Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agar Malwa465441

तनख्वाह समय पर न मिलने से आगर मालवा के सफाईकर्मी ने खाया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में भर्ती

Oct 22, 2024 12:38:24
Agar, Madhya Pradesh

आगर मालवा जिले के नलखेड़ा नगर परिषद के एक सफाईकर्मी ने बीते 3 महीनों से तनख्वाह समय पर न मिलने और शिकायतों पर कोई सुनवाई न होने के कारण जहरीला पदार्थ खा लिया। सफाईकर्मी ने सीएमओ के केबिन में जाकर अपनी शिकायत रखी लेकिन समाधान न होने पर उसने गुस्से में जेब से जहरीली शीशी निकालकर पी ली। यह घटना नगर परिषद के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उसे तुरंत नलखेड़ा अस्पताल ले जाया गया और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज जारी है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSdevendra sharma2
Nov 10, 2025 02:16:43
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद के नाथद्वारा थाना इलाके में स्थित एक ढाबे पर किसी बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि ढाबे पर खाना खाने के दौरान दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई और देखते ही देखते बहस झगड़े में तब्दील हो गई। वहीं इस झगड़े में एक पक्ष के तीन लोग लहूलुहान हो गए। ऐसे में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नाथद्वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि पुलिस द्वारा घायलों का अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
0
comment0
Report
DGDebabrata Ghosh
Nov 10, 2025 02:16:30
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 10, 2025 02:16:19
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में शहर के जीआईसी मैदान पर ब्रेक डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट यूपी 34 प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’ एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट में जिले की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जो दिन-रात होने वाले रोमांचक मुकाबलों में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिता के ब्रांड एम्बेसडर समाजसेवी सागर गुप्ता का आयोजकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। मैदान पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। शुभारंभ समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकों सहित अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
0
comment0
Report
SKSACHIN KASABE
Nov 10, 2025 02:15:45
Pandharpur, Maharashtra:अकलूज में दहशत चालू दिली जाणार नाही. भय मुक्त अकलूज करण्यासाठी भाजप सर्वसामान्य नागरिकांना एकत्र घेऊन नगरपरिषद निवडणूक लढवत आहे. असे वक्तव्य करून पालकमंत्री जयकुमार गोरे यांनी थेट अकलूज मध्ये जाऊन मोहिते पाटील यांना आव्हान दिले आहेत. अकलूज नगर परिषदेच्या निमित्ताने इच्छुक नगराध्यक्ष आणि नगरसेवक पदाच्या उमेदवारांच्या मुलाखती यांनी माजी आमदार राम सातपुते यांच्या सोबत घेतल्या. कोणत्याही व्यापारी दुकानदार यांना दहशत दाखवलेली चालू देणार नाही. अकलूज मधील सर्व जण भयमुक्त वातावरणात काम करतील असे वातावरण तयार होईल असे पालकमंत्री जयकुमार गोरे म्हणाले आहेत. तर माजी आमदार राम सातपुते यांनी रणजीत मोहिते पाटील यांना भाजपने बेदखल केले असून त्यांनी निवडणूक आघाडी करून लढवावी की कशी हा त्यांचा प्रश्न असून ते आता राष्ट्रवादीचे कार्यकर्ते आहेत असा टोला लगावल
0
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 10, 2025 02:04:30
Sirohi, Rajasthan:माउंट आबू सिरोही माउंट आबू में सर्दी की दस्तक तापमापी का न्यूनतम पर करीब 7 डिग्री के करीब सर्दी से बचने के लिए अलाव बना सहारा चाय की थड़ी पर सुबह के समय चाय के चुस्कियां का आनंद लेते लोग आने वाले दिनों में तापमान माइनस में जाने की उम्मीद बदले मौसम के साथ मौसमी बीमारियों का भी हो सकता है खतरा आने वाले दिनों में माउंट आबू में नजर आएगी सफेद बर्फ सी चादर एंकर पूरे प्रदेश में कह सकते हैं कि अब सर्दी ने दस्तक दे दी है और सर्दी आने वाले दिनों में अपने शबाब पर होगी और पूरा प्रदेश कड़ाके की सर्दी के आगोश में होगा तो निचले इलाकों में घना कोहरा वाहनों की रफ्तार को थमता हुआ नजर आएगा ऐसे में अब माउंट आबू की बात करें तो माउंट आबू में भी सर्दी में दस्तक दे दी है और आज का सकते हैं कि शहर का न्यूनतम तापमान तकरीबन 7 डिग्री के करीब होने का अनुमान है बदलते इस मौसम के चलते माउंट आबू की फिजाओं में सर्दी का एहसास होने लगा है और सुबह के समय चाय की थड़ी पर लोग सुबह-सुबह सर्दी से बचने के लिए चाय की चुस्कियां का आनंद लेते हुए नजर आ सकते हैं ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों के अंदर माउंट आबू का तापमान माइनस में जाने की उम्मीद है और जो नज़रे इस सर्दी के मौसम में माउंट आबू में नजर आएंगे उसको देखने के लिए पर्यटक भी माउंट आबू का रुख करेंगे ऐसे में कहां जा सकता है कि बदलते मौसम के साथ मौसमी बीमारियों का खतरा भी कहीं ना कहीं बढ़ता हुआ नजर आएगा
2
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 10, 2025 02:04:15
