Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kondagaon494226

बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का सपना धूमिल, नक्सल क्षेत्र में छात्रावास की कमी

Oct 24, 2024 01:07:11
Kondagaon, Chhattisgarh

सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बयानर में बेटियों की शिक्षा पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। यहां की छात्राओं को आधी पढ़ाई के बाद यह बताया जा रहा है कि छात्रावास में अब उनके लिए जगह नहीं है। यह स्थिति सरकार के "बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ" अभियान की असलियत को उजागर कर रही है। बयानर में छात्राओं को 5 से 15 किलोमीटर दूर से पढ़ाई के लिए आना पड़ता है। शासन ने अचानक 9 साल बाद आश्रम से 50 में से 45 बच्चों को बाहर करने का आदेश दिया है, जबकि केवल 5 बच्चों को ही रहने की स्वीकृति दी गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Nov 21, 2025 10:51:21
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक मंत्री गिरीश महाजन ऑन मुंबई महापालिकेत सर्वेक्षणात भाजपाला बहुमत आता तुम्ही बघाच काय काय होते, कोणी कितीही गर्जना केल्या तरी...मुंबई असेल, ठाणे, पुणे, पिंपरी चिंचवड, नाशिक असेल या सर्व ठिकाणी आम्हाला बहुमत मिळेल, एकहाती आम्ही जिंकू मुंबई असेल, ठाणे, पुणे, पिंपरी चिंचवड, नाशिक असेल कोणी कितीही गर्जना केली तर लोकांचा विश्वास हा भाजपवर आहे.. देवेंद्रजी तसेच महायुतीवर आहे. सर्वांचा विश्वास हा महायुतीवर आहे वरपासून खालपर्यंत महायुतीचे सरकार आहे.. विकास करायचा असेल तर निश्चितच महायुतीशिवाय पर्याय नाही... बाकीच्या पक्षाच्या लोकांचे हालत काय झालेली आहे आणि आता लोक त्यांना कुठे नेऊन ठेवते. हे तुमच्याकडून देखील बघवणार नाही त्यामुळे सर्वेक्षणाचे जे रिपोर्ट येत आहेत ते सर्व रिपोर्ट खरे आहेत.. ऑन ठाकरें बंधूंच्या युतीबाबत शरद पवार सकारात्मक/ महाविकास आघाडी म्हणून निवडणुका लढण्याचे मत त्यांनी लगेच तयारी आणि सुरुवात करावी निवडणूक लढण्याची . लढाईत बघू काय होते ते... मंत्री गिरीश महाजन ऑन मालेगाव अत्याचार प्रकरण महिला आक्रमक आरोपीने जे कृत्य केलं आहे त्याला चौकात ठेचून मारले पाहिजे..त्याला माफी नाहीच. पण कायदा तशी परवानगी देत नाही.. आक्रमक झालेल्या नागरिकांच्या मागण्या समजून घेतल्या, यात हा खटला विशेष सरकारी उज्वल निकम यांनी लढवावा ही मागणी मान्य झाली, मी स्वतः याबाबत उज्वल निकम यांच्याशी बोललो.. हा खटला फास्ट ट्रॅक पद्धतीने चालवावा, याबाबत देखील मी गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांन्याशी बोललो..आणि त्यांनी सुद्धा तशा सूचना आल्या आहे... आरोपीला फाशीचीच शिक्षा होईल याबत कुठलीही शंका नाही, कारण त्याने गुन्ह्याची कबुली दिली आहे त्यामुळे अगदी सहा महिन्यातच हा खटला पूर्ण करून त्याला फाशीवर लटकवू...अशी प्रतिक्रिया मंत्री गिरीश महाजन यांनी दिली आहे.. ऑन उद्धव ठाकरे एकनाथ शिंदे यांनी आधीच सांगितले आहे..ते रडणारे नाहीत लढणारे आहेत.. आता हे जेव्हा राज ठाकरेंची भेट घेता तेव्हा आम्ही पण असं म्हणायचं का की रडत होते कुणाचे पाय धरत होते.हे आम्ही सांगायचं का पण आम्ही तसं काही बोलत नाही वायफळ बोलण्यापेक्षा एवढा वेळ जर त्यांनी महापालिकेच्या निवडणुकीकडे जर दिला.. तर अधिक बरं होईल... नुसताच बोल बच्चन करून आपल्याला अमिताभ बच्चन होता येणार नाही.. म्हणून त्यांनी निवडणुकांकडे लक्ष घालावं बोल बच्चन पणा सोडा आपले परिस्थिती काय होते काय झाले आहे ते आधी बघा. त्यामुळे बडबड करण्यापेक्षा निवडणुकांकडे लक्ष द्या.. येणाऱ्या..तीन तारखेला तुम्हाला कळेल की राज्यातल्या किती नगरपालिका तुमच्याकडे येत आहेत बाईट _मंत्री गिरीश महाजन...
