Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली में AQI हर जगह ऊँचा, हवा की गुणवत्ता पर चिंता बढ़ी
HBHemang Barua
Dec 14, 2025 01:31:45
Noida, Uttar Pradesh
AQI 6AM Alipur, Delhi - DPCC 444.00 Anand Vihar, Delhi - DPCC 491.00 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 493.00 Aya Nagar, Delhi - IMD 449.00 Bawana, Delhi - DPCC 498.00 Burari Crossing, Delhi - IMD 472.00 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 447.00 Chandni Chowk, Delhi - IITM 469.00 DTU, Delhi - CPCB 497.00 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 478.00 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 455.00 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 414.00 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 415.00 IIT Delhi, Delhi - IITM 420.00 ITO, Delhi - CPCB 484.00 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 495.00 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 460.00 Lodhi Road, Delhi - IITM 400.00 Lodhi Road, Delhi - IMD Insufficient data available in last 24 hours. Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 450.00 Mandir Marg, Delhi - DPCC 426.00 Mundka, Delhi - DPCC 486.00 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 413.00 Najafgarh, Delhi - DPCC 406.00 Narela, Delhi - DPCC 493.00 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 478.00 North Campus, DU, Delhi - IMD 481.00 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 471.00 Patparganj, Delhi - DPCC 488.00 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 476.00 Pusa, Delhi - DPCC 454.00 Pusa, Delhi - IMD 448.00 R K Puram, Delhi - DPCC 471.00 Rohini, Delhi - DPCC 499.00 Shadipur, Delhi - CPCB 416.00 Sirifort, Delhi - CPCB 471.00 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 482.00 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 423.00 Vivek Vihar, Delhi - DPCC 495.00 Wazirpur, Delhi - DPCC 493.00
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Dec 14, 2025 05:20:17
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 14, 2025 05:19:43
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर के नाल सिविल एयरपोर्ट पर वन विभाग ने दो विदेशी नागरिकों को किया डिटेन, चेकिंग के दौरान उनके पास से एक संदिग्ध वाइल्डलाइफ आर्टिकल बरामद हुआ, जिसमें हिरण के सींग और हड्डियां होने की आशंका, दोनों विदेशी फ्रांस के रहने वाले बताए जा रहे हैं और पति–पत्नी है, सूचना पर वन विभाग ने आर्टिकल जब्त कर जांच शुरू की, सैंपल देहरादून भेजे जाएंगे. फिलहाल दोनों विदेशी डिटेन हैं, एंबेसी को सूचना दे दी गई है और पूछताछ जारी, इधर मामले को लेकर वन्य जीव प्रेमी मोखराम धारणिया के नेतृत्व में लोग वन विभाग कार्यालय पहुंचे और नारेबाज़ी कर प्रदर्शन किया. दो विदेशी बीकानेर के नाल एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे थे। चैकिंग में उनके पास से एक आर्टिकल बरामद हुई जिसमें हिरण के सींग और हड्डियां लगे होने की आशंका थी। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोनों विदेशी को डिटेन किया गया और संदिग्ध आर्टिकल बरामद कर ली गई। डिटेन किए विदेशी फ्रांस के हैं जिनमें एक महिला है। दोनों पति-पत्नी बताए जा रहे हैं। वन मंडल बीकानेर के डीएफओ वेंकटेश्वर ने बताया कि संदिग्ध वाइल्डलाइफल आर्टिकल की राजूवास स्थित वेटरनरी लैब में जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में किसी जानवर के अंग होने की आशंका जताई गई, इसकी जांच के लिए सैंपल देहरादून भेजा जाएगा। वहां से जांच रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा। अभी करवाई चल रही है।इनसे पूछताछ में पता चला है कि ये फ्रांस से भारत घूमने आए हैं। नागालैंड में एक फेस्टिवल में प्रदर्शनी से इन्होंने आर्टिकल खरीदी थी। ये कोहिमा से दिल्ली, दिल्ली से जोधपुर, जोधपुर से बीकानेर आज ये दिल्ली जाने वाले थे। फिलहाल दोनों विदेशी डिटेन हैं। एंबेसी को सूचना दे दी गई एंबेसी को भी बोल दिया गया कि आप भी लूप में रहिए अभी कार्रवाई चल रही है कार्रवाई के बाद भी हम कुछ बता पाएंगे, अभी दोनों विदेशियों को सरकारी होटल में कराया जाएगा और इसे और पूछताछ की जाएगी।इस घटना की सूचना मिलते ही वन्य जीव प्रेमी मोखराम धारणिया के नेतृत्व में वन विभाग के ऑफिस पहुंचे और नारे लगाकर प्रदर्शन किया.
