Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kondagaon494226

बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का सपना धूमिल, नक्सल क्षेत्र में छात्रावास की कमी

Oct 24, 2024 01:07:11
Kondagaon, Chhattisgarh

सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बयानर में बेटियों की शिक्षा पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। यहां की छात्राओं को आधी पढ़ाई के बाद यह बताया जा रहा है कि छात्रावास में अब उनके लिए जगह नहीं है। यह स्थिति सरकार के "बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ" अभियान की असलियत को उजागर कर रही है। बयानर में छात्राओं को 5 से 15 किलोमीटर दूर से पढ़ाई के लिए आना पड़ता है। शासन ने अचानक 9 साल बाद आश्रम से 50 में से 45 बच्चों को बाहर करने का आदेश दिया है, जबकि केवल 5 बच्चों को ही रहने की स्वीकृति दी गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Nov 27, 2025 02:32:26
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली के बिथरी चैनपुर इलाके में बुधवार रात उड़ला गांव के पास स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी। आग की ऊंची लपटें दूर तक दिखाई दीं, जिससे आस-पड़ोस के लोग घरों से बाहर निकल आये और पूरे इलाके में दहशत फैल गयी। फैक्ट्री से धुआँ उठता दिखा। कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन फैक्ट्री में प्लाईबोर्ड और कच्चे लकड़ी के बड़े स्टॉक होने के कारण आग कुछ ही मिनटों में भीषण रूप ले ली। तेज हवा की वजह से आग एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक फैल गयी। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गईं; टीम आग को काबू करने की कोशिश कर रही है। आग की तेज लपटों के कारण स्थानीय लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आये। पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है। फैक्ट्री का नाम शास्त्री इंटरप्राइजेज है।
26
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Nov 27, 2025 02:32:08
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र में एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। यह घटना मुफ्तीगंज बाजार के पास हुई, जब वाराणसी से जौनपुर की ओर जा रही बारात खुशी के माहौल में आगे बढ़ रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई हैं। हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान वाराणसी कैंट थाना क्षेत्र के निवासियों—45 वर्षीय बबलू सोनकर, 35 वर्षीय श्यामलाल सोनकर पुत्र मुरली सोनकर और 45 वर्षीय राजू सोनकर पुत्र विजय सोनकर के रूप में हुई है। दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल सक्रिय हो गए और अस्पताल पहुंचकर राहत व उपचार व्यवस्था का जायज़ा लिया। जहाँ एक ओर बारात में शामिल लोग खुशियों से सराबोर होकर समारोह में पहुंचने की तैयारी कर रहे थे, वहीं इस भीषण हादसे ने तीन परिवारों में गहरा मातम पसार दिया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि बरतिया से भारी अनियंत्रित कार गड्ढे पलटने से तीन लोगों की मौत हो गया है और कई लोग गंभीर रूप से घायल है घटना की जानकारी मिलती ही तत्काल पुलिस मौके पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भेजा जहां प्राथमिक की इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिए गए और आगे की कार्रवाई की जा रही।
82
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Nov 27, 2025 02:31:40
Akola, Maharashtra:अकोला जिल्ह्यातील अकोट नगरपरिषदेच्या निवडणूक प्रचाराला अक्षरशः पंख फुटले आहेत,मात्र बॅनर्स आणि पोस्टर्सला ठिकाण सापडेनासे झाले आहे. प्रचाराची अंतिम मुदत दारात येऊन ठेपली असताना उमेदवारांचे एकच काम सुरू आहे,भाषणांपेक्षा बॅनर्स ,पोस्टर्स करिता जागा शोधण्याचे.. शहरात प्रत्येक खांब, भिंत, झाड, शेड,जे काही दिसतंय ते उमेदवारांनी डोळ्यात मापून ठेवलं आहे, पण निवडणूक आयोगाची नियमन रूपी “कठीण परीक्षा” त्यांना पास होऊ देत नाही. नियम असं सांगतो - इमारत मालकाची ना हरकत पत्र हवं, कागदपत्र हवी, आणि सर्वात महत्त्वाचं सुंदर छापील घरटॅक्स पावती हवी.पण इथेच खरी गंमत आहे, नगरपालिकेने घरटॅक्स वाढवून नागरिकांचा रक्तदाब वाढवला आणि उमेदवारांचा प्रचारदाब. अकोटकरांनी घरटॅक्स वाढीला ‘घरबसल्या चाललेलं लूटमार प्रकरण’ म्हणत तक्रारींचा भडीमार केला. शिवसेना (शिंदे गट) उमेदवार चंचल पितांबरवाले तर सरळ न्यायालयातच धाव घेऊन “वाढीव टॅक्स रद्द करा” अशी मागणी घेऊन उभी ठाकल्या आहेत. चंचल पितांबरवाले, शिवसेना ( शिंदे ) नगराध्यक्ष उमेदवार. तर ही समस्या प्रत्येक उमेदवाराला जाणवत आहे.काँग्रेसचे उमेदवार म्हणतात, “आम्ही आलो की टॅक्स कमी करून टाकू " . अलका बोडखे , काँग्रेस उमेदवार . Final Vo : बॅनर आहे, पोस्टर आहे, पण जागा नाही.अशी आहे अकोटची सद्यस्थिती. प्रचार धावतोय पण बॅनर मात्र भटकंतीवर आहे. जयेश जगड, झी मिडिया , अकोला
