आगर मालवा जिले के सुसनेर विधानसभा से विधायक भेरो सिंह परिहार एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनका बिल्कुल अलग अंदाज़। नेता नहीं, इस बार ड्राइवर की सीट पर दिखे माननीय विधायक जी। जी हाँ, भेरो सिंह परिहार ने खुद मिनी बस की स्टियरिंग संभाली और अपने कार्यकर्ताओं के साथ निकल पड़े विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों की ओर। विधायकजी के इस अंदाज का वीडियो उनके समर्थकों में खासा वायरल हो रहा है। वीओ- इस दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा भी दिलाया। विधायक को इस तरह बस चलाते हुए गाँवो में पहुंचना क्षेत्र में पहली बार हुआ। नेताओं की गाड़ियों के काफिलों से अलग, यह मिनी बस यात्रा का ये अंदाज़ खासा चर्चा में बना है।