Back

Agar_tejaji_r
Agar, Madhya Pradesh:
आगर मालवा जिले ग्राम तनोडिया मे वीर तेजाजी महाराज का चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सनातन चौक पहुंचा।
वियो - पर्ति वर्ष की तरह इस बार भी 65 निशान चढाए और एक दिवसीय मेला लगा वही एक किन्नर खुशी ने भी अपनी मन्नत पूरी होने पर निशान चढाए
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तेजा दशमी पर्व पर श्री वीर तेजाजी महाराज भक्त मंडल समिति के तत्वावधान में श्री चैतन्य वीर तेजाजी महाराज मंदिर में मंगलवार को सुबह से ही भक्तों की भीड दर्शन के लिए शुरू हुई।
14
Report
किसान मुकेश ने 53 बार रक्तदान कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- कहते है रक्तदान महादान होता है ऐसी ही एक मिसाल आगर मालवा में रहने वाले एक किसान ने पेश की है जिसने पिछले 23 सालो में एक दो बार नही बल्कि पूरे 53 बार रक्तदान कर अनूठी मिसाल कायम की है।
वीओ- आगर मालवा जिले में रहने वाले किसान युवा मुकेश पाटीदार की भी अजब कहानी है। मुकेश जब टीन एजर थे उस दौरान उनके शरीर में खुन की अत्यधिक कमी हो गई थी जिसकी वजह से वे और परिवार के लोग काफी परेशान हो गये थे। बाद में मुकेश को खुन मिल जाने के कारण उनकी जान बच सकी। फिर क्या था मुकेश पाटीदार को तब से ही खुन की कीमत का अंदाजा हुआ। 19 वर्ष की उम्र से ही मुकेश ने रक्तदान शुरु कर दिया और अब तक वे रक्तदान की हाफ सेंचुरी लगा चुके है। मुकेश ने ना सिर्फ स्वयं 53 बार रक्तदान किया बल्कि सेकड़ो लोगो की एक टीम बना
0
Report
आगर मालवा में मौसम ने बदला रंग, तेज आंधी और बारिश से हाहाकार!
Agar, Madhya Pradesh:
आगर मालवा- जिले में दोपहर में अचानक बदला मौसम, तेज आंधी के साथ हुई तेज बारिश, तेज हवा के कारण जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, लोगो को भीषण गर्मी से मिली राहत, बारिश से सड़कों पर बह निकला बारिश का पानी
0
Report
Shajapur - आगर मालवा में तूफान ने मचाई तबाही, दुकाने उड़ी और हाइवे पर गिरी
Agar, Madhya Pradesh:
आगर मालवा में दोपहर भीषण बारिश और तेज आंधी तूफान के चलते त्राहिमाम मच गया, कई दुकाने उड़कर हाइवे पर आ गई
वीओ- आज दोपहर तक मौसम साथ था मगर दोपहर के बाद अचानक तेज बारिश और बहुत तेज गति के साथ हवा तूफान को साथ लेकर आई। तूफान इतना तेज था की कई दुकाने उड़कर हाइवे पर आ गई। बड़ी बड़ी दुकाने ना सिर्फ हाइवे पर आ गई बल्कि तूफान में चकनाचूर भी हो गई। बिजली के कई खम्बे टूट गये और दुकानों,गुमटीयो पर आ कर गिर गये। हाई टेंशन लाइट के खम्बो ने ना सिर्फ दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया बल्कि हाइवे पर भी अपना जाल बिछा लिया। बिजली के मजबूत और हाई टेंशन लाइन के पोल मुड़कर जमीजोद हो गई। लोगो की दुकानों और गुमटीयो से सामान भी उड़कर सडक पर आ गये।
0
Report
Advertisement
Shajapur - भेरो सिंह परिहार ने मिनी बस चलाकर गांवों में मचाई धूम
Agar, Madhya Pradesh:
आगर मालवा जिले के सुसनेर विधानसभा से विधायक भेरो सिंह परिहार एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनका बिल्कुल अलग अंदाज़। नेता नहीं, इस बार ड्राइवर की सीट पर दिखे माननीय विधायक जी। जी हाँ, भेरो सिंह परिहार ने खुद मिनी बस की स्टियरिंग संभाली और अपने कार्यकर्ताओं के साथ निकल पड़े विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों की ओर। विधायकजी के इस अंदाज का वीडियो उनके समर्थकों में खासा वायरल हो रहा है। वीओ- इस दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा भी दिलाया। विधायक को इस तरह बस चलाते हुए गाँवो में पहुंचना क्षेत्र में पहली बार हुआ। नेताओं की गाड़ियों के काफिलों से अलग, यह मिनी बस यात्रा का ये अंदाज़ खासा चर्चा में बना है।
0
Report