66
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 27, 2025 02:30:25
Latehar, Jharkhand:एंकर :- झारखंड सरकार की महत्कांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार सेवा अधिकार सप्ताह से आम जानता को काफ़ी फाईदा हो रहा है । ग्रामीण बेहिचक अपनी समस्या की फ़रियाद सेवा अधिकार सप्ताह में रख रहे है और अधिकारी उनकी समस्या समाधान ऑन द स्पोट किया जा रहा है जिससे जानता का विश्वास लग रहे सेवा अधिकार सप्ताह पर बढ़ रहा है । वही इस सेवा अधिकार सप्ताह लातेहार जिले के विभिन्न गांव से लेकर पंचायत में ग्रामीणों की भीड़ बढ़ रही है । ज्ञात हो लातेहार सदर प्रखंड के नेवाड़ी पंचायत में सेवा अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता , एसडीएम अजय रजक और एनडीसी श्रेयांस कुमार ने शिरकत की इस दौरान लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि सेवा अधिकार सप्ताह के माध्यम से जिले के सभी गांव पंचायत में कार्यक्रम किए जा रहे । इस दौरान ग्रामीणों अपनी फरियाद लेकर आ रहे है जानता की फरियाद सुनी जा रही और ग्रामीणों की समस्या का निदान ऑन - द - स्पोट किया जा रहा है । वही लातेहार एसडीएम ने बताया ग्रामीणों की ग्रामीणों की समस्या सुनी जा रही और उनकी समस्या का निदान भी किए जा रहे है । बाइट :- अजय रजक एसडीएम लातेहार संजीव कुमार गिरी लातेहार
63
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Nov 27, 2025 02:17:18
Etah, Uttar Pradesh:भाजपा ने BJP जिलाध्यक्षों की सूची की जारी, एटा से बीजेपी के नए जिला अध्यक्ष बने प्रमोद गुप्ता। भाजपा के समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर, समर्थकों ने उनके आवास पर पहुंचकर बैंड बाजों के साथ जमकर किया डांस हुई जमकर आतिशबाजी, आवास पर पहुंचे समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते दिखा उत्साह, मुझे एक सामान्य कार्यकर्ताओं पर मेरे शीर्ष नेतृत्व ने जो भरोसा जताया में उस पर खरा उतरूंगा - प्रमोद, कार्यकर्ताओं और लोगों की हर समस्याओं को निस्तारण कराएंगे और जिला पंचायत चुनावों सहित 2027 में होने वाले चुनावों में एटा के चारों विधानसभा में बीजेपी की सीटें आयेंगे और भाजपा स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी - प्रमोद गुप्ता (जिला अध्यक्ष),
96
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 27, 2025 02:17:07
Ajmer, Rajasthan:अजमेर रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम दादर एक्सप्रेस ट्रेन में बम की अफवाह फैलने से हड़कंप मच गया। डीडवाना–कुचामन क्षेत्र के एक टेंपो चालक को कुछ बदमाशों द्वारा ट्रेन को बम से उड़ाने की बातचीत सुनाई दी, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ, जिला पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। 26/11 की बरसी होने के कारण पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम थे, ऐसे में मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया गया। जानकारी के आधार पर अजमेर से चलने वाली दादर एक्सप्रेस में बैठे तीन संदिग्धों की तलाशी ली गई। पुलिस ने मकराना निवासी फरदीन, फरीन और खालिद को हिरासत में लिया। जांच में सामने आया कि तीनों युवकों ने आपस में की गई बातचीत के माध्यम से यह अफवाह फैलाई थी। उनकी कथित बातचीत को टेंपो चालक ने वास्तविक खतरा समझकर सूचना दी, जिसके बाद बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया। सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस की संयुक्त टीम ने स्टेशन से लेकर ट्रेन के सभी कोचों तक करीब छह स्थानों पर व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान दादर एक्सप्रेस को लगभग चार घंटे तक रोका गया। पूरी जांच-पड़ताल में किसी भी प्रकार का विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को सुरक्षित रवाना कर दिया गया। अजमेर पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने ऐसी अफवाह क्यों फैलाई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की हरकतें गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं और कानूनन कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
