Back
मोहर्रम पर ताजिया सुपुर्द ए खाक
Biswan, Uttar Pradesh
बिसवां। हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम का त्यौहार आज दसवीं मोहर्रम को कर्बला में ताजिया सुपुर्द -ए -खाक करने के बाद संपन्न हुआ ।
हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की सच्चाई और इसलाम के लिए हुई कर्बला में हुई शहादत की याद में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोहर्रम की 10 तारीख को अकीदत मदं मजलिस ,नजर और नियाज़, मातम तथा ताजिए का जुलूस निकाल कर अपनी श्रद्धा और अकीदत का इजहार किया । घरों में महफिले मिलाद, मजलिस आयोजित हुईं और लंगर तक्सीम किया गया। शहर की इमामबारगाह तथा इमाम चौक पर ताजिया रखा गया ।पूरी रात मातमी बाजा और नोहा पढ़कर अकीदत पेश की गयी। सुबह से कस्बे की मुख्य कर्बला गुलजार शाह में ताजियों को सुपर्द ए खाक किया गया।
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement