Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vaishali844101
वैशाली के भगवानपुर में नाबालिग से दुष्कर्म; आरोपी गोलू कुमार गिरफ्तार
RSRajkumar Singh
Sept 27, 2025 05:32:41
Hajipur, Bihar
वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक मिडिल स्कूल में नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही एक 16 वर्षीय लड़के ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। 13 वर्षीय नाबालिक छात्रा के साथ पड़ोस के युवक ने घर से उठाकर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम नाबालिक छात्रा के पिता के शिकायत पर महिला थाने की पुलिस ने नाबालिक छात्रा को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लाया है। वहीं आरोपी गोलू को भगवानपुर थाने की पुलिस ने दबोचा. भगवानपुर थाना क्षेत्र की घटना.नाबालिक की पिता ने छः बजे के करीब बेटी घर से रूपए लेकर किराना दुकान सामान लेने गई थी सामान लेकर लौट रही थी तभी रास्ते से ही घर से तकरीबन 200 मीटर दूर स्कूल में लेजाकर रामा साह के पुत्र गोलू कुमार ने बड़ी बेटी को मुंह दबाकर उठा लिया और स्कुल की तरफ ले गया। और उसके साथ दुष्कर्म किया है। जब बच्ची घर आई तो उससे दादी ने घटना की जानकारी ली। बच्ची पूरी तरह से डरे सहमे हुई थी, वे घर पर किसी को नहीं बता रही थीं बच्ची की कपड़े देख दादी को शक हुआ तो उससे पूछताछ करने लगी। जिसके बाद इसी बिच बच्ची के पिता काम से घर लौट कर आ गए जिसके बाद छोटी बच्ची ने घटना की जानकारी की जब सामान लेकर लौट रहे थे तभी रास्ते से गोलू कुमार ने मुंह दबाकर उठा ले मिडिल स्कूल के सीढ़ी के नीचे ले जाकर दुष्कर्म किया है। गोपाल मंडल एसडीपीओ सदर 2
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Sept 27, 2025 10:16:59
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- स्वच्छ शहर जोडी अभियान, देश में 73 नगर निकाय को मेंटर सिटी बनाकर 196 नगर पालिका को दिया गोद, राजस्थान में जयपुर ग्रेटर ने बगरु और डूंगरपुर ने सागवाडा को लिया गोद एंकर इंट्रो- स्वच्छता मिशन के तहत केंद्र सरकार शहरी स्वच्छता में अब स्वच्छ शहर जोडी अभियान शुरू कर रही है। अभियान के तहत देशभर की 73 नगर निकाय को मेंटर सिटी बनाकर उन्हें 196 नगर पालिका को गोद दिया गया है | राजस्थान में जयपुर ग्रेटर निगम ने बगरु और डूंगरपुर नगरपरिषद ने सागवाडा नगरपालिका को गोद लिया है | स्वच्छ शहर जोडी अभियान को लेकर केन्द्रीय केंद्रीय यूडीएच मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीसी के जरिये सम्बंधित निकायों की बैठक ली | वही उस बैठक में स्वच्छ शहर जोडी अभियान में शामिल निकायों का आपस में एमओयु करवाया गया है | बॉडी- केंद्र सरकार ने स्वच्छता मिशन के तहत शहरी स्वच्छता में अब स्वच्छ शहर जोडी अभियान शुरू कर रही है। जिसमें आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025—26 में शहरी जोडी की केटगरी रखी जाएगी। इसके लिए पूरे देश में स्वच्छता में अच्छा काम करने वाले 73 नगर निकाय को मेंटर के रुप में चयन किया गया है। वही स्वच्छता में कमजोर रैकिंग वाली 196 निकाय को मेंटी के रुप में चयन किया गया। राजस्थान में जयपुर ग्रेटर निगम और डूंगरपुर नगरपरिषद का चयन हुआ है। इन दोनो नगर निकाय को अब मेंटर के रुप में कार्य करना होगा। जयपुर ग्रेटर को बगरु और डूंगरपुर को सागवाडा निकाय में जोडी के रुप में कार्य करना होगा। केंद्रीय यूडीएच मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनिपत हरियाणा से पूरे देश के नगर निकाय के साथ वीडियो कोंफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली। डूंगरपुर डीओआईटी के वीसी कक्ष से पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा, डूंगरपुर शहर सभापति अमृत कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन, सागवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष