Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kondagaon494226

भारत बंद के दौरान छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में आंदोलनकारीयों एवं पुलिस के बीच बड़ा बवाल

Aug 22, 2024 07:08:31
Kondagaon, Chhattisgarh

भारत बंद के दौरान छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच बड़ा बवाल हुआ। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर कार्यालय में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। पुलिस ने थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की थी, जिसे तोड़ते हुए आंदोलनकारी अंदर घुस गए और नारेबाजी की। सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण संबंधी फैसले से नाराज अनुसूचित जाति और जनजाति संगठनों ने प्रदेशभर में बंद का आह्वान किया था। हालांकि, इस घटना में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAsheesh Maheshwari
Dec 01, 2025 17:46:16
Noida, Uttar Pradesh:चंडीगढ़ सेक्टर-26 में इंदरप्रीत पैरी की हत्या हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंगस्टर आरजू बिश्नोई और हरी बॉक्सर ने ली सोशल मीडिया पर आया पोस्ट पोस्ट में लिखा है जय श्री राम, जय बजरंगबली सबھی भाइयों को राम-राम। मैं (आरज़ू बिश्नोई), (हरी बॉक्सर), (शुभम लोंकर), (हरमन संधू) आज से नई जंग की शुरुआत कर चुके हैं। चंडीगढ़ सेक्टर-26 में इंदरप्रीत पैरी की हत्या हुई है। यह हमारी इस ग्रुप का गद्दार था। ‘गोल्डी या रोहित’ का फोन करवाकर यह सभी क्लबों से पैसों की उगाही करवाता था। इसी वजह से इसे मारा गया है। शुरुआत भी इन्हीं ने की थी , पहले हमारे हरी भाई पर हमले की कोशिश की और बाद में सिप्पा भाई की हत्या करवाई आज से हमारी सभी टीमों को चेतावनी है जो भी इनका साथ देगा, चाहे छोटा काम हो या बड़ा, उसे नहीं छोड़ा जाएगा। सबको मारा जाएगा। और सुन लो क्लब वाले जो भी इन्हें पैसा देता है, हम उससे कोई पूछताछ नहीं करेंगे। सिर्फ फोन लगाना है… हम सब तक पहुंच जाएंगे और मारेंगे। चाहे वह किसी भी जेल में क्यों न हो , हम वहां भी पहुंच जाएंगे… चाहे जितना समय लगे。 #SalamShidaNu #RIP Ankit Bhadu Sherwala चंडीगढ़ में हुई हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए हैरी बॉक्सर और आरज़ू बिश्नोई की तरफ ने आये इस पोस्ट में सबसे दिलचस्प है कि इस पोस्ट में लॉरेन्स बिश्नोई का कहीं नाम नहीं है। पोस्ट में लिखा है कि अमेरिका में जो हैरी बॉक्सर पर रोहित गोदरा ने हमला करवाया था और दुबई में सिप्पा के मर्डर में भी उसका हाथ था। लिहाज़ा उसका बदला लेते हुए ये मर्डर करवाया है। हालांकि इशारों इशारों में ये गैंगस्टर बुकी, क्लब मालिको को एक्सटॉर्शन की धमकी देते हुए भी लग रहे है।
116
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 01, 2025 17:45:34
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद कांकरोली थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, जलचक्की पर मॉडिफाई साइलेंसर बाइक को लेकर चलाया चेकिंग अभियान, कांकरोली थानाधिकारी सरोज बैरवा के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई, ट्रैफिक पुलिस और थाने ने संयुक्त कार्रवाई में 5 बाइक की जप्त, पुलिस टीम द्वारा 6 से ज्यादा वाहनों के काटे गए चालान, पटाखे वाली आवाज और तेज आवाज वाले साइलेंसर लगी बाइको पर कार्रवाई, राजसमंद। राजसमंद की कांकरोली थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जलचक्की क्षेत्र में मॉडिफाई साइलेंसर लगी बाइकों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। बताएं कि कांकरोली थानाधिकारी सरोज बैरवा के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर धूम मचाने वाली, पटाखे जैसी आवाज और तेज शोर उत्पन्न करने वाले साइलेंसर लगी बाइकों को रोककर सख्त कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 5 मॉडिफाई साइलेंसर लगी बाइक को जप्त किया, जबकि नियमों का उल्लंघन करने पर 6 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए। पुलिस का कहना है कि तेज आवाज और अवैध साइलेंसर न केवल सड़क सुरक्षा के लिए खतरा हैं बल्कि आसपास के लोगों के लिए भी परेशानी का कारण बनते हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
28
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 01, 2025 17:34:07
Noida, Uttar Pradesh:NIA CONDUCTS SEARCHES IN J&K, U.P IN DELHI BLAST CASE, SEIZES INCRIMINATING MATERIAL New Delhi, 1st December 2025 The National Investigation Agency (NIA) on Monday conducted searches at several locations in Jammu & Kashmir and Uttar Pradesh as part of its investigations in the Delhi car bomb blast case. Various digital devices and other incriminating materials were seized during the searches conducted at the premises of several accused and suspects in the two states. A total of eight locations were searched in the districts of Shopian, Kulgam, Pulwama and Awantipora of J&K, and one location in Lucknow (U.P). NIA had earlier, on 26th and 27th November, conducted extensive searches at the premises of the prime accused, Dr Muzammil Shakeel Ganie and Dr Shaheen Saeed, in the Al Falah University complex and other places in Faridabad (Haryana). A huge quantity of cash, foreign currency, gold and other incriminating materials were seized during those searches, and the same are being minutely examined to unravel the conspiracy that culminated in the bombing. The anti-terror agency has arrested 07 key accused so far in the case RC-21/2025/NIA/DLI. NIA teams are questioning the arrested accused while continuing to pursue various leads in connection with the November 10 blast outside the Red Fort in Delhi. Eleven persons were killed and several others injured in the deadly terror attack. NIA continues to work closely with various state police forces to track and arrest every member of the terrorist module involved in the bomb attack.
