Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaniram Yadav
Agar Malwa465441

किसान मुकेश ने 53 बार रक्तदान कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Kaniram YadavKaniram YadavJun 14, 2025 08:18:59
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- कहते है रक्तदान महादान होता है ऐसी ही एक मिसाल आगर मालवा में रहने वाले एक किसान ने पेश की है जिसने पिछले 23 सालो में एक दो बार नही बल्कि पूरे 53 बार रक्तदान कर अनूठी मिसाल कायम की है। वीओ- आगर मालवा जिले में रहने वाले किसान युवा मुकेश पाटीदार की भी अजब कहानी है। मुकेश जब टीन एजर थे उस दौरान उनके शरीर में खुन की अत्यधिक कमी हो गई थी जिसकी वजह से वे और परिवार के लोग काफी परेशान हो गये थे। बाद में मुकेश को खुन मिल जाने के कारण उनकी जान बच सकी। फिर क्या था मुकेश पाटीदार को तब से ही खुन की कीमत का अंदाजा हुआ। 19 वर्ष की उम्र से ही मुकेश ने रक्तदान शुरु कर दिया और अब तक वे रक्तदान की हाफ सेंचुरी लगा चुके है। मुकेश ने ना सिर्फ स्वयं 53 बार रक्तदान किया बल्कि सेकड़ो लोगो की एक टीम बना
0
comment0
Report
Agar Malwa465441

आगर मालवा में मौसम ने बदला रंग, तेज आंधी और बारिश से हाहाकार!

Kaniram YadavKaniram YadavMay 29, 2025 14:18:25
Agar, Madhya Pradesh:
आगर मालवा- जिले में दोपहर में अचानक बदला मौसम, तेज आंधी के साथ हुई तेज बारिश, तेज हवा के कारण जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, लोगो को भीषण गर्मी से मिली राहत, बारिश से सड़कों पर बह निकला बारिश का पानी
0
comment0
Report
Agar Malwa465441

Shajapur - आगर मालवा में तूफान ने मचाई तबाही, दुकाने उड़ी और हाइवे पर गिरी

Kaniram YadavKaniram YadavMay 28, 2025 18:24:46
Agar, Madhya Pradesh:
आगर मालवा में दोपहर भीषण बारिश और तेज आंधी तूफान के चलते त्राहिमाम मच गया, कई दुकाने उड़कर हाइवे पर आ गई वीओ- आज दोपहर तक मौसम साथ था मगर दोपहर के बाद अचानक तेज बारिश और बहुत तेज गति के साथ हवा तूफान को साथ लेकर आई। तूफान इतना तेज था की कई दुकाने उड़कर हाइवे पर आ गई। बड़ी बड़ी दुकाने ना सिर्फ हाइवे पर आ गई बल्कि तूफान में चकनाचूर भी हो गई। बिजली के कई खम्बे टूट गये और दुकानों,गुमटीयो पर आ कर गिर गये। हाई टेंशन लाइट के खम्बो ने ना सिर्फ दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया बल्कि हाइवे पर भी अपना जाल बिछा लिया। बिजली के मजबूत और हाई टेंशन लाइन के पोल मुड़कर जमीजोद हो गई। लोगो की दुकानों और गुमटीयो से सामान भी उड़कर सडक पर आ गये।
0
comment0
Report
Agar Malwa465441

Shajapur - भेरो सिंह परिहार ने मिनी बस चलाकर गांवों में मचाई धूम

Kaniram YadavKaniram YadavMay 28, 2025 18:19:19
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले के सुसनेर विधानसभा से विधायक भेरो सिंह परिहार एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनका बिल्कुल अलग अंदाज़। नेता नहीं, इस बार ड्राइवर की सीट पर दिखे माननीय विधायक जी। जी हाँ, भेरो सिंह परिहार ने खुद मिनी बस की स्टियरिंग संभाली और अपने कार्यकर्ताओं के साथ निकल पड़े विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों की ओर। विधायकजी के इस अंदाज का वीडियो उनके समर्थकों में खासा वायरल हो रहा है। वीओ- इस दौरे के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा भी दिलाया। विधायक को इस तरह बस चलाते हुए गाँवो में पहुंचना क्षेत्र में पहली बार हुआ। नेताओं की गाड़ियों के काफिलों से अलग, यह मिनी बस यात्रा का ये अंदाज़ खासा चर्चा में बना है।

0
comment0
Report
Advertisement
Agar Malwa465441

Shajapur - आगर मालवा में तूफान ने मचाई तबाही, घरों की छते उड़ी

Kaniram YadavKaniram YadavMay 28, 2025 18:00:31
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा में दोपहर भीषण बारिश और तेज आंधी तूफान के चलते त्राहिमाम मच गया, लोगो के आशियाने तबाह हो गये। घरों की छते उड़ गई तो कई मकानों की दीवारे भी गिर गई वीओ- जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर ग्राम कचनारिया में तूफान ने जैसे त्राहिमाम मचा दिया। तूफान ने जब अपना रोद्र रूप दिखाया तो किसी को नही बक्शा। तेज हवा ने गांव के कई मकानों की दिवारों को धाराशाही कर दिया। कई माकानों की तो यह हालत हो गई की उनकी सिर्फ दीवारे ही खड़ी हुई दिखाई दे रहे थे मगर उन मकानों की छते तूफान की भेट चढ़ गई।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top