Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212214

कौशाम्बी में जाति सूचक शब्द लिखी गाड़ियों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई

AMALI MUKTA
Sept 27, 2025 10:15:56
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh
SLUG-- जाति सूचक शब्द लिखी गाड़ियों और काली फिल्म लगाए वाहनों पर सख्त कार्रवाई ANCHOR-- कौशाम्बी में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। जाति सूचक शब्द लिखी गाड़ियों और काली फिल्म लगाए वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा जिलेभर में चलेगा। VO- सरकार के आदेश और एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर कौशाम्बी जिले में पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया है। मिशन शक्ति टीम ने मंझनपुर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग करती नजर आई। इस दौरान जाति सूचक शब्द लिखवाने वाले वाहन मालिकों पर कार्रवाई की गई। कई वाहनों का चालान भी काटा गया। मिशन शक्ति के तहत काली फिल्म लगी गाड़ियों और नियम तोड़ने वाले अन्य वाहनों के खिलाफ भी चालान किया गया। पुलिस का कहना है कि अभियान जिलेभर में लगातार एक महीने तक चलेगा, ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क पर अनुशासन बना रहे। BYTE-- शिवांक सिह, सीओ मंझनपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GBGovindram Bareth
Sept 27, 2025 11:32:00
Saiki, Bihar:स्लग/शो-कॉज नोटिस जारी। शासकीय कन्या उ.मा.वि. भटगांव का है मामला, डीईओ ने किया निरीक्षण तो खुल गई पोल, शासकीय उ.मा.वि. जमगहन में भी दो शिक्षिका नदारद। 21कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, कार्यवाही की लटकी तलवार। एंकर/सारंगढ़-विलाईगढ़ जिले में सरकारी स्कूलो मे शिक्षा का स्तर सुधारने के लिये जिला प्रशासन लगातार कसावट का दावा कर रहा ! है किन्तु इस कसावट का पोल तब खुल गया जब जिला शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया औचक निरीक्षण में शास. कन्या उ.मा. शाला भटगांव पहुंचे। जहा एक नहीं दो नहीं बल्कि प्रभारी प्राचार्य से लेकर प्यून तक कुल 21 सरकारी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी को शो कॉज नोटिस जारी कर दिया गया है। वही 22 सितंबर को शास.उ.मा. शाला जमगहन में भी दो कर्मचारी | अनुपस्थित मिले। उनको भी नोटिस जारी किया गया है। दरअसल संवेदनशील कलेक्टर के मंशाअनुरूप जिला शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया शासकीय स्कूलो का औचक | निरीक्षक का कार्य कर रहे है इस कड़ी में 11 सितंबर को वे शास कन्या उ.मा.शाला | भटगांव पहुंचे जहा यह देखकर दंग रहे गये कि इस स्कूल में कुल 21 सरकारी कर्मचारी बिना सक्षम अधिकारी के अनुपस्थित है। जिसके बाद आज सभी को नोटिस जारी कर तीन दिनो मे जवाब मांगा गया है।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 27, 2025 11:31:49
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 (नवरात्रि विशेष) शंकर दान जैसलमेर एक ऐसी देवी जिससे आज भी कांपती है पाकिस्तानी सेना 1965 व 1971 के भारत-पाक युद्ध व ऑपरेशन सिन्दूर का साक्षी है ये मंदिर थार की वैष्णोदेवी,सैनिकों की देवी,रूमाल वाली के नाम स जानी जाती है तनोट माता भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है तनोट मन्दिर BSF के जवानो के कंधों है मन्दिर का जिम्मा पूजा से लेकर भंडारे का BSF के जवान सम्भालते है जिम्मा रुमाल बांधने से होती है मनोकामना पूर्ण पाकिस्तान के ब्रिगेडियर शाहबाज हुसैन भी थे इस देवी के मुरीद, मन्दिर परिसर में रखे गए है पाकिस्तान सेना द्वारा गिराए बम जैसलमेर (शंकर दान जैसलमेर) शारदीय नवरात्र के चलते शक्तिपीठों पर इन दिनों जहां भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है। हर कोई माता जगदंबा के दरबार में पहुंच रहा है। और अपने परिवार व देश में अमन चैन की कामना कर रहा है। ऐसे में सरहदी जैसलमेर से 120 किलोमीटर दूर भारत-पाक सीमा पर एक ऐसी देवी का मंदिर है। जिसका जिम्मा सामान्य पुजारी के जिम्मे नही बल्कि फर्स्ट डिफेंस ऑफ लाइन कही जाने वाली बीएसएफ के जवानों के कंधों पर है। 1965 से बीएसएफ के जवान ही इस मन्दिर का जिम्मा लिए हुए है। पूजा-आरती से लेकर यहां चलने वाले भंडारे तक की जिम्मेदारी बीएसएफ के जवानों के कंधों पर है। और इसी कारण तनोट स्थिति तनोट माता मंदिर को थार की वैष्णो देवी, सैनिकों की देवी, रुमाल वाली देवी के नाम से जाना जाता है। साल में दोनों चैत्र व आश्विन नवरात्रि में यहां भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है जहां देश भर से श्रद्धालु इस मंदिर में पहुँच रहे है। नवरात्रा के पहले दिन अलसुबह से भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाता है। जो पूरे नवरात्र के 9 दिन चलता है। वैसे सप्तमी माता का विशेष दिन होता है। तनोट को आवड़ माता का अवतार माना जाता है। वही सामान्य दिनों में भी भक्तजन माता के दरबार में पहुंचते हैं। 1965 व 1971 में पाकिस्तान सेना द्वारा गिराए गए बम जो फटे ही नहीं उनमें से कई बम तनोट माता मंदिर परिसर में दर्शकों के देखने के लिए रखे गए है। वहीं पाकिस्तान के ब्रिगेडियर शाहबाज हुसैन द्वारा तनोट माता मंदिर में चढ़ाए गए चांदी के चार क्षत्र भी दर्शकों के देखने के लिए रखे गए हैं। इसी के साथ इस मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन बीएसएफ के जवानों द्वारा किया जाता है। जहां राजा हो या रंक एक पंक्ति में बैठकर माता का प्रसाद लेते हैं और बीएसएफ के जवान उन्हें भोजन परोसते है। वहीं तनोट माता मंदिर के पास ही रुमाल वाली देवी जिसे मनसा देवी के नाम से भी जाना जाता है। यहां मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से इस मंदिर में रुमाल बांधकर अपनी मनोकामना मांगता है। उसे माता पूर्ण कर देती है और इसी के चलते यहां कई भक्त रुमाल बांधते हैं और जब उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है तो वापस आकर उस रुमाल को खोल देते हैं और मां का आशीर्वाद लेते हैं। विश्व विख्यात 1965 व 1971 के भारत-पाक युध्द के साक्षी तनोट माता के मंदिर में भी नवरात्रि के दिनों में भक्तो का हुजूम देखने को मिल रहा है। जहां 1965 में 4000 के करीब व 1971 के युद्ध में पाकिस्तान द्वारा 450 बम गिराए थे। लेकिन माँ के आशीर्वाद से एक भी इस क्षेत्र में फटा नही। वही भारतीय सेना विजय रही। वही गिराए गए बमो में से कई बम मन्दिर में रखे हुए भी है। इसी के साथ पहलगाम हमले के बाद जब भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर को अंजाम दिया तो पाकिस्तान ने जवाबी हमले में जैसलमेर सीमा में भी ड्रोन हमले किए 100 से ज्यादा ड्रोन व मिसाइलें जैसलमेर के इलाके में दागी गई लेकिन एक भी बम विस्फोट नही हुआ इतना ही नही आसमान में ही उस हमले को नस्तनाबूत किया गया। जैसलमेर पर पाकिस्तान द्वारा किए सभी हमले विफल रहे। ऐसे में लोगो की मान्यता है कि तनोट माता के आशीर्वाद से ही पाकिस्तान को हर बार मुँह की खानी पड़ती है क्योंकि इस सरहद की रखवाली BSF जवानों के साथ ही तनोट माता करती है। 1965 के युद्ध के बाद सीमा सुरक्षा बल ने यहाँ अपनी चौकी स्थापित कर इस मंदिर की पूजा-अर्चना व व्यवस्था का कार्यभार संभाला तथा वर्तमान में मंदिर का प्रबंधन और संचालन सीसुब की एक ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। मंदिर में एक छोटा संग्रहालय भी है। जहाँ पाकिस्तान सेना द्वारा मंदिर परिसर में गिराए गए वे बम रखे हैं जो नहीं फटे थे। सीसुब पुराने मंदिर के स्थान पर अब एक भव्य मंदिर निर्माण करा रही है। आश्विन और चैत्र नवरात्र में यहाँ विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। पुजारी भी सैनिक ही है। सुबह-शाम आरती होती है। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर एक रक्षक तैनात रहता है, लेकिन प्रवेश करने से किसी को रोका नहीं जाता। फोटो खींचने पर भी कोई पाबंदी नहीं। इस मंदिर की ख्याति को हिंदी फिल्म ‘बॉर्डर’ की पटकथा में भी शामिल किया गया था। दरअसल, यह फिल्म ही 1971 युद्ध में लोंगेवाला पोस्ट पर पाकिस्तानी सेना के हमले पर बनी है। बाइट - पुजारी तनोट माता मंदिर PTC- शंकर दान, जैसलमेर बाइट -नीरज शर्मा, कमांडेड बीएसएफ बाइट - श्रद्धालु 1-4
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 11:31:15
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 27, 2025 11:30:50
Chaka, :( TVU 9 आतंकवाद का खात्मा एक सामूहिक ज़िम्मेदारी है। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही टीआरएफ की कहानी एक गंभीर ख़तरा: एलजी सिन्हा लोगों को चरमपंथी दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए एकजुट होने की ज़रूरत; "जम्मू-कश्मीर के इतिहास में अब पत्थरबाज़ी खत्म हो गई है, दशकों के कष्टों के बावजूद, जम्मू-कश्मीर में महत्वपूर्ण बदलाव आ रहे हैं" सिन्हा ने कहा कि आतंकवाद के समूल नाश के लिए जन समर्थन बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा, "आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई सिर्फ़ सुरक्षा बलों की ज़िम्मेदारी नहीं है, बल्कि नागरिकों को भी इसमें अपना योगदान देना चाहिए।" उन्होंने कहा कि अगर