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 21, 2025 10:50:45
0
comment0
Report
SSSAURABH SAURABH
Nov 21, 2025 10:50:35
New Tehri, Uttarakhand:Tehri टिहरी जिले के घनसाली में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की मांग को लेकर घनसाली बस अड्डे और पिलखी में आंदोलन चल रहा है,20 नवंबर को पिलखी से आंदोलनकारी पैदल यात्रा कर नई टिहरी जिला मुख्यालय पहुंचे और एडीएम,सी एम ओ के साथ उनकी वार्ता विफल रही और आंदोलन जारी है,आपको बता दे कि घनसाली में उप जिला अस्पताल की मांग को लेकर 25 अक्टूबर से आंदोलन चल रहा है,वही घनसाली क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते दो माह में 3 गर्भवती महिलाओं की मौत हो चुकी है जिससे क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर शासन स्तर पर कार्रवाई की बात कह रहे है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 21, 2025 10:49:48
0
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Nov 21, 2025 10:49:16
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 21, 2025 10:49:05
Jodhpur, Rajasthan:शेरगढ़ रामगढ़ क्षेत्र में संचालित अवैध कपड़ा धुलाई इकाइयों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी विक्रांत शर्मा, तहसीलदार दिनेश चंद्र दिवाकर, एनजीटी टीम और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई अवैध धुलाई इकाइयों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया। प्रशासन को लंबे समय से इन इकाइयों द्वारा पर्यावरण मानकों के उल्लंघन और प्रदूषण की शिकायतें मिल रही थीं। अधिकारियों ने बताया कि बिना अनुमति संचालित इन इकाइयों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है। दोपहर तक तीन इकाइयों को गिराया जा चुका था, जबकि शेष पर कार्रवाई जारी है। प्रशासन का कहना है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 21, 2025 10:48:52
Noida, Uttar Pradesh:राजधानी देहरादून में पुलिस ने कालनेमि अभियान के तहत बांग्लादेश के मामून हसन को गिरफ्तार किया है जो अवैध तरीके से भारत के प्रदेश कर गया। पुलिस के मुताबिक देहरादून की दूरी की रहने वाली रीना चौहान का अपने पति के साथ विवाद चल रहा था जो अलग रह रही थी, फेसबुक के जरिए रीना की जान पहचान बांग्लादेश के मामून हसन से हुई ममून हसन रीना से मिलने के लिए देहरादून आया । 2022 में दोनों यहां के कई इलाकों में घूमते रहे और किराए पर कमरा लेकर रहने लगे इसके बाद दोनों बांग्लादेश चले गए जहाँ दोनों ने निकाह कर लिया । अवैध तरीके से दोनों भारत में भारत चले आए रीना ने अपने पति के दस्तावेज के आधार पर ममून हसन का नाम बदलकर सचिन चौहान रख दिया। जो राजधानी देहरादून के दून क्लब में बाउंसर का काम करता था फिलहाल जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला रीना चौहान और उसके पति ममून हसन को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 21, 2025 10:48:14
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का विभिन्न मसलो पर बयान चंदखुरी में राम की मूर्ति को लेकर बृजमोहन अग्रवाल के पत्र पर कहा- कांग्रेस सरकार में भूपेश बघेल ने चंदखुरी में विशालकाय वनवासी भगवान राम की मूर्ति स्थापित की थी.. बृजमोहन अग्रवाल को वो मूर्ति पसंद नही आ रही.. भाजपा सरकार को वन गमन पथ पसंद नही आ रहा. पिछले दो साल से उस काम को बंद कर दिया गया.. बृजमोहन अग्रवाल राम वन गमन पथ के लिए पत्र नही लिख रहे.. आखिर क्यों राम वन गमन पथ का काम बंद किया गया? डिप्टी सीएम विजय शर्मा के धर्मनन्तरण वाले बयान पर किया पलटवार- धर्मान्तरण को लेकर कानून बनाना भाजपा का पॉलिटिकल प्रोपेगैंडा.. सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में कहा था कानून तैयार है 60 दिन में लागू करेंगे.. छत्तीसगढ़ में अविभाजित मध्यप्रदेश से धर्मान्तरण विरोधी कानून लागू है. उसके आधार पर कार्रवाई क्यों नहीं करती. दरअसल भाजपा खुद धर्मान्तरण को बढ़ावा दे रही. विधायक सुनील सोनी को धमकी मामले में कहा- विधायक को धमकी देकर ब्लैकमेलिंग की जा रही.. यह प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था का बड़ा उदाहरण.. सरकार और पुलिस प्रशासन के मुंह पे तमाचा है.. बाइट- सुशील आनंद शुक्ला, कांग्रेस संचार प्रमुख