Jaipur, Rajasthan:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत 12 नवम्बर को जयपुर आएंगे। डॉ भागवत 5 दिवसीय प्रवास के दौरान जयपुर में समाज के प्रमुख लोगों के साथ ही स्वयं सेवकों से संवाद करेंगे。 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूरे हो गए हैं। संघ की ओर से इस वर्ष को शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। शताब्दी वर्ष में संघ की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के तहत संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत का देशभर में प्रवास है। इस कड़ी के तहत ही डॉ भागवत 12 नवंबर को जयपुर प्रवास पर आ रहे हैं। दो भागवत 16 नवंबर तक जयपुर में संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के शिरकत करेंगे। अपने पांच दिवसीय प्रवास के दौरान डॉ मोहनराव भागवत न्यू कॉलोनी स्थित भारती भवन में ठहरेंगे。 पहले ही दिन समाज के प्रमुख लोगों से संवाद... डॉ मोहन भागवत 12 नवंबर को जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद भागवत का विधानसभा के पीछे कांस्टीट्यूशन क्लब में प्रमुख लोगों से मिलने का कार्यक्रम है। इसमें समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे। भागवत समाज और देश की वर्तमान काल परिस्थितियों को लेकर संवाद करेंगे。 एकात्म मानववाद पर संगोष्ठी को करेंगे संबोधित .... जयपुर प्रवास के दौरान 15 नवंबर को डॉक्टर मोहन भागवत एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर हर साल होने वाले संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। 15 नवंबर शाम 5:30 बजे SMS इंडोर स्टेडियम में एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। डॉ भागवत "वर्तमान वैश्विक परिदृश्य एवं एकात्मक मानव दर्शन" विषय पर अपना संबोधन देंगे。 प्रचारकों के जीवन पर आधारित ग्रन्थ का लोकार्पण ... डॉ भागवत 16 नवम्बर को दिवंगत संघ प्रचारकों के जीवन तपस्या और कार्यों पर आधारित ग्रन्थ “...और यह जीवन समर्पित” के विमोचन समारोह में उपस्थित रहेंगे। ग्रंथ में राजस्थान के दिवंगत प्रचारकों के व्यक्तित्व व कृतित्व को लेकर लिखा गया है। मालवीय नगर पाथेय कण संस्थान सभागार में सुबह 10 बजे आयोजित विमोचन समारोह में डॉ भागवत अपने विचार रखेंगे。 स्वयंसेवकों से करेंगे सीधा संवाद... डॉ भागवत अपने प्रवास के दौरान संघ स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। भागवत इनकी विभिन्न समूहों की बैठके लेंगे और अनौपचारिक संवाद भी करेंगे। इस दौरान संघ कार्यों को लेकर बातचीत करेंगे。 गौरतलब है कि विजयदशमी के दिन 1925 में डॉक्टर केशव बलिराम हेडगवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। इसके बाद इस साल 2025 में विजयदशमी के दिन संघ स्थापना को सौ साल पूरे हो गए हैं। शताब्दी वर्ष में संघ की ओर से समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए पांच विभिन्न कार्यक्रम हाथ में लिए गए हैं। सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण और नागरिक कर्तव्य शामिल है।
4
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Nov 10, 2025 02:03:32
Satara, Maharashtra:सातारा - साताऱ्यातील रहिमतपुर येथे पक्षप्रवेश आणि कार्यकर्ता मेळावा उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांच्या उपस्थित पार पडला या मेळाव्याला मदत व पुनर्वसन मंत्री मकरंद पाटील यांनी आपल्या भाषणात सातारा जिल्ह्यात एकेकाळी राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टीचे 9 आमदार आणि दोन खासदार असलेला जिल्हा होता मात्र अलीकडच्या काळात याला दृष्ट लागल्याचे जिल्ह्यातील जनतेने शाहू फुले आंबेडकर विचारापासून फारकत घेतल्याचे खंत व्यक्त केलिए. मात्र अशा पक्षप्रवेशांमुळे पुन्हा एकदा राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष सातारा जिल्हा राष्ट्रवादी मय करू असा शब्द यावेळी त्यांनी आपल्या भाषणात दिला आहे... स्टेज बाईट - मकरंद पाटील राष्ट्रवादीच्या स्थापनेपासून सातारा जिल्हा हा राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षचा बालेकिल्ला समजला जायचा मात्र सध्या जिल्ह्यात भाजपचे 4 आमदार , शिंदे गटाचे 2 आमदार आणि अजित पवार यांच्या राष्ट्रवादी पक्षाचे 2 आमदार भाजपाचा 1 खासदार अशी परिस्थिती सध्या जिल्ह्यात पाहायला मिळत आहे.
1
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 10, 2025 02:03:03
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ के शहीद पथ पर कार स्टंट और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामले में एक युवती चलती कार की खिड़की से बाहर झुककर अश्लील हरकत करती दिखाई दे रही है। वीडियो में दिखाई दे रही कार का नंबर UP 14, जो गाजियाबाद जिले की है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब का है, लेकिन वायरल फुटेज में शहीद पथ का इलाका साफ दिखाई दे रहा है। कार नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रहा है राजधानी का शहीद पथ कार और बाईक स्टंट करने वालों का अड्डा बन चुका है इससे पहले भी कई बार यहां स्टंटबाजों ने हुडड़दंग मचाया है लेकिन पुलिस की खौफ की कमी के कारण इस तरह की घटना रुक नहीं रही है
2
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 10, 2025 02:02:52
Charkhi Dadri, Haryana:चरखी दादरी में धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। दादरी शहर में दो लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। हिंदू परिषद के लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। काफी संख्या में लोग पुलिस थाने पहुंचे और दिल्ली से आए हुए दो लोगों—राजेश और कन्हैया—दारदरी शहर में लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं, जैसी शिकायतें दी हैं। हिंदू परिषद ने कहा कि इन लोगों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है। एएसआई भीम सिंह ने बताया कि शिकायत दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है; फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
4
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 10, 2025 02:01:45
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top