Back
Unnao- वाहन की टक्कर से दो चचेरे भाइयों की मृत्यु
Bihar, Uttar Pradesh
उन्नाव में लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लखनऊ बाइपास पुल पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो चचेरे भाइयों की मृत्यु हो गई। मृतक गोविंद (35) और सुरेंद्र (40) उन्नाव के थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के रहने वाले थे।
1
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झाँसी भट्टागांव स्थित सिंगर्रा पुलिया के पास जय महाकाल मेडिकल स्टोर का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन करने संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉ० संदीप के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया गया। डॉ० संदीप ने मेडिकल स्टोर की संचालिका शिवानी कुशवाहा और उनके परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा स्वास्थ्य जीवन का सबसे बड़ा धन है। एक मेडिकल स्टोर केवल दवाइयों का स्थान नहीं होता, बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और जीवन से जुड़ी एक जिम्मेदारी होती है। जिसका उद्देश्य सिर्फ व्यवसाय करना नहीं है, बल्कि जरूरतमंद लोगों को समय पर सही और प्रमाणित दवायें उपलब्ध कराना है।
0
Share
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में नौ दिन पूर्व ईंट भट्ठे के पास स्थित विद्युत लाइन बनाने के गोदाम में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान और 45 हजार रुपये बरामद किए हैं। पकड़े गए युवकों ने हापुड़ में हुई चोरी की घटना में शामिल होना भी स्वीकार किया है। शनिवार की शाम गजरौला इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान ने बताया कि तीन जुलाई की रात चोरों ने आरएस इन्फ्रा के गोदाम में पहुंचकर घटना को अंजाम दिया था।
4
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद कोतवाली पर किया गौ रक्षकों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
सादाबाद । कोतवाली सादाबाद हनुमान मंदिर के सामने बैठकर आज शनिवार को गौ रक्षकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान चालीसा पाठ करने के बाद उन्होंने प्रसाद वितरण किया। और बताया कि हर शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाना चाहिए। इस दौरान गौ रक्षक जतिन सारस्वत, सचिन उपाध्याय, के साथ चार दर्जन से अधिक गौ रक्षक मौजूद रहे।
5
Share
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी कोतवाली क्षेत्र दतिया गेट बाहर नकटा चोपड़ा के पास पानी की पाइपलाइन टूटने के कारण आम जनमानस को परेशानी हो रही है आपको बता दे की जल संस्थान की विभाग की लापरवाही देखने को मिली पानी बर्बाद हो रहा है शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई भी कर्मचारी यहां पर सुधारने के लिए नहीं आया है जिससे की जनता परेशानी से जूझ रही है l
5
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
सादाबाद कोतवाली पर हुआ संपूर्ण थाना दिवस का आयोजन
सादाबाद। कोतवाली पर आज शनिवार को विधायक प्रदीप सिंह उर्फ गुड्डू चौधरी एसडीएम संजय कुमार और क्षेत्राधिकार हिमांशु माथुर तहसीलदार लक्ष्मी नारायण बाजपेई ने शिकायत सनी जिसमें सतीश कुमार निवासी गुरसौठी ने बताया कि कई बार से परेशान हूं लेखपाल कानून गो रिपोर्ट सही नहीं लगा रहे हैं । सबसे अधिक शिकायत है चकरोड नाली से संबंधित थी । विधायक ने निर्देश दिए गए अधिकारी काम को तुरंत निपटाएं जिससे शिकायत करता हूं को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
10
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
आगरा रोड़ एन एच के किनारे खण्डर मकान को नोटिस के बाद कराया ध्वस्त
सादाबाद। आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खंडार मकान की दीवाल गिरने से साइकिल सवार बाल बाल बच गया था। जिस पर एसडीएम सादाबाद संजय कुमार ने तुरंत कार्यवाही करते हुए नगर पंचायत से मकान स्वामी को नोटिस दिया था और नोटिस के बाद मकान को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया । एसडीएम सादाबाद ने नगर पंचायत को निर्देश दिए अन्य मकान जो खंडहर है उन्हें भी नोटिस दिया जाए।
4
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री उपेंद्र चंद्र जोशी अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में आज द्वितीय दिवस महाराजा छत्रसाल छतरपुर एवं दरिया गंज रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया।प्रथम चरण में श्री जोशी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित महाराजा छत्रसाल छतरपुर रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर वेटिंग हॉल, वीआईपी कक्ष, शौचालय, फुट ओवर ब्रिज सहित समस्त यात्री सुविधाओं एवं साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया एवं पार्किंग स्थलों की व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया। श्री जोशी ने स्टेशन पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की नक्शे एवं योजनाओं के माध्यम से समीक्षा की तथा कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति एवं समयबद्धता पर विशेष बल दिया।