आशिष गांधी, आयुक्त प्रकाश डूंडी, सागवाडा नगर पालिका मोहम्मद सुहैल शेख भी बैठक से जुड़े | इस दौरान डूंगरपुर नगरपरिषद व सागवाडा नगरपालिका के बीच अभियान को लेकर एमओयू हुआ | सागवाडा में स्वच्छता के लिए बनेंगा 100 दिन का एक्शन प्लान केंद्र सरकार के निर्देश पर स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर जोडी अभियान के तहत सागवाडा नगर पालिका के तहत शहर में स्वच्छता के लिए आगामी 100 दिन का प्लान बनाया जाएगा। इसके लिए डूंगरपुर से टीम सागवाडा जाएगी। जहां पर सागवाडा शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण, रात्रिकालीन सफाई, सेग्रिगेशन, कचरा निस्तारण, जागरुकता कार्यक्रम और आवश्यक उपकरण से टेंडर प्रक्रिया पर काम किया जाएगा। इसके लिए आठ अलग—अलग बिन्दुओं का पैरामीटर तय किया गया। इस पर विस्तृत रुप से कार्य कर सागवाडा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य किया जाएगा। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में दोनो की जोडी जीत सकती है ईनाम स्वच्छता सर्वेक्षण में अभी तक सिर्फ डूंगरपुर नगर परिषद ही पूरे देश में लगातार अवार्ड, प्रशस्ती पत्र और स्टार का खिताब जीत रही है। ऐसे में अब सागवाड़ा नगर पालिका के साथ मिलकर काम करने पर उन्हें स्वच्छता जोडी में ईनाम मिल सकता है। सागवाड़ा नगर क्षेत्र में आगामी 100 दिन की कार्ययोजना में अच्छा काम रहता है तो सर्वेक्षण में उसकी रैकिंग बढ सकती है। जिससे सागवाडा भी छोटी निकाय की श्रेणी में राजस्थान में टॉप करने का मौका मिलेंगा। वही शहर जोड़ी में पूरे देश में अव्वल आने का मौका है। पूरे देश में शहरी जोडी में सिर्फ 73 ही नगर निकाय को मौका दिया गया है। ऐसे में डूंगरपुर और सागवाडा मिलकर अच्छा काम करते तो आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले का मान पूरे देश में उंचा कर सकते है। बाईट-1  अमृतलाल कलासुआ  सभापति डूंगरपुर नगरपरिषद बाईट-2  आशीष गांधी अध्यक्ष सागवाड़ा नगरपालिका स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले दस साल से डूंगरपुर नगर परिषद अव्वल है। इसमें सफाई कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है। वही शहर में बसने वाले 50 हजार से अधिक की आबादी भी स्वच्छता को आदत बना चुकी है। इसके कारण डूंगरपुर शहर स्वच्छता में अव्वल है। यही जज्बा अब सागवाडा शहर के लोगों को दिखाना होगा। सागवाडा नगर पालिका में करीब 30 हजार से अधिक की जनता रह रही है। यहां पर सफाई कर्मचारी के प्रोत्साहन के साथ ही उनकी मेहनत को सही मार्गदर्शन मेंटर सिंटी डूंगरपुर करेंगी। ऐसे में सागवाडा की जनता अगर स्वच्छता को आदत, स्वभाव और संस्कार में अपना लेगी तो डूंगरपुर जिला पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकता है। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Sept 27, 2025 10:16:10
Jaunpur, Uttar Pradesh:ड्रोन उड़ाने के शक में युवक की पिटाई, मामला निकला अफवाह REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर।थाना सरपतहां क्षेत्र के ग्राम पट्टी नरेन्द्रपुर में शुक्रवार की रात एक व्यक्ति को ड्रोन उड़ाने के शक में ग्रामीणों ने घेरकर मारपीट कर दी। बाद में जांच में ड्रोन होने की बात पूरी तरह अफवाह साबित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित की पहचान रामनयन तिवारी निवासी आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह किसी कार्य से पट्टी नरेन्द्रपुर गांव आया था। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों को उस पर ड्रोन उड़ाने का संदेह हुआ। देखते ही देखते अफवाह फैल गई और ग्रामीणों ने बिना सत्यापन किए उसे पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरपतहां पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और पीड़ित को ग्रामीणों से छुड़ाया। पुलिस की तलाशी में उसके पास से कोई भी ड्रोन बरामद नहीं हुआ। बाद में साफ हो गया कि घटना केवल संदेह और अफवाह पर आधारित थी। पीड़ित के भाई की ओर से घटना के संबंध में थाने पर लिखित तहरीर दी गई है। इस पर पुलिस ने नामजद व अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज ने बताया कि “किसी भी व्यक्ति को संदेह के आधार पर कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि बिना पुष्टि के किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और न ही किसी निर्दोष के साथ हिंसक व्यवहार करें। बाईट -अजीत सिंह चौहान सीओ शाहगंज
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 27, 2025 10:15:56
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- जाति सूचक शब्द लिखी गाड़ियों और काली फिल्म लगाए वाहनों पर सख्त कार्रवाई ANCHOR-- कौशाम्बी में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। जाति सूचक शब्द लिखी गाड़ियों और काली फिल्म लगाए वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा जिलेभर में चलेगा। VO- सरकार के आदेश और एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर कौशाम्बी जिले में पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया है। मिशन शक्ति टीम ने मंझनपुर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग करती नजर आई। इस दौरान जाति सूचक शब्द लिखवाने वाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई की गई। कई वाहनों का चालान भी काटा गया। मिशन शक्ति के तहत काली फिल्म लगी गाड़ियों और नियम तोड़ने वाले अन्य वाहनों के खिलाफ भी चालान किया गया। पुलिस का कहना है कि अभियान जिलेभर में लगातार एक महीने तक चलेगा, ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क पर अनुशासन बना रहे। BYTE-- शिवांक सिह, सीओ मंझनपुर
0
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Sept 27, 2025 10:15:46
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:ANCHOR-प्रतापगढ़ में बालिका सशक्तिकरण की अनोखी पहल देखने को मिली, जहां 12वीं की छात्रा को एक दिन की SHO बनाया गया और वह थानेदार की कुर्सी पर बैठकर जन सुनवाई करती नज़र आई। VO1--प्रतापगढ़ में बालिका सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सराहनीय पहल की गई। कक्षा 12 की छात्रा रिया गुप्ता को प्रतीकात्मक रूप से एक दिन का थाना प्रभारी (SHO) बनाया गया। सुबह औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करने के बाद रिया ने सबसे पहले थाना परिसर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनीं और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।थाना प्रभारी नीरज कुमार यादव ने छात्रा को पुलिस की कार्यप्रणाली, कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारियों और विभिन्न विभागों के कामकाज की जानकारी दी। रिया ने केस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पुलिस की दैनिक दिनचर्या और जनसहयोग के महत्व को नजदीक से समझा। आईपीएस प्रशान्त राज हुड्डा का कहना है कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य बेटियों में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारियों से परिचित कराना है। छात्रा रिया गुप्ता ने भी इस अनुभव को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि अब वह समाज सेवा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने पर गंभीरता से विचार करेगी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग को विश्वास है कि इस तरह की पहल बेटियों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की हिम्मत देगी। BITE... IPS प्रशांत राज हुड्डा सीओ सिटी
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 27, 2025 10:15:37
