Back
CHAMPESH JOSHI
Kondagaon494226blurImage

बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का सपना धूमिल, नक्सल क्षेत्र में छात्रावास की कमी

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIOct 24, 2024 01:07:11
Kondagaon, Chhattisgarh:

सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बयानर में बेटियों की शिक्षा पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। यहां की छात्राओं को आधी पढ़ाई के बाद यह बताया जा रहा है कि छात्रावास में अब उनके लिए जगह नहीं है। यह स्थिति सरकार के "बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ" अभियान की असलियत को उजागर कर रही है। बयानर में छात्राओं को 5 से 15 किलोमीटर दूर से पढ़ाई के लिए आना पड़ता है। शासन ने अचानक 9 साल बाद आश्रम से 50 में से 45 बच्चों को बाहर करने का आदेश दिया है, जबकि केवल 5 बच्चों को ही रहने की स्वीकृति दी गई है।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

पूर्व सैनिकों की पहल से नक्सल क्षेत्र में युवाओं की नई दिशा!

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIOct 04, 2024 06:32:30
Belgaon, Chhattisgarh:

नक्सल क्षेत्र के पूर्व सैनिक युवाओं को खाकी के खौफ से दूर कर रहे हैं। पेंशन की राशि से वे आर्मी ट्रेनिंग दे रहे हैं, जिसके फलस्वरूप 3,000 युवा सेना, अग्निवर, बस्तर फाइटर, और पुलिस भर्ती में जाने के लिए तैयार हैं। इनका उद्देश्य देश सेवा और क्षेत्र में शांति स्थापित करना है, और वे 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने में योगदान देना चाहते हैं। पहले वर्दी देखकर भागने वाले युवा अब उसी वर्दी को अपनाने के लिए उत्सुक हैं। यह बदलाव पूर्व सैनिकों की पहल से संभव हो पाया है।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

छत्तीसगढ़ में दिव्यांग युवकों ने घिसटकर कलेक्टर कार्यालय जा कर, मांगी मदद

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHISept 23, 2024 12:43:06
Kondagaon, Chhattisgarh:

दो पैरों से दिव्यांग युवक अपने शरीर को घसीटते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सरकारी योजनाओं की पहुंच पर सवाल उठाए और अधिकारियों की संवेदनशीलता पर चिंता जताई। दोनों ने कहा, "हमारी भी सुन लो सरकार।" इस दृश्य ने सभी को स्तब्ध कर दिया। लोगों ने उम्मीद जताई कि उनकी मांगें पूरी होंगी।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

भारत बंद के दौरान छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में आंदोलनकारीयों एवं पुलिस के बीच बड़ा बवाल

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIAug 22, 2024 07:08:31
Kondagaon, Chhattisgarh:

भारत बंद के दौरान छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच बड़ा बवाल हुआ। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। पुलिस ने थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की थी, जिसे तोड़ते हुए आंदोलनकारी अंदर घुस गए और नारेबाजी की। सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण संबंधी फैसले से नाराज अनुसूचित जाति और जनजाति संगठनों ने प्रदेशभर में बंद का आह्वान किया था। हालांकि, इस घटना में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

किसान परिवारों का क्रिकेट की ऐसी दिवानगी

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIAug 12, 2024 19:07:51
Kondagaon, Chhattisgarh:

ग्राम गिरोला के युवा किसान परिवारों ने गांव के क्रिकेट मैदान को अंतरराष्ट्रीय लुक देने के लिए डेढ़ लाख रुपए खर्च किए और पूरे मैदान में हरी घास बिछा दी। पिछले चार वर्षों से ये युवा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे थे, लेकिन गड्डों और पथरीली मिट्टी के कारण खेल में समस्याएँ आ रही थीं। युवा किसानों ने निर्णय लिया कि मैदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुसार तैयार किया जाएगा। एक साल की मेहनत के बाद, अब मैदान तैयार है और क्रिकेट खेलों के लिए उपयुक्त बन गया है।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

कोंडागांव में पुलिस की सर्चिंग में नक्सली सामग्री बरामद, बड़ी दुर्घटना टली

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIAug 08, 2024 05:29:08
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोंडागांव में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में लगातार पुलिस, डीआरजी, और बस्तर फाइटर की टीमें गस्त और सर्चिंग कर रही हैं। एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह ने बताया कि डीआरजी और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम ने मारी क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान डंप की गई भरमार बंदूक, बैटरी, वायर, और नक्सली पैंपलेट बरामद किए। इन सामग्री की बरामदगी से संभावित बड़ी दुर्घटना को टालने में सफलता मिली है।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

अवैध नशीले पदार्थ की खेती करने वाले आरोपी अनुराग पटेल हुआ गिरफ्तार

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIAug 07, 2024 07:52:31
Kondagaon, Chhattisgarh:

मुखबीर की सुचना मिली थी की ग्राम बफना में अनुराग पटेल के द्वारा अपने खेत में अवैध नशीला पदार्थ का पौधा उगाकर रखा गया है, जिस पर कोंडागांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नशीले पौधे के साथ खेत मालिक को हिरासत में ले लिया। खेत मालिक पर एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।

1
Report
Kondagaon494226blurImage

कोंडागांव जिले में ज्वेलर्स की चोरी का हुआ खुलासा

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIAug 03, 2024 13:46:12
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोंडागांव जिले में दो माह पूर्व हुई ज्वेलर्स की चोरी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने ओड़िसा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 19 लाख रुपये के नकदी और आभूषण बरामद किए गए। इनमें सोने-चांदी के साथ नकली गहने भी शामिल हैं। व्यापारी ने 8 लाख रुपये के गहनों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन बरामदगी इससे अधिक हुई है। पुलिस के अनुसार, दो और आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के बाद ही शेष गहनों का पता चल पाएगा। जांच जारी है।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा पशु के कारण बढ़ रहा है खतरा

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIAug 03, 2024 07:12:12
Kondagaon, Chhattisgarh:

शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा पशुओं की उपस्थिति गंभीर चिंता का विषय बन गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद, स्थानीय प्रशासन और पशु मालिकों की लापरवाही से सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। बरसात के मौसम में यह समस्या और भी विकट हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इन हादसों में न केवल वाहन चालक और यात्री, बल्कि मासूम पशु भी काल के गाल में समा जाते हैं। प्रतिदिन हजारों वाहनों के आवागमन वाले इस मार्ग पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIJul 27, 2024 17:39:49
Kondagaon, Chhattisgarh:

जिले में पिछले 15 दिनों से लगातार बारिश जारी है, जो अब 92 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खेतों में अधिक पानी भरने से किसान परेशान हैं। नदी-नाले उफान पर हैं और सड़कों पर पानी आ गया है। फसलों के नुकसान की आशंका है। मौसमी बीमारियों के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लोग अब मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

2
Report
Kondagaon494226blurImage

किताबों की कमी से परेशान कोंडागांव के छात्र

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIJul 23, 2024 04:55:57
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोंडागांव में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत को दो महीने हो चुके हैं लेकिन सीबीएसई और एनसीआरटी की तीसरी और छठवीं कक्षाओं की किताबें अब तक बाजार में नहीं आई हैं। इस कारण छात्रों को पुस्तकें नहीं मिल पाईं हैं और शिक्षक गूगल से पीडीएफ डाउनलोड कर पालकों के ग्रुप में साझा कर रहे हैं। इससे पालक भी परेशान हैं। हालांकि शिक्षकों का कहना है कि उन्हें निर्देश मिले हैं कि पीडीएफ से ही पढ़ाई करवाई जाए और किताबों में शुरुआती कुछ चैप्टर वही रहेंगे। 

1
Report
Bemetara491335blurImage

खंडसरा में राशन हेरा-फेरी, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIJul 21, 2024 09:53:58
Khandsara, Chhattisgarh:

खांडसरा ग्राम पंचायत में सरकारी राशन की सामग्री की हेरा-फेरी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर अधिकारियों को सूचित किया कि सरकारी राशन दुकान में आने से पहले ही सामग्री निजी दुकानों में पहुंचाई जा रही है। अधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू की गई है। यह मामला कोंडागांव जिले के खंडसरा गांव का है जहां सरकारी राशन का वितरण गरीबों के बजाय निजी दुकानों पर हो रहा है।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

कोंडागांव जिले के केशकाल क्षेत्र में कीमती सामान छोड़ अंडरगारमेंट्स चुराते युवक का वीडियो आया सामने

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIJul 21, 2024 06:13:25
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोंडागांव जिले के केशकाल क्षेत्र में एक चोर ने लोगों को परेशान कर रखा है। यह चोर बेशकीमती सामानों में नहीं, बल्कि महिलाओं और पुरुषों के अंडरगारमेंट्स चुराने में दिलचस्पी रखता है। चोर ने कई घरों के सामने सुखाए गए अंडरगारमेंट्स चुरा लिए हैं। अब यह चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसमें उसे अंडरगारमेंट्स चुराते हुए देखा जा सकता है। लोगों ने चोरी की इस अनोखी घटना से परेशान होकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

कोंडागांव वन की बड़ी कार्रवाई, तेंदुए की खाल सहित उड़ीसा के 6 आरोपी गिरफ्तार

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIJul 20, 2024 14:00:07
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोंडागांव: अमरावती रेंज के वनमण्डलाधिकारी रमेश कुमार जांगड़े ने बताया कि उड़ीसा राज्य से लगे अमरावती रेंज में तेंदुए की खाल के साथ आये 6 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में वन्य प्राणियों की खाल की तस्करी में यह सक्रिय थे। अमरावती रेंज के परिक्षेत्र अधिकारी प्रतीक वर्मा ने बताया कि इन तस्करों के कब्जे से बरामद की गई खाल के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई थी।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

कोंडागांव में शेयर मार्केट में लाभ का झांसा देकर 18 लाख की ठगी

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIJul 20, 2024 11:47:28
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोंडागांव के निवासी यतेंद्र पटेल ने शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक वी वाय अक्षय कुमार के अनुसार, आरोपियों ने यतेंद्र से डीमैट अकाउंट खुलवाकर उसमें पैसे डालने को कहा। पहले कुछ समय तक लाभ दिखाया गया और बाद में बड़ा लाभ दिलाने का झांसा देकर 18 लाख 56 हजार 899 रुपए जमा करने को कहा। लंबे समय तक संपर्क न होने पर यतेंद्र को ठगी का एहसास हुआ और उसने रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने साइबर सेल की टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

कोंडागांव में मूसलाधार बारिश बनी किसी के लिए राहत तो किसी के लिए आफत

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIJul 19, 2024 06:02:28
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोंडागांव जिले में लंबे इंतजार के बाद मूसलाधार बारिश हुई। वहीं किसानों को इससे बड़ी राहत मिली और वे रोपाई में जुट गए। हालांकि, यह बारिश कुछ लोगों के लिए आफत भी बनी। साथ ही निचली बस्तियों और पॉश कॉलोनियों में कई घरों में पानी घुस गया। सूचना के अनुसार दुकानदारों को सामान बचाने के लिए जूझना पड़ा और कुछ कच्चे मकान भी क्षतिग्रस्त हुए। आपको बता दें कि रात भर रुक-रुक कर हुई बारिश से लोग परेशान रहे। सुबह मौसम साफ होने पर लोगों ने राहत महसूस की।

1
Report
Kondagaon494226blurImage

किसानों से जमीन रिकॉर्ड निकालने के एवज मे बाबू अर्जुन नेताम ने मांगी रिश्वत

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIJul 18, 2024 18:08:47
Kondagaon, Chhattisgarh:

