Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ahmedabad380006
अहमदाबाद के सैयजपुर बोगा में रात में वाहन तोड़फोड़, CCTV फुटेज सामने
DRDarshal Raval
Oct 06, 2025 13:35:07
Ahmedabad, Gujarat
અમદાવાદ શહેરમાં असामાજિક તત્વોનો আতંક થયો; શહેરના સૈજપુર બ$ogha વિસ્તારમાં ચુનારાવાસ પાસે બની ઘટના. સમગ્ર ઘટનાના CCTV ફૂટેજ આવ્યા સામે._Gagata મોડી_rતરે કેટલાક શખ્સોએ હથિયારો સાથે ચુનારા વસ પાસે વાહાનોમાં કરી તોડફોડ. અસામાજિક તારતૉ તોડફોડ કરતાં localsમાં ભયનો માહોલ. જૂની આદાવતમાં તોડફોડ કરાઈ હોવાના લોકોએ આક્ષેપ ESL. સ્થાનિકોએ અસામાજિક તત્વો સામે કાર્યવાહી માટે માંગ. 4 ઓક્ટોબરે સૈજપુર ટાવર પાસે માથાકૂટમાં વચ્ચે પડતા ગિરીશ ચુનારાને મારવા લોકો આવ્યા હોવાના આક્ષેપ. ગઈ રાતે બનેલ વાહનોમાં તોડફોડ અને આતંકના CCTV ફૂટેજ પણ સામે આવ્યા. અગાઉ 6 મહિના પહેલાંની માથાકૂટ અને 2005માં થયેલ એક હત્યાના બનાવ બાદ બે જૂથ વચ્ચેના ઝગડાંના આક્ષેપ.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar1
Oct 06, 2025 15:35:25
Noida, Uttar Pradesh:RAO NARENDRA SPEECH
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 06, 2025 15:35:01
Morena, Madhya Pradesh:दाल बाजार में खाद्य विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप ग्वालiyar दीपावली का त्योहार आते ही खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई प्रारंभ हो गई है इसी के तहत आज दाल बाजार में खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा एक पिसाई केंद्र पर छापा डालकर सैंपल लिए गए खाद्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दाल बाजार स्थित एक बेसमेंट में लक्ष्मी पिसाई केंद्र के नाम से पिसाई का कार्य किया जाता है जिसकी पिछले काफी समय से मिलावट करने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर खाद्य विभाग द्वारा संज्ञान लेने पर आज अधिकारियों द्वारा उक्त पिसाई केंद्र पर छापा मारकर हल्दी मिर्च धनिया के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा भोपाल से सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी यहां उल्लेखनीय है कि दीपावली का त्योहार आते ही खाद्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हो जाते हैं और ताबड़तोड़ छापा मार कार्रवाई करते हैं
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 06, 2025 15:34:48
Morena, Madhya Pradesh:दाल बाजार में खाद्य विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप ग्वालियर दीपावली का त्योहार आते ही खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई प्रारंभ हो गई है इसी के तहत आज दाल बाजार में खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा एक पिसाई केंद्र पर छापा डालकर सैंपल लिए गए खाद्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दाल बाजार स्थित एक बेसमेंट में लक्ष्मी पिसाई केंद्र के नाम से पिसाई का कार्य किया जाता है जिसकी पिछले काफी समय से मिलावट करने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर खाद्य विभाग द्वारा संज्ञान लेने पर आज अधिकारियों द्वारा उक्त पिसाई केंद्र पर छापा मारकर हल्दी मिर्च धनिया के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा भोपाल से सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी यहां उल्लेखनीय है कि दीपावली का त्योहार आते ही खाद्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हो जाते हैं और ताबड़तोड़ छापा मार कार्रवाई करते हैं
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Oct 06, 2025 15:34:21
Danti, Uttar Pradesh:मिर्जापुर जिले के चुनार तहसील के पास स्थित जिले के सबसे बड़े जरगो डैम की दीवार में दरार को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं. दरार के कारण पानी के लेबल बढ़ने और डैम की सुलिश में सीपेज की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके कच्चे मकान गिरने लगे हैं और पक्के मकान की दीवारों पर भी नमी बढ़ रही है. सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रण में बताया. उप जिलाधिकारी चुनार ने कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में है और अगर पानी खतरनाक लेवल तक पहुँचे तो उसे खाली कर दिया जाएगा, ऐसी कोई स्थिति नहीं है. डैम को 322 फीट तक पानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. क्रैक बाहरी सीमेंट की दीवार पर है.