सोशल मीडिया पर टेररिस्ट रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) जैसे समूहों द्वारा फैलाई जा रही कहानियों को नज़रअंदाज़ किया जाए, तो ये "गंभीर ख़तरा" बन सकती हैं। सिन्हा ने पूरे देश में आतंकवाद को कम करने में सुरक्षा एजेंसियों की सफलता की सराहना की और कहा कि चरमपंथी हिंसा में, ख़ासकर पूर्वोत्तर में, काफ़ी कमी आई है। उन्होंने भारत के साथ सीधे संघर्ष जीतने में नाकाम रहने के बाद पाकिस्तान पर "छद्म युद्ध" को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि पड़ोसी देश अशांति पैदा करने के लिए लोगों को कट्टरपंथी बना रहा है। एक दिन पहले, सिन्हा ने सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के लिए एकीकृत मुख्यालय (यूएचक्यू) की बैठक की अध्यक्षता की थी, तथा बलों को आतंकवाद और उसके "संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र" के खिलाफ गति बनाए रखने का निर्देश दिया था।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 27, 2025 11:30:41
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - नवरात्रि पर्व के बीच एक वीडियो तेजी हो रहा वायरल.... मण्डला - मध्यप्रदेश के मंडला ज़िले के निवास नगर में नवरात्रि पर्व के बीच एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने हर किसी को चकित कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की लगभग 20 छात्राएं अचानक महाकाली माता के दरबार में भाव-विभोर होकर पहुँच गईं । बताते हैं की विद्यालय परिसर में ही छात्राओं पर माता का भाव आना शुरू हो गया । बच्चियाँ स्कूल ड्रेस में ही माता के जयकारों के साथ नाचती-गाती हुई नगर के बाज़ार चौक स्थित गायत्री माता मंदिर महाकाली पंडाल की ओर निकल पड़ीं । चारों ओर जय काली माँ के जयकारे गूंजने लगे और देखते ही देखते सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई।
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Sept 27, 2025 11:30:15
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 27, 2025 11:30:09
Srinagar, :Dr. Sandeep Mawa to Launch ‘Peoples United Front’ in Kashmir TVU 60 Server :- 51 Paid Promotional profile :- Exclsuive Dr. Sandeep Mawa, noted social activist and medical professional, will formally launch his political party, Peoples United Front, on October 1 in Kashmir. The party aims to highlight pressing social issues of Kashmiri people and address the core concerns of displaced Kashmiri people., particularly their dignified return to the Valley. Mawa’s journey has been shaped by conflict and resilience. In 1990, militants fired four bullets at his father, who miraculously survived. The family left the Valley soon after, but Mawa returned in 1993. A gold medalist in medicine and surgery from Jammu, he devoted himself to communal harmony and the rehabilitation of militancy victims. In 2004, he founded a social organization working on peace-building and launched adventure tourism to bring joy and normalcy during the peak of militancy. The family suffered repeated attacks on their livelihood—militants torched eight commercial buildings owned by his father, Roshan Lal Mawa. Urged by his father to rebuild, Mawa restored them, only for the structures to be set ablaze again by unidentified persons in 2020. He reconstructed them once more, symbolizing his commitment to remain rooted in Kashmir. In October 2021, tragedy struck when his brother-in-law, renowned pharmacist M.L. Bindroo, was killed by militants at his Lal Chowk chemist shop. Just weeks later, on November 8, militants targeted Mawa himself. Though he survived, his driver, Mohammad Ibrahim Khan, was killed in the attack. As a gesture of solidarity, Mawa provided financial assistance of ₹10 lakh to Khan’s family. Beyond personal loss, Dr. Mawa has consistently exposed land encroachment networks involving influential individuals, work that earned recognition from the Crime Branch in Kashmir. With the launch of Peoples United Front, Dr. Mawa pledges to continue his mission of bridging communities, tackling social grievances, and ensuring justice for Kashmiri —while striving for peace, prosperity, and dignity for all the people of the Valley.
