Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492010

संदिग्ध परिस्थिति में हुई मृत्यु का घटना निकला हत्या का मामला l

Oct 06, 2025 13:44:58
Raipur, Chhattisgarh
हत्या का आरोपी पुत्र गिरफ्तार, जेल दाखिल मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.10.25 को दिलीप कुमार वर्मा शासकीय अस्पताल कुम्हारी के द्वारा मृतक होरीलाल साहू की मृत्यु का अस्पताली मेमो लाकर पेश करने पर मर्ग क़ायम कर जाँच में लिया गया।मर्ग जांच के दौरान मृतक होरीलाल साहू का शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सिर में आयी चोटों के कारण मृतक की मृत्यु होना बताया गया। मर्ग जांच में गवाहों के कथन से मृतक होरीलाल साहू के साथ दिनांक 4 अक्टूबर को मृतक का पुत्र गजेन्द्र साहू के द्वारा मारपीट करना बताया।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SYSHRIPAL YADAV
Oct 06, 2025 16:00:47
Raigarh, Chhattisgarh:अरुण साव आज एकदिवसीय प्रवास पर रायगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में 44 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इनमें लोक निर्माण विभाग के साढ़े 8 करोड़ रुपए के कार्य भी शामिल हैं। कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद शहरों के सुनियोजित विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 20 महीनों में रायगढ़ नगर निगम को विभिन्न विभागों से कुल 222 करोड़ रुपए की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गई है। बिरहनपुर प्रकरण पर कांग्रेस नेताओं के बयान को लेकर अरुण साव ने कहा कि दीपक बैज को घटना की जानकारी नहीं है। 22 वर्षीय भुवनेશ્વर साहू की हत्या निर्मम तरीके से की गई थी, उस समय की कांग्रेस सरकार आरोपी को बचानेमें लगी हुई थी। भाजपा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज के आठ निर्दोष युवकों को झूठे मामले में फंसाया गया था, जिन्हें बाद में न्यायालय ने बरी किया। कोर्ट ने भी उस समय की सरकार की भूमिका पर टिप्पणी की थी। उपमुख्यमंत्री ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी न्याय के साथ खड़ी है और हमेशा रहेगी। अगर विपक्ष को इसमें भी राजनीति दिखती है, तो उन्हें मुबारक हो。”
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 06, 2025 15:46:42
2
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 06, 2025 15:46:31
Mathura, Uttar Pradesh:शरद पूर्णिमा पर चमका दिव्य स्वरूप: भगवान रंगनाथ ने चंद्र प्रभा वाहन में दिए अद्भुत दर्शन मथुरा। धर्मनगरी मथुरा में शरद पूर्णिमा का पावन पर्व आज भगवान श्री रंगनाथ जी के दिव्य एवं अलौकिक दर्शनों के साथ धूमधाम से मनाया गया। पूर्णिमा की धवल चांदनी में रंगनाथ मंदिर में आयोजित यह उत्सव भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। शरद पूर्णिमा की रात, भगवान श्री रंगनाथ जी ने रजत (चांदी) से निर्मित 'चंद्र प्रभा वाहन' में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए। इस विशेष अवसर पर उनका अद्भुत श्रृंगार किया गया था। भगवान ने अपने मस्तक पर मनोहारी मोर मुकुट धारण किया और हाथों में मधुर मुरली पकड़ी, जिससे उनका स्वरूप साक्षात् कृष्ण जैसा प्रतीत हो रहा था। माता गोदा जी के साथ विराजमान भगवान श्री गोदा रंगमन्नार जी की छटा देखते ही बन रही थी। चांदी के चंद्र प्रभा वाहन में विराजित प्रभु का यह अद्भुत और मनोहारी स्वरूप भक्तों को मंत्रमुग्ध कर गया। मंदिर प्रांगण में मौजूद हजारों श्रद्धालু भगवान के इस अनुपम दृश्य को निहार कर धन्य हो गए। मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणें अमृतमयी होती हैं और इस विशेष रात्रि में भगवान के दर्शन करना अत्यंत फलदायी होता है। भक्तों ने रंगनाथ जी के इस दिव्य रूप के दर्शन किए और उनसे सुख-समृद्धि की कामना की। पूरा मंदिर परिसर 'रंगमन्नार' और 'गोदा जी' के जयकारों से गूंज उठा。
1
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 06, 2025 15:46:17
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद में धमाके के बाद अब प्रशासन की बड़ी कार्यवाही — पटाखा और बारूद की दुकानों पर छापेमारी, लाइसेंसों की कड़ी जांच शुरू… धमाके की असली वजह जल्द उजागर होगी! फर्रुखाबाद में हुए विस्फोट के बाद अब पटाखे की दुकानों का सत्यापन शुरू जी मीडिया लगातार विस्फोट का सूत्र बारूद बता रही है वहीं जिला प्रशासन इसको मिथेन गैस का विस्फोट बता रहा है अब तीन सदस्य टीम लगातार बारूद की दुकानों का कर रही सत्यापन नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल सीओ सिटी और अग्निशमन के अधिकारी ने की दुकानों की छापेमारी फर्रुखाबाद शहर में तेरा स्थाई बारूद बेचने वाले दुकानदार के लाइसेंस अमृतपुर तहसील में एक स्थाई लाइसेंस बारूद का तो वहीं कायमगंज में 11 लाइसेंस जारी है 48 घंटे पहले हुए विस्फोट के बाद प्रशासन चौकन्ना कार्यवाही शुरू फर्रुखाबाद में हुए भीषण विस्फोट के बाद अब प्रशासन हरकत में है। ज़ी मीडिया रिपोर्ट में जहां विस्फोट का कारण बारूद बताया जा रहा है, वहीं जिला प्रशासन इसे गैस सिलेंडर का हादसा मान रहा है。 48 घंटे पहले हुए इस धमाके के बाद अब शहर और आसपास के क्षेत्रों में पटाखा और बारूद की दुकानों पर छापेमारी तेज़ हो गई है। नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल के नेतृत्व में बनी तीन सदस्यीय टीम सिटी क्षेत्र के साथ-साथ अमृतपुर और कायमगंज तहसील में दुकानों का सत्यापन कर रही है। अधिकारियों ने आतिशबाज़ी सामग्री बेचने वाली दुकानों के लाइसेंस और सुरक्षा मानकों की जांच शुरू कर दी है। फर्रुखाबाद शहर में ऐसे 13 स्थायी लाइसेंस पंजीकृत हैं, अमृतपुर में एक और कायमगंज क्षेत्र में 11 दुकानदारों को बारूद बेचने की अनुमति मिली हुई है। विस्फोट के बाद प्रशासन ने 48 घंटे के भीतर यह सघन जांच शुरू कर स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति बारूद का भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। अब देखना होगा—क्या
