PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
englishLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bastar494001

विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा का पाटजात्रा विधान के साथ शुभारंभ

Jul 24, 2025 19:21:05
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के बस्तर में 75 दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा का शुभारंभ आज पाटजात्रा विधान के साथ हुआ। मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में ठुरलु खोटला की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर इस भव्य आयोजन की पहली रस्म संपन्न की गई। 618 साल पुरानी इस परंपरा में बस्तर दशहरा, रावण दहन के बिना देवी दंतेश्वरी की आराधना के लिए विश्व भर में जाना जाता है। यह अनूठा उत्सव अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है।
8
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jul 24, 2025 19:08:08
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुर अजीत में एक विवाहित की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गए। मृतका की पहचान 22 वर्षीय अनुष्का के रूप में हुई अनुष्का की शादी इसी साल फरवरी में गांव के निवासी सचिन के साथ हुई थी।अनुष्का एटा के मारहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव बिवारी की रहने वाली थी। अनुष्का की बहन निकिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन का उत्पीड़न कर रहे थे। उसका आरोप है कि इन्हीं लोगों ने उसकी बहन की हत्या की है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
10
Report
Jul 24, 2025 17:05:12
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद जिले के वासेपुर के राजू झाड़ी और नाटू कुरैशी को बैंक मोड पुलिस ने बमबाजी करने और 5 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मो. अफजल अंसारी ने दोनों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने उनके पास से 5 सुतली बम, शील बंद दो डब्बा बारूद जैसा पदार्थ और 5 छोटा डिब्बा बरामद किया। सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपी जेल से छूटे रेयाज उर्फ राजू कलाल का बदला लेने की कोशिश में थे।
14
Report
Jul 24, 2025 16:07:35
Pilibhit, Uttar Pradesh:
यूपी के पीलीभीत में आपसी कहासुनी होने पर एक युवक ने दूसरे युवक की अपने मुंह से उसकी नाक काट ली। पुलिस द्वारा युवक को घायल अवस्था में CHC लाया गया। जहां से डॉक्टर ने युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामला थाना दियूरिया के लभौआ गांव का है। जहां का रहने बाला रमाकांत पुत्र श्याम लाल का कहना है। आधा दर्जन लोगों से उसकी बातचीत हो गई एक युवक ने उसकी मुंह से नाक की साइड काटकर घायल कर दिया। पुलिस पीड़ित को अस्पताल लेकर आई। डॉ आज़म का कहना है घायल का उपचार के बाद जिला अस्पताल ENT विभाग में रेफर कर दिया।
14
Report
Jul 24, 2025 15:58:06
Sasaram, Bihar:
सासाराम के कलेक्ट्रेट से गुरुवार को रोहतास जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा वज्रपात जागरूकता रथ का हरी झंडी दिखाकर रोहतास जिला पदाधिकारी ने कि रवाना साथ में रोहतास एडिएम के साथ-साथ आपदा पदाधिकारी भि रही मौजूद।
14
Report
Jul 24, 2025 15:49:10
Bongam, :
जुनूबी कुलगाम के चक समद राथर के लोग बुनियादी सहूलत से महरूम हैं...इलाक़े में सड़क और पानी जैसी बुनियादी सहूलत न होने से लोगों को सख़्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है...लोगों का कहना है कि 2008 में 17 किमी लंबी सड़क की तामीर शुरू की गई थी जिसकी तामीर अबतक मुकम्मल नहीं हो सकी है...सियासी लीडरान सिर्फ़ वोड लेने के लिए यहां आते हैं उसके बाद कोई भी हमारे मसायल हल करने को आगे नहीं आता है...लोगों का कहना है कि जब दुनिया तेज़ी से तरक़्क़ी कर रही है इस दौर में सड़क और पानी जैसी बुनियादी
14
Report
Jul 24, 2025 15:41:31
Bongam, :
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam ‘Classes of Joy 2025’ Launched in Kulgam to Boost Foundational Learning In a significant move to enhance foundational literacy and numeracy among schoolchildren, the ‘Classes of Joy 2025 – Teaching at the Right Level (TaRL)’ initiative was formally launched today in district Kulgam. This innovative educational program is a collaborative effort between the District Administration Kulgam, Chief Education Office Kulgam, and the Pratham Education Foundation.