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 11:30:06
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 11:24:40
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी नवरात्र के पावन अवसर पर नगर में धार्मिक आस्था व उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। पुल वाली माता सदर बाजार कैंट, पारीछा आवासीय परिसर का 36वाँ गौरवशाली भव्य आयोजन में रामलीला एवं दुर्गा पूजा तथा नवयुवक समिति दुर्गा समिति 48 चैंबर इन तीनों प्रमुख स्थलों पर भव्य आयोजन संपन्न हुए। पुल वाली माता सदर बाजार कैंट में तरु जैन, रवि यादव, किशन त्रिपाठी, साकेत महेश्वरी एवं राजू मिश्रा के सहयोग से श्रद्धालुओं ने माँ दुर्गा के दर्शन व आरती कर पुण्य अर्जित किया। पारीछा आवासीय परिसर झाँसी में 36वें गौरवशाली भव्य आयोजन के अंतर्गत रामलीला व दुर्गा पूजा में केवट संवाद एवं भरत मिलाप का मंचन हुआ।
2
comment0
Report
Sept 27, 2025 11:24:32
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 11:22:00
Jhansi Rly. Settl, Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी में बबीना थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 किलो गांजा और 4 लाख रुपये से ज्यादा की रकम बरामद की है। पुलिस ने गांजा लाने के आरोप में नीरज और विष्णु यादव को गिरफ्तार किया है। यह दोनों तस्कर ललितपुर के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि बबीना थाना क्षेत्र के आरा मशीन चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार आती दिखाई दी, जब कार को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर चालक भाग गया। घेराबंदी करके पुलिस ने कार सवार दो लोगों को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर तस्करों के कब्जे से 4 किलो गांजा और 4 लाख 93 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस के मुताबिक कार सवार गांजा तस्कर ललितपुर से अवैध गांजा छिपाकर झांसी शहर में सप्लाई देने जा रहा थे।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 27, 2025 11:20:08
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में इन दिनों कुर्मी समाज द्वारा आदिवासी दर्जा की मांग को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हुआ है, और इस मांग का आदिवासी समाज लगातार विरोध कर रहा है। अजय तिर्की ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, झारखंड में आदिवासी समाज के अस्तित्व और अधिकार को लेकर गंभीर स्थिति बनी हुई है। कुछ संगठनों द्वारा आदिवासी दर्जा की अनुचित मांग की जा रही है, जिसके विरोध में हमारे समाज ने जगह-जगह शांतिपूर्ण धरना और प्रदर्शन किए हैं। सभी प्रतिभागियों का हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। इसी क्रम में हमने 5 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित कर अब 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को मुराबादी मैदान, रांची में ऐतिहासिक “आक्रोश महा रैली” आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। हमारा उद्देश्य साफ़ है—संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से केंद्र सरकार को यह बताना कि यदि आदिवासी दर्जा किसी अन्य समुदाय को दिया गया तो हमारे आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक अस्तित्व को गहरा नुकसान होगा। हम सभी सामाजिक, धार्मिक और बुद्धिजीवी संगठनों से अपील करते हैं कि वे पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्रों के साथ इस रैली में शामिल हों, परंतु पूरी तरह शांति, संयम और कानून का पालन करते हुए। हमारा संघर्ष हिंसा या अव्यवस्था का नहीं, बल्कि अपने अस्तित्व और अधिकार की रक्षा का है। अजय तिर्की अध्यक्ष केंद्रीय सरना समिति।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top