Obra, Uttar Pradesh:ANCHOR: सोनभद्र से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां किसानों की ज़मीन पर कब्ज़े का आरोप निजी कंपनी पर लगा है। ओबरा तहसील क्षेत्र के डाला में एक किसान की लगभग दो बीघे ज़मीन पर कथित तौर पर अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने कब्ज़ा कर लिया और वहां गाड़ियों का पार्किंग यार्ड बना दिया। किसान न्याय की गुहार लगाता रहा, लेकिन प्रशासनिक जांच टीम भी कंपनी के दबाव में चुप्पी साधे रही। सवाल ये है कि जब किसान की ज़मीन ही सुरक्षित नहीं है, तो इंसाफ की उम्मीद आखिर कहां से करेगा किसान। VO: ओबरा तहसील के डाला निवासी किसान अरुण प्रकाश पाठक की सड़क किनारे की करीब 2 बीघे उपजाऊ ज़मीन पर कथित रूप से निजी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने कब्ज़ा कर लिया। किसान का आरोप है कि कंपनी ने उनकी जमीन पर जबरन गाड़ियों का पार्किंग यार्ड बना दिया। किसान ने इसकी शिकायत लेखपाल, कानूनगो और एसडीएम ओबरा से कई बार की। यहां तक कि एसडीएम ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम भी गठित की। लेकिन टीम मौके पर पहुंची तो नापी करने के बजाय कंपनी के दबाव में आकर चुपचाप लौट आई। नतीजा ये हुआ कि न तो ज़मीन का सीमांकन हुआ और न ही कोई ठोस कार्रवाई। अब किसान दर-दर भटक रहा है न्याय की गुहार लगाता हुआ जिला अधिकारी के कार्यालय तक पहुंचा है। पीड़ित का साफ कहना है कि जब तक उसकी ज़मीन वापस नहीं दिलाई जाएगी, तब तक लड़ाई जारी रहेगी। Vo: वहीं इसे लेकर पीड़ित किसान अरुण कुमार पाठक ने आरोप बताया कि मेरी पुश्तैनी ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया गया है। मैंने अधिकारियों से बार-बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई की जगह सब चुप हो गए। मुझे बस मेरी ज़मीन वापस चाहिए। BYTE : अरुण प्रकाश पाठक – पीड़ित किसान
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 27, 2025 10:15:29
Hardoi, Uttar Pradesh: update Sir तीसरा सवाल आई लव मोहम्मद के विरोध में आई लव आदित्यनाथ,आई लव बुलडोजर के लखनऊ में पोस्टर लगे हैं sir इस सवाल को देख लीजिए,मुझे पूछना चाहिए था कि आई लव कंट्रोवर्सी के बाद अब लखनऊ में आई लव आदित्यनाथ, आई लव बुलडोजर के पोस्टर लगे हैं ,sir तीसरा सवाल काटकर चला दीजियेगा। हरदोई में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने बरेली में बवाल को लेकर कहा,अराजक तत्वों ने घटना की पुलिस ने बिल्कुल सही कार्रवाई की,मंत्री ने सीएम योगी की तारीफ कर कहा योगी जी ने हर इंसान के दिल में जगह बनाई है हरदोई में यूपी सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने बरेली में हुए बवाल को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सरकार चल रही है सबको यहां शांति से रहने का अधिकार है अगर कोई कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।बरेली में अराजक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया उस पर पुलिस ने जो कार्रवाई की वो बिल्कुल सही की।उन्होंने कहा प्रदेश में सुखद माहौल है लेकिन फिर भी किसी के बहकावे में आकर कोई अराजकता फैलाने का काम करता है तो यहां पर उसके लिए कोई जगह नहीं है।रजनी तिवारी ने आई लव मोहम्मद के विरोध में लखनऊ में आई लव आदित्यनाथ,आई लव बुलडोजर पोस्टर लगाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी जी ने हर इंसान के दिल में अपनी जगह बनाई है उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कई प्रदेशों में लोग कहते हैं कि हमारा मुख्यमंत्री योगी जी जैसा होना चाहिए। TT with Rajni tiwari minister up government
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Sept 27, 2025 10:08:31
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top