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Oct 06, 2025 15:34:09
Danti, Uttar Pradesh:मीर्जापुर जिले के चुनार तहसील के पटिहटा खुटहा गांव के पास स्थित जिले के बड़े जरगो डैम में दीवार में दरार की सूचना मिलने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जरगो डैम से नहर निकलती है जो आसपास के हजारों हेक्टेयर खेतों को सिंचित करती है। बरसात के पानी से पिछले तीन दिन में 24 घंटे से अधिक बारिश के कारण डैम का पानी लेवल 321 फुट से ऊपर पहुंच गया है। दरार सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ग्रामीण डैम पर पहुंच गए और बताया कि बांध में दरार जैसा दिखाई दे रहा है और पानी को कम किया जाए। सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता हरिशंकर प्रसाद के निरीक्षण के अलावा JE और उप जिलाधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया और स्थिति को नियंत्रण में बताया। Vo1: दो दिनों की बारिश से डैम लगभग एक वर्ष बाद पूरी तरह से भर गया है। डैम के भरने से सीपेज और नहर की सुलिश में दरार पड़ गई है; ग्रामीणों के मकान में नमी बढ़ी है। Vo2: उप जिलाधिकारी चुनार ने कहा स्थिति नियंत्रण में है; अगर पानी खतरनाक लेवल पर जाता तो डैम खाली किया जाता पर ऐसी स्थिति नहीं है। Vo3: जरगो डैम सिंचाई खंड चुनार के देखरेख में है; अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिस लेवल को खतरनाक बताया जा रहा है वह अभी नीचे है; 322 फीट तक पानी डैम में रखने का आदेश है; आगे बारिश की संभावना कम है; क्रैक बाहरी है।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 06, 2025 15:33:55
Jamui, Bihar:जमुई :बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने जमुई जिले के चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) श्री कृष्ण कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके विरुद्ध निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा अवैध संपत्ति अर्जन (Disproportionate Asset) का मामला दर्ज किया गया था。 ग्रामीण विकास विभाग की ओर से शनिवार को संकल्प संख्या 467-2086, दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार, श्री सिंह पर ₹65 लाख 86 हजार 622 रुपये के प्रत्यानुपातिक धनार्जन (disproportionate income) का आरोप है। --- निगरानी ब्यूरो ने दर्ज किया था मामला निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना ने श्री सिंह के विरुद्ध निगरानी थाना कांड संख्या 034/2023 दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को दर्ज किया था। मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(2) सहपठित धारा 13(1)(बी) (संशोधित अधिनियम 2018) के अंतर्गत दर्ज किया गया। इसके बाद सारण के जिला पदाधिकारी ने दिनांक 20 मार्च 2024 को श्री सिंह के विरुद्ध विहित प्रपत्र में आरोप पत्र भेजा था। वहीं निगरानी ब्यूरो ने 18 मार्च 2025 को ग्रामीण विकास विभाग को पत्र भेजकर बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली, 1976 के नियम-19 के उल्लंघन का आरोप प्रतिवेदित करते हुए कार्रवाई की सिफारिश की थी। विभागीय समीक्षा के बाद निलंबन आदेश जारी ग्रामीण विकास विभाग ने निगरानी रिपोर्ट और जिलाधिकारी सारण से प्राप्त आरोप पत्र की समीक्षा के बाद कहा कि श्री सिंह के विरुद्ध लगाए गए आरोप “गंभीर प्रकृति के” हैं और बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली, 1976 के प्रतिकूल हैं। इसी आधार पर विभाग ने उन्हें बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के नियम 9(1)(क) के तहत निलंबित किया। --- मुख्यालय पूर्णिया निर्धारित निलंबन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय जिला पदाधिकारी, पूर्णिया का कार्यालय निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता (Subsistence Allowance) देय होगा。 संयुक्त सचिव मंजु प्रसाद ने जारी किया आदेश यह आदेश बिहार के राज्यपाल के आदेश से ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्त सचिव मंजु प्रसाद द्वारा जारी किया गया। आदेश की प्रतिलिपि सारण, जमुई और पूर्णिया के जिलाधिकारियों समेत संबंधित कोषागार और वित्त विभाग को भी भेजी गई है。
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 06, 2025 15:33:40