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 21, 2025 10:47:51
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर ग्रामीण डीएसटी टीम ने ओसिया थाना क्षेत्र में अवैध अफीम तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जोधपुर ग्रामीण एसपी नारायण टोगस के निर्देशन में ओसियां थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी व डीएसटी की संयुक्त टीम ने मुखबिर से मिली پुख्ता सूचना के आधार पर एक ट्रक को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक में छिपाकर रखे गए करीब 29 किलो अफीम का दूध बरामद किया गया। कार्रवाई में पुलिस ने तस्कर हड़मान को गिरफ्तार किया है। टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि नेटवर्क और सप्लाई चैन के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस की इस बड़ी सफलता से क्षेत्र में अवैध नशा तस्करी पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 21, 2025 10:47:40
Jaipur, Rajasthan:बस्सी (जयपुर ग्रामीण) बस्सी (जयपुर ग्रामीण) आग लगने से हड़कंप मच गया, जैसे ही आग बढ़ी, पूरे इलाके में धुआं फैल गया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई और स्थानीय स्तर पर प्रदूषण का खतरा भी बढ़ गया। यह डिपो शहर के विभिन्न अस्पतालों से आने वाले बायो-वेस्ट को एकत्र करता है, इसलिए आग लगने के बाद हालात और चिंताजनक हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही घाटगेट फायर स्टेशन से तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोका और कुछ देर में काबू पा लिया। कानोता थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती अनुमान शॉर्ट सर्किट का बताया जा रहा है, जांच जारी है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 21, 2025 10:47:15
Churu, Rajasthan:सरदारशहर। नगरपरिषद की करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन को खुर्द बुर्द करने का बड़ा मामला पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन को बेचने के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। सरदारशहर निवासी आरोपी फूसे खां और बंजी खां कायमखानी को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मामले में की कार्रवाई। जांच के बाद मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की होगी कार्रवाई। थानाधिकारी ने कहा कि ओने पोन दामो में जमीन खरीदने वालों के संबंध में भी जांच जारी है। सरदारशहर थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरदारशहर के मेगा हाईवे पर वन विभाग के सामने नगरपरिषद की बेस कीमती जमीन को फर्जी तरीके से बचने के मामले में वार्ड 43 निवासी 71 वर्षीय फुसे खां पुत्र अस्तलि कायमखानी और वार्ड 25 निवासी 58 वर्षीय बनजी का पुत्र अस्तलि खां कायमखानी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड 29 निवासी अब्दुल जफर कायमखानी ने मामला दर्ज करवाया था कि बनजी का पुत्र अस्तलि खां कायमखानी और फुसे खां पुत्र अस्तली खां कायमखानी ने सरदारशहर के मेगा हाईवे पर वन विभाग के सामने नगरपरिषद के खातेदारी की भूमि को फर्जी तरीके से और बिना किसी अधिकार के कब्जे में कराने के दुराशय से ओने पाने दामों में बेच दी। मामला दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया गया। अनुसंधान में सामने आया कि जो भूमि बेची गई थी उसे जमीन के संबंध में सीकर से सेटलमेंट विभाग की टीम, नगर परिषद की टीम और राजस्व विभाग सहित तीनों विभागों की संयुक्त टीम द्वारा उक्त भूमि की पैमाइश की गई और स्पष्टता दी गई। और उसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि जो जमीन फुसे खां और बनजी खां के द्वारा विक्रय की गई थी वह जमीन नगरपरिषद के खसरा नंबर 54 की थी। अनुसंधान में फुसे खां और बनजी खां द्वारा फर्जी तरीके से उक्त जमीन को बेचना पाए जाने पर उक्त दोनों को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि अनुसंधान में सामने आया है कि जिन लोगों ने यह जमीन खरीदी है उन्होंने भी ओने पोन दामो में यह जमीन खरीदी है इस संबंध में भी अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं अब दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 21, 2025 10:46:45