181
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Nov 27, 2025 02:16:51
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:आयएएस अधिकारी असल्याचे भासवून ६ महिने पंचतारांकित हॉटेलात राहिलेल्या कल्पना त्र्यंबकराव भागवत या महिलेचे प्रकरण आता राष्ट्रीय सुरक्षेला धोका निर्माण करणारे ठरत आहे. पोलिसांना तिच्या मोबाइलमध्ये पाकिस्तान लष्कराचे मोबाइल नंबर, अफगाणी नेटवर्कशी चॅटिंग तसेच हटवलेली चॅट हिस्ट्री आणि मोठे आर्थिक व्यवहार सापडले. तिच्या घराच्या झडतीत १९ कोटींचा धनादेश, संशयास्पद प्रमाणपत्रे तसेच परदेशी नंबरशी नियमित संपर्क अशा अनेक गोष्टी समोर आल्या. धक्कादायक म्हणजे दिल्ली ला बॉम्ब स्फोट झाला त्याकाळात या महिलेने दिल्ली उदयपूर आणि मणिपूर चा प्रवास केलाय...त्यामुळे या प्रकरणाला पाकिस्तान साठी हेरगिरीची संबंध असल्याचा संशय बळावला आहे. दरम्यान, २६ नोव्हेम्बर रोजी तिला प्रथमवर्ग न्यायदंडधिकारी यांनी १० दिवसांची पोलिस कोठडी सुनावली. आता पर्यंतचा प्रकरणाचा प्रवास आयएएस असल्याचा आव आणून ६ महिने पंचतारांकित हॉटेलात राहिली. संभाजीनगरात राजदूत येण्याच्या काळात हॉटेल तपासादरम्यान २२ नोव्हेंबर रोजी प्रकार उघड. शहरातील पडेगाव परिसरातील घर असल्याचे तसेच तिचा अफगाणिस्तानचा प्रियकर असल्याचेही निदर्शनास आले. पाकिस्तान पेशावर आर्मी, अफगाण अॅम्बेसी व ११ आंतरराष्ट्रीय नंबर आढळले एका चॅटमध्ये मजकूर-'अपना डीलर पाकिस्तान में है, मालूम है ना?' असा उल्लेख. अफगाणी प्रियकर अशरफ व त्याचा पाकिस्तानी भाऊ गालिब यमाशी व्हॉट्सअप कॉलवर संपर्क. घरझडतीतून १९ कोटींचा धनादेश, त्यावर चेतन सुंदरजी भानुशाली या व्यक्तीचे नाव दिले असून त्यावर निखिल भाकरे आणि कल्पना भागवत अशी नावे असल्याचे पोलिसांनी न्यायालयासमोर सांगितले. ६ लाखांचा दुसरा चेक सापडला, खात्यात ३२.६८ लाखांची नोंद नागपूर विद्यापी ठ174 लिप्तरहेडवर बेस्ट आयएएस अधिकारी असे संशयास्पद प्रमाणपत्र; दिल्ली, मणिपूर, उदयपूर, जोधपूरकडे वारंवार विमान प्रवास
186
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 27, 2025 02:16:36
Baran, Rajasthan:खबर :अंता (बारां) बारां जिले के अंता में नेशनल हाइवे 27 पर काली सिंध नदी की पुलिया पर बने दर्जनों चौड़े और गहरे गड्ढों को देखकर ऐसा लगता है कि मानो इंसान की जान की कोई कीमत नहीं है . ये जान लेवा गड्ढे खुले रूप से हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं जिन्हें देखकर रूह तक कांप जाती है परन्तु अफसोस शासन प्रशासन बेखबर बना हुआ है जिसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है l राजस्थान को कई राज्यों से जोड़ने वाले इस नेशनल हाइवे 27 की काली सिंध पुलिया से रोजाना सैकड़ों की तादाद में रात दिन वाहनों की आवाजाही बनी रहती है वैसे में पुलिया पर बने लंबे और चौड़े गड्ढे एकाएक नजर नहीं आते हैं जिसके कारण दुपहिया वाहन चालकों के सामने हर पल दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है वहीं अब तक कई घटनाएं भी घटित हो चुकी है इसके बावजूद नेशनल हाइवे अधिकारियों द्वारा इस गंभीर समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है l दूसरी ओर टोल कंपनी द्वारा वाहन चालकों से भारी भरकम टोल वसूल करने के बावजूद पुलिया पर बने चौड़े और लंबे गड्ढों का अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है l
192
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 27, 2025 02:16:19
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:BHOPAL *ब्राह्मणों को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले संतोष वर्मा को कारण बताओ नोटिश जारी* - आईएएस संतोष वर्मा की मुश्किलें बढ़ने वाली है... - आईएएस संतोष कुमार वर्मा का का ब्राह्मण समाज को लेकर जो बयान आया था उसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्मा को नोटिस थमा दिया है... - वर्मा की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में काफी आक्रोश था कई जगह तो ब्राह्मण समाज ने थानों में जाकर आवेदन भी दिए... - सामान्य प्रशासन विभाग ने अपने पत्र में साफ तौर पर माना है की एक उच्च पद पर रहने के बाद वर्मा ने इस तरह का बयान दिया अनुशासनात्मक कार्यवाही की श्रेणी में है... - वर्मा से उनके बयान को लेकर 7 दिवस के भीतर सफाई मांगी गई...
163
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 27, 2025 02:01:36
156
comment0
Report
Advertisement
Back to top