Back
Waseem.Ahmad
Unnao209801blurImage

Unnao - आरटीओ जोनल अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 15, 2025 13:33:18
Unnao, Uttar Pradesh:

लखनऊ जोनल आरटीओ अधिकारी अनिल कुमार ने उन्नाव स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। बिना पूर्व सूचना के हुए इस निरीक्षण में उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। कुछ कर्मचारियों के देर से आने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई।अधिकारी ने कार्यालय की कार्यशैली, लाइसेंस प्रक्रिया और वाहन पंजीकरण व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने लोगों से सीधे फीडबैक भी लिया। अधिकारी ने कहा कि आम जनता को पारदर्शी और त्वरित सेवाएं मिलनी चाहिए। भ्रष्टाचार की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - सट्टेबाजों पर पुलिस का बड़ा शिकंजा, 46,800 रुपये बरामद

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 14, 2025 15:48:02
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव, पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 2 सट्टेबाजों  को 46,800 रूपये 01 लेपटॉप, 04 मोबाइल,  पर्ची व सट्टे से सम्बन्धित अन्य सामान बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - बाबा साहेब की जयंती पर भव्य शोभायात्रा, सैकड़ों लोग शामिल

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 14, 2025 08:29:47
Unnao, Uttar Pradesh:

 बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस यात्रा में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों लोग शामिल हुए. शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए और पुष्पवर्षा की गई. डीएम गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया साथ ही सामाजिक समरसता में उनके योगदान को भी याद किया । 

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में चलाये जा रहा है "आपरेशन दस्तक

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 13, 2025 13:55:25
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में चलाये जा रहे "आपरेशन दस्तक " के तहत कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में शातिर लुटेरों, हिस्ट्रीशीटरों, चोरों, नकबजनों एवं अभ्यस्त अपराधियों को थाने बुलाकर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है तथा सभी को अपराधों से दूरी बनाये रखने की हिदायत दी जा रही है।

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - साक्षी महाराज का विपक्ष पर हमला, वक्फ संपत्तियों पर बड़ा बयान

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 12, 2025 06:26:28
Unnao, Uttar Pradesh:

 बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने वक्फ संपत्तियों को लेकर बड़ा बयान देते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आगरा से सपा सांसद रामजी लाल सुमन को पार्टी से निकालने की मांग की और कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। वक्फ बिल पर बहस पर राहुल-प्रियंका कहाँ थे? साक्षी महाराज ने कहा कि लोकसभा का काम है नए कानून बनाना और पुराने कानूनों में सुधार करना। लेकिन राहुल गांधी जैसे नेता संसद में चुप रहते हैं और बाहर जाकर बयानबाजी करते हैं।

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - खेत पर काम कर रहे परिवार पर मधुमक्खियों ने बोला हमला

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 11, 2025 09:21:06
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव, मधुमक्खियों का आतंक. खेत पर काम क़र रहे परिवार पर मधुमक्खियों ने बोला हमला. मधुमक्खियों के काटने से दम्पत्ति समेत बेटी घायल,चीख पुकार सुनकर आस- पास काम क़र रहे लोग मौके से भागे. घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे कराया गया भर्ती. घायलों में रामसुमेर, पत्नी आँकी और बेटी शैलू हुई घायल. अचलगंज थाना क्षेत्र के बच्चू खेड़ा गाँव का मामला।

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - वक्फ बोर्ड विधेयक और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 11, 2025 06:15:35
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में वक्फ बोर्ड विधेयक और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धर्मगुरुओं से संवाद किया है, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मस्जिदों के इमामों और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. अधिकारियों ने अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करने की अपील की. अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि संवेदनशील स्थलों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - प्रेमी-प्रेमिका ने एक पेड़ से लटककर की आत्महत्या

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 10, 2025 17:47:00
Unnao, Uttar Pradesh:

पेड़ से लटक कर युवक -युवती ने की आत्महत्या, एक ही पेड़ से लटका मिला युवक और युवती का शव. दोनों की उम्र 18 से 20 वर्ष के आसपास  बताई जा रही है. आत्महत्या करने वाले युगल प्रेमी- प्रेमिका बताये जा रहे हैं. दोनों के बीच-बीते 3-4 साल से प्रेम प्रसंग होने की चर्चा। बताया  जा रहा है कि प्रेमिका की शादी अन्यत्र तय होने से दोनों परेशान थे. गांव के बाहर बाग में फांसी लगाकर दोनों ने कर आत्महत्या ली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.यह मामला आशीवन थाना क्षेत्र के लोचनखेड़ा का है। 

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - डंफर से टकराने के बाद युवक ने चालक को पीटा

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 09, 2025 13:43:05
Unnao, Uttar Pradesh:

