Back
317 महिला कांस्टेबल पासआउट: राजस्थान पुलिस अकादमी में दीक्षांत परेड से महिलाओं के सशक्तिकरण को मजबूत...
DGDeepak Goyal
Dec 08, 2025 11:27:15
Jaipur, Rajasthan
राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 317 महिला कांस्टेबल पास आउट हुईं। इस ऑल वुमेन दीक्षांत परेड को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि महानिदेशक पुलिस राजस्थान, राजीव कुमार शर्मा ने परेड की सलामी लेते हुए कहा कि यह अवसर प्रदेश की हर उस बेटी के लिए प्रेरणा है, जिसने समाज और राष्ट्र सेवा का सपना देखा है।
दीक्षांत परेड में राजस्थान पुलिस की 241 और दूरसंचार विभाग की 76 महिला कांस्टेबल शामिल रहीं। परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के बाद पूरे अनुशासन और उत्साह के साथ समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में रिटायर्ड डीजीपी पीएस बैंस, के.एल. बैरवा, डीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय अग्रवाल, डीजी ट्रेफिक अनिल पालीवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आरपीए निदेशक संजीब कुमार नार्जारी और अतिरिक्त निदेशक शंकर दत्त शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
डीजीपी राजीव शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि नया आपराधिक न्याय तंत्र आने वाले वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के कथन को दोहराते हुए कहा कि नई न्याय संहिताएं 21वीं सदी का सबसे बड़ा सुधार हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों को अलग अध्याय के रूप में शामिल किया गया है और इनके प्रावधानों को और सख्त किया गया है।
Rajasthan पुलिस नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन में सबसे आगे है। अकादमी ने अब तक 1500 से अधिक अनुसंधान अधिकारियों को ‘मास्टर ट्रेनर’ बनाया है, जो आगे पूरे तंत्र को प्रशिक्षित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आईगोट कर्मयोगी पोर्टल पर प्रदेश के लगभग 80 हजार अधिकारी-कर्मचारी पंजीकृत होकर निरंतर ऑनलाइन प्रशिक्षण ले रहे हैं।
प्रशिक्षण पूरा कर चुकी महिला पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए डीजीपी ने कहा कि न्याय केवल कानूनी प्रक्रिया भर नहीं, बल्कि पीड़ित की पीड़ा सुनना, सम्मान देना और राहत देना भी है। उन्होंने नई पीढ़ी की महिला पुलिसकर्मियों से कहा कि उनके सामने गरीब, निराश्रित, पीड़ित और कमजोर व्यक्ति की सेवा करने का महत्वपूर्ण अवसर है, और इस अवसर को व्यर्थ न होने दें।
साइबर अपराधों में बढ़ते खतरे को लेकर डीजीपी ने डेटा एनालिसिस, डिजिटल ट्रैकिंग और साइबर पेट्रोलिंग को आधुनिक पुलिसिंग का केंद्र बिंदु बताते हुए इसके लिए खुद को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की सलाह दी।
समारोह में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 12 महिला प्रशिक्षुओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही पुलिस निरीक्षक रजनी मीणा और मीना वर्मा को प्रशिक्षण कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यह दीक्षांत समारोह न केवल पुलिस बल में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का प्रतीक है बल्कि आने वाले समय में सुरक्षित समाज निर्माण के प्रति राजस्थान पुलिस की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowDec 08, 2025 12:16:560
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 08, 2025 12:16:410
Report
VSVishnu Sharma
FollowDec 08, 2025 12:16:320
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowDec 08, 2025 12:16:130
Report
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowDec 08, 2025 12:15:430
Report
DSdevendra sharma2
FollowDec 08, 2025 12:15:220
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
ADAjay Dubey
FollowDec 08, 2025 12:07:420
Report
0
Report