Kota, Rajasthan:कोटा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अन्नदाता हो रहे परेशान, खाद की किल्लत बनी मुसीबत, बुवाई अटकी, यूरिया खाद की किल्लत,दरदर भटकने को मजबूर क्षेत्रीय किसान, सहकारी में यूरिया खाद की कमी, निजी डीलरो से अटैचमेंट के साथ लेना बनी मजबूरी, अधिकारियों के सिर्फ खोखले दावे, अधिकारियों की देखरेख में यूरिया वितरण के निर्देश, DD बनाकर खाद कम्पनियों को भिजवाया गया, किसानों के आरोप सरकारी संस्थाओं में भी अटैचमेंट दे रहे, सांगोद विधानसभा में यूरिया खाद लेने के लिए क्षेत्र के किसानों को भटकना पड़ रहा है। स्थानीय स्तर पर सहकारियों व खाद विक्रेता के पास यूरिया खाद की उपलब्धता नहीं होने के कारण किसानों को बारां व खानपुर तक चक्कर लगाना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि यूरिया खाद समय पर मिले तो समस्या का समाधान हो जाए। खाद के साथ किसानों को दिए जा रहे अटैचमेंट से दोहरी मार पड़ रही है। सहकारी व्यवस्थापकों व डीलरों का कहना है कि डीडी बनवाकर खाद कंपनी को भिजवा रखा है जैसे ही यूरिया खाद आएगा किसानों को वितरित कर दिया जाएगा। हालांकि खाद की कालीबाजारी को लेकर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं कि खाद का वितरण कृषि विभाग के अधिकारी या उनके प्रतिनिधि की मौजूदगी में किया जाए। कैथून एवं लाडपुरा विधानसभा में आस पास के क्षेत्र में खाद की किल्लत किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। किसानों को रबी की फसल के लिए समय पर खाद नही मिलने बुवाई में देरी हो रही है। सहकारी समितियों व निजी दुकानो पर यूरिया ओर डीएपी खाद नही मिल रहा है। किसान आये दिन संस्थाओं के चक्कर काट रहे है। कहि जगह निजी डीलरों के पास खाद पहुच रहा है लेकिन डीलर खाद के साथ भारी भरकम अटेचमेंट लगा रहे है जिससे किसानों पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। सहकारी समितियों में भी ऊपर से डीएपी खाद के लिए अटेचमेंट दिया जा रहा है।किसानों ने कहा कि बारिश के बाद खेतो में नमी बनी हुई है एवं डीएपी व यूरिया खाद की कमी के कारण समय पर गेंहू व अन्य फसल की बुवाई नही कर पा रहे है। जिससे किसानों की चिंता सता रही है। सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि समितियों में जैसे ही खाद आता है पहले आओ पहले पावो के आधार पर वितरित कर दिया जाता है। कृषि विभाग के अधिकारी खाद की काली बाजारी व अटेचमेंट रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही नहं कर रहे है जिससे डीलरों से मनमाने दामो में किसानों को खाद खरीदना पड़ रहा है। रामगंजमंडी विधानसभा में इन दिनों यूरिया खाद की भारी किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। हालात यह हैं कि खाद वितरण केंद्रों पर सुबह से पहले ही किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती हैं। कई किसान तो रात में ही ट्रैक्टर ट्रॉलियाँ लेकर पहुँच जाते हैं, ताकि सुबह अपनी बारी मिल सके। लेकिन सप्लाई समय पर नहीं पहुँचने से किसानों को घंटों इंतज़ार के बाद भी मायूसी हाथ लग रही है। किसानों का कहना है कि खाद की उपलब्धता बेहद कम होने से कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इस समय उन्हें सिर्फ 2 कट्टे यूरिया ही दिए जा रहे हैं और उसके साथ नैनो यूरिया लेना अनिवार्य किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि इस समय रबी की फसलों के लिए पारंपरिक यूरिया बेहद जरूरी है, क्योंकि नैनो यूरिया खेतों में उतना असर नहीं दिखा पा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top