डंफर ने बाइक को मारी टक्कर. बाइक सवार युवक ने डंफर चालक को जमकर पीटा. डंफर सड़क के बीच खड़े होने से लंबा जाम लग गया. काफी देर तक बाइक सवार व डंफर चालक की कहासुनी चलती रही. मारपीट का वीडियो भी लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह मामला शहर कोतवाली के मोती नगर स्थित नार्मल स्कूल के पास का है। 

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - बच्चे को सांप ने काटा तो परिजनों ने किया सांप को कैद

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 09, 2025 12:28:37
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में एक बच्चे की जान परिजनों की सूझबूझ से बच गई. मक्का खेड़ा गांव में 10 वर्षीय बच्चे को खेत में खेलते समय सांप ने काट लिया, परिजनों को जब बच्चे के सांप काटने का पता चला तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने झाड़ी के पास खोजबीन की और जहरीले सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया. फिर बच्चे को लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों को सांप दिखाया गया, डॉक्टरों ने सांप की पहचान कर तुरंत उचित इलाज शुरू किया। 

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - सफाई की कमी से स्थानीय लोग परेशान

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 08, 2025 08:40:07
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव, आज 50 से अधिक स्थानीय निवासियों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई. उनका कहना है कि मोहल्लों में नियमित सफाई नहीं हो रही है, गलियों में कूड़े के ढेर लगे हैं। नालियां बंद पड़ी हैं. जिससे दुर्गंध फैल रही है. बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है. जलभराव से कीचड़ बन जाता है और मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है। इससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao- युवती का शव मिलने से हड़कंप

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 08, 2025 05:47:12
Unnao, Uttar Pradesh:

अशोहा थाना क्षेत्र के दसगंवा गांव के पास एक अज्ञात युवती का खून से लथपथ शव मिला है। युवती की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।  मृतका की उम्र 20 से 25 साल के बीच अनुमानित की जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। सुचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिया भिजवाया। पुलिस के साथ मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची। पुलिस मृतका की शिनाख्त  में जुटी है। 

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - पुलिस की बाइक पेट्रोलिंग, शांति और सुरक्षा का नया उपाय

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 07, 2025 16:57:06
Unnao, Uttar Pradesh:

शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव द्वारा अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी महोदय, सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी नगर महोदय व प्रभारी निरीक्षक थाना गंगाघाट मय गरुण वाहिनी वाहनों के साथ मोटरसाइकिल के माध्यम से थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत मरहला चौराहा से राजधानी मार्ग स्थित मार्केट एरिया व भीड़भाड़ वाले स्थानो पर होते हुये वापस मरहला चौराहा तक बाइक पेट्रोलिंग की गई।

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - सऊदी हुकूमत के खिलाफ़ शिया समुदाय ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 07, 2025 07:01:35
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव, सऊदी हुकूमत के खिलाफ़ शिया समुदाय ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन. सऊदी अरब में जन्नतुल बक़ी में मुसलमानों के आख़िरी नबी की बेटी जनाबे फातिमा जहर की मज़ार को तुड़वा दिया था. जिसको लेकर दोबारा मज़ार की तामीर कराने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है. उन्नाव शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना रज़ा अब्बास ने ज्ञापन सौंप कर दी जानकारी।

3
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - विधायक ने आयोजित किया भव्य कवि सम्मेलन

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 07, 2025 06:01:41
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव के भगवत नगर विधायक द्वारा डॉ. सूर्य नारायण शुक्ल की पुण्टा स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सामान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - बीजेपी स्थापना दिवस कार्यक्रम में वक्फ बिल पर क्या बोले साक्षी महाराज

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 06, 2025 06:31:36
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। बीजेपी स्थापना दिवस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वक्फ की ओर से राष्ट्रीय धरोहरों पर किए जा रहे दावों की जांच के लिए यह बिल लाया गया है। साक्षी महाराज ने कहा कि वक्फ बोर्ड ताजमहल, लाल किला और संसद भवन को अपनी संपत्ति बता रहा है। इन दावों की सच्चाई जानने के लिए वक्फ संशोधन बिल जरूरी है।समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के 'बीजेपी सबसे बड़ी भू माफिया पार्टी' वाले बयान पर उन्होंने कटाक्ष किया।
0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव में 4.5करोड़ से बनेगा आधुनिक भवन, सांसद साक्षी महाराज ने किया भूमि पूजन

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 05, 2025 07:27:05
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव में सिंचाई विभाग के लिए नए कार्यालय भवन का निर्माण जल्द शुरू होगा। शनिवार को एसपी कार्यालय के पास 4.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस भवन का भूमि पूजन किया गया। सांसद साक्षी महाराज और मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि उन्नाव विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - वक़्फ़ बोर्ड को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा, मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 04, 2025 10:42:31
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में जुमे की नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। वक्फ बोर्ड से जुड़े प्रस्तावित विधेयक को लेकर संभावित विरोध को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती गई। मस्जिदों और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। नई बस्ती, सदर कोतवाली क्षेत्र और शुक्लागंज समेत कई इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग जारी रही। नमाज के समय ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया।

