Back
बगरू में युवक की हत्या, शव मिला सुनसान इलाके में!
PSPradeep Soni
FollowJul 09, 2025 14:04:50
Jaipur, Rajasthan
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8502005949
@sunil_jangid29
@jaipur_police
बगरू (जयपुर)
नेवटा गांव में मिला युवक का शव,
युवक की हत्या कर डाला गया सुनसान इलाके में शव,
सोशल मीडिया की मदद से हुई मृतक युवक की पहचान,
मृतक युवक तोफ़ान बैरवा था बीड़ रामचंद्रपुरा, रेनवाल मांझी का निवासी,
परिजनों ने सेज थाने में करवाया हत्या का मामला दर्ज,
FSL टीम ने घटना स्थल से जुटाए साक्ष्य,
पुलिस मृतक का मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम,
शव परिजनों को सौंपा,
पुलिस जुटी हत्या की गुत्थी सुलझाने में,
सेज थानाधिकारी उदयसिंह शेखावत कर रहे है मामले की जांच।
एंकर... सेज थाना इलाके के नेवटा गांव में चलावरिया की ढाणी के पास एक कॉलोनी में आज सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला, ग्रामीणों की सूचना पर सेज थानाधिकारी उदयसिंह शेखावत मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और मृतक युवक की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए गए, मृतक के परिजनों की तलाश के लिए फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिससे दोपहर बाद मृतक के परिजन सेज थाना पहुंचे, तो मृतक की पहचान तोफ़ान बैरवा निवासी बीड़ रामचंद्रपुरा, रेनवाल मांझी के रूप में हुई, मृतक युवक टैंट हाउस में मजदूरी का काम करता था। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए है, मृतक के परिजनों की ओर से सेज थाने में अज्ञात लोगों द्वारा युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया, पुलिस ने शव को बगरू उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल ओर एसीपी बगरू हेमेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली, उच्चाधिकारियों ने पुलिस टीमों को जल्द मामले का खुलासा करने के लिए दिशा निर्देश दिए, परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया, मृतक के शरीर पर धारदार हथियार की चोट के कई निशान मिले जिससे पुलिस प्रथमदृष्ट्या इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है, पुलिस अब युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है, थानाधिकारी उदयसिंह शेखावत ने बताया कि युवक की कही ओर हत्या कर यहां डाला गया है, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।
बाइट - उदयसिंह शेखावत, थानाधिकारी, सेज।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement