Back
Kaniram Yadav
Agar Malwa465441blurImage

भैरव अष्टमी पर आगर मालवा के केवड़ा स्वामी मंदिर में भक्तों की भीड़

Kaniram YadavKaniram YadavNov 24, 2024 04:43:01
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले के जिला मुख्यालय पर स्थित प्रसिद्ध केवड़ा स्वामी मंदिर में भैरव अष्टमी के अवसर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। स्थानीय लोगों के साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। देर शाम काल भैरव की विशेष पूजा-अर्चना की गई और 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। मंदिर को फूल-मालाओं और विद्युत लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया था। भैरव अष्टमी जिसे कालाष्टमी भी कहते हैं, काल भैरव के प्राकट्य का दिन माना जाता है। इस दिन विधि-विधान से उनकी पूजा की जाती है।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

किसानों को समर्थन मूल्य पर सोयाबीन बेचने में नहीं रुचि, मंडियों में बेच रहे फसल

Kaniram YadavKaniram YadavNov 20, 2024 15:14:05
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले में सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के लिए 14 केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि, किसानों का समर्थन मूल्य पर फसल बेचने में इस बार रुचि कम दिख रही है। सरकार ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4895 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है लेकिन जिले की मंडियों में सोयाबीन के दाम 4000 से 4600 रुपए प्रति क्विंटल के बीच हैं। इसके बावजूद किसान मंडियों में ही फसल बेच रहे हैं। समर्थन मूल्य पर खरीदी की प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू होनी थी लेकिन अधूरी तैयारियों के चलते इसमें 11 दिन की देरी हुई।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

सुसनेर से ओंकारेश्वर तक साधु महंत की दंडवत यात्रा शुरू

Kaniram YadavKaniram YadavNov 15, 2024 05:37:28
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले के सुसनेर मार्ग स्थित श्री मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से साधु महंत गोविंद गिरी ने मां नर्मदा ओंकारेश्वर तक दंडवत यात्रा शुरू की। यह यात्रा बुधवार शाम को शुरू हुई और रात्रि विश्राम उद्योग विभाग स्थित शनि मंदिर में किया गया। गुरुवार दोपहर 1 बजे महंत ने आगर शहर में प्रवेश किया, जहां उन्हें छावनी नाका पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठनों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। महंत करीब 250 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और मां नर्मदा की परिक्रमा करके ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा करेंगे।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में स्वदेशी अपनाने की अपील का असर, लोग इस दिवाली चाइनीज सामान छोड़ अपना रहे देशी उत्पाद

Kaniram YadavKaniram YadavOct 28, 2024 06:27:35
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की स्वदेशी अपनाने की अपील का असर अब दिखाई देने लगा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से इस दिवाली पर स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की अपील की थी जिसका सकारात्मक प्रभाव आम जनता पर पड़ा है। आगर मालवा के लोग अब चाइनीज और विदेशी सामान छोड़कर स्वदेशी दीये और अन्य वस्तुओं को खरीद रहे हैं। इससे स्थानीय कारीगरों में खुशी की लहर है जो अपने बनाए हुए उत्पादों को लोगों द्वारा अपनाते देख गर्व महसूस कर रहे हैं।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में नकली घी का बड़ा कारखाना पकड़ा गया, 31 लाख का नकली घी जब्त

Kaniram YadavKaniram YadavOct 26, 2024 15:56:41
Agar, Madhya Pradesh:

दीपावली के त्योहारी सीजन में आगर मालवा जिले में नकली घी बनाने का बड़ा कारखाना पकड़ा गया है। यहां से करीब 31 लाख रुपये का 7,000 लीटर नकली घी जब्त किया गया। जिला खाद्य विभाग, राजस्व और कोतवाली पुलिस के संयुक्त दल ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला मुख्यालय के पास आव माता रोड पर हुई इस कार्रवाई में नकली घी के बड़े-बड़े ब्रांड के रैपर भी बरामद हुए, जिनका उपयोग कर नकली घी को असली ब्रांड के नाम से बेचा जा रहा था। टीम ने नकली घी बनाने की मशीनें और सामग्री भी जब्त कर कारखाने को सील कर दिया।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

तनख्वाह समय पर न मिलने से आगर मालवा के सफाईकर्मी ने खाया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती

Kaniram YadavKaniram YadavOct 22, 2024 12:38:24
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले के नलखेड़ा नगर परिषद के एक सफाईकर्मी ने बीते 3 महीनों से तनख्वाह समय पर न मिलने और शिकायतों पर कोई सुनवाई न होने के कारण जहरीला पदार्थ खा लिया। सफाईकर्मी ने सीएमओ के केबिन में जाकर अपनी शिकायत रखी लेकिन समाधान न होने पर उसने गुस्से में जेब से जहरीली शीशी निकालकर पी ली। यह घटना नगर परिषद के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उसे तुरंत नलखेड़ा अस्पताल ले जाया गया और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज जारी है।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

MP में करवा चौथ के चलते महिलाओं ने पतियों की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत

Kaniram YadavKaniram YadavOct 21, 2024 13:44:22
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा में महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा, जिसमें उन्होंने अपने पति की लंबी आयु की कामना की। दिनभर भूखे रहने के बाद, महिलाएं चांद और अपने पतियों को देखकर व्रत खोलती हैं। इस अवसर पर पूजा करके वे अपनी श्रद्धा व्यक्त करती हैं।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में पूर्व शिक्षामंत्री हरिभाऊ जोशी की प्रतिमा को कचरे में फेंका गया

Kaniram YadavKaniram YadavOct 20, 2024 13:25:48
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा में सड़क निर्माण कंपनी ने मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय हरिभाऊ जोशी की प्रतिमा को लावारिस हालत में कचरे में छोड़ दिया है। यह प्रतिमा सुसनेर विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक मुरलीधर पाटीदार द्वारा आमला चौराहे पर स्थापित की गई थी। सड़क निर्माण के दौरान जीएचवी कंपनी द्वारा प्रतिमा को हटाया गया था और पुनः लगाई जानी थी। लेकिन सड़क निर्माण के महीनों बाद भी प्रतिमा को नहीं लगाया गया है। अब यह प्रतिमा निर्माण स्थल पर पड़ी हुई है।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 3 घायल

Kaniram YadavKaniram YadavOct 14, 2024 11:29:36
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले में भीषण सड़क हादसे में कार सवार 2 लोगो की मौत हो गई, वहीं एक महिला सहित 3 लोग घायल हो गए। उज्जैन झालावाड़ मार्ग पर आगर के तहसील कार्यालय के समीप यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार ट्रक ने पीछे से सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर टक्कर मार दी, दुर्घटना के बाद कार खाई में उतर गई। इस दुर्घटना में 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। सुचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची ओर जांच शुरू की।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में स्केटिंग करते हुए बालिका ने किया गरबा, दर्शक हुए हैरान

Kaniram YadavKaniram YadavOct 14, 2024 06:21:17
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिला मुख्यालय पर नवरात्र महोत्सव के दौरान एक बालिका ने स्केटिंग करते हुए गरबा किया जिसे देखकर सभी दर्शक हैरान रह गए। बस स्टैंड पर नव दुर्गा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बालिका आयुषी शर्मा ने स्केटिंग करते हुए हाथों में डांडिया लेकर मां के भजनों पर पारंपरिक गरबा प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर, एसपी और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिन्होंने आयुषी की अनोखी प्रस्तुति की सराहना की। दर्शक भी बालिका के साहस और प्रतिभा की प्रशंसा करते नजर आए।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कत

Kaniram YadavKaniram YadavOct 14, 2024 06:06:47
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले में कल हुई बारिश के बाद आज सुबह से ठंड के साथ घने कोहरे का असर देखा गया। घने कोहरे के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, खासकर वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। वीसिबिलिटी करीब 50 मीटर तक कम हो गई, जिसके चलते वाहन सड़कों पर लाइट जलाकर धीरे-धीरे चल रहे हैं।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में मुस्लिम कलाकार बना रहे रावण, भाईचारे की मिसाल

Kaniram YadavKaniram YadavOct 12, 2024 10:10:40
Agar, Madhya Pradesh:

राजस्थान के बुंदी के मुस्लिम कलाकार पीढ़ी दर पीढ़ी रावण का पुतला बनाकर भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे हैं। विजय दशमी पर असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में रावण के पुतले का दहन करने की परंपरा है। आगर मालवा में पिछले कई वर्षों से बुंदी के कलाकार रावण का पुतला बनाते आ रहे हैं। इस साल भी करीब डेढ़ दर्जन मुस्लिम कलाकार रावण का पुतला बना रहे हैं। इनके साथ अरमान और उनका परिवार, साथ ही कुछ हिंदू कलाकार भी काम कर रहे हैं जो सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में नवदुर्गा उत्सव में गरबा, नारी शक्ति का भव्य प्रदर्शन

Kaniram YadavKaniram YadavOct 11, 2024 07:00:24
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले में नवरात्रि के दौरान गरबों की धूम रही। जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित गरबा उत्सव में दुर्गा वाहिनी की बहनों ने तलवार और लाठी के साथ गरबा कर नारी शक्ति का प्रदर्शन किया। इस भव्य प्रदर्शन को देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में मां तुलजा भवानी की 51 मीटर की चुनरी चढ़ाई गई!

