Back
डिस्टर्ब एरिया बिल से कांग्रेस घिर गई, बीजेपी ने दंगल शुरू किया
BDBabulal Dhayal
Jan 22, 2026 12:48:52
Jaipur, Rajasthan
भजनलाल सरकार का मास्ट्रक स्ट्रोक
पशोपेश में कांग्रेस
वोट बैंक को बचाने की जुगत में जुटी कांग्रेस
बीजेपी के चक्रव्यूह में बुरी तरह फंसी कांग्रेस
किस किस मुददे पर करे आंदोलन
एसआईआर,वीबी जीरामजी के बाद अब
डिस्टर्ब एरिया बिल ने बढाई कांग्रेस की मुश्किलें
बीजेपी के डबल इंजन अटैक से कांग्रेसी खेमे में खलबली मच गई है अपना वोट बैंक बचाने की के लिए कांग्रेस को कई मोर्चों पर संघर्ष करना पड़ रहा है भजनलाल कैबिनेट के
डिस्टर्ब एरिया बिल को मंजूरी देने के बाद सूबे में सियासी पारा गर्म है कांग्रेस अपने वोट बैंक को बचाने की मुहिम में जुट गई है,,,तो बीजेपी आश्वस्त है कि इससे बहुसंख्यक समुदाय उसके साथ और मजबूती से खड़ा होगा,,,दिनभर आज कांग्रेस बीजेपी में सियासी तीर चलते रहे,,,,
एक तरफ गुटबाजी,तो दूसरी ओर डबल इंजन सरकार के अटैक
पहले वोट चोरी के मुददे पर कांग्रेस सड़कों पर उतरी फिर एसआईआर के बहाने लंबा आंदोलन चलाया इससे पार्टी बाहर ही नहीं निकल पाई थी कि मोदी सरकार ने बीवी जीरामजी की घोषणा कर दी मनरेगा के खात्मे और अपना परंपरागत वोट बैंक दरकने के डर से कांग्रेस को फिर सड़कों पर उतरना पड़ा आंदोलन चल ही रहा था कि भजनलाल सरकार ने कांग्रेस को डिस्टर्ब एरिया बिल को इसी सत्र में विधानसभा में लाने का एलान कर उसकी मुश्किलों में इजाफा कर दिया मुस्लिम वोट बैंक का समर्थन बरकरार रखने के लिए पार्टी को फिर सरकार के विरोध में मोर्चा खोलना पड़ा है
प्रहलाद गुंजल बोले,सामाजिक ताना बाना खराब कर बहुसंख्यक मतदाताओं की गोलबंदी करना चाहती है भाजपा
सीएम भजनलाल शर्मा के मास्टर स्ट्रोक से कांग्रेस बेहाल है जब से भजनलाल कैबिनेट ने विधानसभा के इस सत्र में डिस्टर्ब एरिया बिल लाने का एलान किया है,,,कांग्रेस पार्टी के नेता बेचैन हैं,,,,अपना बचा खुचा वोट बचाने की जुगत में कांग्रेस के नेता पूरी ताकत से बिल के विरोध में जुट गये हैँ,,,,इससे सामाजिक ताना बाना बिगड़ने तक की आशंका जता रहे हैं,,,बिल के प्रावधानों को कांग्रेस लोगों के बीच दीवार खड़ी करने की सरकार की कोशिश करार देकर अल्पसंख्यकों की हिमायत हासिल करने में जुट गई है अल्पसंख्यक वोटों के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने वाली पार्टी के लिए इस बिल का विरोध मजबूरी है,,,,इसलिए कांग्रेस सरकार से दो दो हाथ करने की चेतावनी देती नजर आ रही है कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा,ये बिल समाजों के बीच में दीवार खड़ी करेगा जो लोग सदियों से साथ साथ रहते आये हैँ उनमें एक दूसरे के प्रति भरोसा घटेगा सरकार किसी भी क्षेत्र को अशांत घोषित कर लोगों के आत्म सम्मान को चोट पहुंचायेगी इस बिल से लोगों में घबराहट है सरकार पिछड़े इलाकों को विकसित एरिया में तब्दील करे,न कि अशांत इलाके घोषित कर आम जनता के बीच साम्प्रदायिक सदभाव को खत्म् करने की कोशिश
गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम बोले,दंगाइयों पर लगेगी लगाम
साम्प्रदायिक ताकतों के मंसूबे होंगे नाकाम,सरकार देगी सख्त सजा
इस बिल के विधानसभा में पारित होने के बाद भजनलाल सरकार उन इलाकों पर सरकार पैनी निगाह रखेगी,,जहां साम्प्रदायिक तनाव की घटनायें होती हैँ,,,दंगों की नौबत आती है,,और असुरक्षा की भावना के चलते लोग अपनी प्रॉपर्टी को औने पौने दामों में बेचकर दूसरी जगहों पर चले जाते हैँ,,,,
गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम का तर्क है कि डिस्टर्ब एरिया बिल के पारित होने से