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Dec 14, 2025 05:19:19
Bhind, Madhya Pradesh:भिंड में संदिग्ध परिस्थितियों में नाली में पड़ी एक युवक की डेड बॉडी मिली है. नगर कोतवाली थाना पुलिस ने डेड बॉडी शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखबा कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. भिंड के माधवगंज इलाके में अल-सुबह घर से बाहर निकले लोगों ने नाली में पड़े हुए व्यक्ति को देखा. पास जाने पर उसके शरीर में हलचल नहीं दिखी, इसलिए लोगों ने थाना को सूचना दी. पुलिस ने डेड बॉडी को पलट कर देखा तो सांस नहीं चल रही थी. डेड बॉडी को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और शिनाख्त तथा मृत्यु के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. मृत्यु शराब पीकर नाली में गिरे से हुई है या अन्य कारण बताये जा रहे हैं, इसका सत्यापन किया जाएगा. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक किसी अच्छे घर का दिख रहा था. शहर कोतवाली थाना पुलिस ने सभी एंगल पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Dec 14, 2025 05:19:01
:कोरिया ब्रेक। ایسईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र में कैंसर जागरूकता शिविर...वर्ष 2025 के अंतर्गत कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.....शिविर का मुख्य उद्देश्य कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति आमजन को जागरूक करना तथा समय पर जांच एवं उपचार के महत्व को समझाना है...इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं शिक्षकों द्वारा कैंसर रोग के प्रमुख कारणों, लक्षणों, बचाव के उपाय एवं आधुनिक इलाज की जानकारी विस्तार से दी गई। कार्यक्रम में वानिवृत्त विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. अनंत एम. केरके, डॉ. चंद्रकांत नाग, डॉ. मीनाक्षी केरके, डॉ. मनीषा नाग और मुख्य महाप्रबंधक बी.एन. झा उपस्थित रहे और चिकित्सकों एवं शिक्षकों का किया सम्मान।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 14, 2025 05:18:32
Tonk, Rajasthan:टोंक में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिले में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर शहर के ऐतिहासिक चतुर्भुज तालाब पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन शोकरिया एवं जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका मौजूद रहे। अधिकारियों के साथ कर्मचारियों एवं आमजन ने भी तालाब परिसर की साफ-सफाई में भाग लिया। इस दौरान प्लास्टिक कचरा, गंदगी एवं झाड़ियों को हटाकर तालाब क्षेत्र को स्वच्छ किया गया। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि हमारी दैनिक जीवनशैली का हिस्सा हो
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 14, 2025 05:18:16
Chittorgarh, Rajasthan:#बेगूं, चित्तौड़गढ़ - एंकर: चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं नगर के दौलतपुरा क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज के पास आयोजित सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और बेगूं विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम बताया। समारोह में कबड्डी और क्रिकेट प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक वितरित किए गए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया, तहसीलदार गोपाल जीनगर सहित जिला व मंडल स्तर के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजन ने ग्रामीण युवाओं को खेलों से जोड़ने का सकारात्मक संदेश दिया।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 14, 2025 05:18:05
Pratapgarh, Rajasthan:राजस्व मंत्री हेमंत मीणा की जनसुनवाई, समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश प्रतापगढ़ क्षेत्रीय विधायक एवं राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने अंबामाता स्थित अपने आवास पर नियमित जनसुनवाई का आयोजन किया। जनसुनवाई में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं, शिकायतें एवं विकास से जुड़े सुझाव मंत्री के समक्ष रखे। मंत्री मीणा ने प्रत्येक फरियादी की बात को गंभीरता और संवेदनशीलता से सुना। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त प्रकरणों के शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए और कहा कि जनता को राहत देने में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। मंत्री मीणा ने कहा कि जनसेवा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनका संकल्प है। जनसुनवाई को उन्होंने जनता और प्रशासन के बीच मजबूत संवाद का प्रभावी माध्यम बताया।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 14, 2025 05:17:47
Kota, Rajasthan:कोटा में बीच सड़क हुआ हंगामा, बाइक से कट लगाने की बात पर हुआ विवाद, कार सवार युवकों ने बाइक सवार के युवकों के साथ लाठी डण्डों से की मारपीट, घटना का CCTV फुटेज आया सामने, मारपीट के बाद मौके से फरार हुए कार सवार, दर्शक बनकर देखते रहे राहगीर, गुमानपुरा थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस मामले की जांच में जुटी, घायलों का अस्पताल में ईलाज जारी, घटना शुक्रवार शाम को कोटड़ी पुल पर हुई। बताया जा रहा है कि एक मामूली टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद कार में सवार लोगों ने बेरहमी से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोग भी यह सब देखकर हैरान रह गए। हालांकि, किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की। वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार लोग फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कार में तीन से चार लोग सवार थे। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गुमानपुरा थाना सीआई महेश कुमार कारवाल ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम की है। बाइक सवार तीन युवक किशोर सागर तालाब किनारे जा रहे थे। रास्ते में सामने से एक कार गुजरी। कट लगने पर कार सवार पलट कर आए और कोटड़ी पुलिया पर बाइक को रुकवाकर बाइक सवार से मारपीट की। घटना में अदनान नाम का युवक घायल हुआ है। घायल की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top