Kaniram YadavKaniram YadavOct 08, 2024 12:50:19
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा में शारदीय नवरात्र के अवसर पर भक्तों द्वारा कई आयोजन किए जा रहे हैं। आज प्रसिद्ध माँ तुलजा भवानी को 51 मीटर की चुनरी चढ़ाई गई। यह चुनरी यात्रा पुरानी कृषि उपज मंडी से मुख्य बाजार होते हुए माँ तुलजा भवानी मंदिर पहुंची। यात्रा में कई भक्त आकर्षक श्रृंगार में सज्जित थे, जिनमें शिव भक्त रावण और माँ कालका का स्वरूप लिए युवती शामिल थीं। यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया और जगह-जगह फूलों से उनका स्वागत किया गया। यात्रा के समापन के बाद कन्या भोजन का आयोजन भी किया गया।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में कंटेनर में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Kaniram YadavKaniram YadavOct 07, 2024 15:30:24
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले में इंदौर-कोटा नेशनल हाइवे पर एक कंटेनर में सुबह अचानक आग लग गई, जिससे कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया। हादसा आगर जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर हुआ। गनीमत यह रही कि ड्राइवर समय रहते कंटेनर से कूदकर बाहर निकल आया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कंटेनर के अगला हिस्सा जल चुका था। कंटेनर में छत पंखे भरे हुए थे, जबकि आग लगने के कारण अभी अज्ञात हैं।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

नवरात्र के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति दल तैनात

Kaniram YadavKaniram YadavOct 06, 2024 16:27:56
Agar, Madhya Pradesh:

शारदेय नवरात्र पर्व के मौके पर जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में माता की पूजा-अर्चना जोरों से की जा रही है। शहरों में गरबा उत्सव और अन्य कार्यक्रम हो रहे हैं जहां महिलाओं की आवाजाही लगातार बनी हुई है। महिलाओं से जुड़े अपराधों को रोकने और उन्हें सुरक्षित महसूस कराने के लिए जिले में शनिवार को सभी थाना क्षेत्रों में महिला पुलिसकर्मी और महिला पुलिस अधिकारियों की टीमें बनाई गईं। एसपी विनोद कुमार सिंह ने इन टीमों को "शक्ति दल" नाम दिया।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

MP में क्रिकेट खेलते समय 15 वर्षीय बालक की गई जान

Kaniram YadavKaniram YadavOct 06, 2024 12:40:54
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा के सुसनेर में क्रिकेट खेलने के दौरान 15 वर्षीय बालक की जान चली गई। दोस्तों के साथ खेलते समय अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। सुसनेर थाना प्रभारी केशर राजपूत ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

सुसनेर में नाराज किसानों ने किया चक्काजाम, सोयाबीन के कम दामों पर विरोध

Kaniram YadavKaniram YadavOct 05, 2024 14:56:30
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले के सुसनेर में इंदौर-कोटा हाइवे पर मंडी चौराहे पर किसानों ने चक्काजाम कर दिया। किसानों का आरोप था कि तोल के दौरान 1 क्विंटल सोयाबीन की फसल पर 300 ग्राम वजन बेवजह काटा जा रहा है, और समर्थन मूल्य होने के बावजूद सोयाबीन का भाव केवल 3500 से 4300 रुपये तक ही दिया जा रहा है। इस विरोध में किसानों ने सड़क पर भारी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से जाम लगा दिया, जिससे हाइवे पर लंबी कतार में वाहनों का जाम लग गया। सूचना मिलते ही सुसनेर थाना प्रभारी, तहसीलदार और पुलिस मौके पर पहुंचे।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वृद्धाश्रम में शिविर का आयोजन

Kaniram YadavKaniram YadavOct 05, 2024 14:49:48
Agar, Madhya Pradesh:

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगर मालवा ने अपनाघर वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया। यह शिविर मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह कुशवाह की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

