Back
बालोद के स्कूल में चार जुड़वा बच्चों का अनोखा मामला!
DSDanvir Sahu
FollowJul 09, 2025 14:05:58
Raipur, Chhattisgarh
बालोद
यदि हम कहें कि किसी स्कूल में जुड़वा बच्चों का समूह अध्ययन कर रहा है तो यह अतिशयोक्ति लगेगी लेकिन बालू जिले के एक विद्यालय में चार जुड़वा बच्चों का जोड़ा है जो अलग-अलग कक्षाओं में अध्ययन कर रहा है और इस गांव का नाम है बोहारडीह और अब यह गांव आसपास के क्षेत्र में चर्चा में बना हुआ है दरअसल कभी कोई फिल्म आती है जहां मुश्किल से एक जुड़वा जोड़े का जिक्र होता है लेकिन यहां 4 जुड़वा बच्चों का जोड़ा है जो सब को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, बच्चों ने बताया कि बच्चे पढ़ाई लिखाई में अव्वल हैं, और दोनों बच्चों में चेहरे के अलावा समानता कम ही दिखाई देती है एक शांत है तो दूसरा चंचल।
वीओ - विद्यालय की प्रधान पार्टी का साधना नेम ने बताया कि हम इन सभी बच्चों को स्कूल का गौरव समझते हैं क्योंकि इन बच्चों से हमारे इस विद्यालय की एक अनोखी पहचान होने लगी है और इन बच्चों के साथ समय व्यतीत करके हमें अच्छा लगता है हमने इससे पहले भी अन्य विद्यालयों में पटाया है लेकिन इस तरह की इस तरह का जो मामला है वह पहली दफा आया है और सभी यादव परिवार के ही बच्चे हैं एक तो कुदरत का कोई करिश्मा है या फिर कोई अच्छा इत्तेफाक और इसमें हमें जुड़ने का मौका मिला है। वहीं शिक्षक डोमेंद्र साहू ने बताया कि बहुत अच्छा लगता है इन बच्चों को देखकर और उनके चेहरे तो से है साथ ही एक समय एक साथ जन्म लेने के कारण इनके राशि के नाम भी लगभग एक ही जैसे हैं इसलिए कभी-कभी ऐसी स्थितियां पैदा होती है कि हम पहचान नहीं पाते हैं।
जानिए बच्चों के नाम
दो जुड़वा जोड़ा आंगनवाड़ी में है, जिनका नाम नूतेश और नूतांश हैं, वहीं एक अन्य जोड़े का नाम वेदिका और वेदांशी हैं, वहीं कक्षा एक में पढ़ने वाले बच्चे का नाम डेनिशा और डेलिशा है, वहीं दो बच्चे बड़े हो चुके हैं जो कि नीला नीलिमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं, यह गांव इस तरह एक अजूबे से भरा हुआ है और लोगों की नजरें इन्हें देखकर हटती नहीं है।
गांव के सरपंच ने कही ये बात
ग्राम पंचायत बोहारडीह के सरपंच राजेंद्र कुमार साहू ने बताया कि मैं इस गांव में लंबे समय से रह रहा हूं और सरपंच बनने के कुछ महीनो बाद ही मुझे इस जोड़ों के बारे में पता चला है और काफी अच्छा लगा कि हमारे गांव में इस तरह के गौरव भी रहते हैं और सभी हंसी खुशी रहते हैं किसी को कोई समस्या नहीं है और उन्हें सभी योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है शासकीय स्कूल में खुशी खुशी अध्ययन कर रहे हैं और गांव का नाम रोशन कर रहे हैं।
बालोद से संवाददाता दानवीर साहू की रिपोर्ट
बाइट - साधना नेताम, प्रधानपाठक
बाइट - डोमेंद्र कुमार साहू, शिक्षक
बाइट - राजेंद्र साहू, सरपंच
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement