Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
जयपुर के बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में शाम 5 बजे के बाद चिकित्सक नहीं मिले
KCKashiram Choudhary
Oct 06, 2025 10:15:21
Jaipur, Rajasthan
लोकेशन- जयपुर फीड- ओएफसी नोट- यह खबर वीकली प्लान स्टोरी का सैकंड पार्ट है। हैडर- - आलीशान भवन, चिकित्सा जीरो! - शाम 5 बजे बाद नहीं मिलेंगे पशु चिकित्सक - सालभर पहले बना बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय - आधुनिक सुविधाओं के लिहाज से बनाए गए कक्ष - लेकिन एक भी कक्ष में पशु चिकित्सा सुविधाएं नहीं - एक्स-रे रूम को स्टाफ ने बना दिया मीटिंग रूम - क्या फ्रिज से होती है सोनाेग्राफी ? - सोनोग्राफी कक्ष में सोनोग्राफी मशीन नहीं - ऑपरेशन थियेटर पर हमेशा रहता है ताला एंकर राजधानी जयपुर में यूं तो बजट घोषणा के जरिए लगातार नए बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय खोले जा रहे हैं। बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों में कागजों में दावा किया जाता है कि यहां पशुओं के उपचार की हर सुविधा रहती है और पशुओं की सभी तरह की बीमारियों का आसानी से उपचार हो सकता है। लेकिन वास्तव में पशुपालन विभाग के इन बहुउद्देशीय चिकित्सालयों में ये बातें कागजी ही साबित हो रही हैं। देखिए जी मीडिया यह विशेष रिपोर्ट- ओपनिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी वीओ- 1 राजकीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय चाकसू। इस पशु चिकित्सालय की बिल्डिंग आलीशान तरीके से बनी हुई है। देखने में पहली नजर में यह पशु चिकित्सालय हाईटेक सुविधाओं से युक्त नजर आता है। लेकिन यदि आपकी पशु की आंख खराब हो रही है और आप चाहते हैं कि उसकी आंख का ऑपरेशन इस बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में हो जाएगा, तो यहां से आपको निराशा ही मिलेगी। और यह भी चिंतनीय है कि यदि आप इस बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में शाम 5 बजे बाद किसी पशु को उपचार के लिए लेकर पहुंचे तो यहां से आपको बैरंग ही लौटना पड़ेगा। क्योंकि इस लम्बे-चौड़े पशु चिकित्सालय में शाम 5 बजे बाद कोई भी पशु चिकित्सक नहीं मिलेगा। जी मीडिया की टीम 3 अक्टूबर को शाम 5 बजे बाद जब इस बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में पहुंची तो कुछ ऐसे ही हाल दिखाई दिए। दरअसल चाकसू कस्बे के इस बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण करीब सालभर पहले ही किया गया है। यहां पर पशु चिकित्सकों और उनके अधीनस्थ स्टाफ ने कार्य करना शुरू कर दिया है। लेकिन इस आलीशान भवन में अभी पशुओं के उपचार के लिहाज से कोई सुविधाएं नहीं हैं। पशुपालन विभाग की तरफ से अभी तक यहां पशुओं के उपचार के लिए जरूरी उपकरण मुहैया नहीं कराए गए हैं। ऐसे में बिल्डिंग के ज्यादातर कक्षों में ताला लगा हुआ है। पूरे भवन में से केवल बाहरी हिस्से में 2-3 कक्षाें का ही उपयोग किया जा रहा है। क्या फ्रिज से होती है पशुओं की सोनोग्राफी ? - पशुपालन विभाग के 30 अक्टूबर 2024 के कार्यालय आदेश 7667 के मुताबिक, - पॉलीक्लीनिक 24 घंटे खुलना चाहिए, हर समय पशुओं का उपचार करना जरूरी - सुबह 8 से शाम 8 बजे तक विशेषज्ञ पशु चिकित्सक भी रहने चाहिए अस्पताल में - यहां सर्जरी, गायनी और मेडिसिन के एक-एक विशेषज्ञ पशु चिकित्सक रहना जरूरी - पशुओं की सर्जरी करने के लिए ऑपरेशन थियेटर जैसी व्यवस्थाएं भी जरूरी - यहां 2 ऑपरेशन थियेटर बने हुए, लेकिन कोई उपकरण नहीं, इसलिए ताला लगा है - स्टरलाइजेशन रूम बना हुआ, पर पूरा रूम खाली पड़ा हुआ - पशुओं के एक्स-रे करने के लिए अलग से कक्ष उपलब्ध - लेकिन मशीनें नहीं होने से स्टाफ ने इसे मीटिंग रूम बना लिया - भैंस-गाय के उपचार के लिए मात्र एक ट्रेविस ही अस्पताल के बाहर उपलब्ध - चाकसू पॉलीक्लीनिक में सर्जरी, गायनी का एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं - शाम 5 बजे बाद एक भी पशु चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहता - सोनोग्राफी कक्ष बना हुआ, लेकिन सोनोग्राफी मशीन नहीं, फ्रिज रखा हुआ - प्रयोगशाला कक्ष भी, लेकिन कोई उपकरण नहीं, इसलिए खाली पड़ा हुआ - डिस्पेंसरी कक्ष पर भी हमेशा ताला लटका नजर आता है वीओ- 2 चूंकि आस-पास के ग्रामीण इलाकों में यही एकमात्र बड़ा सरकारी पशु चिकित्सालय है, ऐसे में रोजाना बीमार पशुओं का उपचार कराने आने वाले पशुपालकों की यहां भीड़ रहती है। रोज औसतन 200 पशुओं के उपचार का दावा यहां की पशु चिकित्सा टीम ने किया है। लेकिन यहां आने वाले पशुओं को कितना उपचार मिल पा रहा है, इस बात को ऐसे समझा जा सकता है कि यहां कोई भी अत्याधुनिक उपकरण पशु चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं हैं। दिन में ही पशुपालकों को पशुओं के उपचार के लिए पशु चिकित्सक नहीं मिल पाते। कहा जाता है कि स्टाफ कम है, इस कारण पशु चिकित्सक शाम को उपलब्ध नहीं रहते। जी मीडिया को यहां प्रभारी उपनिदेशक डॉ आरसी बैरवा उपलब्ध नहीं मिले। फोन पर उन्होंने बताया कि स्टाफ कम है, इसलिए उपचार की दिक्कत रहती है। 40 फीसदी स्टाफ, कैसे हो पशुओं का उपचार? - चाकसू बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय है विधायक आवास के ठीक सामने - चाकसू विधायक राम अवतार बैरवा के निवास के सामने संचालित है पशु चिकित्सालय - लेकिन इसके बावजूद अस्पताल के 60 फीसदी पद चल रहे रिक्त - चाकसू बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय में कुल स्वीकृत पद हैं 17 - इनमें एक उप निदेशक सहित 7 पशु चिकित्सकों के पद - लेकिन अभी 7 में से पशु चिकित्सकों के 4 पद चल रहे हैं रिक्त - तकनीकी स्टाफ के 17 पदों में से 11 पद चल रहे रिक्त - पशु चिकित्सकों को 20 पशुओं के उपचार का रोज रहता है टारगेट - महीने में 30 माइनर सर्जरी और 15 मेजर सर्जरी किया जाना जरूरी - लेकिन सर्जरी की सुविधाएं नहीं होने से बीमार पशुओं को रैफर किया जाता - पशु चिकित्सकों के सर्जरी करने के टारगेट भी पूरे नहीं हो रहे
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 06, 2025 13:48:21
1
comment0
Report
Oct 06, 2025 13:47:36
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के आगमपुर चौराहे पर एक दुकानदार की रात्रि में हमला कर पिटाई कर दी गई थी जिससे वह लहू लुहान हो गया। बेटे द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत चिंताजनक होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां दो दिन बाद इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुरीदापुर गांव के रहने वाले वृद्ध राम सुरेश 70 वर्ष पुत्र बालक राम की आगमपुर चौराहे पर मिठाई और समोसे की दुकान है। शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि 3:00 बजे भूमि विवाद के चलते दबंगों ने उन्हें पीट कर लहूलुहान कर दिया और जय जय राम के खेत में डाल दिया। घटना की जानकारी सुबह राम सुरेश के बेटे विवेक को मिली तो उसने अस्पताल में भर्ती कराया।
3
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Oct 06, 2025 13:46:38
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:एंकर वीओ - "तीन याचिका हमारे रामगढ़ जिले से था इसे लेकर विभिन्न पदाधिकारी के साथ एक समीक्षात्मक बैठक हुई और इसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए" यह बातें आज रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने झारखंड विधानसभा याचिका समिति की बैठक के बाद मिडिया से बात करते हुए कहीं। झारखंड विधानसभा याचिका समिति की आज एक महत्वपूर्ण बैठक रामगढ़ परिसदन में संपन्न हुई। इस बैठक में रामगढ़ के डीडीसी, रामगढ़ विधानसभा विधायक ममता देवी, बगोदर विधानसभा के विधायक नागेंद्र महतो और मांडू के विधायक निर्मल महतो के साथ जिला प्रशासन के तमाम विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर रामगढ़ तथा मांडू के विधायकों ने अपने क्षेत्र में हो रहे हैं विकास कार्यों का जायजा लिया साथ ही लंबित पड़े मामलों को यथाशीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आदेश दिया। बैठक समाप्त होने के बाद रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि जो याचिकाएं जनता से होकर जाती हैं उसमें तीन याचिका हमारे रामगढ़ जिले से था इसे लेकर विभिन्न पदाधिकारी के साथ एक समीक्षात्मक बैठक हुई और इसके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए.....बाईट.....ममता देवी ( विधायक रामगढ़ विधानसभा )
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 06, 2025 13:46:08
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल कैमूर जिले के मुंडेश्वरी सभागार में कैमूर जिला अधिकारी सुनील कुमार और एसपी हरिमोहन शुक्ला ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिलाधिकारी ने कहा जिसमें 13 अक्टूबर को अधिसूचना पत्र दाखिल किए जाने की तिथि है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर को है। नाम निर्देशन पत्र के समीक्षा 21 अक्टूबर। अभ्यर्थी वापसी के अंतिम तिथि 23 अक्टूबर और मतदान की तिथि 11 नवंबर को कैमूर जिले में दूसरे चरण मतदान होगा। मतगणना की तिथि 14 नवंबर 25 को होगी। कैमूर जिले में चारों विधानसभा में कुल 1172342 मतदाता है जिसमें 619901 पुरुष और 549425 महिला मतदाता और सात अन्य मतदाता शामिल है । जिसमें 3009 सर्विस वोटर हैं। कैमूर जिले के 203 रामगढ़ विधानसभा मैं कुल 346 मतदान केंद्र ,मोहनिया 204 विधानसभा में 354, भभुआ 205 विधानसभा में 354 और चैनपुर 206 विधानसभा में 430 मतदान केंद्र हैं । इस तरह से कैमूर जिले में कुल 1484 मतदान केंद्र शामिल हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में 62.76% मतदान प्रतिशत रहा है । निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिए 13 फ्लाइंग स्क्वायड, 42 sst, vst 5 मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट बनाए जाएंगे । यह चेक पोस्ट करमनाशा , महदाइच, बडौरा, ककरैत और अखिनी बनाए जाएंगे । अगर किसी को कहीं सूचना देना है तो 1950 टोल फ्री शुरू किए गए हैं।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 06, 2025 13:45:56
Jasa, Bihar:स्लग - कैमूर में 11 नंबर को होगा मतदान डीएम एसपी ने किया पीसी कैमूर जिले के मुंडेश्वरी सभागार में कैमूर जिला अधिकारी सावन कुमार और एसपी हरिमोहन शुक्ला ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिलाधिकारी ने कहा जिसमें 13 अक्टूबर को अधिसूचना पत्र दाखिल किए जाने की तिथि है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर को है। नाम निर्देशन पत्र के समीक्षा 21 अक्टूबर। अभ्यर्थी वापसी के अंतिम तिथि 23 अक्टूबर और मतदान की तिथि 11 नवंबर को कैमूर जिले में दूसरे चरण मतदान होगा। मतगणना की तिथि 14 नवंबर 25 को होगी। कैमूर जिले में चारों विधानसभा में कुल 1172342 मतदाता है जिसमें 619901 पुरुष और 549425 महिला मतदाता और सात अन्य मतदाता शामिल है। जिसमें 3009 सर्विस वोटर हैं। कैमूर जिले के 203 रामगढ़ विधानसभा मैं कुल 346 मतदान केंद्र, मोहनिया 204 विधानसभा में 354, भभुआ 205 विधानसभा में 354 और चैनपुर 206 विधानसभा में 430 मतदान केंद्र हैं। इस तरह से कैमूर जिले में कुल 1484 मतदान केंद्र शामिल हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में 62.76% मतदान प्रतिशत रहा है। निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिए 13 फ्लाइंग स्क्वायड, 42 sst, vst 5 मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। यह चेक पोस्ट करमनाशा, महदाइच, बडौरा, ककरैत और अखिनी बनाए जाएंगे। अगर किसी को कहीं सूचना देना है तो 1950 टोल फ्री शुरू किए गए हैं।
0
comment0
Report
Oct 06, 2025 13:44:58
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Oct 06, 2025 13:36:23
Chhattisgarh:जांजगीर चाम्पा जिला के देवरहा गांव में एक निर्माणाधीन राइस मील के कारण गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पानी निकासी के स्थान को राइस मील के मालिक द्वारा डस्ट डालकर रोक देने से गाँव के 20 से अधिक किसानों का धान तबाह हो गया है, और खेत जल मग्न हो गया है. ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे लेकिन ग्रामीणों द्वारा फसल के मुआवजे की मांग किए जाने पर उलटे पाँव लौट गई. इधर विधायक ब्यास कश्यप ने भी ग्रामीणों के फसल खराब होने का कारण राइस मील संचालक और जिला प्रशासन द्वारा शिकायत की अनदेखी को बताया और किसानों को मुवाबजे देने की मांग की. जांजगीर चाम्पा जिला के उदयबंद ग्राम पंचायत का आश्रित ग्राम देवरहा के किसान राइस मील के संचालक की मनमानी से तंग आ गए हैं, राइस मील के संचालक द्वारा पहले ग्रामीणों को बहला कर गांव में कॉलेज चलाने के लिए जमीन खरीदी की और अब उस जमीन में राइस मील स्थापित कर रहा है. बारिश के पानी जिस शासकीय भूमि से होता था उस में भी फ्लाइ एस डाल कर पानी निकासी बंद कर दिया गया. तीन महीने पहले ग्रामीणों ने अपने खेतों से पानी निकासी की मांग को लेकर कलेक्टर के साथ विधायक से शिकायत की लेकिन अधिकारी उस स्थान से नाली बनाने के बजाय मुख्यमंत्री सड़क योजना की सड़क को खोद कर खाना पूर्ति किया, लेकिन उसका कुछ खास फायदा ग्रामीणों को नहीं हुआ और खेत में धान की एक बाली भी नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीण मुवाबजा की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण महिला: केरु बाई ग्रामीण आक्रोषित महिला: बृहस्पति बाई स्थानीय महिला: अंजू केंवट ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार भी देवरहा गांव पहुँचे और ग्रामीणों से राइस मील के लिए हाई टेंशन लाइन बिजली खंभा और नए ट्रांसफर लगाने के लिए चर्चा करने लगी, जिससे आक्रोषित होकर ग्रामीणों ने तहसीलदार से फसल बर्बाद होने पर मुआबजे की मांग की और अधिकारी वहां से चले गए. इधर विधायक ब्यास कश्यप ने भी ग्रामीणों के फसल बर्बाद होने का मुख्य कारण जिला प्रशासन की लापरवाही को बताया और अगर पहले पानी निकासी की व्यवस्था कर लेते तो ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होने का दावा किया. देवरहा गांव में राइस मील के मालिक से इस विषय में जानकारी चाही गई लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. राइस मील संचालक द्वारा ग्रामीणों से गलत बर्ताव किए जाने के कारण गांव में तनाव की स्थिति है और ग्रामीण अपने फसल का मुआवजा नहीं मिलने और खेतों से पानी निकासी की पूरी व्यवस्था नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
1
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 06, 2025 13:35:50
Korba, Chhattisgarh:कोरबा ब्रेकिंग - पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर का हॉउस अरेस्ट के मामले में आया छग विधानसभा के नेता प्रतिपिपक्ष डॉ चरण दास महंत और पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का बयान, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री रहते वरिष्ठ आदिवासी नेता को हाउस अरेस्ट करना मेरी कल्पना से परे, ननकी राम कंवर जी के साथ जो हो रहा है वह बहुत बुरा हो रहा है कहा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने, वही पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार में ब्यूरोक्रेसी हावी है, आदिवासी बाहुल्य प्रदेश है, आदिवासी मुख्यमंत्री है वहां आदिवासियों नेता का सम्मान होना चाहिए कहा पूर्व राजस्व मंत्री ने, इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते कहा कि ननकी राम जी जैसे कि अपमान को क्या विष्णु का सुशासन कहेंगे, दरअसल कई महीनों से चल रहा है पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कँवर और कोरबा कलेक्टर अजित वसंत के बीच तनातनी, ननकी राम ने इसी बात को लेकर कोरबा कलेक्टर को ट्रांसफर करने सीएम को लिखा था पत्र, पत्र में दिया गया था तीन दिन का अल्टीमेटम, अल्टीमेटम खत्म होने पर ननकी राम 4 अक्टूबर को अनशन करने पहुंचे थे रायपुर, रायपुर पहुंचने ही कर लिए गए थे हाउस अरेस्ट....
1
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 06, 2025 13:35:21
Obra, Uttar Pradesh:SONBHADRA से इस वक्त एक सनसनीखेज़ खुलासा सामने आया है। 24 सितंबर को हाथीनाला थाना क्षेत्र के जंगल में मिली अज्ञात युवती की लाश ने जिस रहस्य को जन्म दिया था, अब उससे पर्दा उठ चुका है। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। जो कहानी सामने आई है, वो न सिर्फ हैरान करने वाली है बल्कि यह भी बताती है कि प्यार जब समाज की बंदिशों से टकराता है, तो उसका अंजाम कितना भयावह हो सकता है। हाथीनाला जंगल में 24 सितंबर की सुबह एक युवती का शव दिखा था; चेहरे पर खून, बदन पर गोली के निशान और चारों ओर सन्नाटा था। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक मृत युवती और युवक दोनों बिहार के पटना के रहने वाले थे; दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और कुछ महीने पहले युवक लड़की को लेकर गुजरात भाग गया था। लड़का-लड़की के बीच रिश्ते को लड़की के परिवार ने मंज़ूर नहीं किया। लड़की के भाई ने योजना रची, उसने फोन पर बहन को विश्वास में लेकर कहा कि घर लौट आओ, अब कोई दिक्कत नहीं है और हम दोनों की शादी करा देंगे। लड़की ने यकीन किया और अपने प्रेमी के साथ मिर्जापुर Vindhyachal पहुंच गई, फिर दोनों को चारपहिया वाहन से सोनभद्र की ओर लाया गया। यह सफर मिलन का नहीं, बल्कि मौत का था; जैसे ही गाड़ी बरकछा मोड़ के पास पहुंची, पहले से तय प्लान के अनुसार एक और युवक को गाड़ी में बैठाया गया। थोड़ी दूरी तय करते ही हाथीनाला के पास दोनों को गोली मार दी गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद शवों को हाथीनाला के जंगल में फेंक दिया गया, जबकि युवक की लाश दुद्धी थाना क्षेत्र के जंगल में ले जाकर ठिकाने लगाया गया। गुजरात में युवक के भांजे ने जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और सोनभद्र में अज्ञात शव मिलने की खबर जुड़ी, तब जाकर इस रहस्मयी प्रेमकहानी हत्याकांड की पूरी गुत्थी सुलझी। एसओजी और पुलिस की टीम ने सूक्ष्म जांच और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई; मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस इस मामले की परत दर परत छानबीन कर रही है। प्रेम, परिवार और समाज के बीच संतुलन की यह कहानी यह सवाल छोड़ गई है कि रिश्तों में विश्वास की जगह धोखा ले ले तो परिणाम क्या हो सकते हैं। सोनभद्र के जंगलों में मिली लाशों ने समाज के लिए एक करारा सवाल छोड़ दिया है।
2
comment0
Report
DRDarshal Raval
Oct 06, 2025 13:35:07
Ahmedabad, Gujarat:અમદાવાદ શહેરમાં असामાજિક તત્વોનો আতંક થયો; શહેરના સૈજપુર બ$ogha વિસ્તારમાં ચુનારાવાસ પાસે બની ઘટના. સમગ્ર ઘટનાના CCTV ફૂટેજ આવ્યા સામે._Gagata મોડી_rતરે કેટલાક શખ્સોએ હથિયારો સાથે ચુનારા વસ પાસે વાહાનોમાં કરી તોડફોડ. અસામાજિક તારતૉ તોડફોડ કરતાં localsમાં ભયનો માહોલ. જૂની આદાવતમાં તોડફોડ કરાઈ હોવાના લોકોએ આક્ષેપ ESL. સ્થાનિકોએ અસામાજિક તત્વો સામે કાર્યવાહી માટે માંગ. 4 ઓક્ટોબરે સૈજપુર ટાવર પાસે માથાકૂટમાં વચ્ચે પડતા ગિરીશ ચુનારાને મારવા લોકો આવ્યા હોવાના આક્ષેપ. ગઈ રાતે બનેલ વાહનોમાં તોડફોડ અને આતંકના CCTV ફૂટેજ પણ સામે આવ્યા. અગાઉ 6 મહિના પહેલાંની માથાકૂટ અને 2005માં થયેલ એક હત્યાના બનાવ બાદ બે જૂથ વચ્ચેના ઝગડાંના આક્ષેપ.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top