मामला कोंडागांव की तहसील कार्यालय का है जहां किसानों से रिकॉर्ड निकालने के नाम पर लिपिक अर्जुन नेताम खुलेआम रिश्वत की मांग करते वायरल हो गए। बता दें कि वायरल वीडियो में न केवल रिश्वत ले रहे हैं बल्कि यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि ऊपर के अधिकारियों की डिमांड है इसलिए इस तरह की राशि हमें लेनी पड़ती है। वीडियो के आधार पर तो बड़े अधिकारी भी जांच के दायरे में आ रहे हैं क्योंकि कर्मचारियों द्वारा स्पष्ट रूप से कहना कि बड़े अधिकारी अगर डिमांड न करें तो हमें राशि लेने की जरूरत ही नहीं पड़ती।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

केशकाल में दो बहनें बच्चों संग हुई फरार साथ ही दूसरी शादी की कोशिश में पकड़ी गईं

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIJul 16, 2024 16:36:55
Kondagaon, Chhattisgarh:

केशकाल में दो विवाहित बहनें 17 जून को अपने दो-दो छोटे बच्चों के साथ मायके जाने का बहाना करके फरार हो गईं। सूचना के अनुसार परिवार ने 26 जून को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आपको बता दें कि पुलिस ने मोबाइल ट्रेसिंग सहित कई प्रयास किए। वहीं लगभग 25 दिनों बाद, महिलाओं और बच्चों को मध्य प्रदेश के सिरहोर और सुजालपुर से बरामद किया गया और पता चला कि वे दूसरी शादी रचाने की कोशिश में थीं। पुलिस ने सभी को वापस लाकर परिवार को सौंप दिया है।

1
Report
Kondagaon494226blurImage

कोंडागांव पुलिस की बड़ी सफलता, नक्सलियों की भागीदारी से बची बड़ी हानि

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIJul 16, 2024 08:04:17
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोंडागांव जिले के थाना धनोरा क्षेत्र में पुलिस को लगातार नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिल रही थी। इस आधार पर पुलिस अधीक्षक ने डीआरजी और बस्तर फाइटर की टीम तैयार की। गश्त के दौरान जवानों को सरहदी ग्राम उसेली जबकसा अड़ेगा डूबाल के पास भारी मात्रा में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली। जैसे ही पुलिस जवान पहाड़ों पर पहुंचे नक्सली अपनी आहट सुनकर ठिकाना छोड़ फरार हो गए। नक्सली अपने दैनिक उपयोग की सामग्रियां और विस्फोटक सामग्रियां वहीं छोड़ गए। पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

1
Report
Kondagaon494226blurImage

कोंडागांव पुलिस की बड़ी सफलता: नक्सली फरार, विस्फोटक सामग्रियां बरामद

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIJul 16, 2024 07:29:05
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोंडागांव जिले के थाना धनोरा क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के बाद पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। विशेष टीम के साथ की गई छापेमारी में नक्सलियों ने अपने ठिकानों को छोड़कर फरार होते हुए विस्फोटक सामग्रियां मौके पर छोड़ दी। पुलिस जवानों ने इस संदिग्ध क्षेत्र में पूरे एरिया पर कठोर छापेमारी की जिससे स्थिति में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ।

0
Report
Kondagaon494226blurImage

कोंडागांव में एएनएम छात्राएं पीने के पानी के लिए भटकने को मजबूर

CHAMPESH JOSHICHAMPESH JOSHIJul 14, 2024 15:12:43
Kondagaon, Chhattisgarh:

कोंडागांव के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से 200 मीटर दूर स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में 87 छात्राएं प्रशिक्षण ले रही हैं लेकिन बीते कई वर्षों से उन्हें पीने के पानी के लिए बाल्टिया लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जाना पड़ता है। सरकार की प्राथमिकता स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है और जल जीवन मिशन योजना भी चल रही है फिर भी स्वास्थ्य विभाग के तहत आने वाले इस प्रशिक्षण केंद्र में पानी की समस्या बनी हुई है। 

0
Report