Back
Waseem.Ahmad
Unnao209801

जगन्नाथ रथयात्रा एवं मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए।

WWaseem.AhmadJun 26, 2025 13:56:13
Unnao, Uttar Pradesh:
जगन्नाथ रथयात्रा एवं मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा सुशील कुमार अपर जिलाधिकारी उन्नाव, अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी , श्रीमती सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी नगर व अवनीश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर मय थाना कोतवाली सदर पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत मिश्रित आबादी वाले इलाके मे पैदल गश्त की गई। तत्पश्चात श्री जगन्नाथ रथयात्रा एवं ताजिया जुलूस के रूट व कर्बला का निरीक्षण किया गया तथा संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
1
Report
Unnao209801

उन्नाव नगर पालिका का स्मार्ट सिटी योजना में चयन। बहेगी विकास की नदी।

WWaseem.AhmadJun 17, 2025 12:03:17
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव नगर पालिका का स्मार्ट सिटी योजना में चयन। उन्नाव नगर में बहेगी विकास की नदी। तालाबों पर हुए अतिक्रमण को हटाएगी नगर पालिका किया जाएगा संरक्षित। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता भानू मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। अध्यक्ष ने दो सालों में कराए गए विकास कार्यों का भी दिया हिसाब किताब। दो सालों में 422 सड़कों को कार्य योजना में किया गया शामिल। 250 से अधिक सड़कों का नगर पालिका ने किया निर्माण। नगर पालिका भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया हिसाब किताब।
1
Report
Unnao209801

उन्नाव में दो बच्चों कि मौत से हड़कंप,मां पर बच्चों कि हत्या का आरोप।

WWaseem.AhmadJun 16, 2025 11:27:10
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव दो बच्चों कि मौत से हड़कंप,मां पर बच्चों कि हत्या का आरोप।पिता का आरोप कलयुगी माँ ने अपने ही बच्चों को खिलाया जहर, दोनों बच्चों की मौत।बताया जा रहा पति से झगड़ने के बाद आग बबूला पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम।महिला पर अपने ही 3 साल की बेटी और 6 माह के बेटे को जहर देने का आरोप।दोनों बच्चों की मौत से इलाके मे मचा हड़कंप।सूचना पर पहुंची पुलिस मे शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।पति ने पत्नी पर आरोप लगा थाने मे दी तहरीर, जांच मे जुटी पुलिस। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के रम्मा खेड़ा गाँव की घटना।
1
Report
Unnao209801

UP News: उन्नाव SP ने सड़क पर उतरकर बढ़ाया जनता का भरोसा

WWaseem.AhmadJun 09, 2025 14:48:05
Unnao, Uttar Pradesh:
जनपद मे सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को अक्षुण्य बनाए रखने हेतु दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर मय पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत मुख्य बाजार/मार्ग पर पैदल गश्त की गई तथा संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
0
Report
Advertisement
Unnao209801

UP- पत्नी ने पति को बनाया राजा, घरेलू विवाद ने खोला बड़ा राज!

WWaseem.AhmadJun 08, 2025 10:07:17
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव कहते हैं कि पत्नी चाहे तो पति को राजा बना दे और चाहे तो बर्बाद भी कर दे। ऐसा ही एक मामला शनिवार को औरास थाना क्षेत्र के अदौरा गांव में देखने को मिला, जब पति-पत्नी के घरेलू विवाद ने बड़े अवैध कारोबार का पर्दाफाश कर दिया।
0
Report
Unnao209801

UP News- उन्नाव में ईद-उल-अजहा का जश्न: नमाज का अद्भुत आयोजन

WWaseem.AhmadJun 07, 2025 05:59:44
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में ईद-उल-अजहा का त्योहार शनिवार को श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। जिले की प्रमुख जामा मस्जिद और ईदगाहों में दो शिफ्ट में नमाज का आयोजन किया गया। पहली नमाज सुबह 6:45 बजे एवं दूसरी 7:30 बजे अदा की गई।