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - सदर विधायक द्वारा 4 बेटियो का विवाह संपन्न होगा

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 02, 2025 08:43:50
Unnao, Uttar Pradesh:

सदर विधायक द्वारा 04 बेटियों (जिनके सिर पर माता पिता का साया नही है उनका कन्यादान कार्यक्रम)  का विवाह संपन्न होगा. शुभ विवाह संस्कार 13 अप्रैल 2025 को रामलीला मैदान से होना सुनिश्चित हुआ है. कार्यक्रम में श्री बाला जी महराज का भव्य रात्रि जागरण भी 12 अप्रैल को सम्पन्न होगा। उक्त जानकारी सदर विधायक पंकज गुप्ता ने देते हुये बताया कि आयोजित कार्यक्रमो में

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - अवैध ई - रिक्शा के विरुद्ध चलाया गया अभियान

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 02, 2025 08:40:08
Unnao, Uttar Pradesh:

अवैध ई - रिक्शा के विरुद्ध चलाया गया अभियान. एआरटीओ परिवहन प्रतिभा गौतम और पुलिस के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया है. बीस ई- रिक्शा क़ो मौके से सीज किया गया है. यह अभियान 1 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। 

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव में शुरू हुआ ऑटो और ई-रिक्शा का वेरिफिकेशन, दिए जा रहे है यूनिक कोड नंबर

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 01, 2025 10:34:47
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में शुरू हुआ ऑटो और ई रिक्शा के वेरिफिकेशन के लिए उन्नाव पुलिस ने एक यूनीक आइडिया निकला है. ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा पर U और UN सीरीज से कोड लिखे जा रहे हैं. ई-रिक्शा चालकों और उनके मालिकों का सत्यापन कराया जा रहा है. इसके साथ-साथ जो जरूरी कागजात हैं ,वह भी पूरा करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर यातायात पुलिस ग्राउंड पर उतरी, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा को यूनिक कोड देने की शुरुआत भी हो गई है।

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गई

Waseem.AhmadWaseem.AhmadApr 01, 2025 06:34:46
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में मंगलवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हुई। जिला अस्पताल से मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। स्वास्थ्य कर्मियों और स्कूली बच्चों ने स्लोगन लिखी, तख्तियां और बैनर लेकर मार्च किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी।

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - बीजेपी विधायक अनिल सिंह का बिजली विभाग पर बड़ा हमला

Waseem.AhmadWaseem.AhmadMar 31, 2025 16:00:55
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव, पुरवा से बीजेपी विधायक अनिल सिंह ने बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. विकास भवन में हुई एक बैठक के दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर खुलेआम गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि लाइनमैन से लेकर बड़े अधिकारी तक वसूली में लिप्त हैं और उपभोक्ताओं से अवैध तरीके से पैसे ऐंठे जा रहे हैं।

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao: ड्रोन की निगरानी में अदा हुई ईद-उल-फितर की नमाज, बड़ी ईदगाह में हजारों लोगों ने अमन चैन की दुआ मांगी

Waseem.AhmadWaseem.AhmadMar 31, 2025 04:24:33
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव में ड्रोन की निगरानी में अदा हुई ईद-उल-फितर की नमाज बड़ी ईदगाह में हजारों लोगों ने अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद गले मिलकर दी एक-दूसरे को बधाई। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, DM-SP ने किया निरीक्षण। मुस्लिम इलाकों में सुबह से ही रही चहल-पहल। दिनभर चले लजीज व्यंजनों का दौर, सेवइयां-बिरयानी का लुत्फ। प्रमुख मस्जिदों में ड्रोन कैमरों से रखी गई नजर। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ आयोजन। सौहार्द और भाईचारे के माहौल में मनाई गई ईद।

0
Report
Unnao209801blurImage

Unnao - ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क

Waseem.AhmadWaseem.AhmadMar 30, 2025 16:31:55
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव, ईद-उल-फितर के त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी क्रम में रविवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ईदगाह का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. ईदगाह में नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आज प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।

0
Report
Unnao209801blurImage

उन्नाव पहुंचे ब्रज भूषण शरण सिंह

Waseem.AhmadWaseem.AhmadMar 29, 2025 10:01:32
Unnao, Uttar Pradesh:

उन्नाव शहर के एक रिसॉर्ट में आयोजित भव्य होली मिलन समारोह में भाजपा सांसद साक्षी महाराज के नेतृत्व में कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह भी विशेष रूप से पहुंचे और मंच से संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ब्रज भूषण शरण ने कहा, "मैं सुनता हूँ कि जब चोट लगती है। हम इस देश के अभूतपूर्व सांसद हैं। समाज को चलाने के लिए पैर को शूद्र कहा गया है, जन्म से हर आदमी शूद्र होता है, लेकिन कर्म से जातियां निर्धारित होती हैं।

0
Report