किसानों को समर्थन मूल्य पर सोयाबीन बेचने में नहीं रुचि, मंडियों में बेच रहे फसल
आगर मालवा जिले में सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के लिए 14 केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि, किसानों का समर्थन मूल्य पर फसल बेचने में इस बार रुचि कम दिख रही है। सरकार ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4895 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है लेकिन जिले की मंडियों में सोयाबीन के दाम 4000 से 4600 रुपए प्रति क्विंटल के बीच हैं। इसके बावजूद किसान मंडियों में ही फसल बेच रहे हैं। समर्थन मूल्य पर खरीदी की प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू होनी थी लेकिन अधूरी तैयारियों के चलते इसमें 11 दिन की देरी हुई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|