लैंड जिहाद पर अंकुश लगेगा,,, प्रदेश में ऐसे बहुत से इलाके बन गये हैं,,जहां समुदाय विशेष की आबादी तेजी से बढी है,,,वहां हिंदू अल्पसंख्यक होकर रह गया है,,, वहाँ न उनकी जिंदगी महफूज है,और न ही उनकी संपति कभी भी दंगा भड़कने की आशंका में दिन का चैन और रातों की नींद गायब रही है,,लिहाजा ये बिल लोगों को जान और माल की सुरक्षा की गारंटी देगा,,,,दंगाईयों पर कठोर कार्यवाही होगी,,,,हिंदुओं को तंग कर उनकी प्रॉपर्टी हथियाने की साजिश करने वाले बेनकाब होंगे,,,,और गुनाह करने पर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा,,,,
मौलाना नाराज,बोले,हम इसी मिटटी के,हमें अपने ही भाईयों से बुरा बनाने की क्यों हो रही कोशिश
सरकार के तर्क से न तो मुस्लिम धर्मगुरू इत्तफाक रख रहे हैं,,और न ही कानून के जानकार मौलाना सरकार के इस बिल के विरोध में उतर आये हैँ,,ऑल इंडिया सीरत बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना फज्ले हक ने कहा,, इससे गंगा जमुनी तहजीब और सदियों का भाईचारा प्रभावित होगा,,,,बीजेपी अपने सियासी मंसूबों की पूर्ति के लिए इस तरह के कानून बनाकर सूबे के अमन चैन को बिगाड़ने की बुनियाद रख रही है,,,जिसका हर जगह पर विरोध होगा हमारे पूर्वजों ने हिंदुस्तान के लिए कुर्बानियां दी हैं, समुदाय विशेष के इलाकों को अशांत घोषित कर सरकार अल्पसंख्यकों में डर की भावना पैदा कर रही है भारत विश्वगुरू तब बनेगा,जब हम सब मिलकर इस देश के विकास के लिए काम करेंगे
वीओ बहरहाल, अशांत घोषित इलाकों में प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त में सरकारी दखल के बढने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता,,,न अफसरों की मर्जी के संपत्ति खरीदी जा सकेगी,,और न ही बेची जा सकेगी,,जाहिर संपति हड़पने की साजिशों में शामिल लोगों के मंसूबों पर इस बिल के बाद पानी फिरना तय है,,जाहिर है सरकार के इस मास्टर स्ट्रोक से कांग्रेसी खेमे में खलबली है,,,कहीं ज्यादा विरोध बहुसंख्यक समुदाय में कांग्रेस के प्रति ज्यादा आक्रोश न पैदा कर दे,,,इसका भी पार्टी खयाल रख रही है
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RVRaunak Vyas
FollowJan 22, 2026 15:12:150
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJan 22, 2026 15:11:480
Report
RSRavi sharma
FollowJan 22, 2026 15:11:150
Report
KBKuldeep Babele
FollowJan 22, 2026 15:10:57Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जबलपुर पहुँचे, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का डुमना विमानतल में हुआ भव्य स्वागत, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जेपी नड्डा का भव्य स्वागत, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के सिविल लाइन निवास पहुंचे केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के निवास में कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का किया स्वागत
0
Report
ANAJAY NATH
FollowJan 22, 2026 15:10:210
Report
PSPradeep Sharma
FollowJan 22, 2026 15:09:450
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJan 22, 2026 15:09:180
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJan 22, 2026 15:09:000
Report
0
Report
SGSatpal Garg
FollowJan 22, 2026 15:07:590
Report
DSDharmindr Singh
FollowJan 22, 2026 15:06:530
Report
SGSatpal Garg
FollowJan 22, 2026 15:04:050
Report
DSDharmindr Singh
FollowJan 22, 2026 15:02:140
Report
0
Report
VKVipan Kumar
FollowJan 22, 2026 15:01:160
Report