मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले की सबसे बड़ी पंचायत तनोड़िया गांव के लोग आज भी पानी की भारी समस्या से जूझ रहे हैं। आज़ादी के 75 साल बाद भी गांव में पीने के पानी का संकट इतना गंभीर है कि बच्चे और बुजुर्ग तक जान जोखिम में डालकर पानी लाने को मजबूर हैं। करीब 15 हजार की आबादी वाले इस गांव का इकलौता तालाब हर साल मार्च में सूख जाता है। तालाब के सूखने के बाद लोग उसमें तरबूज की खेती करने लगते हैं। गांव के चार सरकारी कुएं भी अब सूख चुके हैं। हर साल गर्मियों में पंचायत आसपास के ट्यूबवेल से पानी खींचकर गांव के संपवेल तक पहुंचाती है लेकिन ये व्यवस्था भी जरूरत के हिसाब से काफी नहीं है। सरकारी वादे केवल कागजों तक सीमित हैं जबकि जमीन पर हालात बहुत खराब हैं।

Agar Malwa: तनोड़िया गांव में पानी की किल्लत, गर्मी में बूंद-बूंद को तरसते लोग
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पंजाब के पातड़ा नगर कौंसिल में सफाई सेवकों ने हड़ताल शुरू कर दी है। यह हड़ताल पंजाब सफाई मजदूर यूनियन द्वारा पैस्को प्राइवेट कंपनी के जरिए 140 पूर्व फौजियों को सुपरवाइजर नियुक्त किए जाने के विरोध में की गई है। यूनियन का कहना है कि सरकार यह फैसला वापस ले, नहीं तो हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक ये नियुक्तियां रद्द नहीं होतीं। यूनियन ने चेतावनी दी है कि वे संघर्ष तेज करेंगे अगर मांगें नहीं मानी गईं।
उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र से एक बड़ी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे, विकास खंड नवाबगंज में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पद पर तैनात सोनू निवासी सहरांवा से तीन बाइक सवार लुटेरे उनका बैग छीनकर फरार हो गए। इस बैग में सरकारी अभिलेख और ज़रूरी दस्तावेज़ मौजूद थे। घटना का विवरण पीड़ित सोनू ने बताया कि वह सोहरामऊ स्थित IPSR कॉलेज से बच्चों की अभिभावक मीटिंग के बाद ब्लॉक कार्यालय लौट रहे थे। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के पास जैसे ही वे पहुंचे, तभी अपाचे बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनका रास्ता रोक कर बैग लूट लिया। पीड़ित का दावा है कि बैग में सरकारी अभिलेखों के साथ 5,000 रुपये नकद भी मौजूद थे।
उन्नाव, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को नौ वर्षीय बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर जाम लगा दिया. बच्चे की मौत पर डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है।
पचपेडवा नगर पंचायत में पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू के नेतृत्व में भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मंशा मैरिज हाल से शुरू होकर कस्बे के मुख्य रास्तों से होती हुई राम जानकी मंदिर पर खत्म हुई। पूर्व विधायक ने कहा कि यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के जश्न में निकाली गई है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं है बल्कि यह भारत की नारीशक्ति और सिंदूर की रक्षा का प्रतीक है। उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी और रणनीति की सराहना करते हुए बताया कि सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर देश की सुरक्षा की।
झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के अमनपुरा गांव के पास सिजारा रोड किनारे जंगल में आज दिन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लग गई और वे घायल हो गए जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। घायल बदमाशों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ये पांचों बदमाश रास्ते चलते लोगों को तमंचा दिखाकर लूटपाट करते थे। पुलिस ने इनके पास से लूट के जेवर, 3 तमंचे, कारतूस और दो बाइकें बरामद की हैं।
इगलास में एक व्यक्ति ने उपजिलाधिकारी को सूचना दी कि कुछ जगहों पर मिलावटी पनीर, घी और मिल्क पाउडर बन रहे हैं। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी ने फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) श्वेता चक्रवर्ती को छापेमारी के निर्देश दिए। एफएसओ श्वेता चक्रवर्ती ने अत्री डेयरी और अजय डेयरी पर छापा मारा और वहां से पनीर, घी और मिल्क पाउडर के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए। साथ ही सुधीर कुमार पुत्र गंगा प्रसाद के गोदाम में रखे 400 कट्टे मिल्क पाउडर से भी नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि खाने-पीने की चीजों में मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई की शुरुआत है, आगे भी ऐसे अभियान चलाए जाएंगे।
शाहपुर स्थित एकलव्य मॉडल स्कूल में स्थानीय सुरक्षा स्वयंसेवकों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस महानिदेशक सम्मेलन की अनुशंसाओं के अनुसार नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का कौशल बढ़ाना था। इस कार्यक्रम में शाहपुर थाना क्षेत्र के लगभग 150 वॉलिंटियर्स ने भाग लिया। प्रशिक्षकों ने उन्हें दुश्मन देश द्वारा संभावित आक्रमण से निपटने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही, अन्य आपातकालीन स्थितियों जैसे एक्सीडेंट, होने पर मूर्छित व्यक्ति को सीपीआर देना भी बताया गया। जिससे आपात स्थिति में व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया जा सके।
जबलपुर जिले में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर अनीश खान को रांझी पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, अनीश खान चलती ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के मोबाइल चुरा लेता था और कई बार प्लेटफॉर्म पर भी झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर भाग जाता था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि अनीश खान एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उससे और भी मामलों की जानकारी जुटा रही है।
दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक लरगुंवा गांव में तालाब में घूम रहे मगरमच्छ को ग्रामीणों ने खुद ही पकड़ लिया और वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। दो माह से इस मगरमच्छ की दहशत बनी थी. जिसे ग्रामीणों ने रविवार की दोपहर पकड़ लिया और राहत की सांस ली। दमोह के सागौनी वन परिक्षेत्र की बनवार बीट के ग्राम लरगुंवा के तालाब में 27 मार्च को मगरमच्छ पहली बार दिखाई दिया था।
शाहजहांपुर के पुवायां सप्लाई इंस्पेक्टर पर भारतीय किसान लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील परिसर में एकत्रित हुए और एसडीएम को शिकायती पत्र सौपतें बताया एक महिला से राशन कार्ड में दो यूनिट बढ़ाने के नाम पर 2 हजार रू की रिश्वत की मांग की गई। SDM का कहना है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।