगौहां मार्ग में पक्की सड़क और नालों में पुलिया का निर्माण नहीं हो पा रहा है। कुछ समय पूर्व यह सड़क स्वीकृत हुई थी काम भी शुरू हुआ लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के द्वारा ठेकेदार के जेसीबी व डंफर जप्त कर लिए जाने से काम फिर रुक गया जिससे इस मार्ग पर पड़ने वाले दर्जन भर से अधिक ग्रामों के लोगों को इस आधुनिक युग में भी आवागमन में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
उक्त मार्ग के दर्जन भर ग्रामों में अधिकांश कृषि एवं पशुपालन व्यवसाय से जुड़े लोग रहते हैं जो अपने उत्पाद पन्ना पहुंच कर बेंचते हैं लेकिन बरसात के दिनों में नाले उफान पर होने के कारण वह पन्ना नहीं जा पाते। यह लोग किसी तरह बरसात में यह घाटा सह लेते हैं लेकिन किसी व्यक्ति के बीमार होने या किसी गर्भवती महिला को उपचार की आवश्यकता होने पर उसे अस्पताल ले जाना मुश्किल होता है क्योंकि यहां डायल हंड्रेड और 108 एंबुलेंस जैसे इमरजेंसी वाहन पहुंचना भी मुश्किल होता है। नालों में पानी कम होने पर लोग चारपाई या फिर कंधों पर उठाकर मरीज को नाला पार कराते हैं ऐसा करते समय कई बार लोग नाले में बह चुके हैं।
बाइट - दिनेन्द्र सिंह पूर्व सरपंच
एंकर-दुर्ग जिले में पिछले 14 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है दुर्ग जिले की जीवनदायिनी नदी उफान पर आ गई है पिछले 6 घण्टो में ही शिवनाथ अपने खतरे के तक पहुंच गई है दरअसल दुर्ग जिले में 14 घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है बारिश को देखते हुए प्रशासन ने एलर्ट जारी कर दिया है नदी के किनारे आसपास बसे गांव में प्रशासन ने मुनादी भी करा दी है तो वही नदी के मुहाने पर बसे गांव का संपर्क भी जिला मुख्यालय से टूट गया है सनावद के आसपास 32 लोग बाढ़ में फंस गए इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने सभी लोगों का रेस्क्यू कर सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है मौसम विभाग ने दुर्ग जिले के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है बारिश को देखते हुए 29 अति संवेन्दनशील गांव जहाँ पर शिवनाथ का पानी प्रवेश कर जाता है उनमें एलर्ट जारी कर दिया गया है वही 13 गांव जो कि नदी से बिलकुल सटे हुए हैउनमें मुनादी कराई गई है नदी के किनारे एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात कर दिया गया है तो वही गोताखोर भी पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है.WT-HITESH SHARMA