CHANDI, Harnaut, Bihar:नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि नालंदा में होने वाले चुनाव के अधिसूचना 10 अक्टूबर को, नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि 18 अक्टूबर, अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर एवं मतदान की तिथि 6 नवंबर है। वहीं मतगणना 14 नवंबर को होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला के कुल सात विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में कुल 22 लाख 33 हजार 999 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1200 मतदाता से अधिक नहीं होंगे जिसके कारण इस बार मतदान केंद्रो की संख्या बढ़ कर 2765 हो गयी। सर्विस वोटर की संख्या 5594 है। इस बार युवा मतदाता जो कि 18 से 19 आयु के 36 हजार 531 है। पीडब्लूडी मतदाता की संख्या भी 20 हजार 510 है। वहीं नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने कहा कि जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारियां की गयी है। उन्होंने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्री पोल 14 कंपनी सीपीएमएफ और चुनाव के दौरान कुल 110 कंपनी सीपीएमएफ की तैनाती की जायेगी। इसके अलावा चुनाव को लेकर 14 हजार लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गयी है। वहीं बाण्ड डाउन, सीसीए के तहत भी कार्रवाई की गयी है। नालंदा जिले के बाॅर्डर एरिया में पड़ने वाले जिलों को देखते हुये सीमा पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। जिले के सीमा पर कुल 19 चेक पोस्ट बनाये गये हैं。
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 06, 2025 15:33:24
Kishanganj, Bihar: चुनाव आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव के तारीखों के घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। किशनगंज जिले के चारो विधानसभा किशनगंज,कोचाधामन, बहादुरगंज और ठाकुरगंज में दूसरे चरण में चुनाव होना है। जिला पदाधिकारी विशाल राज ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि जिले में 11 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी। नामांकन की प्रक्रिया 13 से 20 अक्टूबर तक चलेगी। जिले में कुल 11 लाख 20 हजार 689 मतदाता हैं, जिनमें 5 लाख 97 हजार 663 पुरुष, 5 लाख 22 हजार 990 महिला और 36 अन्य मतदाता शामिल हैं।डीएम ने बताया कि जिले में 1366 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां मतदान के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसके साथ ही, एसआईआर के तहत मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए 1 लाख 45 हजार मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इनमें कुछ मतदाता मृत पाए गए, कुछ के नाम दोहरे थे, और कुछ मतदाता अपने पते पर नहीं मिले। साथ ही, जिन्होंने एनिमेशन फॉर्म जमा नहीं किया, उनके नाम भी सूची से हटाए गए। जिला प्रशासन ने मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 06, 2025 15:33:06
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में बड़ी तादात में नकली मावा जब्त किया गया है. त्योहारी सीजन में मिलावट और नकली खाद्य सामग्री चिंता का विषय रहती है और इसके लिए अभियान भी चलाए जाते हैं, लेकिन मिलावटखोर बाज नहीं आ रहे हैं. दमोह से बड़ी खबर है जहां बड़ी तादात में नकली मावा जब्त किया गया है. दरअसल शरद पूर्णिमा और दीवाली को लेकर बाजार में मावा की डिमांड बढ़ी है और इस डिमांड को पूरा करने के लिए मिलावट खोर सक्रिय हो गए हैं. दमोह की पुलिस और खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि टीकमगढ़ तरफ से आ रही यात्री बस में मावा आ रहा है और वो संदेहास्पद है. दोनों विभागों ने संयुक्त रूप से छापा मारा तो बस के ऊपर बोरीयों में मावा भरा हुआ था; खाद्य अधिकारी ने इन बोरीयों को ख्वुलाया तो पहली नजर में मावा नकली दिखाई दिया और इसे जब्त किया गया. जब्त किया गया मावा दस क्विंटल है और इसे जांच के लिए भोपाल भेजा गया है. इस कार्यवाही पर कलेक्टर का कहना है कि त्यौहारों के सीजन में विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं और उन्हीं निर्देशों पर कार्यवाही हुई है, जिले भर में ये कार्यवाहियां जारी रहेंगी और किसी भी मिलावटखोर को बक्शा नहीं जाएगा.
