Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh230001

प्रतापगढ़ में 12वीं छात्रा बनी SHO, कानून-वयस्था की नई मिसाल

SYSUNIL YADAV
Sept 27, 2025 10:15:46
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh
ANCHOR-प्रतापगढ़ में बालिका सशक्तिकरण की अनोखी पहल देखने को मिली, जहां 12वीं की छात्रा को एक दिन की SHO बनाया गया और वह थानेदार की कुर्सी पर बैठकर जन सुनवाई करती नज़र आई। VO1--प्रतापगढ़ में बालिका सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सराहनीय पहल की गई। कक्षा 12 की छात्रा रिया गुप्ता को प्रतीकात्मक रूप से एक दिन का थाना प्रभारी (SHO) बनाया गया। सुबह औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करने के बाद रिया ने सबसे पहले थाना परिसर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुनीं और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।थाना प्रभारी नीरज कुमार यादव ने छात्रा को पुलिस की कार्यप्रणाली, कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारियों और विभिन्न विभागों के कामकाज की जानकारी दी। रिया ने केस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पुलिस की दैनिक दिनचर्या और जनसहयोग के महत्व को नजदीक से समझा। आईपीएस प्रशान्त राज हुड्डा का कहना है कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य बेटियों में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारियों से परिचित कराना है। छात्रा रिया गुप्ता ने भी इस अनुभव को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि अब वह समाज सेवा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने पर गंभीरता से विचार करेगी। स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग को विश्वास है कि इस तरह की पहल बेटियों को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की हिम्मत देगी। BITE... IPS प्रशांत राज हुड्डा सीओ सिटी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Sept 27, 2025 11:30:15
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 27, 2025 11:30:09
Srinagar, :Dr. Sandeep Mawa to Launch ‘Peoples United Front’ in Kashmir TVU 60 Server :- 51 Paid Promotional profile :- Exclsuive Dr. Sandeep Mawa, noted social activist and medical professional, will formally launch his political party, Peoples United Front, on October 1 in Kashmir. The party aims to highlight pressing social issues of Kashmiri people and address the core concerns of displaced Kashmiri people., particularly their dignified return to the Valley. Mawa’s journey has been shaped by conflict and resilience. In 1990, militants fired four bullets at his father, who miraculously survived. The family left the Valley soon after, but Mawa returned in 1993. A gold medalist in medicine and surgery from Jammu, he devoted himself to communal harmony and the rehabilitation of militancy victims. In 2004, he founded a social organization working on peace-building and launched adventure tourism to bring joy and normalcy during the peak of militancy. The family suffered repeated attacks on their livelihood—militants torched eight commercial buildings owned by his father, Roshan Lal Mawa. Urged by his father to rebuild, Mawa restored them, only for the structures to be set ablaze again by unidentified persons in 2020. He reconstructed them once more, symbolizing his commitment to remain rooted in Kashmir. In October 2021, tragedy struck when his brother-in-law, renowned pharmacist M.L. Bindroo, was killed by militants at his Lal Chowk chemist shop. Just weeks later, on November 8, militants targeted Mawa himself. Though he survived, his driver, Mohammad Ibrahim Khan, was killed in the attack. As a gesture of solidarity, Mawa provided financial assistance of ₹10 lakh to Khan’s family. Beyond personal loss, Dr. Mawa has consistently exposed land encroachment networks involving influential individuals, work that earned recognition from the Crime Branch in Kashmir. With the launch of Peoples United Front, Dr. Mawa pledges to continue his mission of bridging communities, tackling social grievances, and ensuring justice for Kashmiri —while striving for peace, prosperity, and dignity for all the people of the Valley.