2
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 06, 2025 15:45:53
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 06, 2025 15:45:44
Morena, Madhya Pradesh:एंकर-ग्वालियर सर्राफा कारोबारी महिला को शादी का झांसा देकर एक व्यापारी ने कई दिनों तक उसका दैहिक शोषण किया और बाद में शादी से इनकार कर दिया। ग्वालियर थाने में इस महिला ने कारोबारी मुक्तेश जैन के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है।महिला ने बताया कि 31 मई को आरोपी मुक्तेश उसके घर आया और दुष्कर्म किया। दरअसल महिला सोने चांदी की दुकान चलाती है और उसकी पहचान उधार लेनदेन के दौरान मुक्तेश जैन से हुई थी इसके बाद दोनों में पहचान बढी और उनके शारीरिक संबंध बन गए। यह सिलसिला पिछले 5 सालों से जारी था। सोशल मीडिया पर कारोबारी मुक्तेश जैन का एक धमकी भरा वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह महिला धमका रहा है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 06, 2025 15:35:25
Noida, Uttar Pradesh:RAO NARENDRA SPEECH
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 06, 2025 15:35:01
Morena, Madhya Pradesh:दाल बाजार में खाद्य विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप ग्वालiyar दीपावली का त्योहार आते ही खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई प्रारंभ हो गई है इसी के तहत आज दाल बाजार में खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा एक पिसाई केंद्र पर छापा डालकर सैंपल लिए गए खाद्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दाल बाजार स्थित एक बेसमेंट में लक्ष्मी पिसाई केंद्र के नाम से पिसाई का कार्य किया जाता है जिसकी पिछले काफी समय से मिलावट करने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर खाद्य विभाग द्वारा संज्ञान लेने पर आज अधिकारियों द्वारा उक्त पिसाई केंद्र पर छापा मारकर हल्दी मिर्च धनिया के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा भोपाल से सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी यहां उल्लेखनीय है कि दीपावली का त्योहार आते ही खाद्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हो जाते हैं और ताबड़तोड़ छापा मार कार्रवाई करते हैं
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 06, 2025 15:34:48
Morena, Madhya Pradesh:दाल बाजार में खाद्य विभाग की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप ग्वालियर दीपावली का त्योहार आते ही खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई प्रारंभ हो गई है इसी के तहत आज दाल बाजार में खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा एक पिसाई केंद्र पर छापा डालकर सैंपल लिए गए खाद्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दाल बाजार स्थित एक बेसमेंट में लक्ष्मी पिसाई केंद्र के नाम से पिसाई का कार्य किया जाता है जिसकी पिछले काफी समय से मिलावट करने की शिकायतें मिल रही थी जिस पर खाद्य विभाग द्वारा संज्ञान लेने पर आज अधिकारियों द्वारा उक्त पिसाई केंद्र पर छापा मारकर हल्दी मिर्च धनिया के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा भोपाल से सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी यहां उल्लेखनीय है कि दीपावली का त्योहार आते ही खाद्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हो जाते हैं और ताबड़तोड़ छापा मार कार्रवाई करते हैं
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Oct 06, 2025 15:34:21
Danti, Uttar Pradesh:मिर्जापुर जिले के चुनार तहसील के पास स्थित जिले के सबसे बड़े जरगो डैम की दीवार में दरार को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं. दरार के कारण पानी के लेबल बढ़ने और डैम की सुलिश में सीपेज की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके कच्चे मकान गिरने लगे हैं और पक्के मकान की दीवारों पर भी नमी बढ़ रही है. सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रण में बताया. उप जिलाधिकारी चुनार ने कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में है और अगर पानी खतरनाक लेवल तक पहुँचे तो उसे खाली कर दिया जाएगा, ऐसी कोई स्थिति नहीं है. डैम को 322 फीट तक पानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. क्रैक बाहरी सीमेंट की दीवार पर है.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top