आगर मालवा जिले के जिला मुख्यालय पर स्थित प्रसिद्ध केवड़ा स्वामी मंदिर में भैरव अष्टमी के अवसर पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। स्थानीय लोगों के साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। देर शाम काल भैरव की विशेष पूजा-अर्चना की गई और 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। मंदिर को फूल-मालाओं और विद्युत लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया था। भैरव अष्टमी जिसे कालाष्टमी भी कहते हैं, काल भैरव के प्राकट्य का दिन माना जाता है। इस दिन विधि-विधान से उनकी पूजा की जाती है।
भैरव अष्टमी पर आगर मालवा के केवड़ा स्वामी मंदिर में भक्तों की भीड़
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
वन विभाग बरहवा रेंज की टीम द्वारा गाड़ी में लदी चार बोटा जंगली खैर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्रीय वनाधिकारी बरहवा रेंज राकेश पाठक ने बताया कि बुधवार की भोर में तेंदुआ नगर बीट से 2 पेड खैर के 4 बोटे लादकर आरोपी विकास यादव निवासी लालपुर धौरीकला थाना हरैया जा रहा था जिसे हरैया तुलसीपुर सड़क पर परसपुर कमदा गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई कार को रेंज परिसर में लाकर सीज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने कोतवाली धौरहरा और थाना खमरिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, थाना परिसर की साफ-सफाई, देख-रेख और रख-रखाव का अवलोकन किया। कार्यालय में ग्राम अपराध रजिस्टर और अपराध रजिस्टर, अभियोग दैनिकी, एनसीआर रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर का अवलोकन किया।
मोतिगरपुर थाने के दियरा बाजार में बुधवार शाम 58 वर्षीय हृदयराम पाल बकरियों के लिए पत्तियां तोड़ते समय गूलर के पेड़ से गिर गए। गिरने के बाद उनके सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन बेटे हैं जो बाहर रहते हैं जबकि घर पर उनकी पत्नी मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
करहल- खाटू श्याम की पदयात्रा पर निकले तीर्थयात्री मोनू और अंकित का समाजसेवी नितिन चतुर्वेदी ने स्वागत किया। इस दौरान अनुराधा चतुर्वेदी, मौली चतुर्वेदी, ईशु पांडेय, शुभ चतुर्वेदी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
सुल्तानपुर के मोतिगरपुर थाने के ढेमा गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में टीनशेड के बरामदे में बल्ली से लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान सभापति (36) पुत्र विश्वनाथ वर्मा के रूप में हुई। घटना के समय मृतक की पत्नी मालती वर्मा और बेटा आशू पटेल मायके में थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो सकेगा।
सांसद अफजाल अंसारी आज प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जखनियां विधानसभा के सादात और कनेरी में बने हुए सड़क का लोकार्पण करने के लिए पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर वैलेट पेपर से चुनाव हो जाए तो एक सप्ताह में मोदी सरकार की विदाई हो जाएगी। अगर नहीं होगी तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने सोनिया और सोरेश के चल रहे मामले पर कहा कि सोरेश को वह नहीं जानते हैं।
निचलौल शहर के हर्रेडिह वार्ड में बुधवार को सवारियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों की चीख पुकार सुन मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया जहां पर तीनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
सुल्तानपुरः आबकारी और मोतिगरपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी, 500किग्रा. लहन और 37 ली. कच्ची शराब बरामद
सुल्तानपुर में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री को लेकर आबकारी और मोतिगरपुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। क्षेत्र में छापेमारी कर 37 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की और 500 किग्रा. लहन को नष्ट कर फुरतीदीन निषाद को बेलहरी चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उप्र आबकारी एक्ट के तहत तीन मुकदमे मोतिगरपुर थाने में दर्ज किए गए। अभियान में आबकारी निरीक्षक डॉ. संजय उपाध्याय, बेलहरी चौकी इंचार्ज भरत सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
युवा कल्याण और प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा पीआरडी स्थापना दिवस का आयोजन जिला स्पोर्टस् स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ADM राम प्रकाश शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी बृजेन्द्र कुमार, कीड़ाधिकारी रामचन्द्र द्वारा गुलदस्ता देकर ADM को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा 22-22 जवानों की तीन टोलियों की परेड का मान-प्रणाम स्वीकार किया गया।
बीते अक्टूबर माह में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मंजरी हॉस्पिटल में एक प्रसूता शीतला चौहान की मौत के बाद पोस्टमार्टम से शव आने के बाद परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे जाम कर दिया था। इस मामले में 29 नामजद समेत 125 से अधिक अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। अब इस मामले में 35(1) के तहत नोटिस जारी होने के बाद ग्रामीणों मे हड़कंप मचा हुआ है।