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 11:30:06
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 11:24:40
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी नवरात्र के पावन अवसर पर नगर में धार्मिक आस्था व उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। पुल वाली माता सदर बाजार कैंट, पारीछा आवासीय परिसर का 36वाँ गौरवशाली भव्य आयोजन में रामलीला एवं दुर्गा पूजा तथा नवयुवक समिति दुर्गा समिति 48 चैंबर इन तीनों प्रमुख स्थलों पर भव्य आयोजन संपन्न हुए। पुल वाली माता सदर बाजार कैंट में तरु जैन, रवि यादव, किशन त्रिपाठी, साकेत महेश्वरी एवं राजू मिश्रा के सहयोग से श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा के दर्शन व आरती कर पुण्य अर्जित किया। पारीछा आवासीय परिसर झाँसी में 36वें गौरवशाली भव्य आयोजन के अंतर्गत रामलीला व दुर्गा पूजा में केवट संवाद एवं भरत मिलाप का मंचन हुआ।
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 11:24:32
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 11:22:00
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी में बबीना थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 किलो गांजा और 4 लाख रुपये से ज्यादा की रकम बरामद की है। पुलिस ने गांजा लाने के आरोप में नीरज और विष्णु यादव को गिरफ्तार किया है। यह दोनों तस्कर ललितपुर के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि बबीना थाना क्षेत्र के आरा मशीन चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार आती दिखाई दी, जब कार को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर चालक भाग गया। घेराबंदी करके पुलिस ने कार सवार दो लोगों को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर तस्करों के कब्जे से 4 किलो गांजा और 4 लाख 93 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस के मुताबिक कार सवार गांजा तस्कर ललितपुर से अवैध गांजा छिपाकर झांसी शहर में सप्लाई देने जा रहा थे।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 27, 2025 11:20:08
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में इन दिनों कुर्मी समाज द्वारा आदिवासी दर्जा की मांग को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ है, और इस मांग का आदिवासी समाज लगातार विरोध कर रहा है। अजय तिर्की ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, झारखंड में आदिवासी समाज के अस्तित्व और अधिकार को लेकर गंभीर स्थिति बनी हुई है। कुछ संगठनों द्वारा आदिवासी दर्जा की अनुचित मांग की जा रही है, जिसके विरोध में हमारे समाज ने जगह-जगह शांतिपूर्ण धरना और प्रदर्शन किए हैं। सभी प्रतिभागियों का हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। इसी क्रम में हमने 5 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित कर अब 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को मुराबादी मैदान, रांची में ऐतिहासिक “आक्रोश महा रैली” आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। हमारा उद्देश्य साफ़ है—संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से केंद्र सरकार को यह बताना कि यदि आदिवासी दर्जा किसी अन्य समुदाय को दिया गया तो हमारे आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक अस्तित्व को गहरा नुकसान होगा। हम सभी सामाजिक, धार्मिक और बुद्धिजीवी संगठनों से अपील करते हैं कि वे पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्रों के साथ इस रैली में शामिल हों, परंतु पूरी तरह शांति, संयम और कानून का पालन करते हुए। हमारा संघर्ष हिंसा या अव्यवस्था का नहीं, बल्कि अपने अस्तित्व और अधिकार की रक्षा का है। अजय तिर्की अध्यक्ष केंद्रीय सरना समिति।
0
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Sept 27, 2025 11:19:37
Forbesganj, Bihar:एंकर- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज फारबिसगंज पहुँचे जहां उन्होंने प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा को चुनाव जिताने का काम कार्यकर्ता ही करते हैं, उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में सरकार बनने के साथ ही पूरे बिहार से घुसपैठियों को भगाने का काम करेंगे, उन्होंने सभी लोगो से संकल्प करने को कहा और बोला कि इस बार सभो लोग दीपावली में सिर्फ स्वदेशी सामान ही खरीदे, उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ने इस बार यात्रा सिर्फ इसलिए निकाला क्योंकि चुनाव आयोग ने घुसपैठियों का नाम निकाला, उन्होंने कहा कि सरकार एक एक घुसपैठियों को बाहर निकालने का काम करेगी, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इस बार विधानसभा चुनाव में 160 से ज्यादा सीटें जीतवाने का संकल्प दिलवाते हुए अपनी सभा खत्म की
2
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 27, 2025 11:19:27
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर आ रहे है भारत के उपराष्ट्रपति, कटरा में बनाए गये तीन हेलीपेड, हेलीकाप्टर से पहुंचे एयरफोर्स के जवान कर रहे जाँच Anchor - भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी राधाकृष्णन 28 सितंबर को मुजफ्फरपुर के कटरा आ रहे हैं, कटरा की मां चामुंडा शक्तिपीठ का दर्शन उपराष्ट्रपति करेंगे और पूजा अर्चना करेंगे. महामहिम उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर जोर-जोर से तैयारी चल रही है. मंदिर से कुछ किलोमीटर पूर्व तीन-तीन हेलीपैड बनाए गए हैं जहां एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से अधिकारी और जवान सुरक्षा जांच करने पहुंचे हैं. वहीं उपराष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर मौके पर जिलाधिकारी एसएसपी सहित तमाम अधिकारी मौजूद हैं. आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद सी पी राधाकृष्णन पहली बार बिहार के मुजफ्फरपुर आ रहे हैं जहां कटरा स्थित प्रमुख शक्तिपीठों में से एक मां चामुंडा का दर्शन करेंगे व पूजा अर्चना करेंगे. इसको लेकर बीते कई दिनों से जोरशोर से तैयारी की जा रही है. मौके से और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार... WT *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Sept 27, 2025 11:19:19