14
Report
Jul 24, 2025 15:19:10
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में 66 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इनमें बिजापुर में 25, दंतेवाड़ा में 15, कांकेर में 13, नारायणपुर में 08 और सुकमा में 05 माओवादी शामिल हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की नई पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन्होंने आत्मसमर्पण किया। प्रत्येक माओवादी को 50,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई, साथ ही अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि पिछले 18 महीनों में 1,500 से अधिक माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया ह
13
Report
SSandeep
Jul 24, 2025 15:17:48
Deoria, Uttar Pradesh:
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के लंगडी देवरिया में उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक वाटर प्लांट संचालक अपने गाड़ी से पानी भरकर लेकर जा रहा था तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसके बाएं पैर में गोली मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया । इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है शेष की तलाश जारी है ।
14
Report
Jul 24, 2025 15:02:45
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
बस्ती समाचार कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ बलात्कार के वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 217/2025 धारा 376 (2)N/ 504/506 भा0द0वि0 व 5L/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रंजीत यादव पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम लोहरा भारी सिकटा डमरुआ जंगल थाना वाल्टगंज बस्ती को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
14
Report
Jul 24, 2025 14:51:34
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेटे चैतन्य की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि जिन्होंने उनके पिता, उन्हें और अब उनके बेटे को जेल भेजा, उनकी सरकारें चली गईं। इस 'श्राप' बयान पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया कि सरकारें आती-जाती हैं, लेकिन भ्रष्टाचार पर न्यायालय सही फैसला करेगा। उन्होंने बघेल को धैर्य रखने की सलाह दी। यह विवाद शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चैतन्य की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ।
14
Report
Jul 24, 2025 14:45:18
Nirsa, Jharkhand:
निरसा की बेटी नेहा कुमारी ने यूजीसी नेट में 90% अंक लाकर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया। मुखिया संघ अध्यक्ष रीता देवी, समाजसेवी मनोज सिंह और अन्य ने नेहा को मिठाई खिलाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय पिता अनिल सिंह और माता माला सिंह को दिया। इस मौके पर बीजेपी नेता संजय महतो, अर्जुन भुइयां, मालाश्री यादव और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
14
Report
Jul 24, 2025 13:57:29
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत के करेली थाना क्षेत्र में अमावस्या का मेला देखने गए किशोर का मोबाइल चोरी हो गया। मोबाइल पूछने पर किशोर के चाचा को चाट विक्रेता ने करछुला मारकर घायल कर दिया। पीड़ित का पुलिस ने मेडिकल कराया है और जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है चठिया हिलगी गांव के विपिन कुमार का भतीजा और भतीजी अमावस्या का मेला लिलहर गांव देखने गए थे। आरोप है चाट के ठेले से मोबाइल चोरी हो गया। बच्चों ने सूचना घर भेजी तभी मेले में विपिन पहुंच गए और चाट वाले दुकानदार से मोबाइल पूछा तभी उसने करछुला मारकर विपिन को घायल कर दिया।
14
Report
Jul 24, 2025 13:52:30
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद। बिसावर के एक अस्पताल संचालक सत्येंद्र सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई बताया के गांव नगला बक्सा के भूपेंद्र ,दिगंबर, योगेंद्र और भगत सिंह ने मारपीट की जबकि जिस व्यक्ति के चोट लगी थी उसका इलाज चिकित्सक कर रहे थे। अस्पताल के कर्मचारी जितेश और आकाश ने भूपेंद्र का एक्सरे किया इसके रुपए मांगे तो दोनों पक्ष रुपए देने से इनकार करने लगे इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट हुई ।जितेश और आकाश ने बीच बचाव किया तो सभी ने मिलकर उनके स्टाफ को एक रूम में बंद कर डंडा और झाड़ू से पीटा।
14
Report
Jul 24, 2025 13:49:16
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।स्वामी विवेकानंद सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में बैक प्रतिनिधियों की बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के आवेदनों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये।स्वीकृत आवेदनों में जल्द डिस्बर्सल कराया जाये।साप्ताहिक लक्ष्य के अनुसार आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न की जाये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह,एलडीएम अरविन्द रंजन व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
14
Report
Advertisement
Back to top