आगर मालवा जिले में बुधवार को अचानक हुई तेज बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया और लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली। पिछले कई दिनों से लोग तेज धूप और लू का सामना कर रहे थे, लेकिन झमाझम बारिश के साथ आई ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया। शहर की सड़कों पर पानी भर गया और लोगों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है — सुबह तेज धूप और गर्मी, तो शाम होते-होते अचानक तेज हवाएं और बारिश। इस बदलाव ने जहां मौसम को खुशनुमा बना दिया है, वहीं लोगों को भी असहनीय गर्मी से राहत मिली है।