
किसान मुकेश ने 53 बार रक्तदान कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड
आगर मालवा में मौसम ने बदला रंग, तेज आंधी और बारिश से हाहाकार!
Shajapur - आगर मालवा में तूफान ने मचाई तबाही, दुकाने उड़ी और हाइवे पर गिरी
Shajapur - भेरो सिंह परिहार ने मिनी बस चलाकर गांवों में मचाई धूम
आगर मालवा जिले के सुसनेर विधानसभा से विधायक भेरो सिंह परिहार एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनका बिल्कुल अलग अंदाज़। नेता नहीं, इस बार ड्राइवर की सीट पर दिखे माननीय विधायक जी। जी हाँ, भेरो सिंह परिहार ने खुद मिनी बस की स्टियरिंग संभाली और अपने कार्यकर्ताओं के साथ निकल पड़े विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों की ओर। विधायकजी के इस अंदाज का वीडियो उनके समर्थकों में खासा वायरल हो रहा है। वीओ- इस दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा भी दिलाया। विधायक को इस तरह बस चलाते हुए गाँवो में पहुंचना क्षेत्र में पहली बार हुआ। नेताओं की गाड़ियों के काफिलों से अलग, यह मिनी बस यात्रा का ये अंदाज़ खासा चर्चा में बना है।
Shajapur - आगर मालवा में तूफान ने मचाई तबाही, घरों की छते उड़ी
आगर मालवा में दोपहर भीषण बारिश और तेज आंधी तूफान के चलते त्राहिमाम मच गया, लोगो के आशियाने तबाह हो गये। घरों की छते उड़ गई तो कई मकानों की दीवारे भी गिर गई वीओ- जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर ग्राम कचनारिया में तूफान ने जैसे त्राहिमाम मचा दिया। तूफान ने जब अपना रोद्र रूप दिखाया तो किसी को नही बक्शा। तेज हवा ने गांव के कई मकानों की दिवारों को धाराशाही कर दिया। कई माकानों की तो यह हालत हो गई की उनकी सिर्फ दीवारे ही खड़ी हुई दिखाई दे रहे थे मगर उन मकानों की छते तूफान की भेट चढ़ गई।