Chapra, Bihar:RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: जदयू पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने मढौरा के ओलहनपुर में में एक जनसभा में कहा विपक्ष के पास दुल्हा नहीं, बारात लेकर घूम बरही - , I LOVE MOHMAD सब बोल रहे इस पर राजनीति नही होनी चाहिए, जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी के समक्ष 250 मुस्लिमो ने राजद छोर जदयू की सदस्यता ली। राजद के गढ़ माने जाने वाले मढौरा बिधानसभा क्षेत्र में राजद के MY समीकरण को कड़ा झटका लगा गए जदयू के पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी 250 से ज्यादा राजद कार्यकर्ता ने थमा जदयू के दामन, मढ़ौरा के ओल्हनपुर में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मलेन और मिलन समारोह में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने नीतीश कुमार को मुसलमानों का रहनुमा बताया, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सभी के लिए सामान्य रूप से विकास करते है, उन्होंने जितना शमशान के लिए उतना ही कब्रगाह के लिए किया है, परन्तु आप सभी चुनाव के वक्त प्लास्टिक के सांप से डर जाते है, और गलत जगह वोट देकर खुद को कमजोर करते है, कार्यक्रम में मढ़ौरा विधानसभा के ढाई सौ से ज्यादा मुसलमानों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान गुलाम रसूल बलियावी ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों के आग्रह किया कि पिछली गलती को नहीं दोहराना है बल्कि इस बार अल्ताफ आलम राजू को जिताकर मुख्यमंत्री को मजबूत करना है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विपक्ष के पास दुल्हा नहीं है, लेकिन बारात लेकर घूम रहे है, जो लोगों को डरा कर वोट लेते थे , वो समय बीत चुका , आज विकास भय पर हावी है। Byte - गुलाम रसूल बलियावी पूर्व सांसद
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 27, 2025 11:19:08
Bikaner, Rajasthan:Rounak vyas bikaner Story -बीकानेर में धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस, जमकर थिरके देशी विदेश सैलानी जूनागढ़ किले में पर्यटकों का हुआ पारंपरिक स्वागत राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से रूबरू हुए पर्यटक करणी माता मंदिर में चला विशेष साफ-सफाई अभियान वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश Intro - बीकानेर में विश्व पर्यटन दिवस पर शनिवार को पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जूनागढ़ किले में पर्यटकों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और राजस्थानी लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वही देशी विदेशी सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया । वही राजस्थान अपनी पधारो महारे देश के लिए दुनिया में जाना जाता है वही इस दौरान देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर परिसर को स्वच्छ बनाया गया। कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण भी किया गया ताकि पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा सके । Logsheet shorts बाईट - अनिल राठौड़ (सयुक्त निदेशक )
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Sept 27, 2025 11:18:59
Noida, Uttar Pradesh:BMW हादसा मामला पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस की तफ्तीश पर सवाल उठाया। कोर्ट ने सवाल किया कि हादसे में घायल लोगों को अस्पताल न ले वाले एम्बुलेंस चालक के खिलाफ मामला क्यों मुकदमा दर्ज नहीं किया? कोर्ट ने दुर्घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कहा कि एम्बुलेंस दुर्घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंच गई थी। ऐसा संयोग बेहद कम होता है कि हादसे के तुरंत बाद एम्बुलेंस पहुँच जाए। पर एम्बुलेंस चालक 30 सेकेंड तक सिर्फ घटनास्थल पर रहा और वहाँ से निकल गया कोर्ट का सवाल- क्या एम्बुलेंस वाले की ख़ुद जिम्मेदारी बनती थी कि वो घायलों को अस्पताल ले जाते! पुलिस की ओर से बताया गया कि वो दरसअल एम्बुलेंस न होकर शव वाहन था। गाड़ी में प्राथमिक सहायता के लिए कोई मेडिकल उपकरण नहीं था। उन्हें शव को ले जाना था, गुरुग्राम हॉस्पिटल से। चालक के बयान दिया है कि मौके पर मौजूद किसी ने उनसे मदद नहीं मांगी, इसलिए वो वहाँ से चले गए कोर्ट ने कहा कि एम्बुलेंस चालक के बयान में इस दलील का कोई औचित्य नहीं है कि किसी ने उनसे मदद नहीं मांगी। उन्होंने 30 सेकेंड से ज़्यादा रुकना गवारा नहीं समझा । उन्हें क्या हालत समझ नहीं आ रहे थे। फिर भले ही वो शव को ले जानावाहन था, वो कम से कम उस वाहन से तो बेहतर था जिसमे बाद में घायलों को ले जाया गया।एम्बुलेंस किसी ऐसी डयूटी पर भी नहीं थी कि उसे किसी घायल को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचना था। उसे बेस हॉस्पिटल जाकर फिर गुरुग्राम से एक शव को ले जाना था। सरकारी वकील ने कहा - एम्बुलेंस चालक और आरोपी दोनो के व्यवहार को अलग अलग देखा जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि वो दोनों को भूमिका को अलग अलग ही देख रहा है लेकिन सवाल यह है कि एम्बुलेंस चालक के इस रवैये को पुलिस ने क्यों नज़रंदाज़ कर दिया। Arvind Singh - Rep
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top