Agar Malwa: गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को 20 साल की सजा, 1 करोड़ 72 लाख का माल जब्त
आगर मालवा जिले की अदालत ने गांजा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को 20-20 साल की सख्त सजा और 1-1 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं। यह मामला 5 सितंबर 2020 का है, जब सुसनेर पुलिस ने यूपी एसटीएफ की मदद से एक ट्रक को रोका था। जांच में ट्रक से 17 क्विंटल 27 किलो अवैध गांजा मिला, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 72 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई थी। तस्करी के लिए ट्रक को फिल्म 'पुष्पा' की तरह तैयार किया गया था। ट्रक ऊपर से खाली दिखता था, लेकिन उसके अंदर एक छुपा हुआ चैम्बर बनाया गया था। उसमें 337 पैकेट गांजा रखे गए थे, जिन्हें 93 बोरियों में भरा गया था।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|