9
Share
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद में गजरौला थाना पुलिस ने बुलेट से पटाखे की आवाज निकालकर हुड़दंग मचा रहे छह युवकों को पकड़ लिया। तीन बुलेट सीज कर साढ़े 74 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से युवकों के होश उड़ गए और उन्होंने थाने में ही माफी भी मांगी। गजरौला इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान ने बताया कि बाइक और बुलेट के साथ ही ही अन्य वाहनों से आवारागर्दी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
12
Share
Report
New Delhi, Delhi:
डीपीबीएस महाविद्यालय में आज दिनांक 12.07.2025 को महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जी.के. सिंह के कुशल निर्देशन में "कौशल से समृद्धि एवं रोजगार" विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 41 यूपी बटालियन एनसीसी के बैनर तले संपन्न हुआ, जिसमें डीपीबीएस कॉलेज तथा एलडीएवी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी की।
कार्यक्रम की शुरुआत में डीपीबीएस के एनसीसी अधिकारी कैप्टन यजवेंद्र कुमार ने कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कौशल से समृद्धि और रोजगार का आशय है
11
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
डीएम और एसपी ने कावड़ियों के लिए लगाए गए कैंपों को किया चेक दिए निर्देश
सादाबाद। जिला अधिकारी राहुल पांडेय और पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने एसडीएम संजय कुमार क्षेत्राधिकार हिमांशु माथुर कोतवाली योगेश कुमार के साथ कांवड़ियों के लिए लगाए गए कैंपों का निरीक्षण किया । उन्होंने कांवड़ियों की सुविधा को देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से दर्द की दवा और अन्य प्रकार की दवाओं के लिए कहां उन्होंने कांवड़ियों के लिए अन्य अधीनस्थ अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए । ड्यूटी समय से पहुंचने को कहा।
11
Share
Report
Bamharavli, Uttar Pradesh:
विष्णु किन्नर अखाड़ा जगतगुरु हिमांगी सखी के कौशांबी आगमन पर कौशांबी की मुस्कान मौसी ने अपने शिष्यों के साथ भव्य स्वागत किया
कौशाम्बी विष्णु किन्नर अखाड़ा जगतगुरु हिमांगी सखी कौशांबी प्रथम आगमन पर परम शिष्य किन्नर मंडेश्वर श्री 1008 गुरु माता मुस्कान मौसी अपने शिष्यों के साथ कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी में स्थित मुस्कान मौसी अपने आवास पर फूल माला ढोल बजा के साथ स्वागत किया वही शिष्यों ने आशीर्वाद लिया हिमांगी सखी ने अपने शिष्य सहित सभी किन्नरो को एक साथ मिल जोकर रहने की सलाह दी
2
Share
Report
Andhawa, Uttar Pradesh:
रिपोर्टर रामबाबू श्रीवास/कोखराज थाना क्षेत्र के निधियांवां गांव मे कमरे के अंदर विवाहिता की फांसी के फंदे पर लटकता शव मौत, सूचना पर पहुंची शहजादपुर पुलिस शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया पति को हिरासत में लेकर पूछताछ मे जुटी,,
14
Share
Report
Bishunpur Tantanwa, Uttar Pradesh:
राष्ट्रीय राजमार्ग नगर पंचायत गैसड़ी थाना कोतवाली 100 मीटर की दूरी पर बरुनी नाले से पहले 1 वर्ष पहले सड़क पर गड्ढा हो गया था जो धीरे-धीरे अब विकराल रूप लेता जा रहा है। उस समय तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह द्वारा पुलिस बोर्ड से बेरी कटिंग कर दुर्घटना क्षेत्र का बोर्ड लगा दिया गया था।तब गड्ढे पर मिट्टी डालकर कर छोड़ दिया गया था अब बरसात शुरू होते ही गड्ढे से मिट्टी बह गई है। एवं सड़क के अंदर से खोखला हो रहा है राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण हजारों वाहनों का आवागमन रोज होता रहता है गड्ढा और बड़ा हुआ तो रोड खोखला हो जाएगा भारी वाहन उसमें फंस का पलट भी सकती है जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है । थाना कोतवाली से महजि100 मीटर की दूरी पर यह गड्ढा मौत को दावत दे रहा है।
14
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी के बुंदेलखंड महाविद्यालय में कॉलेज का स्थापना दिवस और पुरातन छात्र सम्मेलन सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष व टीचर्स को सम्मानित किया गया, इस दौरान एडवोकेट विवेक बाजपेयी ने बताया कि इस तरह का आयोजन आगे भी जारी रहेगा, इस मौके पर झांसी की कई नामचीन हस्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए गयाआये हुऐ सभी अतिथि गण उपस्थित रहे।
1
Share
Report
Masaurhi, Bihar:
।। मसौढ़ी।। चाहे बैंक हो या कोई योजना से जुड़े दस्तावेजों की अपडेट। सभी में आधार जरूरी है। ऐसे में आधार कार्ड में डाटा अपडेट करना जरूरी होता है। जो प्रखंड स्तर पर बने आधार केंद्र से किया जा सकता है लेकिन आधार केंद्र ही बंद हो तो ग्रामीणों की परेशानी लाजमी है। तस्वीरें पटना के पुनपुन प्रखंड से है। जहां आधार केंद्र एक माह से बंद है। केंद्र के बाहर नोटिस चिपका है जिसमें 30 मई से आधार का कार्य बंद होने की सूचना लिखी है। ग्रामीणों ने बताया आधार कार्ड में अपडेट के लिए लोग केंद्र का चक्कर लगा रहे है।
1
Share
Report