शिविर में वृद्धजनों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। इस मौके पर श्री कुशवाह ने वृद्धजनों से उनके स्वास्थ्य और परिवार के बारे में बातचीत की।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

कैलाश विजयवर्गीय का नलखेड़ा दौरा, मां बगलामुखी के दर्शन से मिली सुख समृद्धि

Kaniram YadavKaniram YadavOct 04, 2024 17:25:20
Agar, Madhya Pradesh:

नगरीय प्रशाषन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज आगर मालवा जिले के नलखेड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध मां बगलामुखी मन्दिर में दर्शन कर विधि विधान से पूजन किया, और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान देवास सांसद महेंद्र सोलंकी व आगर विधायक मधु गेहलोत सहित बड़ी संख्या में भाजपाई भी मौजूद रहे। मंत्री विजयवर्गीय एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आगर पहुंचे थे।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

शारदेय नवरात्री: आगर मालवा जिले के देवी मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़!

Kaniram YadavKaniram YadavOct 03, 2024 10:13:24
Agar, Madhya Pradesh:

आज से शारदेय नवरात्री की शुरुआत पर आगर मालवा जिले के देवी मंदिरों में विशेष पुजा पाठ का दौर शुरू हुआ। जिले के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में सुबह से ही भक्तों को भारी भीड़ उमड़ पड़ी। माँ बगलामुखी मंदिर परिसर का फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया। साथ ही शुभ मुहूर्त में घट स्थापना भी की गई। इस अवसर पर माँ को 56 भोग का प्रसाद लगाकर 9 दिवसीय विशाल भण्डारे की भी शुरुआत की गई।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर लाखों भक्तों का आगमन

Kaniram YadavKaniram YadavOct 03, 2024 01:00:33
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थित मां बगलामुखी का मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है। यह तांत्रिक स्थली विश्व प्रसिद्ध है, जहां दर्शन मात्र से कष्टों का निवारण माना जाता है। नवरात्रि के दौरान लाखों भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं। देश-विदेश के प्रसिद्ध नेता, अभिनेता और मंत्री भी यहां आते हैं। मान्यता है कि महाभारत काल में पांडवों को यहीं से विजय का वरदान मिला था। भक्तों का विश्वास है कि यहां उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में अंतरराष्ट्रीय वर्धजन दिवस मनाया, कलेक्टर और एसपी ने किया सम्मान

Kaniram YadavKaniram YadavOct 03, 2024 00:56:53
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिला मुख्यालय पर स्थित अपना घर वर्धाश्रम में अंतरराष्ट्रीय वर्धजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, एसपी विनोद कुमार सिंह और सीईओ हरसिमरनप्रित कौर ने वर्धजन का शाल और श्रीफल देकर सम्मान किया। कलेक्टर ने वर्धजन से मिलकर उनके हालचाल जाने और उन्हें उनके मौलिक अधिकारों तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा के बड़ा तालाब में मिला अज्ञात शव

Kaniram YadavKaniram YadavSept 30, 2024 01:56:39
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिला मुख्यालय स्थित बड़ा तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मछली पकड़ रहे मछुआरों ने तालाब में तैरता हुआ शव देखा, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गहरे पानी के कारण शव को निकालने के लिए SDRF की टीम की मदद ली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में नवरात्रि के लिए मां बगलामुखी मंदिर में नई व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण

Kaniram YadavKaniram YadavSept 29, 2024 03:27:04
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले में नवरात्रि के दौरान दर्शन और हवन व्यवस्थाओं में सुधार के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और एसपी विनोद कुमार सिंह ने नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर का निरीक्षण किया। इस वर्ष, श्रद्धालुओं को गर्भगृह से दूर लाइन में रहकर दर्शन करने की अनुमति होगी, जिसमें एक समय में 5 से 6 श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके अलावा, हवन अनुष्ठान के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी शुरू की गई है। कलेक्टर ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर इन निर्णयों की पुष्टि की।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

सुसनेर में तेज बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता, सोयाबीन फसल को नुकसान की आशंका

Kaniram YadavKaniram YadavSept 28, 2024 02:32:38
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले के सुसनेर में देर शाम गरज के साथ तेज बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस बारिश से खेतों में कटाई के लिए तैयार सोयाबीन फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्र के अधिकांश खेतों में फसल पककर तैयार है और कटाई चल रही है, जिससे बारिश के कारण फसल दागदार हो सकती है। तेज बारिश ने सड़कों पर भी पानी बहा दिया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है।

0
Report