0
Report
Unnao209801

UP News - उन्नाव RSS राष्ट्र सेविका पथ संचालन का हिन्दू जागरण मंच ने किया स्वागत

WWaseem.AhmadMay 30, 2025 13:53:43
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव, नगर मे आदर्श विद्या मंदिर गीता पुरम डीएसन रोड से आई बीपी चौराहा तक निकाले गई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्र सेविका पथ संचलन का जवाहर नगर पंजाब नेशनल बैंक के सामने नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापाक विमल द्विवेदी व हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी के नेतृत्व मे पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

0
Report
Unnao209801

Unnao - सांसद साक्षी महाराज की बैठक, विकास कार्यों की समीक्षा का बड़ा मौका

WWaseem.AhmadMay 24, 2025 13:14:23
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव के विकास भवन सभागार में शुक्रवार को दिशा समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सांसद साक्षी महाराज ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करना था।

0
Report
Unnao209801

Unnao - पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी वेदप्रकाश पाल का शव उनके पैतृक गांव में मिला

WWaseem.AhmadMay 23, 2025 09:25:01
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव, बहराइच पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी वेदप्रकाश पाल का शव उनके पैतृक गांव उन्नाव में मिला है। वह छुट्टी पर घर आए थे, शुक्रवार को उनका शव गांव पुरवा के बाहर मिला। मृतक की नाक से मामूली रक्तस्राव हुआ था। शरीर पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं। जानकारी के अनुसार, वेदप्रकाश गुरुवार शाम को गांव के तीन अन्य लोगों के साथ पार्टी की थी। इसके बाद देर रात उनका शव गांव के बाहर मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे को जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Unnao209801

उन्नाव में भव्य तिरंगा यात्रा: जनसैलाब ने दिखाया देशभक्ति का जज़्बा

WWaseem.AhmadMay 17, 2025 15:58:17
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव से जिले के रामलीला मैदान से एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा। देशभक्ति के नारों और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में यह यात्रा पूरे शहर में भ्रमण करती हुई राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देती नजर आई।
0
Report
Unnao209801

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का उन्नाव दौरा

WWaseem.AhmadMay 14, 2025 17:22:54
Unnao, Uttar Pradesh:

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का उन्नाव दौरा, कल 2 घंटे उन्नाव में रहेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, शहर के निराला प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का होगा आयोजन. बाल विकास पुष्टाहार के कार्यक्रम में बच्चों को वितरित करेंगी किट, राज्यपाल प्रशासनिक अफसरों के साथ करेंगी समीक्षा बैठक. कार्यक्रम को लेकर DM ने SP के साथ मिलकर की खास बैठक.DM गौरांग राठी ने तैयारियों को लेकर दिए सख्त निर्देश।

0
Report
Unnao209801

उन्नाव में एक ही घर में मिले चार शव, मचा हड़कंप

WWaseem.AhmadMay 12, 2025 13:01:23
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में एक ही घर में मिले चार शव, मचा हड़कंप. फांसी पर झूलता मिला पति, बिस्तर पर पत्नी और दो बेटियों के मिले शव. मृतक पति के भाई ने दी पुलिस को सूचना। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही है, अचलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम साहब खेड़ा की घटना।

0
Report
Unnao209801

उन्नाव में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज ने देश की सलामती और अमन - शांति के लिए दुआ की

WWaseem.AhmadMay 09, 2025 11:30:16
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद एक विशेष आयोजन हुआ। मुस्लिम समाज ने देश की सलामती और अमन-शांति के लिए दुआ की। सैकड़ों नमाजियों की मौजूदगी में शहर काजी निसार अहमद मिस्बाही ने देश की सुरक्षा और एकता के लिए दुआ की। भारत-पाक तनाव के बीच आयोजित इस विशेष दुआ में शहर काजी ने इस्लाम को अमन और भाईचारे का धर्म बताया। उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमान हर परिस्थिति में देश के साथ हैं। हिंदुस्तान हमारा वतन है और इसकी हिफाजत हमारा फर्ज है।

1
Report
Unnao209801

Unnao - सांसद साक्षी महाराज का राहुल गांधी पर बड़ा बयान

WWaseem.AhmadMay 06, 2025 09:14:19
Unnao, Uttar Pradesh:

नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांघी ने भगवान राम को काल्पनिक बताया है. राहुल गांधी के बयान पर सांसद साक्षी महाराज ने पलटवार करते हुए कहा कि भगवान राहुल को सद्बुद्धि दें। राम आस्था का विषय ही नहीं है, इस राष्ट्र की आत्मा है. पूरे विश्व मे राम की जय-जयकार हो रही है. राम सर्वव्यापी है, राम कण-कण में समाए हुए हैं, पूरे विश्व मे राम की आस्था को प्रणाम किया जा रहा है।

0
Report
Unnao209801

Unnao - NEET परीक्षा CCTV निगरानी में होगी आयोजित

WWaseem.AhmadMay 04, 2025 08:56:56
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में NEET की परीक्षा आयोजित हो रही है। यह परीक्षा CCTV की निगरानी में आयोजित होगी। अटल बिहारी वाजपेई इंटर कॉलेज,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और केंद्रीय विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू शुरू हो चुकी है। तीन केंद्रों पर 1224 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा। परीक्षा केंद्रों  पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है। कड़ी सुरक्षा और पारदर्शिता से कराई जाएगी परीक्षा। । दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 तक होगी NEET की परीक्षा।

0
Report
Unnao209801

Unnao - लखनऊ कानपुर हाइवे के रेड टेप शोरूम के सामने ट्रक और आर्टिका कार में हुई टक्कर

WWaseem.AhmadMay 02, 2025 07:07:04
Unnao, Uttar Pradesh:

 लखनऊ कानपुर हाइवे के रेड टेप शोरूम के सामने ट्रक और आर्टिका कार में टक्कर हो गई. जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कार सवार बाल -बाल बच गए. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने रास्ते से कार को हटाकर यातायात चालू कराया। 

0
Report
Unnao209801

Unnao - पुलिस अधीक्षक ने परेड का किया भव्य निरीक्षण

WWaseem.AhmadMay 02, 2025 07:02:41
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में पुलिस लाइन का बल तथा विभिन्न कार्यालयों एवं थाने से नियुक्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए।

0
Report
Unnao209801

उन्नाव में सपा कार्यकर्ताओं का भव्य प्रदर्शन, सांसद पर हमले का विरोध

WWaseem.AhmadMay 01, 2025 11:17:27
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह हमला लोकतंत्र और सामाजिक न्याय पर हमला है। बता दें कि कार्यकर्ताओं ने डीएम ऑफिस के बाहर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने "हमलावरों को गिरफ्तार करो" और "दलितों पर अत्याचार बंद करो" जैसे नारे लगाए।

0
Report
Unnao209801

Unnao - टेरर अटैक के बाद एसपी का डेरा सत्यापन अभियान शुरू

WWaseem.AhmadApr 29, 2025 14:00:53
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव,पहलगाम टेरर अटैक के बाद, जहां एक तरफ सरकार ने पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दे रखे हैं। वही उन्नाव एसपी दीपक भूकर ने डेरों का सत्यापन कराना शुरू कर दिया है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि सभी थानों शहर से लेकर गांव तक एक रजिस्टर मेंटेन किया गया है, जिसमें ऐसे लोगों का डाटा रखा गया है.जो बाहर से आकर डेरों में रहते हैं। डेरा सत्यापन का काम दिन और रात दोनों टाइम चलता है. इसके पीछे मकसद यह है, की उन लोगों की पहचान हो सके जो किसी घटना को अंजाम देने के लिए आते हैं।

0
Report
Unnao209801

Unnao - सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान

WWaseem.AhmadApr 22, 2025 08:45:44
Unnao, Uttar Pradesh:

भाजपा से उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने मुर्शिदाबाद मामले और अखिलेश यादव को लेकर कई प्रतिक्रिया दी है।

0
Report
Unnao209801

Unnao - ट्रैफिक पुलिस को मिला गर्मी से राहत देने वाला छाता

WWaseem.AhmadApr 21, 2025 14:30:07
Unnao, Uttar Pradesh:

अब धूप में छाता लगा कर ड्यूटी करेंगे ट्रैफिक पुलिस कर्मी. एसपी दीपक भूकर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों में छाते वितरित किए. देर तक पानी ठंडा रखने वाली बोतल का भी वितरण किया गया. गर्मी में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को राहत मिल सके. कार्यालय में एसपी दीपक भूकर ने छाते और पानी की बोतल वितरित किए. वितरण के दौरान ए एस पी अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह भी मौजूद रही. एसपी ने कहा कई जगह धूप से राहत देने के लिए कैनॉपी भी बनाई जाएगी। 

0
Report
Unnao209801

Unnao - बड़े चौराहे के पास ओवर ब्रिज के निकट लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया

WWaseem.AhmadApr 21, 2025 14:17:52
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए बड़े चौराहे के पास ओवर ब्रिज के निकट लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. आज डीएम गौरांग राठी, एसपी दीपक भूकर और बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने भूमि पूजन किया. पार्किंग का ले आउट तैयार किया गया है, जिसमें गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था की गई है. डीएम गौरांग राठी ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. इस पार्किंग में 100 से अधिक चारपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे ।

0
Report
Unnao209801

उन्नाव में 39 अपराधियों ने थाने में तख्तियां लेकर किया अनोखा वादा

WWaseem.AhmadApr 19, 2025 13:08:55
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में एक बार फिर हाथों में तख्ती लेकर 39 अपराधी पुलिस थानों में पहुंचे हैं। इन तख्तीयों में लिखा था की अब हम कभी अपराध नहीं करेंगे। उन्नाव sp दीपक भूकर के निर्देश पर ऑपरेशन दस्तक उन्नाव पुलिस चला रही है। इस मुहीम के तहत घर-घर जाकर अपराधियों का सत्यापन किया जा रहा है मौरवा,बिहार, बांगरमऊ कोतवाली के 39 हिस्ट्री सीटर खुद थानों में पहुंचे उनके हाथों में तख्तीयां थीं जिनमें लिखा था कि हम कभी अपराध नहीं करेंगे। 

0
Report
Unnao209801

Unnao - पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा का अखिलेश यादव पर बड़ा बयान

WWaseem.AhmadApr 18, 2025 11:18:52
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव,पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा का अखिलेश यादव पर बड़ा बयान । दलित समुदाय को सनातन के जो दूसरे समुदाय है उनसे समाजवादी पार्टी लड़ाने का काम कर रही है- शर्मा। स्वामी प्रसाद मौर्या को सपा राष्ट्रीय महासचिव बनाकर धर्मग्रंथ जलवाया - शर्मा । अबू आजमी से औरंगजेब पर बयान दिलवाकर दंगा करा दिया- शर्मा। दलित सांसद रामजीलाल सुमन से अब राणा सांगा को लेकर बयान दिलवाकर दलितों को प्रबुद्ध वर्ग के सामने करने की साजिश।

0
Report
Unnao209801

उन्नाव - शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने की अपील

WWaseem.AhmadApr 16, 2025 15:12:41
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने की अपील। उन्नाव शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने को नगर पालिका परिषद चैयरमैन श्वेता भानु मिश्रा की बड़ी पहल । शहर के रामलीला मैदान से स्वछता जन जागरूकता रैली को चैयरमैन श्वेता भानु मिश्रा ने दिखाई हरी झंडी। चैयरमैन ने जनता व व्यापारियों के बीच 10 हजार डस्टबिन व 15 हजार जूट के झोलों का वितरण किया। उन्नाव शहर के रामलीला मैदान से 5 किलोमीटर लंबी जागरूकता रैली में उमड़ा शहर।
0
Report
Unnao209801

उन्नाव में कांग्रेस का धरना: लोकतंत्र पर हमले का विरोध

WWaseem.AhmadApr 16, 2025 09:51:18
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना जारी। कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता कर रहे है धरना।लोकतंत्र पर हमला बन्द कर ईडी का दुरुपयोग बन्द करने की उठाई मांग।नही झुकी है नही झुकेगी तानशाही से कांग्रेस लड़ेगी। स्थानीय पुलिस ने कार्यकताओं से वार्ता की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में चल रहा धरना।
0
Report