0
comment0
Report
Oct 06, 2025 15:32:54
Asnasol, West Bengal:आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 24 स्थित रेलपार लोको क्वाटर इन दिनों खूब सुर्खियों मे है, सुर्खियों मे इस लिये की रेल क्वाटर मे अवैध रूप से रह रहे इमरान ने इलाके के ही रहने वाली फ़ातिमा नाम की एक महिला के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की फातिमा उसकी पत्नी की बड़ी बहन है, इसके अलावा वह तृणमूल कर्मी है जो अक्सर वार्ड संख्या 24 के तृणमूल पार्षद फंसबी आलिया के साथ देखी जाती है, इसके अलावा उसको तृणमूल के कई अन्य कार्यक्रमों मे भी देखा जाता है, इमरान की अगर माने तो फातिमा पिछले कई महीनों से 17 हजार 500 रुपए मांग रही थी, यह कहकर की जिस क्वाटर मे वह रह रहा है, वह क्वाटर रेलवे का है, साथ ही तृणमूल पार्षद फंसबी आलिया पर सीधे आरोप
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 06, 2025 15:32:43
Jaipur, Rajasthan:उत्तर-पश्चिम रेलवे पर स्वच्छता अभियान 2 से 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा अभियान नागरिक केन्द्रित पहल अमृत संवाद का आयोजन आमजन से रेलवे कार्यों पर लिए जा रहे सुझाव 5 प्रमुख बिन्दुओं पर फोकस कर रहा रेलवे उत्तर पश्चिम रेलवे पर 2 से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता के लिए विशेष अभियान 5.0 चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों, रेलवे कार्यालयों आदि पर स्वच्छता से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही जनसाधारण से संबंधित लंबित मामलों मामलों के निपटान के लिए समय सीमा तय की गई है। नागरिक-केंद्रित पहल अमृत संवाद द्वारा आम जनता से रेलवे के कार्यों पर प्रतिक्रिया और सुझाव लिए जा रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत प्रमुख लक्ष्यों में स्क्रैप निपटान से राजस्व अर्जित करना, ई-कचरा प्रबंधन, स्थान का अधिकतम उपयोग शामिल है। इसके अलावा ई-फाइलों की समीक्षा और उनका निराकरण, लंबित संदर्भों और जन शिकायतों का समय पर निपटान सुनिश्चित करना शामिल है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मण्डलों और कारखाने तथा अन्य संस्थाओं में स्वच्छता अभियान के लिए कार्यालय और स्थान चिन्हित किए गए हैं। रेल चौपाल से प्रेरित अमृत संवाद का भी आयोजन किया जा रहा है。
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 06, 2025 15:31:59
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में DM अमनदीप डुली ने बिरधा CHC का औचक निरीक्षण किया , इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली हुई गंदगी और अनियमितताओं को देखते हुये मौजूद स्टाफ और CHC प्रभारी चिकित्सक को कड़ी फटकार लगाई । निरीक्षण के दौरान CHC में अंधेरा पसरा हुआ था मौके पर से स्टाफ और चिकित्सक नदारद थे । वहीं मरीजों को पानी आदि की सुविधाओ सहित बाथरूम में गंदगी फैली हुई थी , CHC के अंदर कुत्ते और जानवर नजर आये । साथ ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हमेशा ही स्टाफ के नदारद रहने और चिकित्सको द्वारा सही समय पर नही आने के भी आरोप लगाये । जिसको लेकर DM ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाई साथ ही लिखित रूप से स्टाफ और चिकित्सको से स्पष्टीकरण भी मांगा है ।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Oct 06, 2025 15:31:41
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top