143
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Dec 01, 2025 17:33:24
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन समारोह पर सनिहित सरोवर पर दीप उत्सव कार्यक्रम में दीपदान किया। और उसके बाद कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर की संध्याकालित महा आरती में भी भाग लिया है। वही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी देशवासियों को गीता जयंती महोत्सव की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज 15 नवंबर को किया गया था। और अबकी बार अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 21 दिन तक मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन समारोह हुआ है। और इस बीच के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 25 नवंबर को गीता जयंती महोत्सव में पहुचे थे। और मन की बात कार्यक्रम और अपनी जनसभा में भी कुरुक्षेत्र का जिक्र किया है। और सभी देशवासियों को भी कुरुक्षेत्र पहुंचने का आवाहन किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मात्रा पिछले 11 वर्षों में इस गीता जयंती महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्टार की पहचान मिली है और अब विदेशों में भी अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम होते हैं। और इन 11 वर्षों में 6 देश में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम हुए हैं। बंगाल सहित देश के कोने-कोने में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव मनाई जाएगी। क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने अपने मुख से मानव मात्र के लिए यह है गीता का संदेश दिया है।
160
comment0
Report
Dec 01, 2025 17:32:36
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन जालौन में एसओजी टीम और कोंच कोतवाली पुलिस की 4 बदमाशों से मुठभेड़ गोली लगने से 2 बदमाश हुई घायल,2 बदमाश पुलिस को चकमा देकर हुए फरार घायल बदमाश बिहार राज्य के बेगूसराय के रहने वाले, अयोध्या जनपद के रौनाही में गैंगस्टर के अलग अलग मुकदमो में थे वांछित घायल बदमाशों के नाम धर्मेंद्र और मोतीलाल, उरई में किराए का मकान लेकर रह रहे थे बदमाश, कोंच कोतवाली में 27 नवम्बर को बदमाशों ने महिला के छीने थे जेवर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा सीओ जालौन शैलेंद्र बाजपेई, बदमाशो के पास से पुलिस ने दो तमंचे, 2 जिंदा कारतूस, तीन खोखा,लूटे हुए दो अंगूठी चार बिछिया, दो जोड़ी बाला, 1 मंगलसूत्र, एक मनचली, को किया बरामद कोंच कोतवाली के भेंड़-दिरावटी मार्ग पर हुई मुठभे
134
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 01, 2025 17:32:04
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है… जहां ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर नशे में धुत एक युवक ने बेकाबू जीप से सड़क किनारे खड़े ठेलों को रौंद डाला। हादसा इतना भयानक था कि देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। गाड़ी पलट गई और मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस हादसे में दो ठेले वाले गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजا गया है। गोरखपुर का ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा… सोमवार रात लगभग आठ बजे… अचानक एक तेज़ चीख ने पूरे इलाके का सन्नाटा तोड़ दिया। शराब के नशे में धुत युवक की बेकाबू जीप सड़क किनारे खड़े ठेलों पर चढ़ गई। कुछ सेकंड में ही जीप पलटी और पूरा इलाका चीख-पुकार से भर उठा। हादसा इतना तेज़ था कि ठेला लगाने वाले दो लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते… उससे पहले ही अफरा-तफरी मच चुकी थी। स्थानीय लोगों ने दौड़कर चालक को पकड़ लिया और मारपीट की नौबत बनने लगी… लेकिन पुलिस समय पर पहुँच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि जीप बहुत तेज़ थी सीधा ठेलों पर चढ़ गई। लोग भागने लगे आवाज़ इतनी तेज़ थी कि सभी डर गए गाड़ी भी पलट गई। घायल ठेला संचालकों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ में जुटी है और वाहन को जप्त कर लिया गया है। ये हादसा फिर इस सवाल को सामने लाता है कि नशे में वाहन चलाना सड़क पर मौत को खुला छोड़ने जैसा है। ट्रांसपोर्ट नगर जैसे व्यस्त इलाके में बेकाबू जीप ने कई ज़िंदगियाँ जोखिम में डाल दीं। अब देखने वाली बात ये है कि शहर में नशे में ड्राइविंग पर रोकथाम के लिए पुलिस कितनी कड़ी कार्रवाई करती है। घटना के बाद इलाके में तनाव रहा लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। दोनों घायलों का इलाज जारी है और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। नशे में गाड़ी चलाना सिर्फ़ अपराध नहीं एक कत्ल की शुरुआत भी हो सकता है।
67
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Dec 01, 2025 17:31:33
122
comment0
Report
Advertisement
Back to top